महाकाल शायरी 2022 - 151+ Best Mahakal Shayari in Hindi With Images
Latest Mahakal Shayari in Hindi - Read Best महाकाल शायरी हिंदी 2022, महाकाल की दीवानी शायरी, महाकाल शायरी 2 लाइन, महाकाल रॉयल स्टेटस, महाकाल शायरी मराठी, महाकाल शायरी 4 Line, Mahakal Shayari Attitude, Mahakal Shayari 2 Line, Mahakal Shayari Text Copy, Mahakal Shayari English, महाकाल के दीवाने शायरी Hindi, जय महाकाल फोटो शायरी And Share it On WhatsApp, Facebook And Instagram.
#1 - Top Mahakal Shayari in Hindi For WhatsApp And FB
आँधी तूफान से वो डरते हैं, जिनके मन में प्राण बसते हैं
वो मौत देखकर भी हँसते हैं, जिनके मन में महाकाल बसते हैं
नेक इरादों को मजबूती के साथ रखें
क्योंकि याद रखना
महा शिव भक्त रावण की भी हुई थी हार?
हर हर महादेव
आँख बंद करके देखना, समय के साथ खेलना
महादेव महा अकेले, जिनके लिए दुनिया एक झांकी है
वह शून्य वही सत्ता है, सिवाय जिसके भीतर वह रहता है।
ओम नम शिवाय
जब इस दुनिया से मेरी विदाई हो, तो मेरी सांसों को इतना वक्त दो,
मुझे एक बार फिर महाकाली कहने दो
वह भोलेनाथ के भक्त हैं, इसलिए भोले भाले ही घूमते रहते हैं।
लेकिन याद रखें कभी-कभी जानिए कैसे करें ऑर्गी
#2 - 🔱#महाकाल 🔱 के चेले 🔱 है 🙏 #कोन से 🙏 अकेले है 🙏
क्या करूंगा मैं अमीर बन कर
मेरा महाकाल तो फकीरो का दीवाना है
ना शिकवा तकदीर से, ना शिकायत अच्छी
महादेव जिस हाल मे रखे, वही जिंदगी अच्छी
उसने दुनिया बनाई है, वह कण-कण में समाया हुआ है,
शिव की छाया होने पर दुख भी सुख की तरह गुजर जाएगा
मेरी मुट्ठी में मौत है,
मैं अपनी हर सांस का ख्याल रखता हूं,
अरे, मेरे सपनों के लिए कोई क्या होली खेलेगा?
मैं महाकाल का भक्त हूं, दिल में सुलगता श्मशान रखता हूं
माँ ने कहा
आप शादी में डांस क्यों नहीं करते
मैंने कहा अगर तुम नाचती हो तो लड़कियां होती हैं
हम भोले के भक्त हैं, हम ‘प’ का तांडव करते हैं।
#3 - महाकाल शायरी हिंदी 2022
जब भी मैं अपने बुरे हालात से डरता हूँ,
तभी मेरे महाकाल की आवाज आती है, रुको, मैं आऊंगा।
शव हूँ मैं भी शिव बिना शव में शिव का वास
शिव मेरे आराध्य हैं मैं हूँ शिव का दास
मैं झुक नही सकता, मैं शौर्य का अखँड भाग हूँ
जला दे जो अधर्म की रुह को, मै वही महाकाल का दास हूँ
जब शिव नाम का नशा हो
तो मेरे लिए इस दुनिया का क्या उपयोग है
हम महादेव के दीवाने हैं।
ये है महादेव का जंगल, यहां श्रीराम के साथ शेर बड़ा होता है।
#4 - महाकाल की दीवानी शायरी
न किस्मत से सीखो, न शिकायत करना अच्छा है,
महादेव जिस हाल में रहते हैं, उसमें जीवन अच्छा होता है
महादेव सभा को सजाते हैं
आओ जिन्हें मेरे महादेव बुलाते हैं
जिनका दुनिया में कोई नहीं है
वह उन्हें मेरे महादेव की छाती पर भी रखता है।
पैसा नहीं है मेरी जेब में
बस महाकाल की तस्वीर है
सुबह शाम उसे देखता
क्योंकि वो ही मेरी तकदीर है
काल का भी उस पर क्या आघात हो,
जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो
बेगुनाहों के नाम में डूब जाना मेरी आदत है
मुझे देखकर ही कहो हर हर महादेव,
यह मेरा धन है
#5 - महाकाल शायरी 2 लाइन
तेरा नाम लेकर महादेव लेकर मैंने सारे काम किए हैं
और लोग समझते हैं कि आदमी भाग्यशाली है
कहीं से गांजे और भांग की खुशबू आ रही है,
शायद ‘मेरे महाकाल’ के दरबार की खिड़की खुली रह गई है
हम भोले के भक्त हैं।
हम चरित्र में अपनी बेगुनाही पर विश्वास करते हैं
पर ये भी याद रखना साहब
हम यह भी जानते हैं कि जब आवश्यक हो तो तांडव कैसे करें
वह अकेले ही पुरी दुनिया में मुर्दे कि भस्म से नहाते हैं
ऐसे ही नहीं वो कालो के काल महाकाल कहलाते हैं
