101+ Motivational Captions in Hindi For Instagram 2023
Latest Motivational Captions in Hindi For Instagram - Read Best मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी, मोटिवेशनल कोट्स फॉर लाइफ, Best Motivational Captions For Instagram In Hindi, गोल्डन कोट्स इन हिंदी, सक्सेस कोट्स इन हिंदी, Motivational Instagram Captions In Hindi, मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर स्टूडेंट्स, Students मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस, स्टडी मोटिवेशन इन हिंदी And Share it On WhatsApp, Facebook And Instagram.
#1 - Top Motivational Captions in Hindi For Instagram
दूर से हमें आगे के सभी रास्ते बंद नजर आते हैं,
क्योंकि सफलता के रास्ते हमारे लिए तभी खुलते हैं,
जब हम उसके बिल्कुल करीब पहुँच जाते हैं।
दुनियाँ में दो तरह के लोग होते है,
एक वो जो दुनियाँ के अनुसार खुद को बदल लेते है
और दूसरे वो जो खुद के अनुसार दुनियाँ को बदल देते है।
किताब के पन्ने तो स्याही से लिखे जाते हैं,
किस्मत के पन्नों को लिखना है,
तो पसीने को स्याही बनाओ।
ना संघर्ष, ना तकलीफ तो क्या मज़ा है जीने में,
बड़े बड़े तूफ़ान थम जाते हैं,
जब आग लगी हो सीने में।
लोग कहते है बात उनसे करो,
जिससे बात करना पसंद हो,
पर हम कहते बात उनसे करो,
जिसको आपकी बाते सुनना पसंद हो।
#2 - मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी
समय और स्थिति कभी भी बदल सकती है,
इसलिए कभी भी किसी का अपमान मत करो,
माना कि आप शक्तिशाली हो,
पर समय आपसे भी अधिक शक्तिशाली है।
अगर तुम उस वक्त मुस्कुरा सकते हो,
जब तुम पूरी तरह टूट चुके हो,
तो यकीन कर लो कि दुनिया में,
तुम्हें कभी कोई तोड़ नहीं सकता।
खुद की काबिलियत पर भरोसा रखो,
क्योंकि भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाती है
और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाती है।
अगर लोग केवल जरूरत पर ही आपको याद करते है,
तो बुरा मत मानिये बल्कि गर्व कीजिये,
क्योंकि मोमबत्ती की याद तभी आती है जब अंधकार होता है।
अगर कोई आपका दिल दुखाए तो बुरा मत मानना,
कुदरत का नियम है कि जिस पेड़ पर सबसे अधिक मीठे फल होते है,
उसको सबसे अधिक पत्थर पड़ते है।
#3 - मोटिवेशनल कोट्स फॉर लाइफ
इससे पहले कि परिस्थितियां आपकी ज़िन्दगी की दिशा बदले,
उठो साहस दिखाओ और अपनी परिस्थितियों को ही बदल डालो।
कमजोर लोग बदला लेते हैं,
शक्तिशाली लोग माफ कर देते हैं,
बुद्धिमान लोग नजरअंदाज कर देते हैं।
दुनिया भर की पंचायती करने के बाद,
एक चीज समझ जाओगे की माँ बाप के अलावा,
दुनिया सिर्फ बातें ही करती है,
कोई साथ नही देता।
समय न लगाओ तय करने में आपको क्या करना है,
वरना समय तय कर लेगा की आपका क्या करना।
कभी किसी के सामने अपनी सफाई पेश न करो ,
जिसे तुम पर यकीन है उसे जरूरत नहीं,
और जिसे तुम पर यकीन नही वो मानेगा नहीं।
#4 - Best Motivational Captions For Instagram In Hindi
अगर तुम सच में कुछ करना चाहते हो,
तो रास्ता निकाल लेंगे,
वरना न करने का बहाना निकाल लेंगे।
-
कोई कुछ भी बोले अपने आप को शांत रखो,
क्योंकि धूप कितनी भी तेज हों समुंदर सूखा नहीं करते।
इंसान का असली चरित्र तब सामने आता है,
जब वो नशे में होता है,
नशा चाहे शराब, पद, कद, रूप या पैसा का हो।
मैदान में हारा हुआ इन्सान फिर भी जीत सकता हैं,
लेकिन मन से हारा हुआ इन्सान कभी नहीं जीत सकता।
लाइफ में सबसे बड़ी खुशी उस काम को करने में है,
जिसे लोग कहते हैं, तुम नहीं कर सकते।
#5 - गोल्डन कोट्स इन हिंदी
बाहर की चुनौतियों से नहीं,
हम अपने अंदर आत्मविश्वास की कमी के कारण असफल होते है।
-
कामयाबी हासिल करने के लिए तीन चीजों की जरूरत होती है,
