Top 50 मजेदार पहेलियाँ अर्थ सहित | Majedar Paheliyan With Answer 2023
Latest Majedar Paheliyan With Answer. Read Best Funny Majedar Paheliyan With Answer, मजेदार दिमागी पहेलियाँ उत्तर सहित, फनी मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित, कठिन पहेलियाँ उत्तर सहित, दिमाग गुमा देने वाली हिंदी पहेली उत्तर सहित, सबसे बहेतरीन हिंदी पहेली उत्तर सहित, नई पहेलियाँ उत्तर सहित, सरल पहेलियाँ उत्तर सहित, छोटी पहेलियाँ उत्तर सहित And Share it On Facebook, Instagram And WhatsApp.
#1 - Top 10 Majedar Paheliyan With Answer
एक ऐसा सवाल, जिसका जवाब कोई हाँ में नहीं दे सकता ?
उत्तर :- क्या आप मर गए हैं ?
ऐसी कौन – सी जगह है, जहाँ पर सड़क है पर गाड़ी नहीं, जंगल है पर पेड़ नहीं और शहर है पर घर नहीं ?
उत्तर :- नक्शा
ऐसा रूम, जिसकी खिड़की ना दरवाजा तो बताओ क्या ?
उत्तर :- मशरूम
ऐसी कौन – सी चीज है, जिसको जितना खींचा जाता है, वो उतनी हीं छोटी होती जाती है |
उत्तर :- सिगरेट
वह कौन – सा फूल है, जिसके पास कोई रंग और महक नहीं है ?
उत्तर :- अप्रैल फूल
#2 - Funny Majedar Paheliyan With Answer
अगर आप अँधेरे कमरे में एक मोमबत्ती, एक लालटेन और एक दीया के साथ हैं तो सबसे पहले आप क्या जलाएँगे ?
उत्तर :- माचिस
ऐसा शब्द बताइए कि जिससे फूल, मिठाई और फल बन जाए ?
उत्तर :- गुलाब जामुन
ऐसे वाहन का नाम बताइए
जिसका नाम आगे पीछे करने पर भी
अर्थ में कोई भिन्नता नहीं होती।
उत्तर – जहाज
ऐसी क्या चीज है जो
बांटने पर बढ़ती जाती है।
उत्तर – ज्ञान ( ज्ञान ऐसी चीज है जो व्यक्ति जितना बांटता है उतना ही बढ़ता जाता है क्योंकि इसके माध्यम से व्यक्ति का पुनर अभ्यास अथवा पुनर स्मरण संभव है। )
बिन पैरों के चलती जाती
सबको यह समय बताती। ।
उत्तर – घड़ी ( घड़ी का काम लोगों को समय बताना है , इसके कोई पैर नहीं होते किंतु फिर भी यह बिना किसी के रोके – टोके अनवरत चलती रहती है। )
#3 - मजेदार दिमागी पहेलियाँ उत्तर सहित
ना किसी से प्रेम ना किसी से बैर
फिर भी लोग लेते मेरी रोज खैर
सबके गानों की रौनक है बढ़ती
फिर भी मुझ पर थप्पड़ पड़ती।
उत्तर – ढोलक ( ढोलक को आपने देखा होगा दोनों और से उस पर लोग हाथों से पीटते हुए संगीत बनाते हैं। जबकि ढोलक का किसी से ना डर होता है , और ना ही प्रेम। जबकि वह सब के संगीत ओं में मधुरता लाता है , फिर भी उसकी पिटाई होती है। )
100 मैं से 10 को कितनी बार काट सकते हैं ?
उत्तर – सिर्फ एक बार ( क्योंकि 100 में से 10 घटाने पर 0 रह जाता है इसलिए 10 को दोबारा नहीं काट सकते)
अगर आपके सामने आपकी बहन
निर्वस्त्र रूप में सामने आ जाए
तो आप क्या करेंगे ?
