वैलेंटाइन डे पर शायरी स्टेटस 2023 | 399+ Valentine Day Wishes Quotes Shayari Status in Hindi
वैलेंटाइन डे पर शायरी - Read Best गर्लफ्रेंड के लिए वैलेंटाइन डे की शायरी हिन्दी मे, बॉयफ्रेंड के लिए वैलेंटाइन डे की शायरी हिन्दी मे, Valentine Day Shayari in Hindi For Girlfriend, Valentine Day Shayari in Hindi For Boyfriend, Valentine Day Quotes in Hindi For Girlfriend, Valentine Day Quotes in Hindi For Boyfriend, Valentine Day Status in Hindi For Girlfriend, Valentine Day Status in Hindi For Boyfriend, Valentine Day Shayari in Hindi For Your Crush And Share it With Your Friends And Family On Facebook, WhatsApp And Twitter.
#1 - Top 10 Valentine Day Wishes Quotes Shayari Status in Hindi 2023
मेरे प्यार की पहचान तू है
मेरे जीने का अरमान तू है
कैसे बयां करें आलम इस दिल का
मेरी आशिकी सिर्फ तू है
मुहब्बत मैं करने लगा हूँ
उलझनों में जीने लगा हूँ
दीवाना तो मैं था नहीं लेकिन
तेरा दीवाना बनने लगा हूँ
आपकी याद में सबकुछ भुलाये बैठे हैं
चिराग खुशियों के बुझाये बैठे हैं
हम तो मरेंगे आप की बाँहों में
ये भी मौत से शर्त लगाए बैठे हैं
एक अजनबी से मिले थे
फिर मिलते चले गए
करनी थी सिर्फ दोस्ती उनसे
मगर वो हमारे दिल की धड़कन बनते चले गए
रात को दिन
दिन को रात
सुबह को शाम समझ बैठा हूँ
कुछ इस तरह खोया हूं तेरे प्यार में
अपनी जान तेरे नाम कर बैठा हूँ
#2 - गर्लफ्रेंड के लिए वैलेंटाइन डे की शायरी हिन्दी मे
मेरे ख्वाबों को जैसे कोई मुकाम मिल गया
जिंदगी को यह सुबह और शाम मिल गया
जगी दिल में फिर एक चाहत की किरण
वैलेंटाइन डे का मैसेज मिलेगा मेरे नाम से सनम
जहाँ देखूं सामने नजर आती हो तुम
प्यार की परछाइयों से हमेशा याद आती हो तुम
मेरे ख्वाबों की दुनिया में रहती हो तुम
मेरे पास आकर मुस्कुराती हो तुम
मोहब्बत की इन राहों में आके तड़पाती हो तुम
प्यार हमें दे कर दूर चली जाती हो तुम
आपकी मुस्कान हमारी कमज़ोरी है
कह न पाना हमारी मज़बूरी है
आप क्यों नहीं समझते इस ख़ामोशी को
क्या ख़ामोशी को ज़ुबान देना ज़रूरी है
दिल से आवाज़ आती हे की उनका कोई और नाम ना ले,
उन प्यारी सी निगाहो का जाम कोई और ना ले,
कुछ बातो के लिए हमने उनका हाथ नहीं छोड़ा,
लकिन वो गिर जाए तो उनको कोई और थाम ना ले.
तेरी पहली मुलाकात जिन्दगी में एक बहार लाई थी
हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी
लोग कहते हैं प्यार में नींद उड़ जाती है
हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई थी
#3 - बॉयफ्रेंड के लिए वैलेंटाइन डे की शायरी हिन्दी मे
मुस्कान हो तुम इन होठों की
धड़कन हो तुम इस दिल की
हंसी हो तुम इस चेहरे की
जान हो तुम इस रूह की
हैप्पी वैलेंटाइन डे
लिख दूं आज मेरी हर धड़कन नाम तेरे
अपनी राग राग में समां लूँ तुझको
हो के तेरी मैं सनम
आज अपना बना लूँ तुझको
चले गए है दूर कुछ पल के लिए
मगर हैं करीब हर पल के लिए
कैसे भुलायेंगे आपको एक पल के लिए
जब हो चूका है प्यार उम्र भर के लिए
होंठों से प्यार के फ़साने नहीं आते
साहिल पे समुन्दर के मोती नहीं आते
ले लो अभी जिंदगी में प्यार का मजा
फिर लौट के हम जैसे दीवाने नहीं आते
जानते हो सब फिर भी अनजान बनते हो
इस तरह आप हमें परेशान करते हो
पूछते हो कि क्या पसंद है आपको
खुद जवाब होकर ये सवाल करते हो
हैप्पी वैलेंटाइन डे