-
दुश्मन बनकर मुझसे जीतने चला था नादान
मेरे MAHAKAL से मोहब्बत कर लेता तो मैं खुद हार जाता
#6 - महाकाल रॉयल स्टेटस
कहते हैं मौत आयेगी तो डर जाऊँगा
मैं कैलाश तक चलने वाले महादेव का दीवाना हूं।
मैं हर-हर महादेवी करके मृत्यु को भी छोड़ दूंगा
मुझे नहीं पता कि मेरे दिल में तुम्हारे लिए इतनी जगह कैसे थी।
तेरे नज़ारे की हर छोटी सी आस मेरे जीने की वजह बन गई
-
हम महाकाल नाम के शमा के छोटे माता-पिता हैं।
जो कुछ भी कहते हैं हम महाकाल के दीवाने हैं
लोग कहते हैं कि तुम किसकी ताकत पर कूदते हो, मेरे पास इतना है
यह भी कहा कि किसका चिलम है
हुक्का पर चल रही है ये दुनिया
उसी महाकाल के बल पर कूद रहा है ये शख्स
-
वही सुखी वही निराला वही किस्मत वाला
जिसका देवो के देव महादेव हो रखवाला
#7 - महाकाल शायरी मराठी
हे मेरे महाकाल आप भी अजीब से बैंक के मालिक हैं
मेरे जैसे खोटे सिक्के को भी बड़ी हिफाजत से रखते हैं
जब मुझे यकीन हो जाता है कि महादेव मेरे साथ हैं,
तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन मेरे खिलाफ है
-
चिलम और चरस के नाम पर मेरे दोस्त को बदनाम मत करना
महादेवी को देखने के लिए इतिहास ले लो
महाकाल ने पीया था जहर, गांजा नहीं था चरस
महाकाल के नारे से हम दुनिया में छा गए,
शत्रु ने भी छिपकर कहा, देखो महाकाल का भक्त आ गया है।
-
हम चिलम के धुएँ में खोते चले गए
बाबा होश में थे और नशे में धुत्त रहते थे।
जानिए क्या है मामला, महादेवी के नाम पर
वे अनजाने में चले गए
#8 - महाकाल शायरी 4 Line
चिता भस्म से तेरा नित नित हो श्रृंगार
काल भी तेरे आगे हाथ जोड़ खड़ा लाचार
वह गिनकर नहीं देता, न तौलकर देता है,
जब भी वो मुझे महाकाल देते हैं तो दिल खोल देते हैं
-
भोले के दरबार में दुनिया बदल जाती है
दया से रेखा बदल जाती है
जो कोई भी दिल से महादेव का नाम लेता है
पल भर में बदल जाती है उसकी किस्मत
उसकी भी जगह होगी
70 लाख की ऑडी कार होगी और
सामने शीशे पर महाकाल तेरा नाम होगा
-
दौलत छोड़ी, दुनिया छोड़ी, सारा खजाना छोड़ दिया,
महाकाल के प्यार में दिवानों ने, राज घराना छोड़ दिया
#9 - Mahakal Shayari Attitude
वह समय से पहले मर गया
जो काम करता है
समय उसका भी क्या बिगाड़ता है
जो महाकाली को समर्पित है
नाचेगी धरती झुमेगा गगन
जब होगा महाकाल राजा का नगर भ्रमण
-
उस पर समय का क्या प्रभाव पड़ता है?
जिस आदमी पर महाकाल का हाथ है
आप उस शंख को कहाँ लाते हैं?
भोले की बात सुनो
सुबह लोग अपना चेहरा देखते हैं
मैं केवल महादेवी को देख सकता हूँ
-
हे शिवशंकर, हे भोलेनाथ
हम हर शर्त जीतेंगे
बस देना हरपाल साथी
हर हर महादेव
#10 - Mahakal Shayari English
महाकाल के भगत सभी को पता होना चाहिए
समय भी दहशत में आ जाता है
जय महाकाल! नारा ऐसा होना चाहिए
वह समय से पहले मर गया
जो काम करता है
समय उसका भी क्या बिगाड़ता है
जो महाकाली को समर्पित है
-
ये कैसी घटा छाई हैं हवा में नई सुर्खी आई हैं
फैली हैं जो सुगंध हवा में जरूर महादेव ने चिलम जलाई हैं
जब सुकून नही मिलता दिखावे की बस्ती में,
तब खो जाता हूँ मेरे महाकाल की मस्ती में
-
हे स्वर्ग, अपनी स्थिति में रहो
हमें तेरी जन्नत से मुहब्बत नहीं है
हम गुरु भोलेनाथ के चरणों के वासी हैं।
आपका वहां कोई अधिकार नहीं है
Related Posts :
Thanks For Reading महाकाल शायरी - 151+ Best Mahakal Shayari in Hindi With Images. Please Check Daily Updates On DevisinhSodha.com For Get New Book Summaries, WhatsApp Status, Hindi Shayari, Hindi Quotes, Funny Jokes A& Memes And More Interesting Stuff.
No comments:
Post a Comment