कड़वे वचन | 501+ Tarun Sagar Ke Kadve Vachan Quotes in Hindi 2023
Latest कड़वे वचन - Read Best Kadve Vachan Gujarati, Kadve Vachan Status, Kadve Vachan In Hindi, कड़वा सत्य वचन, जीवन के कुछ कड़वे सत्य, Zindagi Ke Kadve Sach Quotes, Kadve Satya Vachan, सत्य वचन इन हिंदी, प्रेरणादायक सत्य वचन, जीवन सत्य वचन, कड़वा सत्य वचन In English, सत्य वचन स्टेटस इन हिंदी डाउनलोड, सत्य वचन शायरी, सत्य वचन फोटो, सत्य वचन 2 लाइन And Share it On Facebook, Instagram And WhatsApp.
#1 - Top 10 कड़वे वचन (Kadve Vachan Quotes in Hindi)
एक दिन मानव भी
हमेशा के लिए विलुप्त हो जाएगा।
टेक्नोलॉजी हमें पहले से कहीं
अधिक स्वार्थी बना रही है।
कोई फर्क नहीं पड़ता के आप क्या करते हैं
कुछ लोग आपको बिना
मतलब के भी नफरत करेंगे।
एक न एक दिन कोई न कोई
आपका आखरी बार नाम लेगा।
असफल होने पर लोग
आपको ज्यादा नोटिस करते हैं।
#2 - Kadve Vachan Gujarati
कईं बार मौत इंतज़ार नहीं
करती बस आ ही जाती है।
आपका जीवन आपकी जिम्मेदारी है
आपको बचाने कोई नहीं आएगा.
अपने आप को बचाना सीखना होगा।
अपनी परेशानियों के बारे में दूसरों को बताने
का कोई फायदा नहीं. 20% के पास टाइम नहीं है
और बाकि इस बात से खुश होंगे।
शादी करना है तो जागते हुए करो।
परिजनों की मर्जी को दरकिनार कर
घर से भागने की प्रवृत्ति आपके जीवन
को अंधकारमय बना सकती है।
हम चाहते हैं के लोग अच्छा
करें पर हमारे से ज्यादा नहीं।
#3 - Kadve Vachan Status
हमारा जन्म एक गेम जैसा है
ये अमीर के घर गरीब के घर,
खुशहाल के घर या फिर अपमानजनक परिवार
में भी हो सकता है. इसे हम कण्ट्रोल नहीं कर सकते।
इस देश को विवेकानंद जैसे हिन्दू और
अब्दुल कलाम जैसे मुसलमान मिल जायें तो
दुनिया की कोई ताकत हमारे देश की
तरफ आँख उठा कर भी नहीं देख सकती।
ज़िंदगी का सबसे कड़वा सच ये है
के अच्छी चीज़ें आसानी से नहीं मिलती।
आदमी की औकात एक मुट्ठी राख से ज्यादा नहीं है
पर अपने को चक्रवर्ती का बाप समझता है –
एक माचिस की चिल्ली, एक लोटा घी, लकड़ियों के
ढेर पर कुछ घंटे में बस राख बस
इतनी सी है आदमी की औकात।
ज़िन्दगी में तूफ़ान आने के बाद पता चलता है
के कोण आपका हाथ पकड़ता है
और कोण आपका हाथ छोड़ता है।
#4 - Kadve Vachan In Hindi
जिस रिश्ते को आप दुनिया के सामने ज़ाहिर
नहीं कर सकते तो उस रिश्ते को तोड़ देना चाहिए
क्यूंकि एक न एक दिन वो रिश्ता आपको बर्बाद कर देगा।
-
मनुष्य भाषा, मजहब, जाति, धर्म, क्षेत्र
के नाम पर मनुष्य को बांटता आ रहा है।
मनुष्य को मनुष्य से बांटता आ रहा है।
ज़िन्दगी की रेस में लोग आपको
दौड़ कर नहीं तोड़कर कर हराना चाहते हैं।
मोबाइल के बड़ी माया है। सब ख़त्म कर दिया।
घडी, टार्च, कैलेंडर, कैमरा, चिठ्ठी पत्री, जिंदगी
का सुकून सब ख़त्म और बीबी
के हाँथ लग गया तो आप भी ख़त्म।
आज के टाइम में लोग रिश्ते
छोड़ देते हैं लेकिन ज़िद्द नहीं।
#5 - कड़वा सत्य वचन
आधे रिश्ते तो लोग इस लिए निभा रहे हैं
के उनके कभी आपसे काम पड़ सकता है।
-
भले ही लड़ लेना, झगड़ जाना, पिट जाना या पीट
देना पर कभी भी बोलचाल बंद मत करना
क्योंकि बोलचाल बंद करने से सुलह
के सारे दरवाज़े बंद हो जाते हैं।
कभी गुरूर नहीं करना चाहिए
आज मिटटी के ऊपर हैं
कल मिटटी के नीचे होंगे।
जिस दिन हमारे देश की नीति के साथ नियत
अच्छी हो जायगी, अच्छे दिन आ जायेंगे।
और नीति के साथ नियत अच्छी नहीं होगी
तो भगवान भी कुछ नहीं कर सकते।
-
झूठ भी बड़ी अजीब चीज़ है
बोलना अच्छा लगता है और सुन्ना बुरा।
#6 - जीवन के कुछ कड़वे सत्य
जेब में छोटा सा छेद क्या हो
जाए सिक्कों से ज्यादा रिश्ते गिर जाते हैं।
-
जिस पर माया का जादू चल गया वो संसारी हो
गया और जिस पर प्रभु का
जादू चल गया वो संत हो गया।
-
कांटे तो नाम से ही बदनाम हैं
वरना चुभती तो निगाहें
और काटती जुबान है।
बिना मतलब के कोई किसी को नहीं पूछता
बिना रूह के तो घर वाले भी जिस्म नहीं रखते।
-
एक कुप्रथा को खत्म करने के
नाम पर नई कुप्रथा को जन्म देना महामूर्खता है.
