101+ Puzzle in Hindi With Answer 2023 | उत्तर के साथ हिंदी में पहेलियां
Latest Puzzle in Hindi With Answer. Read Best Reasoning Puzzle Questions in Hindi, Paheli With Answer in Hindi Image, Dimagi Paheliyan With Answer, Jigsaw Puzzle in Hindi, Word Puzzle in Hindi, Puzzle Question in Hindi For Bank Pdf, Comedy Puzzle in Hindi, Difficult Puzzle in Hindi With Answer, खतरनाक पहेली इन हिंदी And Share it On Facebook, Instagram And WhatsApp.
#1 - Top 10 Puzzle in Hindi With Answer
चार अक्षरों का है मेरा नाम, बच्चों की घूटी में आता काम
औषधीय गुण बतलाये, सकल जन के काम आये
पहेली उत्तर – जायफल
काली-काली माँ, लाल-लाल बच्चे, जिस तरफ जाए माँ, उसी तरफ जाएं बच्चे, बताओ क्या?
पहेली उत्तर – रेलगाड़ी
छोटी मगर बड़ा बलवान नेताजी से भी है महान
पास हो खूब, या. पास न हो दोनों बातों में नहीं आराम
पहेली उत्तर – पैसा/रूपया
बेशक न हो हाथ में हाथ, जीता है वो आपके साथ
पहेली उत्तर – साया
तीन मुंह की तितली, तेल में नहा के निकली
पहेली उत्तर – समोसा
#2 - Reasoning Puzzle Questions in Hindi
तीन अक्षर का नाम मेरा, ग्रीष्म ऋतु में मेरा काम
प्रथम हटा दो सफर करूं, अंत हटा दो ‘डफ़र’ बनूं
पहेली उत्तर – सुराही (राही यात्री को कहते है और सुरा पीकर बुद्धिनाश होता है
हाथी, घोड़ा, ऊंट नहीं, खाए न चारा घास
सदा हवा पर ही रहे, पर कर दे मंजिल पास
दुबली-पतली, ढांचे सी, फिर भी लौह शरीर
जल्दी बताओ कौन है वो, जो बुद्धि हो पास
पहेली उत्तर – साइकिल
कौन-सी चीज बच्चे को जवान और, जवान को बुढा बना देती है ?
पहेली उत्तर – उम्र
इसका तीन अक्षर का है नाम, वृक्ष आता औषधि के काम
आदि कटे जवानी उतर जाती, मध्य कटे हिमालय बन जाती
पहेली उत्तर – पाढ़ल
चढ़े नाक पर, पकड़े कान। बोलो बच्चों-कौन शैतान
पहेली उत्तर – चश्मा
#3 - Paheli With Answer in Hindi Image
लिखता हूँ पर पैन नहीं, चलता हूँ पर गाड़ी नहीं, टिक -टिक करता हूँ, पर घड़ी नहीं ?
पहेली उत्तर – टाइपराइटर
लोहे की दो तलवारें, खूब लड़े पर साथ रहें
पहेली उत्तर – कैंची
अन्त कटा तो ‘पपी’ रहा, कुछ भी मतलब नाय
आदि काटकर ठीक है, पीता-पीता जाय
मध्य कटे झट जान लो, तुरंत ‘पता लग जाए
पहेली उत्तर – पपीता
देखने में मैं गांठ गंठीला, पर खाने में बड़ा रसीला
गर्मी दूर भगाता हूं, ‘पीलिया’ में काम आता हूं
पहेली उत्तर – गन्ना
केरल का राज्य वृक्ष कहलावे, चार अक्षर इसके नाम में आवे
इसके फल का कवच बड़ा कठोर, तोडऩे वाले का दिखे जोर
पहेली उत्तर – नारियल
#4 - Dimagi Paheliyan With Answer
वह क्या है, जिसे जितना ज्यादा साफ़ करने की कोशिश करोगे, वह उतना ही काला होता जाएगा ?
पहेली उत्तर – ब्लैक -बोर्ड
-
एक कटोरे में 8 केले पड़े हुए हैं तो अगर आपने 5 केले उठा लिए, तो आपके पास कितने केले बचेंगे
पहेली उत्तर – 5 क्यूंकि आपने 5 केले उठाये हैं
न खाने को न पीने को, न माँगूं तनख्वाह, चौकीदारी करता घर की, सब रहते बेपरवाह ?
पहेली उत्तर – ताला
न कभी होता है जन्म, न कभी होता है मरण, सब जीवों में आती जाती, मैं अजर अमर कहलाती
पहेली उत्तर – आत्मा
रक्त से सना हूं, दो अक्षर का नाम है
बहादुर के पहले, जवाहर के बाद, यह मेरी पहचान है
पहेली उत्तर – लाल
#5 - Jigsaw Puzzle in Hindi
आंखें मूंद के खाते हैं, और खाकर पछताते हैं
जो कोई पूछे क्या था वो, तो कहते शरमाते हैं
पहेली उत्तर – धोखा
-
अंत करें तो पुर्जा बनू, मध्य कटे आऊं
सिर काटो तो मैं चलू, अपने तेवर दिखलाऊं
पहेली उत्तर – कलम (कलपुर्जा, कम (COME) कलम काट कर छिलकर तैयार की जाती है
एक हाथी तालाब में गिर गया, अब वह कैसे निकलेगा
पहेली उत्तर – गीला होकर
सिर पर ताज, गले में थैला । मेरा नाम बड़ा अलबेला
पहेली उत्तर – मुर्गा
-
तीन अक्षर का मेरा नाम, औषध में आता हूं काम
यदि का पर्याय है कहलाता, दूजा नाम आयरन बतलाता
पहेली उत्तर – अगर
#6 - Word Puzzle in Hindi
दो पैरों का मैं हूं घोड़ा, चलता हूं पर थोड़ा-थोड़ा
जो भी मेरे बीच में आया, झट से काटा, फट से तोड़ा
पहेली उत्तर – सरौता
-
छोटा सा धागा, बात ले भागा।
पहेली उत्तर – टेलीफ़ोन
-
प्रथम कटे, तो मन बनू, अन्त कटे मूल्य
मध्ये कटे सुकर्म हो ऐसा जीत लू सबका दिल
पहेली उत्तर – दामन
पक्षी देखा एक अलबेला, पंख बिना उड़ रहा अकेला
बांध गले में लम्बी डोर, नाप रहा अम्बर का छोर
पहेली उत्तर – पतंग
-
एक पैर है काली धोती, जाड़े में वह हरदम सोती, गरमी में है छाया देती, सावन में वह हरदम रोती ?
