थॉट ऑफ़ द डे हिंदी में | 501+ Best Thought Of The Day in Hindi 2023
Latest थॉट ऑफ़ द डे हिंदी में - Read Best थॉट ऑफ़ द डे इन हिंदी विथ इमेजेज, पॉजिटिव थॉट ऑफ़ द डे इन हिंदी, शार्ट थॉट ऑफ़ द डे, थॉट ऑफ़ द डे फॉर स्टूडेंट्स, New Daily Quotes In Hindi, Thought Of The Day In Hind For Students, थॉट ऑफ़ द डे मोटिवेशनल, Motivational Thought Of The Day In Hindi, Today Thought Hindi And Share it On Facebook, Instagram And WhatsApp.
#1 - Top 10 थॉट ऑफ़ द डे हिंदी में (Thought Of The Day in Hindi)
सिर्फ ‘इंसान’ के सोचने का ‘नजरिया’ अलग होता है,
वरना हमारे जीवन में जो ‘समस्या’ आती है,
वह हमें ‘कमजोर’ करने के लिए नहीं आती है,
बल्कि हमें ‘मजबूत बनाने’ के लिए आती है॥
जो इंसान ‘समय का मोल’ समझता है,
समय उस इंसान को समय ‘अनमोल’ बना देता है॥
दुख का भी ‘अजीब खेल’ है जब हम पर बिताती है,
तो हमें समझ में आता है कि ‘दुख’ क्या होता है,
और जब दुख दूसरों पर बिकता है तो हमें ‘मजाक’ लगता है॥
उची ‘छलांग’ मारने के लिए हमेशा एक ‘कदम’ पीछे हटना पड़ता है,
इसलिए जब जिंदगी आपको पीछे ‘धकेलती’ है,
तो घबरायें नहीं,
जिंदगी आपको ‘ऊँची छलाँग’ देने के लिए तैयार कर रही है॥
काम को लेकर ‘चिंता’ इतनी करो कि सिर्फ आपका काम हो जाए,
इतनी चिंता मत करो कि आपका जीवन ‘तमाम’ हो जाए॥
#2 - थॉट ऑफ़ द डे इन हिंदी विथ इमेजेज
जिस प्रकार एक ‘घोंसला’ सोती हुई चिड़िया को आश्रय देता है,
उसीप्रकार मौन तुम्हारी ‘वाणी’ को आश्रय देता है॥
अगर ‘खुश’ रहना चाहते हो,
तो जीवन में वह करो जो आपको ‘अच्छा’ लगे,
वो नहीं जो दुनिया को अच्छा लगे क्योंकि,
दुनिया की पसंद को बदलने में ‘समय’ नहीं लगता॥
जो हमारे ‘सुख’ में साथ देते है,
वे रिश्ते होते हैं,
जो हमारे दुख में ‘साथ’ देते है,
वे फरिश्ते होती हैं॥
जीवन में सही ‘फैसले’ लेने के लिए काबिलियत की आवश्यकता नहीं है,
फैसलों को लेकर उन्हें सही ‘साबित’ करने के लिए काबिलियत की आवश्यकता होती है॥
‘धैर्य’ कड़वा तो हो सकता है,
लेकिन उसका फल सदैव ‘मीठा’ ही होता है॥
#3 - पॉजिटिव थॉट ऑफ़ द डे इन हिंदी
हमें ‘अपने रिश्तो’ की कदर भी अपने पैसों की तरह ही करनी चाहिए,
क्योंकि इन दोनों को कमाना काफी ‘मुश्किल’ है,
पर इन दोनों को ‘गवाना’ काफी आसान है॥
बिना करें भी तो ‘इंसान’ को पछताना पड़ता है,
इससे बेहतर है की कुछ करके ‘पछताओ’॥
क्रोध में बोलने से पहले एक बार ‘जरूर सोच’ लें,
