301+ Danger Mahakal Status Shayari Quotes in Hindi 2023 For FB
Latest Danger Mahakal Status Shayari in Hindi - Read Best खतरनाक स्टेटस महाकाल, महाकाल स्टेटस फोटो, महाकाल के दीवाने शायरी, महाकाल स्टेटस शायरी डाउनलोड, महाकाल मंत्र स्टेटस, 🔱#महाकाल 🔱 के चेले 🔱 है 🙏 #कोन से 🙏 अकेले है 🙏, महाकाल रॉयल स्टेटस 2023, महाकाल स्टेटस 2023 And Share it On WhatsApp, Facebook And Instagram.
#1 - Top Danger Mahakal Status in Hindi For WhatsApp And Facebook
शेरो वाली दहाड़ फ़िर सुनाने आए हैं,
आग उगलने को फ़िर परवाने आये हैं,
रास्ता भी छोड़ दिया स्वयं काल ने,
जब देखा उसने महाकाल के दीवाने आए हैं,
जय महाकाल
जब भी मैँ अपने बुरे हालातो से घबराता हूँ
तब मेरे महाकाल की अवाज आती है, रूक मैँ आता हूँ
जय महाकाल
किसी ने मुझसे कहा
इतने ख़ूबसूरत नहीं हो तुम
मैंने कहा महाकाल के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते है
जय महाकाल
ना महीनों की गिनती
ना सालों का हिसाब है
मोहब्बत आज भी महाकाल से
बेइंतहा बेहिसाब है
जय महाकाल
बीमारे मोहब्बत हूँ दवा मांग रहा हूँ
मेरे बाबा के दामन की हवा मांग रहा हूँ
ज़ंज़ीर बांध क़र मुझे ले चलिए, महाकाल के पास
मुजरिम हूँ आपके दर्शन की सज़ा मांग रहा हूँ
जय महाकाल
#2 - Best Danger Mahakal Shayari in Hindi For FB
महाकाल की सेवा जिसको मिले
सबसे बड़ा धनवान है वो।
महाकाल की लगन जिसको लगी
किस्मत वाला इंसान है वो।
जय महाकाल
ना जीने की खुशी ना मौत का गम ।।
जब तक है दम महादेव के भक्त रहेंगे हम ।।
जैसे ही हर हर महादेव बोलता हुं
कसम से दिल को बडा सुकुन मिलता है
शिव की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है;
जो भी जाता है भोले के द्वार,
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है
हवाओं में गजब का नशा छा गया
लगता है महादेव का त्यौहार आने वाला है
#3 - खतरनाक स्टेटस महाकाल
हम तो दिवाने है उस कपाली महाकाल के
जो अघोरियों के दिलो पर भी राज करते है
तुम उसका क्या उखाड़ोगे बे??
वो महाकाल का भक्त है
और महाकाल अपने भक्तों का
हाथ कभी नही छोड़ते
फिदा हो जाऊँ तेरी किस-किस अदा पर महाकाल
अदायें लाख तेरी, बेताब दिल एक हें मेरा
ना जीने की खुशी, ना मौत का गम,
जब तक है दम महाकाल के भक्त रहेंगे हम
हे महाकाल ना लोगो से भरी बस्ती चाहिए
ना ऊँची हस्ती चाहिए
मुझे तो महाकाल
आपके दिवानेपन की मस्ती चाहिए
काल का भी उस पर क्या आघात हो,
जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो
#4 - महाकाल स्टेटस फोटो
भूतकाल को अभी भूल मत
वर्तमान अभी बाकी है
ये तो महाकाल की एक लहर है
अभी तो तूफ़ान आना बाकी है
-
भोलेनाथ का मैं भक्त सु
हनुमान जी का चेला
जिस दिन आ गया अपनी वाली पै
मैं सिस्टम हिला दूंगा अकेला
हे भोलेनाथ जो जग को ना भाया, उसे तूने अपनाया
किस चीज़ का लालच देगा, हमको ये ज़माना
जब शिव ही मेरा मोह है और शिव ही मेरी माया
भोलेनाथ के भक्तो को
फ़क़ीरी का भुत चढ़ता है मोहब्बत का नही
यह तेरा करम था की तूने मुझे अपना दीवाना बना दिया
मैं खुद से था पराया तूने अपना बना लिया
#5 - महाकाल के दीवाने शायरी
ये नशा किसी शीशी का नही, जो उतर जाये ये नशा
नाथो के नाथ भोलेनाथ का है, जो चढ़ता ही जाय
-
भोलेनाथ के भक्त है
इसलिये भोले बनकर फिरते है
पर याद रखना,
कभी कभी तांडव करना भी जानते
चिलम के धुंये में हम खोते चले गये
बाबा होश में थे मदहोश होते चले
गये जाने क्या बात है
महादेव के चिल्लम में न चाहते हुये भी उनके होते
कहते है लोग अक्सर मुझे
कि बावला हूँ मैं
उनको क्या पता कि
अपने बाबा महाकाल का लाडला हूँ मैं
-
तेरे दर पर आते आते मेरे महाकाल
जिंदगी की शाम हो गयी
