अच्छे विचार हिंदी में | 501+ Best Achhe Vichar in Hindi 2023
Latest अच्छे विचार हिंदी में - Read Best बहुत सुंदर विचार, जीवन के अच्छे विचार शायरी, अच्छे विचार मोटिवेशनल, मन के अच्छे विचार, सादा जीवन उच्च विचार शायरी, अच्छे विचार स्टेटस Shayari, अच्छे इंसान के विचार, नेक विचार शायरी, सुंदर वाक्य शायरी, जीवन जीने के लिए अच्छे विचार, अच्छे इंसान के विचार, शुभ विचार इन हिंदी इमेज And Share it On Facebook, Instagram And WhatsApp.
#1 - Top 10 अच्छे विचार हिंदी में (Achhe Vichar in Hindi)
किसी भी व्यक्ति को ये नहीं सोचना चाहिए कि वो अपनी जिन्दगी में कितना ख़ुश है,
बल्कि ये सोचना चाहिए कि उसकी वजह से कितने लोग ख़ुश है।
जब आपको लोग पूछे कि आप क्या काम करते हैं तो वो लोग
वास्तव में आपको इतनी इज्जत देनी है, इसका अन्दाजा लगाते है।
प्रेम एक ऐसी चीज है जो हारे हुए व्यक्ति को भी जीता देती है।
लेकिन घृणा एक पूरी तरह से सफ़ल हुए व्यक्ति को भी नीचे गिरा देती है।
आपकी जिन्दगी बहुत ही अनमोल और सुन्दर है,
इसे फालतू और बेकार बातों में नहीं गवाएं।
कमजोर व्यक्ति तब रूक जाते हैं जब वो थक जाते हैं और आगे नहीं चल पाते,
लेकिन एक विजेता तभी रूकता है जब वो विजय हो जाता है।
#2 - बहुत सुंदर विचार
जिन्दगी का हर एक छोटा हिस्सा ही
हमारी जिदंगी की सफ़लता का बड़ा हिस्सा होता है।
गलत तरीकों से सफल होने से कई गुना बेहतर है,
सही तरीके अपनाकर असफ़ल हो जाना।
व्यक्ति को कभी भी मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए।
क्योंकि जो आज है वो ही सबसे बड़ा मौका हैं।
पापियों की जीत तभी निश्चित होती है जब सत्य बोलने वाले लोग शांत रहते हैं।
जो गरजते हैं वो बादल बरसते नहीं इसलिए बोलिए मत जो सोचा है उसे साबित करके दिखाइए॥
#3 - जीवन के अच्छे विचार शायरी
मैं सर्व अज्ञानी हूं यही अहंकार मनुष्य को असफलता के कुएं में धकेल देता है॥
जीवन में हमेशा अपने कदम अपनी कसम और अपनी कलम,
को हमेशा सोच समझकर इस्तेमाल करना चाहिए॥
जिस इंसान का हथियार उसकी मेहनत होती है,
तो सफलता भी उसकी गुलामी करने पर मजबूर हो जाती है॥
किरण चाहे हमारे आशाओं की हो या फिर चमकते सूर्य की,
दोनों ही हमारे जीवन के सारे अंधकार को खत्म कर देती हैं॥
जीवन के सफर में आपको जहां तक रास्ता दिख रहा है वहां तक तो चलने का कष्ट कीजिए,
आगे का रास्ता वहां पहुंचने के बाद आपको साफ दिखने लगेगा॥
#4 - अच्छे विचार मोटिवेशनल
जिस इंसान को अपनी काबिलियत पर पूरा विश्वास होता है,
वहीं इंसान अंत में सफलता को हासिल कर पाता है॥
-
जीवन के कठिनाइयो भरे हर रास्ते से गुजर कर तो देखिए,
क्या पता किस मोड़ पर आपको कामयाबी मिल जाए॥
अगर आप अपने ‘जीवन’ में कुछ नहीं कर पा रहे हैं,
तो एक चीज जरूर करें और वो है ‘प्रयास’॥
अगर आप जीवन में ‘बेहतरीन’ तीनों को जीना चाहते हैं,
तो आपको अपने बुरे दिनों से ‘जरूर लड़ना’ होगा॥
हमें अपनी ‘आखिरी सांस’ तक कोशिश करनी चाहिए,
क्योंकि मंजिल मिले ना मिले जीवन में ‘तजुर्बा’ जरूर मिल जाता है॥
#5 - मन के अच्छे विचार
‘श्री कृष्ण’ ने कहा था कि अगर कोई ‘समस्या’ जन्म लेती है,
तो ठीक उसी समय उस समस्या का ‘समाधान’ भी जन्म ले लेता है॥
-
इंसान का ‘बुद्धिमान’ होना अच्छी बात है पर,
हर इंसान को मूर्ख समझना ये उस इंसान की सबसे बड़ी ‘बेवकूफी’ है॥
हमारे जीवन का हर ‘क्षण’ सबसे सर्वश्रेष्ठ क्षण होता है क्योंकि,
