101+ Study Motivational Quotes in Hindi With Images 2023
Latest Study Motivational Quotes in Hindi - Read Best Students मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस, स्टडी मोटिवेशन इन हिंदी, मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर लाइफ, सक्सेस कोट्स इन हिंदी, प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स, Students मोटिवेशनल कोट्स इन English फॉर सक्सेस, गोल्डन कोट्स इन हिंदी, मोटिवेशनल कोट्स For Life, मोटिवेशनल कोट्स फॉर स्टडी And Share it On WhatsApp, Facebook And Instagram.
#1 - Top Study Motivational Quotes in Hindi
हमे हमेशा हमारे टीचर्स की रिस्पेक्ट करनी चाहिए क्योंकि वो लोग बिना गूगल के पास हुए है ।
मैं न तो फर्स्ट बेंच पर मरता हूं न ही लास्ट बेंच पर में तो बस पंखे के नीचे बैठता हूं ।
हर स्कूल टीचर का होमवर्क न करने पर फेमस डायलॉग
– खाना खाना भूलते हो कभी जो होमवर्क करना भूल गए । 😚
एग्जाम हाल में बैठकर सब साथ पेपर जरूर देते लेकिन बस कोई किसी का सगा नहीं होता ।
जिस शिद्दत से मैंने पढ़ाई करने की कोशिश की है,
पूरी कायनात ने मुझे सुलाने की साज़िश की है ।😁
#2 - Students मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस
जब तक है दम, फॉर्म भरेंगे हम….ना पास होने की चिंता, ना फ़ैल होने का डर।
पढ़ाई भी हमारी , शादी भी हमारी और फ्यूचर भी हमारा , लेकिन दुनिया भर की टेंशन फालतू बैठे पड़ोसियों को । 🤣🤣
स्कूल लाइफ का सबसे बड़ा झूठ – “सर, होमवर्क तो कर लिया लेकिन कॉपी घर पे ही रह गयी” 😜
बर्बाद होने के लिए जरुरी नहीं कि आप इश्क में पड़े, आप पढ़ाई में लापरवाही भी चुन सकते हैं।😅😅
अपने पराए का पता तो एग्जाम हाल ही बताता है । 😀😀😀
#3 - स्टडी मोटिवेशन इन हिंदी
मास्टर जी घर से मुर्गा खा कर आते है फिर भी हम मुर्गा बनाते है।😀😀😀
Exams सबके अच्छे जाते हैं…न जाने क्यों results ख़राब आते हैं। 😅😅😅
ऐसा कोई भी इंसान मौजूद नहीं है जो उससे ज्यादा ना कर सके जितना कि वो सोचता है कि वो कर सकता है। –Henry Ford
उस शिक्षा का क्या मोल जो हमारे अन्दर गलत को सही करने का जुनून और निडरता पैदा न कर सके- किरण बेदी
‘अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो तुम्हें पहले सूरज की तरह जलना होगा…”:- APJ Abdul Kalam
#4 - मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर लाइफ
महान कार्य को करने का एक ही तरीका है जो आप कर रहे हैं उसे पसंद करें -Steve Jobs
-
शिक्षा जीवन में सफलता की कुंजी है, और शिक्षक अपने छात्रों के जीवन पर स्थायी प्रभाव डालते हैं जिससे वह अपने जीवन में सफल होते हैं –सोलोमन ऑर्टिज़
अगर कुछ करना व बनना चाहते हो तो सर्वप्रथम लक्ष्य को निर्धारित करें, वरना जीवन में उचित उपलब्धि नहीं कर पाएँगे – Bill Gates
सफलता एक घटिया शिक्षक हैं यह लोगों में यह सोच विकसित कर देता है कि वो असफल नहीं हो सकते – बिल गेट्स
शिक्षा तथ्यों का अध्ययन नहीं है, बल्कि सोचने के लिए मन का प्रशिक्षण है।”~अल्बर्ट आइंस्टीन
#5 - सक्सेस कोट्स इन हिंदी
देश के कुछ उज्ज्वल दिमाग कक्षा के अंतिम बेंच पर पाए जा सकते हैं~डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम
-
पुस्तकें वो साधन हैं जिनके माध्यम से हम विभिन्न संस्कृतियों के बीच पुल का निर्माण कर सकते हैं। – सर्वपल्ली राधाकृष्णन
श्रेष्ठ कार्यकर्ता वह है, जिसका कार्य तो दिखे पर करता न दिखे !!
