201+ Motivational Quotes in Hindi For Students 2023
Latest Motivational Quotes in Hindi For Students - Read Best मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर स्टूडेंट्स, स्टडी मोटिवेशन इन हिंदी, Success मोटिवेशनल कोट्स, मोटिवेशनल कोट्स फॉर स्टूडेंट्स इन इंग्लिश, मोटिवेशनल मैसेज इन हिन्दी, मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस, गोल्डन कोट्स इन हिंदी, सक्सेस कोट्स इन हिंदी, Students मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस And Share it On WhatsApp, Facebook And Instagram.
#1 - Top Motivational Quotes in Hindi For Students
अगर हम हल का हिस्सा नहीं हैं
तो हम समस्या हैं
जीतने वाले अलग चीजें नहीं करते
वो चीजों को अलग तरह से करते हैं
शिक्षा भविष्य का पासपोर्ट है
कल के लिए जो आज इसकी तैयारी करते हैं
जिसने कभी गलती नहीं की
उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की
जिसके पास धैर्य है वह जो चाहे वो पा सकता है
#2 - मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर स्टूडेंट्स
चीजें खुद नहीं होतीं, उन्हें करना पड़ता है
हर दिन एक ऐसी चीज करें जो आपको डराती है
ऊपर उठना है तो गिरने का भय मिटाना होगा
काम वो है जो आपकी कमजोरी को चुनौती दे
यदि मनुष्य कुछ सीखना चाहे
तो उसकी हर भूल कुछ न कुछ सीखा देती है
#3 - स्टडी मोटिवेशन इन हिंदी
उम्मीद और विश्वास का छोटा सा बीज
खुशियों के विशाल फलों से बेहतर और शक्तिशाली है
आपके पहले जोश भरे कदम से पता चलता है
कि आपकी सफलता कितनी बड़ी होगी
विद्यार्थियों को चाहिए कि
वो स्वयं के प्रति ईमानदार रहें
इससे वे स्वयं में जाँच कर पाएंगे कि
क्या सही हैं उनमें और क्या गलत
विद्यार्थियों के पास जो है
वो दुनिया के किसी भी अमीर आदमी के पास नहीं हैं
और वो है समय
इतना काम करिये कि
काम भी आप का काम देखकर थक जाय
#4 - Success मोटिवेशनल कोट्स
खून और पसीने से लिखना पड़ता है
सफलता की किताब
-
समझदार इंसान वो है जो नेगेटिव बातों को IGNORE करता है
ना की दिल पर लेता है
ईमानदारी से अपनी सफलता की राह पर चलना
ये सबसे बड़ा रहस्य है
आपकी मानसिकता का आपकी ज़िन्दगी पर
बहुत ही गहरा प्रभाव पड़ता है
इसलिए जो भी सोचें उस पर आप ध्यान दें
ये आपको बना भी सकती है और बिगाड़ भी सकती है
लिखने वाले अपनी तकदीर
टूटी हुई कलम से भी लिख लेते हैं
#5 - मोटिवेशनल कोट्स फॉर स्टूडेंट्स इन इंग्लिश
अगर सूरज की तरह जलना है
तो रोज उगना पड़ेगा
-
सफलता और असफलता दोनों साथ साथ चलती है
आपका एक निर्णय सफलता के पास या दूर ले जा सकता है
हर समय एक जैसा नहीं होता
कभी अच्छा तो कभी बुरा होता है
लेकिन जीतता वही है
जो अपनी मंजिल पर टिका रहता है
जब भी आपको लगे कि
ये काम मुझसे नहीं हो सकता
तो शांत मन से ये सोचना कि
आपने इसे फिर क्यों शुरू किया था
-
जिनको अपने काम से मुहब्बत होती है
फिर उनको फुर्सत नहीं होती है
#6 - मोटिवेशनल मैसेज इन हिन्दी
