हौसला बढ़ाने वाले सुविचार | 501+ Best Hausla Badhane Wale Suvichar in Hindi 2023
Latest हौसला बढ़ाने वाले सुविचार - Read Best हौसला बढ़ाने वाले स्टेटस, प्रेरित करने वाले विचार, हिम्मत देने वाले विचार, उत्साह वाली शायरी, मनोबल बढ़ाने वाले विचार, हौसला बढ़ाने वाली शायरी, हौसला बढ़ाने वाली कविता, मार्गदर्शन विचार, प्रेरित करने वाले वाक्य, अच्छे सामाजिक विचार, आज का मोटिवेशनल विचार, दुनिया के अनमोल विचार And Share it On Facebook, Instagram And WhatsApp.
#1 - Top 10 हौसला बढ़ाने वाले सुविचार (Hausla Badhane Wale Suvichar in Hindi)
यदि आपकी किसी भूल के कारण आपका कल का दिन बुरा बीता
तो उसे आज याद कर अपना समय व्यर्थ मत करें।
जो व्यक्ति अपनी सोच बदल सकता है
वो दुनिया बदलने की ताकत रखता है।
जो लोग सफ़ल होते हैं वो भी सपने जरूर देखते हैं
लेकिन सोते वक्त नहीं मेहनत करते वक्त।
एक इन्सान का व्यक्तित्व तभी उभर कर आता
जब वह अपनों से ठोकर खाकर आता है।
मुसीबत सब पर आती है, इससे कोई
तो बिखर जाता है और कोई निखर जाता है।
#2 - हौसला बढ़ाने वाले स्टेटस
यदि आप किसी को पाने की हिम्मत रखते हैं
तो वह किसी भी हालत में पा सकते हो।
यदि हम अपनी ताकत को किसी दूसरे की भलाई के लिए प्रयोग नहीं कर सकते
तो एक दिन हमारी यह ताकत हमारे लिए एक बड़ा पहाड़ बन सकती है।
किसी भी चीज की कीमत उसके मिलने से पहले होती है और
एक इन्सान की कीमत उसके खोने के बाद होती है।
किसी भी व्यक्ति की इच्छाशक्ति और
उसका दृढ़संकल्प उसको एक गरीब से राजा बना सकती है।
मैंने अक्सर उन लोगों को अकेला देखा है
जो हमेशा दूसरों की फ़िक्र करते हैं।
#3 - प्रेरित करने वाले विचार
आप सफ़लता पाने के लिए अपने रास्ते पर चलते रहे
चाहे कितनी ही कठिनाई क्यों न आये,
एक दिन सफ़लता आपके पास होगी।
आपके बीते हुए कल को आप नहीं बदल सकते
लेकिन आपके आने वाले कल को आप और बेहतर बना सकते हैं।
आप अपने जीवन में अच्छे काम करते रहे,
दुनिया तारीफ करें या ना करें क्योंकि जब आधी दुनिया सोती है
तो भी सूरज निकलता है।
यदि आपने अपने जीवन में अपनी गलतियों से कुछ सिखा है
तो आप सबसे सफ़ल व्यक्ति है।
चलो मान लेते हैं कि पूरी दुनिया एक धोखा है
लेकिन तुम्हे सही बनने से किसने रोका है।
#4 - हिम्मत देने वाले विचार
आप कभी ये करने में समय मत लगाओ कि मुझे क्या करना है,
वरना समय तय कर लेगा कि आपको क्या करना है।
-
जिस व्यक्ति ने कभी कोई गलती की ही नहीं हो,
उसने कभी कुछ नया करने की भी कोशिश नहीं की है।
आपको आपकी असफलता गलती
सुधारने का सबसे अच्छा मौका देती है।
आप संतुष्ट तब होंगे जब आप
सफ़लता हासिल कर लेंगे।
यदि आप कोई काम कर रहे हैं और आपको उस काम में
आनंद नहीं आ रहा तो आप उस काम के लायक नहीं है।
#5 - उत्साह वाली शायरी
आप हमेशा खुद से प्रशन करिये कि मैं ऐसा क्यों हूं?
