शिव शायरी इन हिंदी | 255+ Lord Shiva Quotes Status Shayari in Hindi For WhatsApp 2023
Latest Lord Shiva Quotes Status Shayari in Hindi - Read Best Lord Shiva Quotes Sanskrit, Shiva Quotes In Hindi, Shiva Quotes In English, Lord Shiva Quotes For Whatsapp, Lord Shiva Quotes For Whatsapp In Hindi, Lord Shiva Quotes Images, Lord Shiva Quotes For Whatsapp In English, शिव प्रेम शायरी, Shiv Shayari 2 Line, शिव आराधना शायरी, महादेव शायरी हिंदी Attitude, शिव पार्वती शायरी इन हिंदी, शिव और श्मशान शायरी, शिव फोटो शायरी, शिव के दोहे, Shiva Status In Hindi, Shiva Status Video Download, Lord Shiva Status In English, Shiva Status Video Download Hd, Lord Shiva Status Video Download Sharechat And Share it On WhatsApp, Facebook And Instagram.
#1 - Top Lord Shiva Quotes in Hindi For WhatsApp And Facebook
ना जीने की खुशी, ना मौत का गम, जब तक हैं दम,
भोलेनाथ के भक्त रहेंगे हम..!!
आग लगे उस जवानी कों,
ज़िसमे भोलेनाथ नाम की दिवानगी न हो..!!
कृपा जिनकी मेरे ऊपर, तेवर भी उन्हीं का वरदान है,
शान से जीना सिखाया जिसने, भोलेनाथ उनका नाम है..!!
भोले तूने तो सारी दुनिया तारी हैं, कभी मेरे सर पे भी धर के हाथ,
कह दे चल बेटा आज तेरी बारी हैं..!!
दुश्मन बनकर मुझसे जीतने चला था नादान,
मेरे भोलेनाथ से मोहब्बत कर लेता तो मै खुद हार जाता..!!
#2 - Best Lord Shiva Status in Hindi For WhatsApp
नाच रहे ड़मरू की ताल पर शिवशंम्भु,
त्रिशुलधारी गंगाधर बाबा महाकाल सर्वेशु..!!
मस्तक सोहे चन्द्रमा, गंग जटा के बीच,
श्रद्धा से शिवलिंग को, निर्मल जल मन से सीच..!!
मौत की गोद में सो रहे हैं धुंए में हम खो रहे है महाकाल की भक्ति है,
सबसे ऊपर शिव शिव जपते जाग रहे है, सो रहे हैं..!!
हम तो एक ही रिश्ता जानते हैं दिल वाला रिश्ता,
और दिल में तो महाकाल मुस्कुरा रहा है,
तोड़ सारे भ्रम दोष कृपा बरसा रहा है..!!
फिदा हो जाऊँ तेरी किस-किस अदा पर महाकाल अदायें लाख तेरी,
बेताब दिल एक हें मेरा..!!
#3 - Cool Lord Shiva Shayari in Hindi For FB
भागना मत मौत से एक एहसान चढ़ा देगी,
जीवन के बाद म्रत्यु तुझे महादेव से मिला देगी,
तेरी माया तूँ ही जाने, हम तो बस तेरे दीवाने..!!
हम महाकाल नाम की शमा के छोटे से परवाने है,
कहने वाले कुछ भी कहे हम तो महाकाल के दिवाने है..!!
इतना ना सजा करो मेरे महाकाल आपको नज़र लग जायेगी,
और उस मिर्ची की क्या औकात जो आपकी नज़र उतार पाएगी..!!
भोले के दरबार में, दुनिया बदल जाती है, रहमत से हाथ की, लकीर बदल जाती है,
लेता है जो भी दिल से महादेव का नाम, एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है..!!
खौफ फैला देना नाम का, कोई पुछे तो कह देना,
भक्त लौट आया हैं महाकाल का..!!
#4 - Lord Shiva Quotes For Whatsapp
कोई कितनी कोशिश कर ले कुछ नही बिगाड़ सकता माई का लाल
क्योंकि जिसके हम बालक है नाम है महाकाल..!!
शिव शायरी इन हिंदी
आँधी तूफान से वो डरते हैं, जिनके मन में प्राण बसते हैं,
वो मौत देखकर भी हँसते हैं, जिनके मन में महाकाल बसते हैं..!!
धन्य धन्य भोलानाथ तुम्हारी, कोडी नही खजाने मे,
तीन लोक बसती मे बसा कर, आप रहे बीराने मे..!!
जैसे हनुमानजी के सीने में तुमको सियापति श्री राम मिलेंगे,
सीना चीर के देखो मेरा तुमको बाबा महाकाल मिलेंगे..!!
नही पता कौन हूँ मैं और कहा मुझे जाना हैं,
महादेव ही मेरी मँजिल हैं और महाकाल का दर ही मेरा ठिकाना हैं..!!
#5 - Lord Shiva Quotes For Whatsapp In Hindi
ए पगली तु बार बार Oh GOD Oh GOD क्या करती हे,
बस एक बार जय Bhola बोल कर देख तेरे सारे पाप ना मिट जाए तो कहना..!!
shiva quotes in hindi
दुःख की घड़ी उसे डरा नही सकती, कोई ताकत उसे हरा नही सकती,
और जिस पर हो जाये तेरी मेहर मेरे महादेव फिर ये दुनिया उसे मिटा नही सकती..!!