उत्तर – गोदी ले लेंगे ( क्योंकि जो बहन सामने आई होगी वह बेहद ही छोटी और नासमझ होगी। (यह प्रश्न उच्च श्रेणी के परीक्षाओं में पूछा गया था इसलिए इस प्रश्न को यहां लिखा गया है))
एक इलेक्ट्रिक विद्युत चालित रेल इंजन
पूर्व की दिशा से पश्चिम की ओर 80 किलोमीटर
प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही है
हवा की गति 15 किलोमीटर प्रति घंटे की है
रेल इंजन का धुंआ किस दिशा में जाएगा ?
उत्तर – किसी दिशा में नहीं ( यहां ध्यान देने वाली बात है कि उपरोक्त विद्युत चालित रेल इंजन की बात कही गई है। बिजली से चलने वाली रेल इंजन में धुआं नहीं होता। धुंआ कोयले से चलने वाली रेल इंजन से उत्पन्न होती है , विद्युत चालित इंजन से नहीं। )
बरगद के वृक्ष के नीचे चार लोग बैठे हैं
लंगड़ा
बहरा
अंधा
लुल्ला
पेड़ से आम गिरने पर सबसे पहले कौन उठाएगा।
उत्तर – कोई नहीं ( गौर करने वाली बात यह है कि उपरोक्त चारों व्यक्ति बरगद के पेड़ के नीचे बैठे हैं। और बरगद में इस प्रकार का कोई फल नहीं होता तो आम बरगद के पेड़ से कैसे गिरेगा। )
#4 - फनी मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित
हरी है उसकी काया
लाल मकान में
काला शैतान समाया। ।
उत्तर – तरबूज ( तरबूज बाहर से हरा प्रतीत होता है जो उसकी काया समझा जाता है उसके भीतर लाल परत जिसे हम खाते हैं उसको घर माने और बीज को व्यक्ति नहीं खाता है उसे निकाल कर फेंक दिया जाता है जो शैतान के समान है )
-
ऐसी क्या चीज है जिसके पास
चेहरा है दो हाथ है मगर टांगे नहीं है। ।
उत्तर – घड़ी ( घड़ी का चेहरा अर्थात ऊपरी भाग दो हाथ यानी कि उसकी सुइयां किंतु वह एक पिन के सहारे गोल घूमती रहती है उसके पैर नहीं होते। )
ऐसी सब्जी का नाम बताओ
जिसका पहला अक्षर काट दिया जाए तो
बेशकीमती आभूषण बने
अंतिम अक्षर काट दिया जाए तो
मीठा व्यंजन बने और
अगर पहला और आखरी अक्षर
काट दिया जाए तो एक युवती का नाम बने। ।
उत्तर – KHEERA – ( खीरे की गिनती सब्जी में की जाती है जिसका अंग्रेजी पहला अक्षर K हटाया जाए तो HEERA जो बेशकीमती आभूषण में बेशुमार है बनता है , आखरी अक्षर A हटा दिया जाए तो खीर जो स्वादिष्ट व्यंजन है तैयार होता है और प्रथम K तथा आखरी A हटा दिया जाए तो फिर महिला का नाम HEER बनता है )
दो अक्षर का नाम है
रहता हरदम जुखाम है
कागज मेरा रुमाल है
बताओ मेरा क्या नाम है।
उत्तर पेन – ( पेन दो शब्दों से बना है इसकी स्याही हमेशा लिखने को तैयार रहती है। कागज पर लिखकर अर्थात पोंछने के कारण इसकी स्याही खत्म होती है अर्थात कागज रुमाल का कार्य करती है। )
हरे हरे से है दिखे पक्के हो या कच्चे
भीतर से यह लाल मलाई जैसे ठंडे मीठे लच्छे।
उत्तर – तरबूज ( तरबूज गर्मी के मौसम में अधिक मात्रा में बाजार में उपलब्ध होते है जिसे , लोग अति चाव से खाते है। आपने देखा होगा कि तरबूज के ऊपरी भाग पर हरी परत होती ही उसे काटने पर देखेंगे तो पाएंगे भीतरी भाग लाल होगी जो मलाई के रूप में फल को खाया , तथा जूस के रूप में ग्रहण किया जाता है )
#5 - कठिन पहेलियाँ उत्तर सहित
ऐसी कौन सी चीज है जिसे
व्यक्ति अपनी मां – बहन और अन्य औरतों की
टूटते हुए देख सकता है किंतु अपनी पत्नी की नहीं।
