151+ Life Changing Quotes in Hindi With Images 2023
Latest Life Changing Quotes in Hindi - Read Best Life Changing Quotes Meaning In Hindi, Motivational Quotes For Players In Hindi, भरोसा कोट्स इन हिंदी, बेस्ट सुविचार स्टेटस इन हिंदी, सेल्फ कॉन्फिडेंस कोट्स इन हिंदी, गंभीर स्टेटस इन हिंदी, Educational Thoughts In Hindi, सबसे शानदार सुविचार, बेस्ट प्रेरणादायक सुविचार, एहसास सुविचार, सच्चाई सुविचार, दैनिक सुविचार इन हिंदी, धार्मिक सुविचार इन हिंदी, नवीनतम सुविचार, फाइव सुविचार इन हिंदी And Share it On WhatsApp, Facebook And Instagram.
#1 - Top Life Changing Quotes in Hindi
जानकारी
किसी भी “उम्र” में आ सकती है
मगर
अनुभव…..
आज भी “उम्र” का इंतज़ार करता है।।
सफलता की ऊंचाई पर हो तो धीरज रखना…
पक्षी भी जानते हैं कि आकाश में बैठने की जगह नहीं होती…
उलझे हुए हैं अपनी उलझनों मे आज कल…
आप ये न समझना के अब वो लगाव नहीं रहा…
मैं इज़्ज़त करता हूँ सिर्फ दिल से चाहने वाले की..!!
हुस्न तो आज कल बाज़ार में भी बिकते हैं..!!!
अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो
लोगों कि बात से दिल लगाना छोड़ दो।।
#2 - Life Changing Quotes Meaning In Hindi
जख्म कहां कहां से मिले है, छोड़ इन बातो को…
जिंदगी तु तो ये बता, सफर कितना बाकी है…..
छत टपकती है उसके कच्चे मकान की …..
वो किसान फिर भी बारिश की दुवा करता है ..
बहुत खुबसूरत होता है वो प्यार,
जिसकी शुरुआत दोस्ती से होती है !!
ये मत सोचना कि तुम्हारे बिना मर जायेंगे हम,
वो लोग भी जी रहे हैं जिन्हें छोड़ा था मैंने तुम्हारी खातिर.
तुमने “वक़्त”समझ कर गुज़ार दिया मुझे,
और हम तुम्हे,,,,
ज़िन्दगी समझ कर आज़ भी ज़ी रहे हैं !!
#3 - Motivational Quotes For Players In Hindi
ना रखो नाराजगी दिल में,
दिल को साफ कर दो…
जिस के बिना लगे खुद को अधुरा,
बेहतर है उन्हें माफ कर दो..!
शायद इश्क अब उतर रहा है सर से,
मुझे अलफ़ाज़ नहीं मिलते शायरी के लिए.
भरोसा तोड़ने वाले के लिए बस यही एक सज़ा काफ़ी है
उसको ज़िन्दगी भर के लिए ख़ामोशी तोहफ़ेे में दे दी जाए..
दर्द सबके एक है,
मगर हौंसले सबके अलग अलग है,
कोई बिखर के मुस्कुराया,
तो कोई मुस्कुरा के बिखर गया !
सुबह सुबह उठना पड़ता है कमाने के लिए,
आराम कमाने निकलता है आराम छोड़कर।
#4 - भरोसा कोट्स इन हिंदी
ना रखो नाराजगी दिल में,
दिल को साफ कर दो…
जिस के बिना लगे खुद को अधुरा,
बेहतर है उन्हें माफ कर दो..!
-
इश्क की उम्र नहीं होती, ना ही दौर और होता है…!!
इश्क तो इश्क है जो होता है बे हिसाब होता है…!!
उम्र बिना रुके सफर कर रही है
और हम ख्वाहिशें लेकर वहीं खड़े हैं।।
तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है,
एक पल की जुदाई मुद्दत सी लगती है,
पहले नही सोचा था अब सोचने लगे है हम,
जिंदगी के हर लम्हों में तेरी ज़रूरत सी लगती है
बचपन में भरी दुपहरी में नाप आते थे पूरा मोहल्ला,
जब से डिग्रियां समझ मे आयी पांव जलने लगे…
#5 - बेस्ट सुविचार स्टेटस इन हिंदी
एक एक कर इतनी कमियां निकाली लोगों ने मुझमें,
की अब बस “खुबियां” ही रह गयी हैं मुझमें..
-
कोई तुझे खुश करने के बहाने ढूंड रहा था,
मैने कहा- उसे मेरे मरने की खबर सुना दे..!!
