महाकाल एट्टीट्यूड स्टेटस शायरी 2023 | 101+ Mahakal Attitude Status in Hindi For WhatsApp
Latest Mahakal Attitude Status Shayari in Hindi - Read Best महाकाल मंत्र स्टेटस, महाकाल शायरी स्टेटस, खतरनाक स्टेटस महाकाल, Sharechat Mahakal Attitude Status, महाकाल स्टेटस फोटो, महाकाल स्टेटस 2023, महादेव शायरी हिंदी Attitude, महादेव शायरी हिंदी, महादेव शायरी 2023, महादेव शायरी दर्द भरी, महादेव शायरी हिंदी Attitude, महाकाल स्टेटस New, महाकाल स्टेटस हिंदी And Share it On WhatsApp, Facebook And Instagram.
#1 - Top Mahakal Attitude Status in Hindi For WhatsApp And Facebook
“शेर” बड़ी संख्या में कुत्तों के कारण नहीं मरते
और “महाकाल” के दीवाने किसी के बाप से नहीं डरते।
आँधी तूफान से वो डरते हैं
जिनके मन में प्राण बसते हैं
वो मौत देखकर भी हँसते हैं
जिनके मन में महाकाल बसते हैं
हे महादेव, बस आज इतनी सी WISH मेरी पूरी करना की
जब भी में तेरी पूजा करू तोमेरे बगल में सिर्फवो खड़ी रहे
लेकिन हम बाबा महाकाल के दीवाने हैं
मैं रुद्राक्ष का दीवाना हूं, ताज का नहीं
यह कलयुग है
यहाँ कोई अच्छाई नहीं है
बुराई हो जाती है
#2 - Top Mahakal Attitude Shayari in Hindi For FB
नही पता कौन हूँ
मैं और कहा मुझे जाना हैं
महादेव ही मेरी मँजिल हैं
और महाकाल का दर ही मेरा ठिकाना हैं
भांग से सुशोभित है सूरत, कैसे करें इसकी तारीफ
जब मेरी आंखें लाल हो जाएंगी, तब ही महाकाल दिखाई देगी
अनपढ़ लोगों के कारण ही हमारी मातृभाषा बची है
नहीं तो पढ़े-लिखे लोग महादेव के नाम पर भी शर्माते हैं
मैनें तेरा नाम लेके ही सारे काम किये है,
महाकाल और लोग समझते है की बन्दा किस्मत वाला है
हम महादेव के दीवाने है
तान के सीना चलते है
ये महादेव का जंगल है
यहाँ शेर श्रीराम के पलते है
#3 - महाकाल मंत्र स्टेटस
गांजे मे गंगा बसी चीलम में चार धाम
कंकर मे शंकर बसे और जग में महाकाल
मेरे पास बस एक ऐसी कहानी है
हम वो बच्चे हैं जिनकी दुनिया दीवानी है
जय भोले
महाकाल मुस्कुरा रहा है
सभी भ्रम तोड़ो दोष कृपा बरस रहा है
मंज़िल की फिकर मे क्यों करूँ
जब राह में मेरे हमसफ़र स्वयं महादेव है
कौन कहता है भारत में Fogg चल रहा है
यहाँ तो सिर्फ महाकाल के भक्तो का खौफ चल रहा है
#4 - महाकाल शायरी स्टेटस
हम एक ही रिश्ता जानते हैं
दिल का रिश्ता
और दिल में
-
जब समय मुसीबत में हो
तब मेरी मासूमियत हज़ार
रास्ते निकाल देती है
जिसके सिर पर हैं चाँद विराजा
वो हैं उज्जैन वाला महाकाल राजा
माया को चाहने वाला बिखर जाता है
और मेरे महादेव को चाहने वाला निखर जाता है
चलना भी है।
महादेवी को पाने के लिए
सोने के लिए भी जागना पड़ता है
जय महाकाल हर हर महादेवी
#5 - खतरनाक स्टेटस महाकाल
बड़ी मशक्कत के बाद मिलती है
आपकी भक्ति, महाकाल
श्मशान में जलने के बाद मिलूंगा
-
जिंदगी का सफर
जब हम खत्म कर जायेंगे
हमें यमराज नहीं महादेव लेने आयेंगे
हर हर महादेव
कहता है की मौत सामने आएगा तो मैंडर जाऊंगा
कैलास तक चलने वाला भोलेनाथ का दीवाना हूँ
मौत को भी हर हर महादेव कर के निकल जाऊंगा
कलियुग के मनुष्य को देखकर महादेव बहुत गहरे विचार में होंगे।
मैंने जहर खा लिया था, लेकिन लोगों का दिल इतना जहरीला कैसे हो गया?