पहेली उत्तर – छतरी
#7 - Puzzle Question in Hindi For Bank Pdf
बीमार नहीं रहती फिर भी मैं मुंह में रखें गोली
अच्छे-अच्छे डर जाते हैं, सुनकर मेरी बोली
पहेली उत्तर – बन्दुक
-
गोल-गोल हैं जिसकी आंखें, भाता नहीं उजाला, दिन में सोता रहता हरदम, रात विचरने वाला ?
पहेली उत्तर – हंस
-
इसका चार अक्षर का नाम है, फूलों का कविताओं में नाम है
फूलों की उपमा होवत भारी, कच्ची कलियों की शोभा न्यारी
पहेली उत्तर – कचनार
अन्त कटे कौआ बन जाए, प्रथक कटे दूरी का माप
मध्य कंटे तो बटन का साथी अक्षर तीन बता दें आप
पहेली उत्तर – कागज
-
वो क्या है जिसकी आँखों में ऊँगली डालो तो अपना मुँह खोलती है और सब को काटती है ?
पहेली उत्तर – कैंची
#8 - Comedy Puzzle in Hindi
दुबली पतली देह पर पहने काले कपड़े
धूप से करे दो हाथ और पानी से झगड़े
पहेली उत्तर – छतरी
-
घर हैं कि डिब्बे, लोहे के पांव
जल्दी बताओ उस बस्ती का नाम
पहेली उत्तर – रेल
-
तीन अक्षर वृक्ष कहलाता, मध्य कटे तो सीर बन जाता
अंत कटे तो शीश बन जावे, आदि कटे तो सर कहलावे
पहेली उत्तर – सिरस
ऐसा कौन-सा नाम है, जिसे हिंदी, अंग्रेजी और गणित तीनों भाषाओँ में, लिखा जा सकता है ?
पहेली उत्तर – विनोद {V9द}
-
रंग बिरंगी एक परी, चुपके चुपके आए, मीठा मीठा रस चूसकर, चूप के से उड़ जाए ?
पहेली उत्तर – तितली
#9 - Difficult Puzzle in Hindi With Answer
एक गुनी ने यह गुन कीना, हरियल पिंजरे में दे दीना, देखा जादूगर का हाल, डाले हरा निकाले लाल ?
पहेली उत्तर – पान
-
किस सवाल का जवाब, हर वक़्त बदलता रहता है ?
पहेली उत्तर – समय क्या हुआ है
-
तीन अक्षर का नाम, उलटा सीधा एक समान
मध्य हटाकर ”जज’ बन जाऊं, फिर भी झट सबको पहुंचाऊं
पहेली उत्तर – जहाज
पानी से पैदा होता है, पानी में मर जाता है, भोजन से तो मेरा गहरा नाता है, बताओ तो वो क्या है ?
पहेली उत्तर – नमक
-
कठोर हूं पर पहाड़ नहीं, जल है मगर समुद्र नहीं
जटाएं हैं पर योगी नहीं, मीठा है मगर गुड़ नहीं
पहेली उत्तर – नारियल
#10 - खतरनाक पहेली इन हिंदी
हरा किला है, लाल महल, श्वेत-श्याम सब वासी हैं
भीतर जल-थल में रहते, बाहर से मजबूती है
पहेली उत्तर – तरबूज
-
केरल से आया टिंगू काला, चार कान और टोपी वाला
पहेली उत्तर – लोंग
-
तीन अक्षर का नाम कहलाता, दूसरा नाम रात बतलाता
यह सब पेड़ है बतलाता, दवा छाया के काम आता
पहेली उत्तर – अरनी
खुशबू है पर फूल नहीं, जलती है पर ईर्ष्या नहीं, बताओ वो क्या है?
पहेली उत्तर – अगरबत्ती
-
नाम उसका उल्टा-सीधा एक समान, न्याय दिलाना उसका काम, सही करे या गलत निर्णय, पर सब करते उसका सम्मान
पहेली उत्तर – जज
Related Posts :
Thanks For Reading 101+ Puzzle in Hindi With Answer | उत्तर के साथ हिंदी में पहेलियां. Please Check Daily New Updates On Devisinh Sodha Blog For Get Fresh Hindi Shayari, WhatsApp Status, Hindi Quotes, Festival Quotes, Hindi Suvichar, Hindi Paheliyan, Book Summaries in Hindi And Interesting Stuff.
No comments:
Post a Comment