बस तुझसे ही सीखा है सलीका लफ्ज़ सजाने का,
में कहां मुकम्मल इतना के तुझे मशहूर कर सकूं।
तलब करें तो ये आँखें भी इन को दे दूँ मैं
मगर ये लोग इन आँखों के ख़्वाब माँगते हैं।।
-
झुकने से अगर रिश्ता गहरा हो तो झुक जाओ
पर हर बार अगर आपको ही झुकना पड़े तो रुक जाओ।।
#6 - सेल्फ कॉन्फिडेंस कोट्स इन हिंदी
दिल रोज़ पूछता है तेरे बारे में..
मैं रोज़ कहता हूँ बस आती होगी..
-
मैने अभी अभी खुदको तसल्ली दी है,
किसी को चाहने से कोई अपना नही होता।
-
जिम्मेदारियां जब कन्धों पर पड़ती हैं
तब अक्सर बचपन याद आ जाता है।।
तन्हाई से इस कदर मोहब्बत हो गयी हमें……..
अपना साया भी साथ हो तो भीड़ सी लगती है……..
-
जिंदगी में ख़ुशी चाहते हो तो
सपनो से ज्यादा अपनों की कदर करोो।।
#7 - गंभीर स्टेटस इन हिंदी
इरादा कतल का था तो मेरा सिर कलम कर देते ,
क्यों इश्क़ में डाल कर तूने मेरी हर साँस पर मौत लिख दी।
-
लगी हैं मुझको गुलाबों की बददुआ शायद……..
जिनको तोडा था मैंने कभी तेरे लिए……..
-
“अवसर” और “सूर्योदय” में एक ही समानता है,
देर करने वाले, इन्हें हमेशा खो देते हैं।
काबिल दोस्तों का होना भी शायद तक़दीर होती है…
बहुत कम लोगों के हाथों में ये लकीर होती है…
-
” इन्सान ” इस एक कारण से अकेला हो जाता है,
” अपनो” को छोडने की सलाह ” गैरों” से लेता है।।
#8 - Educational Thoughts In Hindi
वक़्त किसी का नहीं……
बाजार में उन नोटों को भी बिकते देखा…
जो कभी पूरा बाजार खरीदने की ताकत रखते थे. . .!!!
-
रोक कर बैठे हैं जिंदगी को…
कि तुम आओ तो… जीना शुरू करें।।
-
तेरी नाराजगी जायज है
मैं खुद भी खुद से खुश नहीं हूँ आजकल।।
छोटा है मुहब्बत लफ्ज, मगर तासीर इसकी प्यारी है.
इसे दिल से करोगे तुम, तो ये सारी दुनियाँ तुम्हारी है.
-
ख्वाहिशों के बोझ में तू क्या क्या रहा है
इतना तो जीना भी नहीं जितना तू मर रहा है।।
#9 - सबसे शानदार सुविचार
ख्याल रखा करो… अब तुम अपना…
तुम सिर्फ अपने ही नहीं मेरे भी हो…
-
इश्क़ भी हो ….और सुकून भी मिले
खुदा ने ये सहूलियत बनायीं ही नही !!
-
हम आज भी अपने हुनर में दम रखते हैं,
होश उड़ जाते हैं लोगों के, जब हम महफिल में कदम रखते हैं।
अब बुझा दो ये सिसकते हुए यादों के चराग,
इनसे कब हिज्र की रातों में उजाला होगा।
-
ख्याल रखा करो… अब तुम अपना…
तुम सिर्फ अपने ही नहीं मेरे भी हो…
#10 - बेस्ट प्रेरणादायक सुविचार
भीगी मिट्टी की महक प्यास बढ़ा देती है,
दर्द बरसात की बूँदों में बसा करता है…
-
ख़्वाईशो के बोझ में बशर तू क्या क्या कर रहा है..
इतना तो जीना भी नहीं जितना तू मर रहा है…
-
उन्हें कामयाबी में सुकून नजर आया तो वो दौड़ते गए,
हमें सुकून में कामयाबी दिखी तो हम ठहर गए…!
हँसते रहिये मुस्कुराते रहिये,ये चेहरे पर उदासी कैसी..
जो पसंद आये उसे छीन लो, जमाने की ऐसी की तैसी।।
-
कोई मुट्ठीभर.. बीज बिखेर दो, दिलों की जमीन पर…भी
बारिश का.. मौसम आ रहा है, शायद.. कुछ अपनापन.. पनप जाए.!!
Related Posts :
Thanks For Reading 151+ Life Changing Quotes in Hindi With Images. Must Check New Updates On Our Blog For Get Daily New Motivational Quotes, Hindi Shayari, WhatsApp Status And Hindi Quotes.
No comments:
Post a Comment