मौके अक्सर कड़ी मेहनत के पीछे छुपे हुए होते हैं इसीलिए बहुत सारे लोग इन्हें पहचान नहीं पाते।
-
ज्यादातर लोग अवसर गँवा देते हैं क्योंकि ये चौग़ा पहने हुए होता है और काम जैसा दिखता है |
#6 - प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स
एक सपना किसी चमत्कार से सच नहीं बनता है; यह पसीना, दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत लेता है।
-
मेहनत सीढ़ियों की तरह होती है और भाग्य लिफ्ट की तरह लिफ्ट तो किसी भी समय बंद हो सकती है पर सीढ़िया हमेशा ऊंचाई की ओर ही ले जाती हैं!
-
खुद वो बदलाव बनिए जो आप दुनिया में देखना चाहते हैं।
काम की अधिकता नहीं, अनियमितता आदमी को मार डालती है
-
खुद वो बदलाव बनिए, जो आप दुनिया में देखना चाहते हैं।
#7 - Students मोटिवेशनल कोट्स इन English फॉर सक्सेस
जब तक गलती करने की स्वतंत्रता ना हो तब तक स्वतंत्रता का कोई अर्थ नहीं हैं।
-
दुसरो कि सेवा मे खुद को समर्पित कर दो।
-
जो पसंद है वही मत करो, जो करना पड़ेगा वो पसंद करो।
धैर्य रखना यानि कि खुद का परीक्षण करना है।
-
मैं मरने के लिए तैयार हूँ, पर ऐसी कोई वजह नहीं है जिसके लिए मैं मारने को तैयार हूँ।
#8 - गोल्डन कोट्स इन हिंदी
ऐसे जियो जैसे कि तुम कल मरने वाले हो,
ऐसे सीखो की तुम हमेशा के लिए जीने वाले हो ।
-
व्यक्ति अपने विचारों से
निर्मित प्राणी है,
वह जो सोचता है
वही बन जाता है।
-
किसी भी कार्य करने के लिए तुरन्त उठो, जागो और तब तक नही रुकना जब तक लक्ष्य हासिल न हो जाए
शिक्षा अचानक से प्राप्त नहीं की जा सकती, इसे उत्साह और परिश्रम के द्वारा प्राप्त किया जाना चाहिए।
-
हमने स्कूल में जो सीखा है वह सब भूलने के बाद जो याद रहता है, वही शिक्षा है। ज्ञान का निवेश भुगतान करता है।
#9 - मोटिवेशनल कोट्स For Life
शिक्षा जीवन की तैयारी नहीं है; शिक्षा ही जीवन है।
-
शिक्षा का कार्य गहराई से और गंभीर रूप से सोचना सीखना है। बुद्धिमत्ता के साथ चरित्र – यही सच्ची शिक्षा का लक्ष्य है।
-
तुम कभी नहीं जीत सकते जब तक तुम शुरू नहीं करते
अगर तुम अपनी ज़िंदगी अपने तरीके से नहीं जीओगे तो लोग अपने तरीके तुम पर लाध देंगे |
-
जैसा तुम सोचते हो वैसा ही बन जाते हो
#10 - मोटिवेशनल कोट्स फॉर स्टडी
जो लोग सोचना जानते हैं, उन्हें किसी सिखाने वाले की जरूरत नहीं होती
-
शिक्षा जीवन में सफलता की कुंजी है, और शिक्षक अपने छात्रों के जीवन पर स्थायी प्रभाव डालते हैं जिससे वह अपने जीवन में सफल होते हैं।
-
अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करो और सभी दूसरे विचार को अपने दिमाग से निकाल दो यही सफलता की पूंजी है
इस बात से फर्क नहीं पड़ता तुम कितनी गलती करते हो या कितनी धीरे बढ़ रहे हो, उन लोगों से बहुत आगे हो जो कोशिश ही नहीं करते
-
मुझमे कोई प्रतिभा नहीं है बस में जानना चाहता हूँ
Related Posts :
Thanks For Reading 101+ Study Motivational Quotes in Hindi With Images. Must Check New Updates On Our Blog For Get Daily New Motivational Quotes, Hindi Shayari, WhatsApp Status And Hindi Quotes.
No comments:
Post a Comment