#4 - Valentine Day Shayari in Hindi For Girlfriend
तेरी सलामती के लिए खुदा को याद करता हूं,
तुम खुश रहो इस जमीन पर बस यही फरियाद करता हूं।
बरकरार रहे तुम्हारे लबों पर मुस्कान की लड़ियाँ,
इन्ही दुआओं के साथ मैं तुमसे प्यार करता हूँ
-
गुलाब सी महकती रहे जिंदगी तुम्हारी
यही शुभकामनाएं हैं तुम्हारे लिए हमारी
गम के बादल हटे मिले खुशियां तुम्हें
वैलेंटाइन डे की यही शुभकामना है हमारी
हम तेरे साथ चलेंगे तू चले ना चले
तेरा हर दर्द सहेंगे तू कहे या ना कहे
हम चाहते हैं कि तुम सदा खुश रहो
हम चाहे रहे या ना रहे
तुझको तुझसे चुरा लूूँ मैं आज,
तुझको अपना बना लूँ मैं आज,
रहने न दू कोई गम-ओ-सितम
अपनी साँसों में तुझको समां लूँ आज
ये दिल तेरे लिए बेक़रार आज भी है
मेरी आँख को तेरा इन्तजार आज भी है
तू आएगी ये उम्मीद है मुझे
तुझ को पाने के लिए ये तेरा दीवाना आज भी है
हैप्पी वैलेंटाइन डे
#5 - Valentine Day Shayari in Hindi For Boyfriend
ना जाने कब वो हसीन रात होगी
जब उनकी निगाहें हमारी निगाहों के साथ होगी
बैठे हैं हम उस रात के इन्तजार में
जब उनके होंठो की शुक्रिया हमारे होंठों के साथ होगी
-
एक बार मुस्कुरा के कह दो हम से प्यार है तुमको
एक बार ये बता दी कि हमारा इन्तजार है तुमको
जिंदगी भर करेंगे आपसे ही हम उल्फत बस
कहो कि हमारी इस बात का इख़्तियार है तुमको
तेरे सीने से लग कर तेरी आरज़ू बन जाऊँ,
तेरी सांसों से मिलकर तेरी खुशबू बन जाऊँ,
फासले न रहें कोई हम दोनों के दरम्यान,
मैं, मैं न रहूँ… बस तू ही तू बन जाऊँ
गुलाब की महक भी फीकी लगती है
कौन सी खुशबू मुझ में बसा गई हो तुम
जिंदगी है क्या तेरी चाहत के सिवा
ये कैसा ख्वाब आँखों को दिखा गयी हो तुम
लौट आओ….
हैप्पी वैलेंटाइन डे
-
कुछ बीते पल की यादें सजाये रखना
कुछ आने वाले पल से आरजू लगाए रखना
ये पल तो युहीं आते जाते रहेंगे
बस होंठों पे अपनी मुस्कराहट बनाये रखना
#6 - Valentine Day Quotes in Hindi For Girlfriend
मेरी जिंदगी की सबसे हसीन वो रात होगी
जब मेरे सपनों की रानी दुल्हन बनके मेरे साथ होगी
होगा मिलन रूह से उसकी मेरी रूह का यारों
उस मंडप पे बस आँखों से आँखों की बात होगी
मुझे सजायेंगे दूल्हा दूल्हा बनाएंगे, रचायेगी वो मेहँदी
लबों पर मेरे उस दिन हसीन खुशियों की बरसात होगी
-
किसी के लिए मरना तो आसान होता है
पर किसी की यादों के सहारे
जीना बहुत मुश्किल होता है
हैप्पी वैलेंटाइन डे
-
हम तेरे साथ चलेंगे तू चले ना चले,
तेरा हर दर्द सहेंगे तू कहे या ना कहे,
हम चाहते है की तुम सदा खुश रहो,
हम चाहे कल रहे या ना रहे
चुरा के तुझे तुझसे अपना बना लूँ मैं
तेरी चाहत की आग में खुद को जला लूँ मैं
आग-ऐ-इश्क़ से गर्मा के तेरे जिस्म को
तेरे सुलगते होंठों से अपने होंठ मिला लूँ मैं
-
ना जाने क्यों जब ये हवाएं मुझे छू कर गुज़रती है
दिल पे एक दस्तक सी दे जाती है
शायद इशारो में कहती है तुम आने वाले हो
या फिर युही मुझे बहला कर चली जाती है
#7 - Valentine Day Quotes in Hindi For Boyfriend
तुम ख्वाब हो तुम नींद हो
जीने की हर उम्मीद हो
तुम जान मेरी साँस मेरी
तुम ही मेरी प्रीति हो
तुम स्वप्न हो साकार हो
तुम रुप हो आकार हो
-
अजीब सी कशिश है आप में
कि हम आप के ख्यालों में खोये रहते हैं
ये सोच कर के आप ख्वाबों में आओगे
हम दिन में भी सोया करते हैं
-
कहते हैं कि प्यार और जहर में कोई फर्क नहीं होता है
जहर पीने के बाद लोग मर जाते हैं
और प्यार करने के बाद लोग जी नहीं पाते हैं