#7 - Zindagi Ke Kadve Sach Quotes
मदद करनी हो तो गैरों की करो
अपने तो कई बार इसे फ़र्ज़ समझ लेते हैं।
-
भले हीं आपकी राजनीति में रूचि न हो,
लेकिन आपमें राजनितिक समझ जरुर होनी चाहिए.
-
पुरषों की बात छोडो यदि औरत औरत को
समझने लग जाए तो दुनिया के
आधे झगडे ख़तम हो जाएँ।
वोट नहीं डालने वाले लोग……
वोट नहीं डालकर भ्रष्ट लोगों
की मदद करते हैं.
-
ज़िन्दगी में एक बात तय है
की तय कुछ भी नहीं।
#8 - Kadve Satya Vachan
नाजायज चीजें हमेशा नाजायज होती हैं…….
चाहे बात प्यार या जंग की हीं क्यों न हो.
प्यार और जंग में भी नाजायज चीजें,
नाजायज हीं होती है.
-
अब अपनी फ़िक्र करना अच्छा सा लगता है
कदर ही गवा ली लोगों का अच्छा करते करते।
-
लोग केवल अपने गलत कामों को सही ठहराने के
लिए कहते हैं कि “प्यार और जंग में सब जायज है.
तारीफों के पुल के नीचे
अब मतलबों की नदी बहती है।
-
आप जिससे प्यार करते हैं अगर उससे शादी
करने की हिम्मत नहीं कर पाते हैं…….
तो आपको अपने प्रेमी या प्रेमिका की शादी के बाद
अपने प्रेमी या प्रेमिका से प्रेम सम्बन्ध रखना अंत
में कई लोगों की जिंदगी बर्बाद कर देता है.
#9 - सत्य वचन इन हिंदी
इंसान का असली रूप तभी दिखाई देता है
जब वो नशे में होता है- वो नशा चाहे
शराब का हो, रूप का हो, या फिर चाहे रुतबे का।
-
वैसा मजाक किसी के साथ मत कीजिए
जैसा मजाक आप सहन नहीं कर सकते हैं.
-
इस दुनिया में लोग नफरत खुल कर करते हैं
और प्यार छिप कर करते हैं।
या तो उसी से शादी कीजिए जिससे आप प्यार करते हैं.
और अगर आप अपने प्रेमी / प्रेमिका से शादी
नहीं कर पाते हैं, तो ईमानदारी से
अपने पति / पत्नी से प्यार कीजिए.
-
चार बातों को कचरे के डिब्बे में डाल दो –
(1) लोग क्या कहेंगे। (2) मुझसे नहीं होगा।
(3) मेरा तो भाग्य ही ख़राब है
और (4 ) अभी मेरा मूड नहीं है।
#10 - प्रेरणादायक सत्य वचन
अगर हाथ मिलें और दिल न मिलें
तो इसमें हमेशा नुक्सान ही होगा।
-
दूसरों के भरोसे जिंदगी जीने वाले लोग हमेशा दुखी रहते हैं.
इसलिए अगर हम सूखी जीवन जीना चाहते हैं,
तो हमें आत्मनिर्भर बनने की कोशिश करनी चाहिए.
-
सच्ची नींद और सच्चा स्वाद चाहियें तो पसीना
बहाना मत भूलिए। बिना पसीने
की कमाई पाप की कमाई है।
सच्चाई से की हुई कमाई सुख देती है
और छल कपट से की हुई
कमाई केवल दुःख ही देती है।
-
संघर्ष के बिना मिली सफलता को
सम्भालना बड़ा मुश्किल होता है.
Related Posts :
Thanks For Reading कड़वे वचन | 501+ Tarun Sagar Ke Kadve Vachan Quotes in Hindi. Please Check Daily New Updates On Devisinh Sodha Blog For Get Fresh Hindi Shayari, WhatsApp Status, Hindi Quotes, Festival Quotes, Hindi Suvichar, Hindi Paheliyan, Book Summaries in Hindi And Interesting Stuff.
No comments:
Post a Comment