सबसे अच्छे अनमोल वचन | 501+ Sabse Achche Anmol Vachan 2023
Latest सबसे अच्छे अनमोल वचन - Read Best सबसे अच्छे सुविचार, सबसे अच्छे अनमोल वचन Status, प्रेरणादायक अच्छे अनमोल वचन, नए अनमोल वचन, प्रेरक छोटे अनमोल वचन, निर्णय पर अनमोल वचन, सबसे अच्छे अनमोल वचन English, प्रेरणादायक अनमोल वचन शायरी, समय और समझ पर अनमोल वचन, रहस्यमय जीवन पर अनमोल वचन, Life सुंदर Anmol वचन, गांव पर अनमोल वचन, परिवर्तन पर अनमोल वचन, समस्या पर अनमोल वचन, नए अनमोल वचन, जीवन को बदलने वाले अनमोल वचन And Share it On Facebook, Instagram And WhatsApp.
#1 - Top 10 सबसे अच्छे अनमोल वचन (Sabse Achche Anmol Vachan)
अगर नियत अच्छी हो तो नसीब कभी बुरा नहीं होता..!
अपनी सोच को काबू में रखिए क्योकि आपकी सोच ही असलियत का रुप लेगी।
सब कुछ काॅपी हो सकता है लेकिन चरित्र और व्यवहार नहीं..!
मनुष्य अपने विश्वास से निर्मित होता हैं, जैसा वो विश्वास करता हैं वैसा वो बन जाता हैं..
दुआएं कभी खाली नहीं जाती हैं बस सही वक्त पर कबूल होती है।
#2 - सबसे अच्छे सुविचार
सब्र कोई कमज़ोरी नही होती है ये वो ताकत होती है जो सब में नहीं होती..!!
जब कोई विचार अनन्य रुप से मस्तिष्क पर अधिकार कर लेता है तब वह वास्तविक, भौतिक या मानसिक अवस्था में परिवर्तित हो जाता है!
जिंदगी में कुछ नेक काम ऐसे भी करने चाहिए जिनका, उस ऊपर वालें के सिवा कोई दुसरा गवाह ना हो।
रुतबा तो ख़ाँमोशियों का होता है,
अल्फाज का क्या?
वो तो बदल जाते हैं,
अक्सर हालात देखकर.
मैं थक गया था, परवाह करते करते,
जब से बेपरवाह हूँ, आराम सा है !
#3 - सबसे अच्छे अनमोल वचन Status
वक्त वक्त की बात है,
कल जो रंग थे,
आज दाग हो गए.
हद से बढ़ जाए ताल्लुक तो गम मिलते हैं,
हम इसी वास्ते हर शख्स से कम मिलते हैं!
ना जाने कैसा परखता है मुझे मेरा खुदा,
इम्तिहान भी सख्त लेता है,
और मुझे हारने भी नहीं देता.
रास्ते कहाँ ख़त्म होते हैं,
ज़िन्दगी के सफर में,
मंजिले तो वही हैं,
जहाँ ख्वाहिशें थम जाएँ..
यहाँ रोटी नहीं
उम्मीद सब को जिंदा रखती है,
जो सड़को पर भी सोते हैं,
सिरहाने ख्वाब रखते है.
#4 - प्रेरणादायक अच्छे अनमोल वचन
आज तक बहुत भरोसे टूटे,
मगर भरोसे की आदत नहीं छूटी.
-
ऐ जिंदगी तू खेलती बहुत है,
खुशियों से हमारी,
हम भी इरादे के पक्के हैं,
मुस्कुराना नहीं छोड़ेंगे.
बहुत गिनाते रहे तुम औरों के गुण दोष,
अपने अंदर झाँक लो उड़ जाएंगे होश.
उड़ा देती हैं नींदे
कुछ जिम्मेदारियां घर की,
रात में जागने वाला हर शख्स
आशिक नहीं होता.
सही वक्त पर पिए गए कड़वे घूंट
अक्सर ज़िन्दगी मीठी कर दिया करते है.
#5 - नए अनमोल वचन
ज़िन्दगी में,
एक बात तो तय है,
कि तय कुछ भी नहीं हैं.
-
वो अपने ही होते हैं,
जो लफ्जों से मार देते है.
मुस्कराहट कहाँ से आती है,
मुझे नही पता.
पर जहाँ भी होती है वहाँ,
ये दुनिया और भी खूबसूरत होने लगती है.
टूटे हुए सपनो और छूटे हुए अपनों ने
मार दिया वरना ख़ुशी खुद हमसे
मुस्कुराना सीखने आया करती थी.
