299+ Success Quotes Status Shayari in Hindi For WhatsApp/FB 2023
Latest Success Quotes in Hindi - Read Best गोल्डन कोट्स इन हिंदी, Success Quotes In Hindi Status, मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर स्टूडेंट्स, Success Quotes In Hindi Shayari, Students मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस, Success Quotes In Hindi For Students, मोटिवेशनल कोट्स फॉर लाइफ, स्टडी मोटिवेशन इन हिंदी, सक्सेस कोट्स इन हिंदी And Share it On WhatsApp, Facebook And Instagram.
#1 - Top Success Quotes in Hindi
जिन्होंने त्यागा है अपनी नींदो को
उनके सवेरे बहुत ही खूबसूरत और
ख़ुशी से भरे होते हैं
अगर आपने रातों की क़ुरबानी दे दी
तो आने वाली रातों को सुकून से सो सकते हैं
जिसने रात का इम्तेहान पास कर लिया
दिन में सफलता उसे सलाम करती है
कई रातों को जगाया है कामयाबी ने
तब जाकर लोग महान और कामयाब बनते हैं
हार और जीत में सिर्फ एक ही फर्क होता है
वो है "भूख"
#2 - गोल्डन कोट्स इन हिंदी
रातें अक्सर उनकी लम्बी हो जाती हैं
जो लोग अपने सपनों को पूरा करते हैं
जिन्हें सपने देखने का जिगर होता है
वो लोग अक्सर रातों को जागा करते हैं
जिस तरह हर रात के बाद सुबह आती है
उसी तरह हर मुश्किल के बाद आसानी है
कामयाब लोगों की कॉमन बात ये है कि
वे लोग बुक्स डेली बेसिस पर पड़ते हैं और
खुद को शिक्षित करते रहते हैं
अगर आप सिर्फ खुद की ही
गलतियों से सीखते हैं तो
आपको अपनी मंजिल तक पहुँचने में
ज्यादा समय, ज्यादा मेहनत और
ज्यादा संघर्ष करना पड़ेगा
#3 - Success Quotes In Hindi Status
सबकी गलतियों से सीखें और
खुद को एक बेहतर और कामयाब इंसान बनायें
ना रुकना है और ना ही थकना है
बस सुबह उठकर काम पर लगना है
दुनिया में हर कोई पढ़ रहा है लेकिन
सुनने वालों की संख्या ज्यादा और
बोलने वालों की कम होती है
हर चीज़ की एक कीमत चुकानी पड़ती है
बिना कीमत चुकाए भिखारी को भी भीख नहीं मिलती
जो लोगो सफलता की राह में आने वाले संघर्ष को झेल नहीं पाते
वो लोग ALTERNATIVE ढूंढने लगते हैं
#4 - मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर स्टूडेंट्स
हर सुबह एक नयी उम्मीद की किरण है
हर सुबह एक नई जंग है
जीतता वही है
जिसके दम में दम है
-
बिना हार माने
लगातार मुसीबतों से लड़ते हुए
अपने मार्ग पर चलते रहना
यही सफलता की कुंजी है
जितने भी लोग कामयाब बने हैं
सबमे एक कॉमन बात ये है कि
वो सभी सुबह जल्दी उठते हैं
अगर आपको भी उन कामयाब लोगों की लिस्ट में आना है
तो सुबह जल्दी उठने की आदत डालें
सुबह की नींद आपके इरादों को कमजोर कर देती है
इसलिए नींद को हराकर अपनी जीत का आगाज़ करें
वो जीत ही क्या जो आसानी से मिली हो
पर शेर की पहचान तो मुश्किल जीत से होती है
#5 - Success Quotes In Hindi Shayari
शेर अगर घायल हो जाये तो
कुत्तों में भी हिम्मत आ जाती है
लेकिन उन्हें ये नहीं पता कि
घायल शेर ज़्यादा ख़तरनाक होता है
-
लाएंगे वो वक़्त हम भी
जिसे देख जमाना जलेगा हमसे
मुकाम वो होगा जो हम चाहेंगे
एक दिन सारा जहाँ झुकायेंगे
ये शहर की हवा तक हमारे खिलाफ नहीं चल सकती
फिर दुश्मनों की क्या औकात ?