क्योंकि क्रोध में बोले गए ‘शब्दों’ को माफ किया जा सकता है,
लेकिन उन्हें कभी ‘भुला’ नहीं जा सकता॥
कष्ट और ‘विपत्ति मनुष्य’ को शिक्षा देने वाले श्रेष्ठ गुण हैं,
जो साहस के साथ उनका ‘सामना’ करते हैं, वे विजयी होते हैं॥
जिस प्रकार जीवन में आप अपने ‘पैसे’ का नियोजन करते हैं,
ठीक उसी प्रकार अगर आप अपने ‘समय’ का भी नियोजन करेंगे,
तो ‘सफलता’ आपके कदम चूमेगी॥
#4 - शार्ट थॉट ऑफ़ द डे
याद रखो! जिनका मन ‘वैर’ या ‘द्वेष’ की आग में जलता है, उन्हें रात में ‘नींद’ नहीं आती
-
हमारी परिस्थितियां जितना ज्यादा हमें तकलीफ देती है,
उससे भी ज्यादा हमें उन तकलीफों को सहने के लिए तैयार करती हैं॥
हमारा विश्वास पहाड़ को भी खिसका सकता है,
पर,
हमारा शक हमारे जीवन में,
दुखों का पहाड़ खड़ा कर सकता है॥
जीवन में एक बात हमेशा याद रखना,
जब भी हमारा हौसला आसमान की ऊंचाइयों को छुएगा,
तो कोई ना कोई हमारे पंखों को काटने जरूर आएगा॥
‘गलतियों’ से सीखकर आगे बढ़ने का प्रयास ही आपको ‘सफलता’ दिलाता है॥
#5 - थॉट ऑफ़ द डे फॉर स्टूडेंट्स
हमारे मन में जो भी है उसे हमेशा ‘सच’ और ‘साफ’ शब्दों में कह देना चाहिए, क्योंकि सच बोलने से हमारे जीवन में अच्छे फैसले होते हैं और झूठ बोलने से जीवन में फासले बढ़ते हैं।
-
इंसान को अपने जीवन में ‘कठिनाइयों’ की आवश्यकता होती है क्योंकि,
तभी इंसान अपने जीवन में ‘सफलता’ का आनंद उठा सकता है ॥
हमारा लक्ष्य अपने जीवन में ‘सफलता’ को हासिल करना जरूर होना चाहिए,
परंतु वह सफलता किसी दूसरे से ‘धोखा’ करके कभी नहीं ‘हासिल’ करनी चाहिए॥
ज्ञान, कर्म एवं ‘भक्ति’ इन तीनों का ‘संगम’ ही जीवन का तीर्थ राज है॥
-
अगर जीवन में प्रेम करना है तो सिर्फ ‘ईश्वर’ से,
और अपने ‘काम’ से करो क्योंकि,
सिर्फ यही दोनों कभी ‘धोखा’ नहीं देते।
#6 - New Daily Quotes In Hindi
किसी दूसरे व्यक्ति को ‘बदलने’ की कोशिश करना व्यर्थ है,
अगर ‘बदलाव’ करना ही है तो ‘खुद’ को पहले बदलो॥
-
अपने हर छोटे काम में भी अपना ‘दिल’, दिमाग,
और ‘आत्मा’ लगा दो। यही सफलता का ‘रहस्य’ है॥
-
मेहनत करने से ‘दरिद्रता’ दूर हो जाती है,
धर्म करने से ‘पाप’ दूर हो जाता है,
और मौन रहने से ‘कलह’ दूर हो जाता है।
जो लोग आपके साथ बुरा व्यवहार करते हैं,
आपको उनके साथ किसी भी प्रकार का व्यवहार करने की आवश्यकता नहीं है,
सिर्फ उनसे दूर रहने की आवश्यकता है॥
-
जो जीवन में ‘सफल’ होने के सपने देखते हैं,
और उन सपनो को पूरा करने की ‘कीमत’ चुकाने को तैयार रहते हैं,
