छोटे खूबसूरत सुविचार | 501+ Best Chhote Suvichar In Hindi 2023
Latest छोटे खूबसूरत सुविचार. Read Best खूबसूरत सुविचार Download, बहुत खूबसूरत सुविचार, खूबसूरत सुविचार English, हिदी सुविचार, प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी, सुविचार इन हिंदी इमेजेज, सच्चाई सुविचार, दैनिक सुविचार इन हिंदी, नवीनतम सुविचार, आज का सुविचार, आज का सर्वश्रेष्ठ सुविचार हिन्दी में, छोटे सुविचार इन हिंदी And Share it On Facebook, Instagram And WhatsApp.
#1 - Top 10 छोटे खूबसूरत सुविचार (Chhote Suvichar In Hindi)
वह सब कुछ बिना आदेश के करता हूं,
जो आम लोग कानून के डर से करते हैं।
जिसके पास स्वास्थ्य है, उसके पास आशा है और
जिसके पास आशा है, उसके पास सब कुछ है।
हमारा कर्तव्य है कि हम अपने शरीर को स्वस्थ रखें,
अन्यथा हम अपने मन को सक्षम और स्वस्थ नहीं रख पाएंगे।
जिस किसी ने रणभूमि में एक फौजी को दम तोड़ते देखा है,
वह युद्ध करने से पहले बहुत सोच-विचार करेगा।
किसी की मदद नहीं कर सकते तो कम से कम
उसे नुकसान मत पहुंचाओ।
मैं कभी नहीं देखता क्या किया जा चुका है?
बस यही देखता हूं कि क्या किया जा सकता है?
#2 - खूबसूरत सुविचार Download
किसी को खुश करने के लिए एकदम से हां बोलने से बेहतर है
कि सोच समझकर ना बोल दिया जाए।
जब मैंने ईश्वर से दिमाग मांगा तो उसने मुझे जिंदगी की
पहेलियां सुलझाने को दे दीं।
आपकी बुद्धिमत्ता की असल पहचान
आपके कार्यों से होती है।
विफलताएं तभी आती हैं, जब हम अपने आदर्शों,
उद्देश्यों और सिद्धांतों को भुला बैठते हैं।
जो व्यक्ति अपने जीवन का एक घंटा भी व्यर्थ करने की हिम्मत रखता है,
उसने इस जीवन की कीमत नहीं जानी है।
#3 - बहुत खूबसूरत सुविचार
पूरी निष्ठा से काम करने वाले ही सबसे सुखी हैं।
या तो यथास्थिति को स्वीकार कर लें या फिर
जिम्मेदारी उठाएं उसे बदलने की।
न तो सफलता को कभी अपने सिर चढ़ने दें न ही
असफलता को कभी दिल में उतरने दें।
मित्रता आनंद को दुगुना और ढुख को आधा कर देती है।
अगर आप आसान तरीके से कुछ समझा नहीं सकते,
तो आप खुद उस विषय को पूरी तरह नहीं समझते।
सहिष्णुता का पाठ सिखाने के लिए आपका
दुश्मन सबसे बड़ा गुरू हो सकता है।
#4 - खूबसूरत सुविचार English
कल्पना करना और उसपर काम करना, दोनो में बड़ा अंतर है।
मैं तब भी वहां डटा रहा, जब सब लोग हार मान चुके थे।
-
धर्म पर बात करना आसान है लेकिन
उसका अभ्यास करना उतना ही मुश्किल।
इतने मधुर न बनो कि लोग तुम्हें निगल जाएं और
इतने कटु भी नहीं कि लोग तुम्हें भम उगल दें।
कला हमारी आत्मा पर रोजाना पड़ने वाली
गंदगी को हटाने का काम करती है।
हमारी अधिकतर बाधाएं पिघल जाएंगी,
अगर हम उनके सामने दुबकने की बजाय
उनसे निपटने का मन बनाएं।
जब किसी कार्य में रुचि और उसे करने के हुनर
का संगम हो तो उत्कृष्टता स्वाभाविक है।
#5 - हिदी सुविचार
मजबूरी की स्थिति आने से पहले परिवर्तन कर लो।
-
सदा जवान रहने के लिए मुख की सुंदरता नहीं,
मन की उड़ान जरूरी है।
अध्यापक आपके मार्गदर्शन का काम करते हैं,
चलना तो आपको खुद ही पड़ेगा।
सीखने से आपका मस्तिष्क कभी थकता नहीं है।
-
