बदले पर अनमोल वचन | 251+ Revenge Badla Quotes in Hindi 2023
Latest Revenge Badla Quotes in Hindi. Read Best मुंह तोड़ जवाब शायरी, Attitude Revenge Quotes in Hindi, धमकी स्टेटस इन हिंदी, Insult Revenge Quotes in Hindi, बड़बोले पर शायरी, Enemy Revenge Quotes in Hindi, ललकार भरी शायरी, Shayari For Revenge in Hindi, शत्रु के लिए शायरी, Success Revenge Quotes in Hindi, बदला लेने वाला स्टेटस, Love Revenge Quotes in Hindi, दुश्मन से बदला शायरी, Revenge Status in Hindi For Enemy, दुश्मनी शायरी हिंदी And Share it On Facebook, Instagram And WhatsApp.
#1 - Top Revenge Badla Quotes in Hindi
सोच समझ कर रखना हमारी सल्तनत
में क़दम हमारी मोहबत की क़ैद की ज़मानत नहीं होती
जरुरत है कुछ नए नफरत करने वालो की पुराने वाले चाहने लगे है मुझे.
मंजिल चाहे कितनी भी उंची क्यो नाहोदोस्तो.
रास्ते हमेशा पेरो के नीचे होते हे.
मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना;
पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हु.
धूप का नाम तो ऐसे ही *बदनाम* है
साहब यह जलते तो लोग एक दूसरे से है।
#2 - मुंह तोड़ जवाब शायरी
ख़ुद को हमेशा स्पेशल समझो
क्योंकि भगवान भी फालतू में कुछ नहीं बनाते है
आप खुश रहो *उनके* लिए जो आपसे *नफरत* करते हैं
आप इस तरह से बदला ले सकते हैं।
बदला लेना हमारा कर्म नहीं है
हर किसी का कर्म उसे उसके कर्म के अनुसार फल दे ही देता है।
जो व्यक्ति *सफलता* की इच्छा रखता है
वो कभी लोग से बदला लेने की *सोच* नहीं रखते।
किसी व्यक्ति को *नुकसान* पहुंचाए बिना उसे अगर बदला लेना है
तो बस उसकी गलती का *एहसास* करवाने से बेहतर कोई बदला नहीं है।
#3 - Attitude Revenge Quotes in Hindi
इंसान आपको चोट पहुंचाते हो;
उससे हमेशा के लिए दूर हो जाइए
इससे अच्छा बदला कुछ नहीं हो सकता
सफल *व्यक्ति* के लिए आसान नहीं होता; किसी की बुरी बात भूलकर आगे बढ़ना
*लेकिन* ऐसा कर सकने वाले हीं वह सफलता के *मुकाम* पाते हैं
जिस मुकाम पर वे पहुंचने लायक नहीं होते हैं।
मुसीबतें चाहे लाखो आए जीवन में हर कदम पर तुम घबरा
कर नहीं बैठना बस तुम अपना कर्म करना
आप खुश रहें और सफलता प्राप्त कर लो
आपके बुरा चाहने वाले से इससे अच्छा बदला आप किसी से नहीं ले सकते।
सफल* होना से पहले फल की चिंता* नहीं अपने कर्म की
चिंता करो अपने आप *सफल* हो जाओगे
#4 - धमकी स्टेटस इन हिंदी
ईश्वर ने हाथ किसी को *लकीरें* दिखाने के लिए नहीं बल्कि
अपनी *मेहनत* की कला दिखाने के लिए दिया हैं
-
कोई व्यक्ति आपसे *बदला* लेने की अगर भावना रखता है;
तो फिर सावधान रहना में हीं *समझदारी* है।
अगर आपके साथ कोई *व्यक्ति* ऐसा हो जो किसी और से बदला लेने के लिए हमेशा उकसाता है
तो *यकीन* मानिए वह आपका दोस्त नहीं दुश्मन ही है।
सुन पगली Senty होना हमारी फितरत में नहीं;
भाग रे छोरी ये लड़का तेरी किस्मत में नहीं.
किसी को नुकसान पहुंचाए बिना;
उसे उसकी गलती का एहसास करवाने से बेहतर कोई बदला नहीं हो सकता है
#5 - Insult Revenge Quotes in Hindi
किसी से *बदला* लेने के लिए
अपना समय या *उर्जा* बर्बाद करना मूर्खता है.
-
किसी को बदलने या किसी से बदला लेने की कोशिश करना
अपना समय और खुद को बर्बाद करना है.
अगर आप बदला लेने के *चक्कर* में हार जायेंगे तो आप हारेंगे हीं
*लेकिन* आप बदला लेने के बाद *जीतने* के बाद भी क्या जीतेंगे
यह *प्रश्न* खुद से जरुर पूछना चाहिए और ऐसी *जीत* की कीमत क्या होगी
यह भी आपको पहले हीं सोच लेना चाहिए.