अगर आप खुद ही खुद पर भरोशा नहीं करोगे
तो कोई और क्यों और करेगा
-
बुरा समय आपकी कमियां, अच्छाइयां को देखने
और आपको निखारने का मौका देता है
इसलिए बुरे समय का धन्यवाद करें
-
हर परेशानी के बाद आसानी है
हर दुःख के बाद ख़ुशी है और
हर अंधकार के बाद उजाला है क्योंकि
क्या कभी आपने देखा है कि रात के बाद सुबह नहीं हुई
मौका आइसक्रीम की तरह होता है
ज्यादा देर करने पर हाथ से निकल जाता है
-
जिसने भी किया है कुछ बड़ा
वो कभी किसी से नहीं डरा
#7 - मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस
जिस काम में काम करने की हद पार ना हो
फिर वो काम किसी काम का नहीं
-
स्कूल लाइफ में खूब गलतिया करो
खूब मजे करो और खूब सीखों क्योंकि
आगे चलकर आपको मार्क्स नहीं केवल यादें याद आएँगी
-
दृढ़ निष्चय और कभी गिव उप न करने वाला ऐटिटूड
ये दोनों ही गुड़ एक सफल इंसान की पहचान है
नकारात्मक लोगों से दूर रहें
ये वही लोग हैं जो कहते हैं
मैं ये काम नहीं कर सकता है और
ऐसा आपको भी करने के लिए बोलते हैं
-
अगर ख्वाईश कुछ अलग करने की है तो
दिल और दिमाग के बीच बगावत लाजमी है
#8 - गोल्डन कोट्स इन हिंदी
शिक्षा ही केवल एकमात्र चीज़ है
जिसके द्वारा इंसान पूरे विश्व को जीतने की शक्ति रखता है
-
अगर आप ज़िन्दगी में कुछ बनना करना चाहते हैं
तो सबसे पहले आप सही दोस्तों का चुनाव करें
-
स्कूल कॉलेज में वो बातें नहीं सिखाई जाती हैं
जो ज़िन्दगी आपको सिखाती है
स्कूल कॉलेज लाइफ में गलती करने पर
उसे सुधारने के लिए अध्यापक होते हैं लेकिन
कॉलेज लाइफ के बाद आपको खुद गलती को सुधारना होगा
-
मेरे साथ बैठ कर
वक्त भी रोया एक दिन..
बोला बंदा तू ठीक है,
मैं ही ख़राब चल रहा हूँ.
#9 - सक्सेस कोट्स इन हिंदी
जिनमे अकेले चलने के हौसले होते हैं
उनके पीछे एक दिन काफिले होते हैं.
-
जो मानव अपनी निंदा सुन लेता है,
वह सारे जगत पर
विजय प्राप्त कर लेता है.
-
मेरी माँ ने एक ही बात सिखाई.
हारो मत..!
हार को हराओ.
वक़्त और किस्मत पर कभी घमंड ना करो,
सुबह उनकी भी होती हैं
जिन्हे कोई याद नहीं करता.
-
तक़दीर बदल जाती है
जब इरादे मजबूत हो,
वरना ज़िन्दगी बीत जाती है
किस्मत को दोष देने में.
#10 - Students मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस
जिंदगी को सफल बनाने के लिए
बातों से नहीं रातों से लड़ना पड़ता है.
-
खुदको बिखरने मत देना कभी किसी हाल में,
लोग गिरे हुए मकान की इंटे तक ले जाते है.
-
ना मै गिरा न मेरी उम्मीदों के मीनार गिरे,
पर कुछ लोग मुझे गिराने मे कई बार गिरे.
यदि मंज़िल न मिले तो रास्ते बदलो
क्योंकि वृक्ष अपनी पत्तियाँ बदलते हैं जड़े नहीं.
-
आग लगाने वालों को कहाँ ख़बर
रुख हवाओं ने बदला तो
ख़ाक वो भी होंगे.
Related Posts :
Thanks For Reading 201+ Motivational Quotes in Hindi For Students. Must Check New Updates On Our Blog For Get Daily New Motivational Quotes, Hindi Shayari, WhatsApp Status And Hindi Quotes.
No comments:
Post a Comment