100 Difficult Riddles in Hindi With Answers | कठिन पहेलियाँ उत्तर सहित 2023
Latest Difficult Riddles in Hindi With Answers. Read Best मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित, खतरनाक पहेली इन हिंदी, दुनिया की सबसे खतरनाक पहेली, नई पहेलियाँ उत्तर सहित, छोटी पहेलियाँ उत्तर सहित, सरल पहेलियाँ उत्तर सहित, खतरनाक पहेली उत्तर सहित, बुद्धिमान पहेली उत्तर सहित, खतरनाक पहेली इन हिंदी With Answer And Share it On Facebook, Instagram And WhatsApp.
#1 - Top 10 Difficult Riddles in Hindi With Answers
पहेली: ऐसा क्या है जो हमेशा आपके सामने रहता है लेकिन दिखाई नहीं देता?
उत्तर: भविष्य
पहेली: आप किस प्रश्न का उत्तर हां में नहीं दे सकते?
उत्तर: क्या आप अभी तक सो रहे हैं?
पहेली: वह क्या है जो छिद्रों से भरा होता है लेकिन फिर भी पानी रखता है?
उत्तर: एक स्पंज
पहेली: साल के किस महीने में 28 दिन होते हैं?
उत्तर: सभी
पहेली: जब मैं छोटा होता हूं तो मैं लंबा होता हूं और जब मैं बूढ़ा होता हूं तो छोटा होता हूं। मैं क्या हूँ?
उत्तर: एक मोमबत्ती
#2 - मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित
पहेली: क्या उपयोग करने से पहले उसे तोड़ा जाना चाहिए?
उत्तर: एक अंडा
मझे सुनती सबकी नानी,
प्रथम कटे को होती हानि
बच्चे भूले खाना-पानी
एक था राजा एक थी रानी
उत्तर – कहानी
खड़ी करो तो गिर पड़े
दौड़ी मिलों जाए
नाम बता दो इसका
यह तुम्हे हमे बिठाए
उत्तर – साइकिल
कई कपड़ो के पार हुई
एक नहीं सौ बार हुई
फिर भी ना बेकार हुई
और तेज मेरी धार हुई
उत्तर – सुई
मीठा हूँ इसलिए सब करे पसंद,
मोटी दीवारों में बंद मेरा पेड़ बहुत फलता,
लेकिन कभी नहीं जलता
उत्तर – केला
#3 - खतरनाक पहेली इन हिंदी
जाने कहा किधर से आता,
फिर न जाने क्यों छिपकर जाता,
आसमान में पड़े दिखाई,
सात रंग से रखता नाता
उत्तर – इंद्रधनुष
ना किसी से झगड़ा न लड़ाई
फिर भी होती सदा पिटाई
उत्तर – ढोल
नहीं चाहिए इंजन मुझको
नहीं चाहिए खाना
मुझ पर चढ़ कर आसपास का
कर लो सफर सुहाना
उत्तर – साइकिल
जल से भरा एक मटका
जो है सबसे ऊँचा लटका
पिलो पानी है मीठा
जरासा भी नहीं है खट्टा
उत्तर – नारियल
आपस में ये मित्र बड़े है
चार पड़े है और चार खड़े है
इच्छा हो तो उस पर बैठो
या फिर बड़े मजे से लेटो
उत्तर – खाट
#4 - दुनिया की सबसे खतरनाक पहेली
बनाने वाला उसका उपयोग नहीं करता
उपयोग करने वाला उसे नहीं देखता
देखने वालो को वो पसंद नहीं है
उत्तर – कफ़न
-
काटो से निकले
फूलो में उलझे
नाम बतलाओ तो
समस्या सुलझे
उत्तर – तितली
चार खंडो की नगर बना
चार कुए बिन पानी
चोर अठारह उसमे बैठे
लिए एक रानी आया
एक दरोगा सबको पिट-पीटकर कुए में डाला
उत्तर – कैरम बोर्ड
छोटे तन में गांठ लगी है,
करे जो दिन भर काम
आपस में जो हिलमिल रहती
नहीं करती है आराम
उत्तर – चींटी
पिने का पानी करता ठंडा
बिना बिजली के ,
गर्मी में आता तुम्हारे काम
उत्तर – घड़ा
#5 - नई पहेलियाँ उत्तर सहित
तीन अक्षर का मेरा नाम
बहना टपकना मेरा काम
मेहनत जब ज्यादा हो जाये
तब मैं दिखलाई देता हूँ
तंग होवे इंसान पोंछ कर
सिर, मुँह और नाक
उत्तर – पसीना
-
जितनी ज्यादा सेवा करता
उतना ही घटता जाता हूँ
सभी रंग का नीला पीला
पानी के संग भाता हूँ
उत्तर – साबुन
एक कूए में बड़ी १५ मछलिया थी।
दो मछलिया मर गयी
तो बताओ अब कुए में कितनी मछलिया है
उत्तर – १५, क्योकि मरी हुई २ मछलिया भी कुए के अंदर ही है
जिसके पंख नहीं है
फिर भी वह हवा में उड़ती है
और उसके हाथ भी नहीं है
फिर भी वह लड़ती है
उत्तर – पतंग
-
सींग है पर बकरी नहीं
काठी है पर घोडा नहीं
ब्रेक है पर कार नहीं