तिलक धारी सब पे भारी,
जय श्री महाकाल पहचान हमारी..!!
काल का भी उस पर क्या आघात हो,
जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो..!!
शिव प्रेम शायरी
ना गिनकर देता है, ना तोलकर देता है,
जब भी मेरा महाकाल देता है, दिल खोल कर देता है..!!
#6 - शिव प्रेम शायरी
किसी ने मुझसे कहा इतने ख़ूबसूरत नहीं हो तुम,
मैंने कहा महाकाल के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते हैं..!!
शिव और श्मशान शायरी
सारा ब्राम्हॉंन्ड झुकता हैं जिसके शरण में,
मेरा प्रणाम हैं उन महाकाल के चरण में..!!
quotes on shiva in hindi
नजर पड़ी महाकाल की मुझ पर तब जाके ये संसार मिला,
बड़े ही भाग्यशाली शिवप्रेमी है हम जो महाकाल का प्यार मिला..!!
ना मैं उच नीच में रहूँ ना ही जात पात में रहूँ,
महाकाल आप मेरे दिल में रहे, और मैं औक़ात में रहूँ..!!
shiv parvati shayari
झुकता नही शिव भक्त किसी के आगे,
वो काल भी क्या करेगा महाकाल के आगे..!!
#7 - शिव आराधना शायरी
लोग तो लङकी के आशिक होते है,
हम तो महादेव के दिवाने हैं..!!
lord shiva quotes in hindi
वह अकेले ही पुरी दुनिया में मुर्दे कि भस्म से नहाते हैं,
ऐसे ही नहीं वो कालो के काल महाकाल कहलाते हैं..!!
shiv parvati quotes in hindi
क्या करूँगा मैं अमीर बन कर,
मेरा महाकाल तो फकीर का दीवाना है..!!
गरज उठे गगन सारा, समंदर छोड़े अपना किनारा,
हिल जाये जहान सारा, जब गूंजे महाकाल का नारा..!!
शिव शक्ति quotes
तुम जिसकी प्रस्तावना हों
मैं उसी का उपसंहार हूँ || जय महाकाल ||
#8 - महादेव शायरी हिंदी Attitude
शमशान की राख से श्रृंगार किया करते हैं,
फिर भी लांखों के दिलों में बसा करते हैं |
|| बम भोले ||
shiv parvati love shayari
जिस तरह चाहे नचा ले तू, इशारे पे मुझको ऐ मालिक
तेरे ही लिखे हुए अफ़सानो का किरदार हूँ मैं ||
शिव शक्ति प्रेम शायरी
तकलीफों से भरा हैं महादेव से मिलने का रास्ता,
फिर तुम चंद जख्मों से मचलने कियूं लगते हो ||
बस तेरा साथ चाहिए भोले
फिर दुनिया खिलाफ हो जाए मुझे फर्क नहीं पड़ता हैं
mahadev parvati quotes in hindi
हे अनन्त रमणीय भोले, मैं तुझ में खोया हूँ
तेरी महिमा मैं न जानू, फिर भी तुझ पे खोया हूँ
#9 - शिव पार्वती शायरी इन हिंदी
गुनाह करके कहा छुपाओगे,
ये जमीं ये आसमा सब उसका हैं
|| हर हर महादेव ||
शिव आराधना शायरी
हाथ थाम बस हिम्मत देना मेरे भोले
खुद पर से यकीं ना उठे बस इतना कर देना मेरे भोले ||
mahadev parvati love shayari
महादेव सा में उसका,
चिलम सी तलब वो मेरी ||
मैंने अपनी आस तुम पर छोर दी ! मेरे भोला !
अब तुम ही तय करो, मेरा मिलान पीया से !!
shiv love quotes in hindi
दिल में गद्दारी और मुँह पर शिवा की वफादारी,
मेरे “भोले” को फिर बेवकूफ बनाएंगे ||
#10 - शिव के दोहे
मैंने कब कहा भोलेनाथ मुझे रोने मत देना
मगर तेरे सिवा कही और झुकना पड़े ऐसा होने मत देना
|| जय महादेव ||
शिव पार्वती प्रेम शायरी
मेरे माँ बाप के चरणों में मेरी सुबह शाम दे देना
भोलेनाथ बस मुझे इतना सा मुकाम दे देना ||
-
ना जाने कैसे परखता हैं, मुझे मेरा महादेव !!
इम्तिहान भी सख्त लेता हैं, हारने भी नहीं देता !!
नसीब हैं इस बारिश का, जो बाबा केदार पर बरस रही हैं
वरना हमारी आँखें तो बरसो से भोले के दीदार को तरस रही हैं ||
-
शिव है तो सम्भव है…. विश्वास करो तो पूरा करो,अधूरा कुछ भी हो,
सिर्फ दुख देता है…. ओम नमः शिवाय
Related Posts :
Thanks For Reading 255+ Lord Shiva Quotes Status Shayari in Hindi For WhatsApp. Please Check Daily Updates On DevisinhSodha.com For Get New Book Summaries, WhatsApp Status, Hindi Shayari, Hindi Quotes, Funny Jokes A& Memes And More Interesting Stuff.
No comments:
Post a Comment