उत्तर – चूड़ियां ( चूड़ी का टूटना भारतीय परम्परा में अपसगुन मन जाता है जब कोई भी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उसकी व्याहता के श्रृंगार को हटाया जाता है ,और चूड़ी को तोड़ा जाता है। यह प्रक्रिया आदमी दूसरी महिला का तो देखा सकता है किन्तु अपनी महिला/पत्नी की नहीं )
-
ऐसी क्या चीज है जो सबके पास होती है
किंतु किसी के पास कम तो किसी के पास ज्यादा
जिसके पास ज्यादा होता है उसे बुद्धिमान कहते हैं
उत्तर – टैलेंट , कला ( दिमाग , कला सबके पास है एक पागल व्यक्ति से लेकर वैज्ञानिक तक किन्तु यही फर्क है जो दोनों को अलग बनता है पागल के पास दिमाग , कला कम मात्रा में होता है और वैज्ञानिक के पास अधिक मात्रा में )
कोई ऐसा गाना बताइए
जिसे दुनिया गाती है।
उत्तर – हैप्पी बर्थडे टू यू ( यह गीत है जो पूरी दुनिया जाती है यह आप सभी भी जानते है )
एक जलते हुए घर के पास दो आदमी आग बुझा रहे थे
वहां से गुजरने वाले एक व्यक्ति ने उन दोनों को
पीछे घसीट दिया लेकिन फिर भी उसे जेल हो गई
कारण बताओ
उत्तर – क्योंकि वह दोनों आग बुझाने वाले कर्मचारी थे तीसरा व्यक्ति जो सड़क से जा रहा था उसने दोनों को पीछे खींचा और आग बुझाने में बाधा पँहुचाई )
-
ऐसा कौन सा फल है जिसे खाते भी
हैं और पीते भी हैं और जलाते भी है।
उत्तर – नारियल ( नारियल से सामान्य तौर पर तीन प्रकार की सामग्री मिलती है द्रव्य , फल ,और बहरी भाग जलावन के रूप में। )
#6 - दिमाग गुमा देने वाली हिंदी पहेली उत्तर सहित
नाक पर चढ़कर कान पकड़कर
लोगों को है पढ़ाती।
उत्तर – चश्मा ( चश्मा आपने देखा होगा जो व्यक्ति के नाक पर टिकता है उसके दो डंडी हाथ के रूप में कान को पकडे रहता है। )
-
ऐसी क्या चीज है जिसे बनाने में काफी वक्त लगता है
लेकिन टूटने में एक क्षण भी नहीं लगता
उत्तर – भरोसा ( भरोसा एक ऐसी अनमोल चीज है जिसे हासिल करने में लोगों को वर्षों तक लग जाता है किन्तु टूटने में बस एक क्षण लगता है , इसलिए व्यक्ति को भरोसा कभी टूटने नहीं देना चाहिए।
-
एक माता के 2 पुत्र
दोनों महान अलग प्रकृत
भाई भाई से अलग
एक ठंडा दूसरा आग
उत्तर – चंद्रमा , सूरज ( एक ही प्रकृति के यह संतान है किन्तु दोनों का स्वभाव एक दूसरे के विपरीत है एक गर्म स्वभाव का तो दूसरा शीतल स्वभाव का )
हाथ आए तो सौ – सौ काटे
जब थके तो पत्थर चाटे।
उत्तर – चाकू ( इसका प्रयोग आम जीवन में अधिक से अधिक होता है , किसी भी चीज को काटना हो तो चाकू की बात सामने आती है ,और घिस जाने पर पत्थर से रगर कर धार चढ़ाई जाती है )
-
हरी झंडी लाल कमान
तोबा तोबा करे इंसान।
उत्तर – मिर्ची ( मिर्ची को आपने देखा होगा जिसकी डंडी लाल रंग की होती है और मिर्ची हरे रंग की इसको खाते ही लोग परेशान हो जाते है जिसके कारण लोग इसको सीधे तौर पर खाने से बचते है )
#7 - सबसे बहेतरीन हिंदी पहेली उत्तर सहित
ऐसी क्या चीज है जो आंखों के सामने आने से
आंखें बंद हो जाती है।
उत्तर – रोशनी ( सामन्य आचरण की बात है जब प्रकाश अचानक आँखों के सामने आ जाती है तो अविलम्भ आँखे बंद हो जाती है। )
-
काली हूं पर कोयल नहीं
लंबी हूं पर डंडी नहीं
डोर नहीं पर बांधी जाती
मैया मेरा नाम बताती।