घंटी है पर किवाड़ नहीं
उत्तर – साइकिल
#6 - छोटी पहेलियाँ उत्तर सहित
गिनती में आता काम
मिंटो में करता सारा हिसाब
उत्तर – कैलकुलेटर
-
जब हम इन्हे जलाये
ये फुट-फूट कर रोने लग जाए
खुश होते है हम सब देखकर
लेकिन खत्म होने पर हम मुरझाये
उत्तर – पटाखे
-
टिमटिम तारे बनाना मेरा काम
शादी, उत्सव या हो त्यौहार
सब जलाये बार बार
उत्तर – फुलझड़ी
न ही मैं खाता हूँ,
न ही मैं पीता हूँ
फिर भी सबके घरो की मैं
रखवाली करता हूँ
उत्तर – ताला
-
वह कोनसा फूल है जो
दिखाई नहीं देता लेकिन होता है
उत्तर – अप्रैल फूल
#7 - सरल पहेलियाँ उत्तर सहित
सोने को पलंग नहीं
न ही महल बनाए
एक रुपया पास नहीं
फिर भी राजा कहलाये
उत्तर – शेर
-
जो जाकर न वापस आये
जाता भी वह नजर न आये
सारे जग में उसकी चर्चा
वह तो अति बलवान कहाये
उत्तर – समय
-
रंग बिरंगा बदन है इसका
कुदरत का वरदान मिला
इतनी सुंदर पाकर भी
दो अक्षर का नाम मिला
पहेली का उत्तर – मोर
सदा ही चलता रहता हूँ
फिर भी नहीं थकता हूँ
जिसने मुझसे किया मुकाबला
उसका ही कर दिया तबादला
उत्तर – घड़ी
-
दो सुन्दर लड़के
दोनों एक रंग के
एक बिछड़ जाए
तो दूसरा काम ना आये
उत्तर – जूता
#8 - खतरनाक पहेली उत्तर सहित
बर्तनवाला लेता हूँ पर बर्तन नहीं
शीशा भी हूँ पर कांच नहीं
जीवनदान देता हूँ पर भगवान नहीं
उत्तर – पानी
-
डिब्बे पे डिब्बा
डिब्बा का गांव
चलती फिरती बस्ती
लोहे के पाँव
उत्तर – रेल
-
चलने को तो चलता हूँ
गर्मी में सुख पहुंचाता हूँ
पैर भी है मरे तीन मगर
आगे बढ़ नहीं पाता हूँ
उत्तर – पंखा
एक साथ आये दो भाई
बिन उनके दूर शहनाई
पीटो तब वह देते है संगत
और फिर आये महफ़िल में रंगत
उत्तर – तबला
-
एक अजब सा बंदा,
सूरज के सामने रहता ठंडा
धुप से जरा सा भी नहीं डरता
सिर्फ सूरज की तरफ
मुँह लटका रहता
उत्तर – सूरजमुखी
#9 - बुद्धिमान पहेली उत्तर सहित
तुम न बुलाओ मैं फिर भी आ जाऊँगा
न भाड़ा न किराया दूंगा
घर के हर कमरे में रहूँगा
पकड़ न मुझको तुम पाओगे
मेरे बिन तुम रह न पाओगे
उत्तर – हवा
-
पेन नहीं हूँ पर
लिखता जरूर हूँ
गाड़ी नहीं हूँ
पर चलता हूँ
घडी नहीं हूँ
पर टिक-टिक करता रहता हूँ
उत्तर – टाइपराइटर
-
ऐसी क्या है जिसके पास रात को सर होता है
लेकिन दिन में उसके पास सर नहीं होता है
उत्तर – तकिया
दो अक्षर का नाम है मेरा,
किन्तु पाँव है चार,
उन पाँव से चल नहीं पाता,
बताओ मैं कौन हूँ?
पहेली का उत्तर – कुर्सी
-
ऐसी कौनसी चीज है
जो पैदा तो समुद्र में होती है
लेकिन रहती घर में है
उत्तर – नमक
#10 - खतरनाक पहेली इन हिंदी With Answer
रखता हूँ मैं घर का ख्याल
आता हूँ मैं सबके काम,
कान घुमाए तो बंद हो जाता हूँ,
कान घुमाए खुल जाता हूँ
पहेली का उत्तर – ताला
-
देकर एक झटका, फांसी पर लटका
इन्कलाब का शोला, जिंदाबाद बोला
पहेली उत्तर – भगत सिंह
-
दो अक्षर का मेरा नाम, आता हूँ खाने के काम
उलटा लिखकर नाच दिखाऊं, फिर क्यों अपना नाम छिपाऊं
पहेली उत्तर – चना
एक टैंक में 7 मछलियां है अगर उसमें से 2 मछलियां मर जाये तो, टैंक में कितनी मछलियां बचेगी
पहेली उत्तर – टैंक में 7 ही मछलियां बचेगी
-
डिब्बा देखा एक निराला, न ढकना न ही ताला, न पेंदा न ही कोना, बंद है उसमे चाँदी सोना ?
पहेली उत्तर – अंडा
Related Posts :
Thanks For Reading 100 Difficult Riddles in Hindi With Answers | कठिन पहेलियाँ उत्तर सहित. Please Check Daily New Updates On Devisinh Sodha Blog For Get Fresh Hindi Shayari, WhatsApp Status, Hindi Quotes, Festival Quotes, Hindi Suvichar, Hindi Paheliyan, Book Summaries in Hindi And Interesting Stuff.
How do you make this?😧
ReplyDelete