और जिस दिन तेरा दर दिखा
जिंदगी ही तेरे नाम हो गयी
#6 - महाकाल स्टेटस शायरी डाउनलोड
जिन्दगी एक धुआँ हैं जाने कहा थम जायेगा
कर ले मेरे महाकाल की भक्ति, जीवन सफल हो जायेगा
-
कृपा जिनकी मेरे ऊपर तेवर भी उन्हीं का वरदान है
शान से जीना सिखाया जिसने महाकाल उनका नाम है
-
मिलावट है भोलेनाथ
तेरे इश्क में, इत्र और नशे की
तभी तो मैं थोडा
महका हुआ और थोडा बहका हुआ हूँ
मेरे जिस्म जान में भोलेनाथ नाम तुम्हारा है,
आज अगर मैं खुश हूँ तो यह एहसान भी तुम्हारा है
थामा हुआ है हाथ मेरा आपने मुझको मालूम है,
मेरे हर पल हर लम्हे में मेरे भोलेनाथ, प्यार तुम्हारा है
-
आंधी तुफान से वो डरते है
जिनके मन मेँ प्राण बसते हैँ
जिनके मन मे महाकाल बसते हैँ
वो मौत देखकर भी हँसते हैँ
#7 - महाकाल मंत्र स्टेटस
महादेव चिल्लम जलाई थी तेरी याद भुलाने को
कम्बख्त धुंए ने तेरी तस्वीर बना डाली
-
कोई दिवाना बन जाए तो कोई फ़कीर बन जाए
महाकाल को जो देखे वो खुद तस्वीर बन जाए
-
ताबीज हमने कभी पहना नहीं
हाथ हमने कभी दिखलाया नहीं
यकीन है की महाकाल साथ है मेरे
भले नज़र कभी वो आया नहीं
मैं झुक नही सकता
मैं शौर्य का अखँड भाग हूँ
जला दे जो अधर्म की रुह को
मै वही महादेव का दास हूँ
-
कल एक दोस्त बोला पार्टी दे दे
अरे भाई पार्टी तो लड़किया दिया करती है
हम तो भोले के भक्त हैं
भंडारा किया करते है।।
#8 - 🔱#महाकाल 🔱 के चेले 🔱 है 🙏 #कोन से 🙏 अकेले है 🙏
थोड़ी सी माफी उधार दे दे ए महाकाल
जानता हूं कोशिश चाहे कितनी भी कर लूँ
मगर गुनाह मुझसे होते ही रहेंगे।
-
खौफ फैला देना नाम का
कोई पुछे तो कह देना
भक्त लौट आया है महाकाल का
-
वो कहती हैं की मेरी जैसी तेरे पास कभी नहीं आई होगी कभी,
मेने कहा, पगली महाकाल का भक्त हु चुड़ैल तो वैसे भी मेरे पास नहीं आती
मैं चूम लू मोत को अगर मेरी एक
प्रार्थना वो स्वीकारती हो
बस मेरी चिता की राख से बाबा
महाकाल की भस्माआरती हो
-
ना होटल जाएगे ना डिस्को जाएगे
भगवान महाकल के भक्त है
उनके चरणो मे नया साल बनाएगे
#9 - महाकाल रॉयल स्टेटस 2023
लगाके दौलत मे आग हमने ये शौक पाले है
कोई पुछे तो कह देना हम महाकल के दीवाने है
**जय महाकाल**
-
प्रभु की बनाई कुदरत नही देखी
दिलो में छुपी दौलत नही देखी
जो कहते है भगवान् नही दुनिया में
शायद उन्होंने अभी तक उज्जैन मे
महाकाल की चोखट नही देखी
-
बाबा की तारीफ़ करूँ कैसे,
मेरे शब्दों मेँ इतना ज़ोर नहीँ,
सारी दुनिया मे जाकर ढूढ लेना,
मेरे महांकाल जैसा कोई और नही
ह्र्दय से ॐ सुमिरन किया तो
आवाज़ महाकालेस्वर तक जाएगी,
बाबा ने जो सुन ली हमारी,
तो हर बिगड़ी ही बन जाएगी
**जय महाकाल**
कहते है मारता नहीं सबको बचाता है महाकाल तू जहां में,
वो इंसान ही क्या जो महाकाल तेरे नाम का दिवाना न हो
-
सरगम की सब धुन कानो को लगती है मधुर,
वो धुन ही क्या जिसमे महाकाल नाम पुकारा न हो
**जय महाकाल**
#10 - महाकाल स्टेटस 2023
वो समंदर ही क्या जिसका कोई किनारा न हो,
वो इबादत ही क्या जिसमे महाकाल नाम तेरा न हो,
-
क्यों नही सिर्फ मुझ पर करता ये उपकार
महाकाल में भी हु तेरी कृपा का हक़दार
**जय महाकाल**
-
किस्मत महाकाल तेरे हाथ में है मेरी
लिख दे पूरी उम्र सेवा तेरी
जिसके सिर पर हाथ महाकाल तुम्हारा हैं
रोशन उसका सारा जहा है
-
लिख दे किस्मत में मेरी,
महाकाल का प्यार
कुछ ऐसा करिश्मा कर दे,
मुझको मिल जाए महाकाल का दीदार
Related Posts :
Thanks For Reading 301+ Danger Mahakal Status Shayari Quotes in Hindi For FB. Please Check Daily Updates On DevisinhSodha.com For Get New Book Summaries, WhatsApp Status, Hindi Shayari, Hindi Quotes, Funny Jokes A& Memes And More Interesting Stuff.
No comments:
Post a Comment