सफ़लता आपके कदम चूमेगी।
-
आपका आज का परिणाम आपके अतीत के किये हुए कर्म है,
भविष्य बेहतर बनाना है तो आज के फैसलों को बदल दो।आप अपनी असफलता और सफ़लता पर ध्यान मत दें,
अपना लक्ष्य निर्धारित और उसे पूरा करने में लग जाएं।
आपको कुछ भी सर्वश्रेष्ठ पाना है तो पहले दुनिया को सर्वश्रेष्ठ देना होगा।
यदि आपके पास ज्ञान है तो उससे आप अपने पास की व्याख्या मत करिये,
इससे अपना भविष्य और भी बेहतर बनाइये।
-
अपने जीवन में कभी शब्दों को कम मत आंकिये
क्योंकि जीवन में एक छोटा सा हां और एक छोटा सा
ना सब कुछ बदलकर रख देता है।
#6 - मनोबल बढ़ाने वाले विचार
आप सही है ये कोई ध्यान नहीं रखते
लेकिन आप कब गलत थे ये सभी याद रखते हैं।
-
यदि आप अपनी जिन्दगी में धीरे चलकर भी कभी नहीं रूके
तो यकीन मानिए आप सबसे तेज चल रहे हैं।
-
कोई भी का कठिन और मुश्किल क्यों न हो
यदि हम मन उस काम करने की ठान ले तो कर सकते हैं।
यदि आप एक बार गिरकर हार मान लेते हैं
तो आप अपने जीवन में कभी सफ़लता हासिल नहीं कर सकते।
-
तुम कभी लोगों की सोच को अपने प्रति नहीं बदल सकते,
इसलिए अपनी जिन्दगी को मज्जे से जीयो।
#7 - हौसला बढ़ाने वाली शायरी
यदि आप सफ़लता हासिल करना चाहते हैं तो बहाना बनाना छोड़ दो।
-
हमें हमारी जिन्दगी में हर छोटी से छोटी कठिनाई कुछ सीखा ही जाती है।
-
सफ़लता कोई पहले से ही निर्मित वस्तु नहीं इसे पाना पड़ता है।
कोई भी इन्सान अपनी जुबान और अच्छे कर्मों से पहचाना जाता है।
क्योंकि अच्छी बातें तो दीवारों पर भी बहुत लिखी होती है।
-
जब लोग आपका विरोध करने लगे
तो समझ जाओ की अपने रास्ता सही चुना है।
#8 - हौसला बढ़ाने वाली कविता
यदि आप अपने जीवन में सफ़लताओं का आनंद लेना चाहते है
तो अपने जीवन में कठिनाई को कभी आने से नहीं रोके।
-
आपको बोलना ही है तो सबके सामने बोलो
क्योंकि पीठ पीछे तो सब बोलते ही है।
-
यदि आप ये सोचते रहे कि लोग क्या कहेंगे तो
आप अपने जीवन की पहली परीक्षा में ही हार गये हैं।
जब दुनिया हमें कहती है हार मान लो,
उस समय उम्मीद हमें कान में कहती है एक बार और कोशिश कर लें।
-
अपने समय और अपने शब्दों के प्रयोग में कभी लापरवाही नहीं बरतें।
क्योंकि ये नहीं तो वापस आते है और न ही वापस मौका देता है।
#9 - मार्गदर्शन विचार
हमारे जीवन में क्रोध और आंधी एक समान है।
क्योंकि इनके जाने के बाद ही हमें अपने नुकसान का पता चलता है।
-
एक समझदार व्यक्ति खुद गलतियां कम करता है,
जबकि वो दूसरों की गलतियों से ही सबकुछ सीख जाता है।
-
हमारी समस्या का हल सिर्फ हमारे पास ही है,
दूसरों के पास तो हमारी समस्या का सुझाव है।
व्यक्ति को अपने जीवन परछाई और आईने के जैसे दोस्त बनाने चाहिए,
क्योंकि परछाई कभी साथ नहीं छोड़ती और आईना कभी झूठ नहीं बोलता।
-
हमेशा दूसरों की सफ़लता पर ध्यान देने से बेहतर है,
अपनी सफ़लता पर ध्यान देकर उनसे भी बेहतर बन जाना।
#10 - प्रेरित करने वाले वाक्य
बनना है तो पानी की तरह बनो जो अपना रास्ता खुद बनाता है,
बाकि पत्थर तो लोगों का रास्ता रोकते ही हैं।
-
यदि आपको अपने आप पर विश्वास है
तो दुनिया कोई भी ताकत आपको सफल होने से नहीं रोक सकती।
-
सफ़ल व्यक्ति अपने लिए हुए फ़ैसले से दुनिया बदलने की ताकत रखते हैं
और असफ़ल व्यक्ति दुनिया के दर से अपने ही फ़ैसले बदल देते हैं।
कोई भी काम हमें करने से पहले मुश्किल ही लगता है।
-
आपकी जिन्दगी का हर एक दिन अच्छा हो ये कोई जरूरी नहीं है,
लेकिन हर दिन हमेशा से बेहतर हो ये जरूरी है।
Related Posts :
Thanks For Reading हौसला बढ़ाने वाले सुविचार | 501+ Best Hausla Badhane Wale Suvichar in Hindi. Please Check Daily New Updates On Devisinh Sodha Blog For Get Fresh Hindi Shayari, WhatsApp Status, Hindi Quotes, Festival Quotes, Hindi Suvichar, Hindi Paheliyan, Book Summaries in Hindi And Interesting Stuff.
No comments:
Post a Comment