अपनी खुशियों के हर पल का आनंद लें,
क्योंकि ये बुढ़ापे में अच्छा सहारा साबित होंगी।
#6 - प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी
कुछ लोग सफलता के सपने देखते हैं जबकि
अन्य इन्हें सच करने के लिए मेहनत करते हैं।
गलतियां दरअसल खोजों का स्रोत होती हैं।
-
रणनीति कितनी भी खूबसूरत क्यों न हो,
कभी-कभी परिणामों पर भी विचार करना चाहिए।
-
प्रश्न पूछने वाला छात्र पांच मिनट के लिए मूर्ख रहता है,
लेकिन प्रश्न न पूछने वाला जीवन भर मूर्ख ही रहता है।
अपनी खुशियों के प्रत्येक पल का आनंद लें
ये बुढ़ापे के लिए अच्छा सहारा बनेंगे।
-
अपनी कल्पना को जीवन का मार्गदर्शक बनाएं,
अपने अतीत को नहीं।
#7 - सुविचार इन हिंदी इमेजेज
अपने को संभालने के लिए अपने मस्तिष्क का प्रयोग करें,
दूसरों के साथ व्यवहार करने में अपने दिल का प्रयोग करें।
-
अपने दिल दिमाग के थोड़े से भी हिस्से से आप
बुराइयों को निकाल बाहर कीजिए,
तुरंत उस रिक्त स्थान को सृजनात्मकता भर देगी।
-
असंभव और संभव के बीच में अंतर व्यक्ति के
ढृढ़ निश्चय पर निर्भर करता है।
मेरा लक्ष्य स्थापित करने और
हमेशा उनको ऊंचा स्थापित करने में विश्वास है।
-
जिंदगी वैसी बन जाती है,
जैसा आप इसे बनाते हैं।
#8 - सच्चाई सुविचार
मैंने पाया है कि सुख लगभग हर खार
कठोर श्रम की प्रतिक्रिया ही होता है।
-
जो आप करवाना चहते हैं वह किसी और से
उसकी इच्छा से करवाने की कला ही नेतृत्व है।
-
आपके मन की लालसा आपका साहस
जुटाने की प्रतीक्षा कर।
हमारी खुशी हम पर निर्भर है।
-
अज्ञानता आपके मस्तिष्क की एक ऐसी अंधेरी रात है,
जिसमें न चांद है न तारे।
#9 - दैनिक सुविचार इन हिंदी
अगर आपको गलतियां करने की आजादी नहीं है तो
आप वास्तव में आजाद नहीं हैं।
-
मैं अपने निश्चय की ओर प्रयासरत रहूंगा।
एक दिन मेरा भी समय आएगा।
-
आपको खुद ही अपना विकास करना होगा।
कोई और आपको सिखा नहीं सकता,
न ही आध्यात्मिक बना सकता है।
आपका शिक्षक आपकी अपनी आत्मा है।
हर व्यक्ति को शांति अपने अंदर ही खोजनी पड़ती है।
यह शांति बाहरी परिस्थितियों पर निर्भर नहीं होनी चाहिए।
-
संसार एक कड़वा वृक्ष है जिसके दो ही फल मीठे हैं
मधुर वाणी और सज्जनों की संगति।
#10 - नवीनतम सुविचार
इस दुनिया में सम्मान के साथ जीने का तरीका यह है कि
आप वह बनें जो आप होने का दिखावा करते हैं।
-
हम हौसला नहीं करते इसलिए नहीं कि
कुछ करना दुष्कर है, कुछ करना दुष्कर है क्योंकि
हम हौसला नहीं करते।
-
बुद्धिमान लोगों में खुशी एक नायाब चीज है,
यह मुझे पता है।
यदि आप अपने काम के महत्व का आदर करेंगे तो
शायद वह भी आपके साथ ऐसा ही करेगा।
-
आसान जीवन के लिए प्रार्थना करने के बजा
एक चुनौतीपूर्ण जीवन को निभा पाने के लिए
शक्ति की प्रार्थना करें।
Related Posts :
Thanks For Reading छोटे खूबसूरत सुविचार | 501+ Chhote Suvichar In Hindi. Please Check Daily New Updates On Devisinh Sodha Blog For Get Fresh Hindi Shayari, WhatsApp Status, Hindi Quotes, Festival Quotes, Hindi Suvichar, Hindi Paheliyan, Book Summaries in Hindi And Interesting Stuff.
No comments:
Post a Comment