वो क्षण जीवन में कभी लौट कर ‘वापस’ नहीं आता॥
श्रेष्ठ ‘व्यक्ति’ वही होता है,
जो कभी भी सामने वाले व्यक्ति को,
अपने से छोटा नहीं ‘महसूस’ होने देता॥
-
इंसान जिस नजर से इस ‘दुनिया’ को देखने की कोशिश करता है,
ये दुनिया उसे ठीक वैसे ही ‘दिखाई’ देती है॥
#6 - सादा जीवन उच्च विचार शायरी
जीवन में ‘खुश’ रहने का फैसला करो,
खुश रहने को अपने जीने का ‘तरीका’ बनाओ॥
-
केवल मौन की ‘गहराई में ही परमेश्वर’ की ‘आवाज़’ सुनी जा सकती है॥
-
जो इंसान अपनी ‘मानसिकता’ या अपनी ‘सोच’ नहीं बदल सकता,
वो ‘इंसान’ अपने जीवन में कुछ नहीं ‘बदल’ सकता॥
‘सज्जन पुरुष’ बिना कहे ही दूसरों का भला कर देते हैं,
‘जिस प्रकार सूर्य’ घर घर जाकर प्रकाश देता है॥
-
विश्व ‘महापुरुष’ को खोजता है न की ‘महापुरुष विश्व’ को॥
#7 - अच्छे विचार स्टेटस Shayari
अहंकार ‘मनुष्य’ का बहुत बड़ा ‘दुश्मन’ है,
वह सोने के हार को भी ‘मिट्टी’ का बना देता है॥
-
इस ‘संसार’ मे जो भी होता है वह केवल ‘उम्मीद’ के कारण ही होता है॥
-
जीवन का ‘आनं’द लें,
अपने आप को हल्का ‘महसूस’ करें,
‘खुश रहें’ और चीज़ो के बारे में इतना न सोचें॥
अपनी ‘इच्छा’ को अपने वश में रखना चाहिए, दूसरों के ‘मुट्ठी’ में नहीं॥
-
बीते ‘कल’ से सीखिए,आज के लिए जियें और आने वाले कल के लिए ‘उम्मीद’ रखिये॥
#8 - अच्छे इंसान के विचार
‘क्रोध’ को पाले रखना ऐसा है जैसे किसी गर्म ‘कोयले’ को किसी पर फेकने के ‘नियत’ से पकडे रहना॥
-
अच्छे ‘शब्दों’ के प्रयोग से ‘बुरे’ लोगों का भी ‘दिल’ जीता जा सकता है॥
-
सबसे बड़ा दान तो ‘अभयदान’ है, जो सत्य,
अहिंसा का ‘पालन’ करने से दिया जा सकता है॥
अपार ‘धनशाली कुबेर’ भी यदि आय से ‘अधिक व्यय’ करे तो निर्धन हो जाता है॥
-
माफ़ करना किसी ‘कमज़ोर’ का काम नहीं,
यह तो कोई सामर्थ्यवान ‘व्यक्ति’ ही कर सकता है॥
#9 - नेक विचार शायरी
भोजन तथा ‘वस्त्र’ का दान देने से श्रेष्ठ है ‘ज्ञान’ का दान और इससे भी श्रेष्ठ आध्यात्मिक ज्ञान॥
-
यदि आप ‘दीर्घायु’ चाहते हैं तो भोजन आधा करें,
जल दोगुना पियें, ‘व्यायाम’ तीन गुना करें,
और ‘हंसना’ चार गुना करें॥
-
एकता में बहुत ‘शक्ति’ है ! लोग चाहे मुट्ठी भर क्यों न हों,
यदि संकल्पवान हों, अपने लक्ष्य में ‘दृढ आस्था’ रखते हों,
तो वे ‘इतिहास’ को भी बदल सकते हैं॥
इस ‘शरीर’ को रोगी और ‘दुर्बल’ रखने के समान दूसरा कोई ‘पाप’ नहीं है॥
-
‘सौभाग्य’ हमेशा ‘परिश्रम’ के साथ दिखाई देता है॥
#10 - सुंदर वाक्य शायरी
‘अन्याय’ और ‘अत्याचार’ करने वाला,
उतना ‘दोषी’ नहीं माना जा सकता,
जितना कि उसे ‘सहन’ करने वाला॥
-
जो ‘धनवान’ होकर भी ‘कंजूस’ है,
वो इस संसार में सबसे ज्यादा ‘गरीब’ व्यक्ति है॥
-
जीवन का बिता हुआ ‘सुख’ ही इंसान को सबसे ज्यादा ‘दुःख’ देता है॥
इंसान का आलस्य ही उसके ‘इरादों’ को कमजोर बनता है,
मंजिल को हासिल करने वाले कभी भी ‘आलस्य’ नही करते॥
-
मैं कल ‘मुस्कुरा’ रहा था,
मैं आज भी मुस्कुरा रहा हूँ
और मैं कल भी ‘मुस्कुराऊंगा’,
क्योंकि किसी चीज़ के ‘रोने’ के लिए ये ज़िन्दगी बहुत ‘छोटी’ है॥
Related Posts :
Thanks For Reading अच्छे विचार हिंदी में | 501+ Best Achhe Vichar in Hindi. Please Check Daily New Updates On Devisinh Sodha Blog For Get Fresh Hindi Shayari, WhatsApp Status, Hindi Quotes, Festival Quotes, Hindi Suvichar, Hindi Paheliyan, Book Summaries in Hindi And Interesting Stuff.
No comments:
Post a Comment