उत्तर – चोटी ( स्त्रियों के बाल लम्बे काले और घने होते है जो रस्सी के आकर के होते है किन्तु रस्सी नहीं होती जिसको सब चोटी के नाम से जानते है )
-
हरी थी मन भरी थी लाख मोती जड़ी थी
राजाजी के बाग में दुशाला ओढ़े खड़ी थी
उत्तर – भुट्टा ( भुट्टे के खेत को आपने देखा होगा तो मालूम होगा भुट्टा किस प्रकार एक स्त्री की भांति प्रतीत होती है जैसे कोई स्त्री शर्दी में दुशाला ओढ़कर खड़ी होती है )
ऐसी क्या चीज है जो जून में होती है दिसंबर में नहीं
आग में होती है लेकिन पानी में नहीं।
उत्तर – गर्मी ( भारतीय मौसम को देखा जाये तो ज्ञात होगा की जून में अधिक गर्मी होती है , दिसंबर में सर्दी। आग में को जून से जोड़े और पानी को दिसंबर से तो पाएंगे गर्मी की समानता आग और जून से मिलती है। )
-
ऐसी क्या चीज है जिसे आप दिन भर,
उठाते और रखते हैं
इसके बिना आप कहीं जा नहीं सकते।
उत्तर – कदम ( कदमो के बिना एक स्वस्थ व्यक्ति कही आ – जा नहीं सकता और आगे बढ़ने के लिए कदमो को उठाकर आगे – आगे रखना पड़ता है जिसके कारण व्यक्ति आगे की दिशा में बढ़ता जाता है।इसे व्यक्ति दिनभर उठाता और रखता है )
#8 - नई पहेलियाँ उत्तर सहित
ऐसी क्या चीज है जो पति अपनी पत्नी को दे सकता है
किंतु पत्नी अपने पति को नहीं दे सकती।
उत्तर उपनाम / सरनेम ( विवाह के उपरांत महिला का उपनाम पति के अपना से जुड़ जाता है जैसे पति का उपनाम शर्मा है तो पत्नी भी शर्मा उपनाम का प्रयोग करेगी )
-
डिब्बा देखा एक निराला ना ढकना न ताला
न पेंदा नाही कोना बंद है उसमें चांदी सोना।
उत्तर – अंडा ( अंडे की आकृति इस प्रकार की होती है जिसका कोई आधार नहीं होता उसपर ढक्कन या कोई ताला नहीं होता जब उसे उबाले या तोड़े तो दो रंग के द्रव्य निकलते है जिसका एक रंग पीला सोने के समान तो दूसरा रंग चांदी के समान प्रतीत होता है। )
-
बिना चूल्हे के खीर बनी
ना मीठी ना नमकीन
थोड़ा-थोड़ा खा गए बड़े बड़े शौकीन
उत्तर – चूना ( खैनी बनाने वाले चुने का प्रयोग हल्का पानी के साथ करते है जैसे खीर हो उसको खैनी के साथ मिलाकर कहते है )
दिखता नहीं पर पहना है
यह नारी का गहना है
उत्तर – लज्जा ( लज्जा को नारी का शृंगार माना जाता है )
-
जा जोड़े तो जापान अमीरों के लिए है यह शान
बनारसी है इसकी पहचान दावतो में बढ़ती इसकी मान।
उत्तर – पान ( पान का नाम सुनते ही बनारस का ध्यान आता है जहाँ के पान बेहद ही प्रसिद्ध है इसकी चर्चा विदेशो में भी है , आज यह अमीरो का शान बन गया है पार्टी में या शुभ कार्य में पान का बीड़ा देना मंगल का कार्य समझा जाता है। शादी में भी देखे तो रश्म में दूल्हे को पान का बीड़ा खिलाया जाता है। )
#9 - सरल पहेलियाँ उत्तर सहित
ऐसी क्या चीज है जो जागे रहने पर ऊपर रहती है
सो जाने पर गिर जाती है।
उत्तर – पलकें ( पलकें जागे रहने की अवस्था में ऊपर रहती है जिसके कारण व्यक्ति को आँखों से दिखाई देती है सोने के समय यह निचे आजाती है जिसके कारण ऑंखें ढक जाती है )
-
फल नहीं पर फल कहाउ , नमक मिर्ची के संग सुहाउ
खाने वाले की सेहत बढ़ाउ ,सीता मैया की याद दिलाउ।
उत्तर – सीताफल ( यह एक सब्जी है जो राम की भार्या सीता के नाम से जुड़ा है )
-
सर्वेश के पिता के 4 बच्चे हैं
सुरेश
रमेश
गणेश
चौथे का नाम बताइए ?