-
बहुत कम लोग हैं,
जो मेरे दिल को भाते हैं,
और उससे भी बहुत कम हैं,
जो मुझे समझ पाते हैं.
#6 - प्रेरक छोटे अनमोल वचन
हजार गम मेरी फितरत नहीं बदल सकते,
क्या करू मुझे आदत मुस्कुराने की है.
-
इस सफ़र में नींद ऐसी खो गई,
हम न सोए रात थक कर सो गई.
-
हसरत पूरी ना हों तो ना सही,
ख्वाहिश करना कोई गुनाह तो नहीं.
हौसलें हो अगर बुलंद तो मुट्ठी में हर मुकाम है,
मुश्किलें और मुसीबतें तो जिंदगी में आम हैं.
-
उजालो में मिल ही जायेगा कोई ना कोई,
तलाश उसकी करो जो अंधेरों में भी साथ दे.
#7 - निर्णय पर अनमोल वचन
तुम क्या किसी को समझाओगे,
खुद भगवान कृष्ण भी
नहीं समझा पाए थे दुर्योधन को.
-
दीदार की तलब हो तो
नज़रे जमाये रखना ग़ालिब,
क्यूंकि नकाब हो या नसीब सरकता जरूर हैं.
-
सुनो..
अगर तुम अपना राज़ किसी को बताओगे,
तो तुम उसके गुलाम हो जाओगे.
आँखों में गर हो गुरुर,
तो इंसान को इंसान नहीं दिखता,
जैसे छत पर चढ़ जाओ तो,
अपना ही मकान नहीं दिखता.
-
उसूलों पे जहाँ आँच आये वहा टकराना ज़रूरी हैं,
जो ज़िन्दा हो तो फिर ज़िन्दा नज़र आना जरुरी है.
#8 - सबसे अच्छे अनमोल वचन English
प्रशंसा से पिघलना मत
और आलोचना से उबलना मत.
-
वो भी क्या दिन थे जब घडी
एकाध के पास होती थी,
और समय सबके पास होता था.
-
जिंदगी के सफर में
बस इतना ही सबक सीखा हैं,
सहारा कोई कोई ही देता हैं,
धक्का देने को हर शख्स तैयार बैठा हैं.
ताकत अपने लफ्जों में डालो,
आवाज में नहीं
क्योंकि फसल बारिश से उगती हैं,
बाड़ से नहीं.
-
शोहरत तो बदनामी से ही मिलती है,
सुना है लोग बदनामी के किस्से
कान लगाकर सुनते है.
#9 - प्रेरणादायक अनमोल वचन शायरी
उस इंसान से कभी झूठ मत बोलिए,
जिसे आपके झूठ पर भी विश्वास हो.
-
जब इंसान की जरुरत बदल जाती हैं,
तो उसका आपसे बात करने का
तरीका बदल जाता हैं.
-
बीते हुए कल का अफ़सोस
और आने वाले कल की चिंता दो ऐसे चोर हैं,
जो हमारे आज की खूबसूरती को चुरा लेते हैं.
भिक और सिख,
ठोकरें खा कर ही मिलती हैं.
-
किस्मत और सुबह की नींद,
कभी समय पर नहीं खुलती.
#10 - समय और समझ पर अनमोल वचन
अपनी झोपड़ी में राज करना,
दूसरों के महल में गुलामी करने से बेहतर हैं.
-
ग़म की चादर हटाओ और ज़रा देखो बाहर,
औरों के दर्द से तो तुम्हारा दर्द कम है.
-
दो चेहरे इंसान कभी नहीं भूलता,
एक मुश्किल में साथ देने वाला,
दूसरा मुश्किल में साथ छोड़ने वाला.
निंदा उसी की होती हैं जो ज़िन्दा हैं,
मरने के बाद तो सिर्फ तारीफ़ होती हैं.
-
जरुरी नहीं की कुत्ता ही वफादार निकले,
वक़्त आने पर आपका वफादार भी
कुत्ता निकल सकता है.
Related Posts :
Thanks For Reading सबसे अच्छे अनमोल वचन | 501+ Sabse Achche Anmol Vachan. Please Check Daily New Updates On Devisinh Sodha Blog For Get Fresh Hindi Shayari, WhatsApp Status, Hindi Quotes, Festival Quotes, Hindi Suvichar, Hindi Paheliyan, Book Summaries in Hindi And Interesting Stuff.
No comments:
Post a Comment