बदला लेने की सोच रखने का मतलब होता है;
अपने जख्म को खुद नहीं सूखने देना.
-
आसान नहीं होता किसी की बुरी बात भूलकर आगे बढ़ना.
लेकिन ऐसा कर सकने वाले हीं वह मुकाम हाँसिल कर पाते हैं;
जिस मुकाम पर वे पहुंचने लायक होते हैं.
#6 - बड़बोले पर शायरी
प्यार में जिसने आपको *चोट* पहुंचाई हो
उससे *दूर* हो जाइए इससे अच्छा बदला कुछ नहीं हो सकता
-
किसी को *नीचा* दिखाए बिना *बदला* नहीं लिया जा सकता
और किसी को *नीचा* दिखाने के लिए व्यक्ति को अपना स्तर गिराना पड़ता है.
-
दिन-रात *परेशान* हुए बिना और *नकारात्मक* सोचे बिना
बदला नहीं लिया जा सकता है
और इस *चक्कर* में बदला लेने की सोच रखने वाले लोग अपना बहुत कुछ खो देते हैं.
हमने अपने जीने का अंदाज़ थोड़ा अलग रखा है
हमें उम्मीद पर नहीं जिद पर जीने की आदत है
-
आप खुश रहिए जो लोग आपसे *नफरत* करते हैं
उन लोगों से आप इससे *बेहतर* तरीके से बदला नहीं ले सकते हैं
#7 - Enemy Revenge Quotes in Hindi
जिसने बदले की आग में खुद को नहीं जलाया है
उसने दूसरों से इस दुनिया में ज्यादा पाया है.
-
हमारा तो अंदाज़ ही कुछ अलग है हम *लड़कियों* को प्यार कम करते हैं *
पटाते* ज़्यादा हैं और हम अपने दुश्मनो को मारते कम घसीटते ज्यादा हैं।
-
गुस्सा इस बात पर नही आता है की लोग हमारे *खिलाफ* बोलते हैं
*अफ़सोस* तो इस बात का होता है की उन्हें बोलना हमने सिखाया था।
सुन पगली इस दुनिया में 5 *बादशाह* है 4 तो ताश के पत्तो मे
और पाचवा वो जिसका तू *Attitude* पड़ रही हैं
-
बचपन से ही *शौक* था अच्छा इंसान बनने का
*लेकिन* बचपन खत्म और शौक भी खत्म।
#8 - ललकार भरी शायरी
मैं अपने* BF* को किसी दूसरी लड़की के साथ देख कर गुस्सा नहीं होती
मेरी *Mom* ने कहा हैं खेले हुए खिलौने को गरीबो में बाट दो
-
इतना मुझे अपना *ATTITUDE* ना दिखा जब मैं *School* में थी
तब तेरे जैसे लड़को से तो मैं अपना *HOMEWORK* करवाती थी
-
सुनो मैं तुमसे इस तरह बदला लूँगा
तुम्हें भूलकर अपनी जिंदगी बेहतर बना लूँगा
जो चाहे करो तुम बस मेरी *जिंदगी* में दखल मत देना
एक बार *गलती* की दूसरी बार मुझसे पंगा मत लेना.
-
तेवर तो हम वक्त आने पे दिखायेंगे ;
शहेर तुम खरीदलो उस पर हुकुमत हम चलायेंगे
#9 - Shayari For Revenge in Hindi
किसी की भलाई एक छोटा सा काम भगवान की हजारों प्रार्थनाओं से बढकर है।।
-
जीवन में अंदर जो बदले की भावना है या दुख की भावना है।।
-
अगर आपको कोई जीवन में तंग कर रहा है तो उसे सबक सीखना भी जरूरी है।।
कुछ लोग अगर बहुत ढीठ है तो उन्हें अवश्य सबक सिखाएं ।।
-
जीवन में बदले की भावना नहीं बल्कि समझाने का भाव होना चाहिए ।।
#10 - शत्रु के लिए शायरी
अगर सब इसी तरह बदला लेते रहेंगे तो समाज में चारो तरफ नफरत ही नफरत होगी।।
-
यकीनन क्षमा करने में किसी के प्रति बदले की भावना रखने वाले खुद को ही खोते चले जाते है ।।
-
बदले की भावना छोड़कर अगर आप खुद को आगे बढ़ाने की सोचे तो आप बहुत कुछ कर सकते हैं।।
जीवन में कभी किसी की भावना को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा भी दीमक में नहीं रखना।।
-
बदलने की भावना ही जीवन की बाधा बन जायेगी।।
Related Posts :
Thanks For Reading 251+ Revenge Badla Quotes in Hindi. Please Check Daily New Updates On Devisinh Sodha Blog For Get Fresh Hindi Shayari, WhatsApp Status, Hindi Quotes, Festival Quotes, Hindi Suvichar, Hindi Paheliyan, Book Summaries in Hindi And Interesting Stuff.
No comments:
Post a Comment