सही समय, सही सोच और सही तरीका।
इस दुनिया में हमारे लिए कुछ भी असंभव नहीं हैं,
हम वो सब कर सकते हैं,जो हम सोच सकते हैं।
जीवन में तीन चीजें जरूर अर्जित करे विश्वास, संतोष और स्वास्थ्य
क्योंकि विश्वास सबसे अच्छा संबंध है,
संतोष सबसे बड़ा धन है
और स्वास्थ्य सबसे बड़ा उपहार है।
-
आसमान में मत दूंढ अपने सपनों को,
सपनों के लिए ज़मीन भी जरूरी है,
सब कुछ मिल जाए तो जीने का क्या मज़ा,
जीने के लिये एक कमी भी जरूरी है।
#6 - सक्सेस कोट्स इन हिंदी
समस्या कभी भी बड़ा नहीं होता है,
बस हर किसी को समस्या को देखने का नजरिया अलग अलग होता है,
किसी को उस समस्या को हल करने में घंटों लग जाते हैं,
तो किसी को पल भर।
-
किसी से बहस में जीतने के बजाय उसे मौन रहकर पराजित करिए,
क्योंकि जो आपके साथ हमेशा बहस करने के लिए तत्पर रहता है,
वह आपके मौन को कभी सहन नहीं कर पाएगा।
-
जो हो गया उसे सोचा नहीं करते,
जो मिल गया उसे खोया नहीं करते,
हासिल उन्ही को होती है सफलता,
जो वक़्त और हालात पर रोया नहीं करते।
किसी की यादों में घुट-घुट कर मरने से अच्छा है,
की आप अपनी ताकत को अपने लक्ष्य पर लगाओ
और इतने सफल बन जाओ की एक दिन आपको छोड़ने वाले रोये।
-
अगर आपमें लाख कमजोरी है,
तो कोई बात नही लेकिन आप में एक हुनर ऐसा होगा,
जो आपके लाख कमजोरी को पीछे छोड़ देगा।
#7 - Motivational Instagram Captions In Hindi
मिल सके आसानी से उसकी ख्वाहिश किसे है?
ज़िद तो उसकी है जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं।
-
आने वाले समय में रिश्तों को बचाने के लिए,
“वक़्त” दान अपनों के लिए सबसे कीमती दान होगा।
-
दुनिया आपको गिरा सकती है,
लेकिन हरा तब तक नहीं सकती,
जब तक आप खुद हारना ना चाहे।
मत भागो किसी के पीछे जो जाता है उसे जाने दो,
आएगा वही वापस लौट कर खुद को जऱा कामयाब तो होने दो।
-
जो व्यक्ति अपनी गलतियों के लिए खुद से लड़ता है,
उसे कोई भी हरा नहीं सकता।
#8 - मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर स्टूडेंट्स
अपनी कीमत उतनी रखिए जो अदा हो सके,
अगर ‘अनमोल’ हो गए तो तन्हा हो जाओगे।
-
ईमानदारी एक महंगा शौक हैं,
जो हर किसी के बस की बात नहीं हैं।
-
सच्चाई के रास्ते पर चलना फायदे की बात होती है,
क्योंकि इसी राह पर भीड़ कम होती है।
जरूरी नही कि हम सबको पसंद आए,
बस, जिंदगी ऐसे जिओ कि रब को पसंद आए।
-
किसी भी काम में अगर आप अपना 100% देंगे
तो आप सफल हो जाएंगे।
#9 - Students मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस
कोई किसी का नही दुनिया में
मैंने पैसो से रिश्तों को बनते देखा है।
-
भगवान के भरोसे कभी मत बैठो,
क्या पता भगवान तुम्हारे भरोसे बैठा हो।
-
मुश्किलों को कुछ इस तरह से टक्कर दो,
कि जीतो तो भी इतिहास और हारो तो भी इतिहास।
इज्जत, मोहब्बत, तारीफ और दुआ माँगी नहीं जाती,
ये कमाई जाती है।
-
जीतने वाले अलग चीजें नहीं करते,
वो चीजों को अलग तरह से करते हैं।
#10 - स्टडी मोटिवेशन इन हिंदी
तड़प होनी चाहिए कामयाबी की,
वरना सोच तो हर कोई लेता है।
-
किस्मत ओर सुबह की नींद
कभी समय पर नहीं खुलती।
-
जिंदगी में परेशानियां आपको बर्बाद करने के लिए नहीं आती,
वो बस आपके अंदर की आत्म शक्ति की पहचान कराने के लिये आती हैं।
शोर मचाने से नाम नही बनता,
काम ऐसा करो कि आपकी खामोशी भी अखबार में छप जाए।
-
खुद का माइनस- पोइन्ट जान लेना,
जिंदगी का सबसे बड़ा +प्लस पॉइंट है।
Related Posts :
Thanks For Reading 101+ Motivational Captions in Hindi For Instagram. Must Check New Updates On Our Blog For Get Daily New Motivational Quotes, Hindi Shayari, WhatsApp Status And Hindi Quotes.
Good work . Keep it up :)
ReplyDelete