वही लोग अपने जीवन में ‘सफल’ होते हैं॥
#7 - Thought Of The Day In Hind For Students
जीवन की हर सुबह हमारे पास कुछ ‘शर्ते’ लेकर आती है,
तो जीवन की हर शाम हमें कुछ बेहतरीन ‘तजुर्बे’ देकर जाती है॥
-
महान व्यक्ति कभी ‘अभिमानी’ नहीं होता,
और अभिमानी व्यक्ति कभी ‘महान’ नहीं होता॥
-
‘सफल’ होने के लिए,
‘सफलता’ की आपकी इच्छा,
‘असफलता’ के डर से ‘अधिक’ होनी चाहिए॥
सच्चे ‘रिश्तों’ का गलत ‘इस्तेमाल’,
कभी ‘मत’ करना क्यूंकि,
अच्छे लोग ‘जीवन’ में,
बार बार नही आते॥
-
‘प्रयास’ ऐसे करो जैसे सब कुछ,
आप पर ‘निर्भर’ करता है,
और ‘प्रार्थना’ ऐसे करो जैसे सब कुछ,
‘भगवान’ पर निर्भर करता है॥
#8 - थॉट ऑफ़ द डे मोटिवेशनल
जो अपने जीवन का ‘नियंत्रण’ अपने हाथ में नहीं रखता,
तो उसके जीवन का नियंत्रण ‘समय’ अपने हांथों में ले लेता है॥
-
जो ‘इंसान’ आपकी जीत के लिए खुद ‘हार’ मान ले,
उस इंसान से आप ‘जीवन’ में कभी नहीं ‘जीत’ सकते॥
-
इंसान की ‘सफलता’ उसके हाथों की ‘लकीरों’ में नही,
इंसान के माथे के ‘पसीने’ में होती है॥
झूठ बोलना, दूसरों का ‘अपमान’ करना,
और ‘चोरी’ करना यह तीनों आदतें,
इंसान के ‘चरित्र’ को बर्बाद कर देती है॥
-
जिस मनुष्य में ‘आत्मविश्वास’ नहीं है,
वह ‘शक्तिमान’ होकर भी ‘कायर’ है,
और ‘बुद्धिमान’ होकर भी ‘मूर्ख’ है॥
#9 - Motivational Thought Of The Day In Hindi
सफल व्यक्ति कभी निराश-हताश नहीं होता।
-
सफलता पहचान की मोहताज नहीं होती, सफलता तो मेहनत और जूनून कि दिवानी होती है।
-
तमन्ना इतनी है कि गर मुकद्दर रूठ जाए तो हौसला बुलन्द हो।
तूफ़ान भी खौफ़ खाएगा, जब बन रण में वीर तू आएगा।
-
किस्मत और मेहनत में सिर्फ़ इतना फ़र्क है कि, किस्मत एक दिन थम जाती है और मेहनत थमने का नाम नहीं लेती।
#10 - Today Thought Hindi
बेहतर से बेहतरीन होने के लिए, अपने कमी पर काम करना बहुत जरुरी है।
-
सफल वही होता है, जो अपने समय की कदर करता है।
-
तू वो कर जो तुम से अच्छा कोई और नहीं कर सकता है।
भीड़ का हिस्सा तो सब बनते है, भीड़ की वजह बनो।
-
जो इंसान जिद्दी है, उसके लिए हर मुकाम आसान है।
Related Posts :
Thanks For Reading थॉट ऑफ़ द डे हिंदी में | 501+ Best Thought Of The Day in Hindi. Please Check Daily New Updates On Devisinh Sodha Blog For Get Fresh Hindi Shayari, WhatsApp Status, Hindi Quotes, Festival Quotes, Hindi Suvichar, Hindi Paheliyan, Book Summaries in Hindi And Interesting Stuff.
No comments:
Post a Comment