वैलेंटाइन डे की शुभकामना
आपको पा कर अब खोना नहीं चाहते
इतना खुश हो कर अब रोना नहीं चाहते
यह आलम है हमारा आपकी जुदाई का
आँखों में नींद है मगर सोना नहीं चाहते
वैलेंटाइन डे पर भी जाग रहा हूँ आपके प्यार मैं
-
कितना भी चाहो, ना भूल पाओगे
हम से जितना दूर जाओ नजदीक पाओगे
हमें मिला सकते हो तो मिला दो
यादें मेरी, मगर…
क्या सपनों से जुदा कर पाओगे हमें
#8 - Valentine Day Status in Hindi For Girlfriend
सांस लेने से भी तेरी याद आती है
हर सांस में तेरी खुशबू बस जाती है
कैसे कहूं कि सांस से मैं जिन्दा हूँ
जबकि सांस से पहले तेरी याद आती है
-
यादों का ये कारवाँ हमेशा रहेगा
दूर जाते हुए भी प्यार वही रहेगा
माफ़ करना मिल ना सके आपसे
यकीन रखना अखियों में इंतज़ार वही रहेगा
हैप्पी वैलेंटाइन डे
-
कब उनकी पलकों से इज़हार होगा
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा
गुज़र रही है रात उनकी याद में
कभी तो उनको भी हमारा इन्तजार होगा
मेरे चेहरे की हंसी हो तुम
मेरे दिल की हर ख़ुशी हो तुम
मेरे होंठों की मुस्कान हो तुम
धड़कता है मेरा दिल जिसके लिए
वो मेरी जान तुम हो तुम
-
चेहरे पर बनवाट का गुस्सा
आँखों से छलकता प्यार भी है
इस शौक-ऐ-अदा को क्या कहिये
इंकार भी है इकरार भी है
आज इकरार कर ही दो डियर
#9 - Valentine Day Status in Hindi For Boyfriend
मेरे प्यार की पहचान तू ही तो है
मेरे जीने का अरमान तू ही तो है
कैसे बयां करें हाल इस दिल का
मेरी आशिकी मेरी जान तू ही हो है
-
हसरतें हैं बहुत मगर
तुमसे मैं क्या कहूं
लेके बाँहों में मैं तुम्हें
प्यार करता रहूं
ख्वाहिशें हैं बहुत मगर
तुमसे मैं क्या कहूं
हद से आगे गुजर के भी
अब मुहब्बत करूं
-
दिल की यादों में संवारु तुझे
तू दिखे तो आँखों में उतारूं तुझे
तेरे नाम को लबों पर ऐसे सजाऊँ
सो जाऊं तो ख्वाबों में पुकारूँ तुझे
ख्वाबों में आते हो तुम
यादों में आते हो तुम
जहाँ मैं जाऊं ,जहाँ मैं देखूं
मुझे नज़र आते हो तुम
-
प्यार वो एहसास है जो मिटता नहीं,
प्यार वो पर्वत है जो झुकता नहीं
प्यार की कीमत क्या है हमसे पूछो
प्यार वो अनमोल हिरा है जो बिकता नही
#10 - Valentine Day Shayari in Hindi For Your Crush
कब उनकी पलकों से इज़हार होगा,
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा,
गुज़र रही है हर रात उनकी याद में,
कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा
-
बैठा के सामने जी भर के दीदार करना
एक रोज़ बाँहों में भर के प्यार करना
मेरी मजबूरी समझना शिकवा ना कोई करना
हम तेरे ही रहेंगे हमारा ऐतबार करना
-
ये दुनियाँ के तमाम चेहरे तुम्हें गुमराह कर देंगें
तुम बस मेरे दिल में रहो, यहाँ कोई आता जाता नहीं
बडी लम्बी खामोशी से गुजरा हूँ मै,
किसी से कुछ कहने की कोशिश मे
-
तेरी पहली मुलाकात जिन्दगी में एक बहार लाई थी
हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी
लोग कहते हैं प्यार में नींद उड़ जाती है
हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई थी
Related Posts :
Thanks For Reading वैलेंटाइन डे पर शायरी स्टेटस | Valentine Day Wishes Quotes Shayari Status in Hindi. Please Check New Updates On Our Blog For Daily Best Love Shayari, Romantic Shayari, Hindi Shayari, Hindi Quotes, Love Quotes, Love Status, Love Captions And Gift Ideas in Hindi And English.
No comments:
Post a Comment