-
ज़रा सा हम कामयाब क्या हुए
लोगों ने अपने रंग दिखाना शुरू कर दिए
#6 - Students मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस
अकेले चलने का हौसला रख मेरे दोस्त
ये दुनिया है जालिम
केवल उगते सूरज को ही सलाम करती है
-
ज़िन्दगी किसी रिमोट पर नहीं चलती तो
जागो उठो और अपने काम पर लग जाओ
-
ए खुदा मेरे दुश्मनों को लम्बी उमर दे
ताकि वे मेरी कामयाबी देखकर जल सके
वो जो कहते हैं कि मैं पागल हूँ
तो सच कहते हैं मैं पागल ही हूँ
और पागलों ने ही इतिहास रचा है
-
मुसीबतें तो हर किसी की
ज़िन्दगी में आती जाती रहती हैं
लेकिन जिसने मुसीबतों से लड़ना सीख लिया
वो इंसान फिर कुछ भी हासिल कर सकता है
#7 - Success Quotes In Hindi For Students
इतिहास गवाह रहा है कि
बिना खुद को संघर्ष से गुज़ारे हुए
सफलता किसी ने भी हासिल नहीं की
-
भगवान जब भी आपको संकट में डालता है तो
सिर्फ वो आपको आने वाले कल के लिए मजबूत बनाता है
-
जब भी मुश्किल वक़्त आये तो
ऊपर वाले को धन्यवाद करें क्योंकि
यही ये मुश्किल वक़्त आपको
आपके अंदर के समझदार और
ज़िम्मेदार व्यक्ति से मिलवाएगा
धोखा या ठोकर खाकर गिरना
फिर खुद को संभालना और
फिर से गिरना संभालना
यही संघर्ष है और यही ज़िन्दगी है
-
केवल आप ही संघर्ष की कतार में नहीं हैं
जरा इतिहास पढ़ें बहुतों ने इसका मज़ा चखा है
#8 - मोटिवेशनल कोट्स फॉर लाइफ
जितनी बड़ी कामयाबी उतना बड़ा संघर्ष
बिना कीमत चुकाए आप कामयाब नहीं बन सकते हैं
-
अपने आस पास की भीड़ को देखें
अगर आप उनके बीच में हैं
जिनकी मानसिकता कामयाबी वाली है
तो बधाई हो आपने पहला चुनाव कर लिया और
अगर मानसिकता नकारात्मकता वाली है तो
सावधान हो जाये और अपना सर्कल तुरंत बदल लें
-
अगर आप सिर्फ दिन भर सोचते ही रहते हैं कि
आपको ये ये काम करना है और
उस पर एक्शन नहीं लेते हैं
तो यकीन माने
आप ज़िन्दगी भर यही करते रहेंगे और
निष्कर्ष ये रहेगा कि
आप बिना कामयाबी हासिल किये
एक दिन ऐसे ही मर जायेंगे
आपकी पूरी ज़िन्दगी सिर्फ बिल्स ही चुकाने में गुज़र जाएगी
अगर आपने पैसों के बारे में खुद को शिक्षित नहीं किया
-
जब तक आप
अपने लक्ष्य का निर्धारण नहीं करेंगे
तब तक आप
अंतरिक्ष में किसी कण की तरह बेदिशा घूमते रहेंगे
#9 - स्टडी मोटिवेशन इन हिंदी
वो काम करें जिस काम से आपको प्रेम है
क्योंकि आपको अपनी ज़िन्दगी का महत्वपूर्ण समय
उसके साथ बिताना है
-
लोगों का कहना मानकर
अपने लक्ष्य से ना भटके
वरना जीवन भर आपको
इस बात का पछतावा होगा कि
काश लोगों की बात ना मानी होती है
और अपनी सुनी होती
-
हर वो काम जो आपको लगता है मुश्किल है
वही काम आपको जीवन भर का सबक़ सिखाता है
सफलता का रास्ता
असफलता की नदी से होकर के ही गुज़रता है
अगर आपको तैरना नहीं आता है
तो आप डूब जायेंगे और असफल हो जायेंगे
-
Failure जैसी कोई चीज़ नहीं होती है
सिर्फ Opportunities होती हैं
अगर आप इस मानसिकता से देखेंगे तो
दुनिया में कुछ भी हासिल कर सकते हैं
#10 - सक्सेस कोट्स इन हिंदी
बिना साहस के किसी ने भी सफलता हासिल नहीं की
-
जिस तरह कुछ खोये
पाया नहीं जा सकता
उसी तरह बिना नींद त्याग किये
महान बना नहीं जा सकता
-
जब दुनिया कहे
तुम ये काम नहीं कर सकते हो
तो समझ लेना कि
तुम सही रस्ते पर चल रहा हूँ
हर एक मुश्किल वक़्त का हिसाब मिलेगा
फ़िक्र मत कर मेरे दोस्त
तुझे भी वो कामयाबी वाला मक़ाम मिलेगा
-
हर समय एक संघर्ष है
हर समय एक अवसर है
जिसने लगाया मौके पे चौका
वो बनता है मुकद्दर का सिकन्दर
Related Posts :
Thanks For Reading 299+ Success Quotes Status Shayari in Hindi For WhatsApp/FB. Must Check New Updates On Our Blog For Get Daily New Motivational Quotes, Hindi Shayari, WhatsApp Status And Hindi Quotes.
No comments:
Post a Comment