उत्तर – चौथे का नाम सर्वेश है। क्योंकि सर्वेश के पिता के पुत्रों की बात हो रही है जिसमें से सर्वेश एक है।
दो अंगुल की है सड़क
उस पर रेल चले बेधड़क
लोगों के हैं काम आती
समय पड़े तो खाक बनाती।
उत्तर – माचिस ( माचिस के दोनों और ऊँगली बराबर सड़क की आकृति होती है उसपर तिल्ली रेलगाड़ी की तरह चलती है इसका काम चूल्हा जलने का है समय पड़ने पर यह बड़े आग में भी बदल जाती है )
-
ऐसी क्या चीज है जो आदमी के लिए नुकसानदेह है
किंतु लोग फिर भी उसे पी जाते हैं।
उत्तर – गुस्सा ( गुस्सा व्यक्ति के लिए प्राण घातक होता है किन्तु फिर भी लोग उसे पीकर रह जाते है )
#10 - छोटी पहेलियाँ उत्तर सहित
एक फूल यहां खिला , एक खिला कोलकाता
अजब अजूबा हमने देखा , पत्ते के ऊपर पत्ता।
उत्तर – फूलगोभी ( फूल गोभी ही जो पुरे देश में उगाया जाता है जिसके फूल पर पत्तों की परत चढ़ी होती है )
-
वह कौन सा मुख है जो
सुबह से लेकर शाम तक
आसमान की ओर देखता रहता है।
उत्तर – सूरजमुखी ( यहाँ मुख फूल से जुड़ा है इस फूल का केंद्र ऊपर आसमान की और होता है ,और यह फूल सूरजमुखी के नाम से जाना जाता है। )
-
कमर बांधे घर में रहती
सुबह-शाम जरूरत है पड़ती
बताओ क्या ?
उत्तर – झाड़ू ( झाड़ू को बंधन बांधकर रखा जाता है और सुबह शाम सफाई के काम आती है )
वह कोनसी चीज़ है जिसका रंग काला है
वह उजाले में तो नजर आती है
परन्तु अंधरे में दिखाई नहीं पड़ती
बोलो क्या है वो ?
उत्तर परछाई ( उजाला शरीर से टकराकर परछाई बनती है इसलिए यह अँधेरे में नज़र नहीं आती )
-
अगर प्यास लगे तो पी सकते हैं
भूख लगे तो खा सकते हैं
और अगर ठण्ड लगे तो उसे जला भी सकते हैं
बोलो क्या है वो ?
उत्तर नारियल ( नारियल ही एक ऐसा फल है जिसे पी सकते है , खा सकते है , और उसके अवशेषों को जला भी सकते है )
Related Posts :
Thanks For Reading Top 50 मजेदार पहेलियाँ अर्थ सहित | Majedar Paheliyan With Answer. Please Check Daily New Updates On Devisinh Sodha Blog For Get Fresh Hindi Shayari, WhatsApp Status, Hindi Quotes, Festival Quotes, Hindi Suvichar, Hindi Paheliyan, Book Summaries in Hindi And Interesting Stuff.
No comments:
Post a Comment