-
मृत्यु का भय उन्हीं को है जिनके कर्म कलंकित हैं।
हम महाकाल के भक्त हैं, हमारे खून में आग है।
#6 - Sharechat Mahakal Attitude Status
काल का भी उस पर क्या आघात हो
जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो
-
जिसके नाथ हो स्वयं भोलेनाथ
वो कैसे हुआ अनाथ
-
उड़ा दिया जाना
अपने चुंबन शैली पर महाकाल
Paydayen लाख, तेरा बेताब दिल एक है मेरा
मंदिर के पुजारी से मिलने को बेताब थे लोग People
हम बाहर बैठे भिखारी से दुआ लेकर आए हैं
जय महाकाली
-
जो समय की चाल हैं
अपने भक्तों की ढाल हैं
पल में बदल दे सृष्टि को
वो महाकाल हैं
#7 - महाकाल स्टेटस फोटो
सारा ब्राम्हॉंन्ड झुकता हैं जिसके शरण में
मेरा प्रणाम हैं उन महाकाल के चरण में
-
गरज उठे गगन सारा समंदर छोड़े अपना किनारा हिल जाये जहान सारा
जब गूंजे महाकाल का नारा
-
जो समय की चाल हैं
अपने भक्तों की ढाल हैं
पल में बदल दे सृष्टि को वो महाकाल हैं
हे कैलाश के राजा दम लगाने आजा
चिलम बनाई ताज़ा ऐ मेरे भोले बाबा अब तो आज
-
आग लगे उस जवानी कों
ज़िसमे महाकाल नाम
की दिवानगी न हो
#8 - महाकाल स्टेटस 2023
Pagal सा baccha हूँ पर Díl से सच्चा हूँ
Thoda सा आवारा हूँ पर महादेव तेरा ही deewana हूँ
-
जहा कोई काम न आए वहा शिव ही साथ निभाए
-
किसी ने मुझसे कहा इतने ख़ूबसूरत नहीं हो तुम मैंने कहा महाकाल के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते हैं।
महाकाल का नारा लगाकर हम दुनिया में छा गए
हमारे दुश्मन भी छुप कर बोले वो देखो महादेव के भक्त आ गए
-
महाकाल वो है जो नहीं है
और जो नहीं है
वो महाकाल है हर हर महादेव
#9 - महादेव शायरी हिंदी Attitude
हम तो चेले भी उनके है
जिनका कोई गुरु नहीं था
-
महाकाल वो है
जो नहीं है और जो नहीं है
वो महाकाल है
हर हर महादेव
-
जैसे हनुमान जी के सीने में तुमको सियापति श्री राम मिलेंगे
सीना चीर के देखो मेरा तुमको बाबा महाकाल मिलेंगे
मन छोड़ व्यर्थ की चिंता
तू शिव का नाम लिये जा
शिव अपना काम करेंगे,
तू अपना काम किये जा
जय महाकाल
-
हे शिवशंकर, हे भोलेनाथ
जीतेंगे हम हर बाजी
बस देना हरपल साथ
हर हर महादेव
#10 - महादेव शायरी दर्द भरी
माया को चाहने वाला बिखर जाता है,
और
मेरे महादेव को चाहने वाला निखर जाता है
हर हर महादेव
-
मस्तक सोहे चन्द्रमा,
गंग जटा के बीच
श्रद्धा से शिवलिंग को
निर्मल जल मन से सीच
-
कुत्तो की बढी तादाद से
शेर मरा नही करते
और महाकाल के दिवाने
किसी के बाप से ड़रा नही करते
जय महाकाल
मेरा भी खाता खोल दो महाकाल अपने दरबार में
आता रहूँ निरंतर लेनदेन के व्यापार में।
मेरे कर्मो के मूल पर आपके दर्शन का ब्याज लगा देना
जो ना चुका पाऊँ उधार तो अपना सेवादार बना देना।।
जय महाकाल
-
हमारा कोई क्या बुरा करेगा जनाब,
हम घर से माँ की दुआ ओर,
महाकाल का आशिर्वाद लेकर निकलते हैं
जय महाकाल
Related Posts :
Thanks For Reading महाकाल एट्टीट्यूड स्टेटस | 101+ Mahakal Attitude Status in Hindi For WhatsApp. Please Check Daily Updates On DevisinhSodha.com For Get New Book Summaries, WhatsApp Status, Hindi Shayari, Hindi Quotes, Funny Jokes A& Memes And More Interesting Stuff.
No comments:
Post a Comment