251+ Relationship Status Shayari Quotes Captions in Hindi 2023
Latest Relationship Status in Hindi For WhatsApp. Read Best Relationship Shayari in Hindi With Images, Best Relationship Quotes in Hindi, Relationship Captions in Hindi For Instagram, Love Relationship Status in Hindi, Love Relationship Shayari in Hindi, सुप्रभात सुविचार रिश्ते हिंदी स्टेटस, Motivational Quotes in Hindi, रिश्तों की अहमियत इन हिंदी, हिंदी में भावनात्मक प्यार विचार, Jhoote Rishte Quotes And Share it On Facebook, Instagram And WhatsApp.
#1 - Top Relationship Status in Hindi For WhatsApp
रिश्तों के बीच की सबसे खराब दूरी गलतफहमी है।
आजकल के रिश्ते जरूरत से जुड़े होते हैं।
सच्चे रिश्ते हमेशा भावनाओं से जुड़ी होती है,
स्वार्थ से नहीं।
आज कल के रिश्तो के पास वक्त ही नहीं है,
अब सिर्फ जरूरत पड़ने पर ही याद करते है।
जब आप सबसे अच्छे दोस्त होते हैं,
और एक दूजे के होते हैं,
तो रिश्ता हमेशा मजबूत होता है।
#2 - Relationship Shayari in Hindi With Images
जिन रिश्तों पर कभी शक ना हो न,
तो वह रिश्ता बहुत खूबसूरत होता है।
रिश्ते तो एहसास से जुड़े होते है
और जहाँ एहसास नहीं होते,
वहाँ रिश्ते नहीं होते।
रिश्तों में झगड़े होते रहते हैं,
बस कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो
और झगड़े को सुलझाना सीखे।
प्यार तब बढ़ जाता है,
रिश्तों में जब झगड़े होते हैं,
तभी तो पता चलता है कि,
किसके दिल में क्या फीलिंग है।
रिश्तों में कभी विश्वास मत तोड़ना,
अगर पसंद नहीं है,
तो उस रिश्ते को खत्म कर दो।
#3 - Best Relationship Quotes in Hindi
रिश्ते ऐसे होने चाहिए,
जिसमें कितनी भी आंधी आए,
झगड़े हो फिर भी कभी ना टूटे।
कोई रिश्ता बड़ा नहीं होता,
बस जो उस रिश्ते को संभाल ले,
वह सबसे बड़ा होता है।
उन्ही रिश्तों को अपना अच्छा वक्त दो,
जो रिश्ते बुरे वक्त में साथ दें।
अपने रिश्तों में इतना अपनापन, प्यार, इज़्ज़त रखो,
कि जो इस रिश्ते को खोएगा यकीनन रोएगा।
हर रिश्ते में मुस्कुराहट और
दुआ हमेंशा बांटते रहें,
रिश्ते हमेशा खुश रहेंगे।
#4 - Relationship Captions in Hindi For Instagram
रिश्ते वही लोग खो देते हैं,
जो लोग रिश्तों से ज्यादा अपने
ईगो को महत्व देते हैं।
-
कभी भी दूसरों की बातें सुनकर
अपने रिश्ते को खत्म मत करिए,
रिश्ते अपने होते हैं,
दूसरों के नहीं।
रिश्तों की कदर करें,
क्योंकि उसे खोना आसान है,
पर उसे वापस पाना बहुत मुश्किल।
अगर दो लोगो में कभी लड़ाई ना हो तो समझ लेना,
रिश्ता दिल से नहीं
दिमाग से निभाया जा रहा है।
तीन चीजें किस्मत वालों को ही मिलती है,
सच्चा प्यार, सच्चा यार और
अपने काम से काम रखने वाले रिश्तेदार।
#5 - Love Relationship Status in Hindi
कोई मुझ से पूछ बैठा
“बदलना” किसे कहते हैं?
सोच में पड़ गया हूँ,
मिसाल किस की दूँ?
“मौसम” की या “अपनों” की।
-
दर्पण हमारा सच्चा यार ही होता है,
क्योंकि जब हम रोते है,
तो वह कभी नहीं हंसेगा।
रिश्ता अक्सर वो ही कामयाब होता है,
जो दुनिया की मजबूरियों से ज्यादा,
अपने दिल के जज़्बात की परवाह करता है।
दान देने से पहले
अपने कमजोर भाई को सहारा दो,
क्योंकि तुम्हारे दान की भगवान से ज्यादा,
तुम्हारे भाई को जरूरत है।
-
जिंदगी में कभी देख लो,
अपनी माँ की आँखो मे,
ये वो शीशा है,
जिसमें बेटे कभी भी बूढ़े नही होते।
#6 - Love Relationship Shayari in Hindi
हर किसी को उतनी जगह दो,
दिल में जितनी वो आपको देता है,
वरना या तो खुद रोओगे,
या वो आपको रुलायेगा।
-
रिश्ते निभाना हर किसी के बस की बात नहीं,
अपना दिल दुखाना पड़ता है,
किसी और की ख़ुशी के लिए।
-
ना कुछ पाना है,
ना कुछ खोना है,
मेरी माँ की गोद मिल जाये,
मुझे बस सोना है।
अपनी दोस्ती का बस इतना सा उसूल है,
जो तू कबूल है,
तो तेरा सब कुछ कबूल है।
-
रिश्ते तोड़ने तो नहीं चाहिए,
लेकिन जहाँ कदर ना हो,
वहाँ निभाने भी नहीं चाहिए।
#7 - सुप्रभात सुविचार रिश्ते हिंदी स्टेटस
साथ छोड़ने वालों को तो एक बहाना चाहिए,
वरना निभाने वाले तो,
मौत के दरवाज़े तक साथ नही छोड़ते।
-
जरूरी नहीं कि इंसान प्यार की मूरत हो,
सुंदर और बेहद खूबसूरत हो,
अच्छा तो वही इंसान होता है,
जो तब आपके साथ हो,
जब आपको उसकी जरुरत हो।
-
जो भी दिल में हो साफ-साफ कह देना चाहिए,
क्योंकि कहने से फैसले होते हैं,
और चुप रहने से फासले होते हैं।
प्यार किसी के साथ रहने का नाम नहीं है,
प्यार तो किसी के बगैर ना रह पाने का नाम है।
-
रिश्ता बहुत गहरा हो या न हो,
लेकिन भरोसा बहुत गहरा होना चाहिये।
#8 - Motivational Relationship Quotes in Hindi
संबंधों की गहराई का हुनर पेड़ों से सीखिए,
जड़ों पर चोट लगते ही शाखें सूख जाती हैं।
-
हर रिश्ते में नूर बरसेगा बस शर्त इतनी सी है,
की रिश्तों में शरारत करो साजिशें नहीं।
-
रिश्ते का नाम जरूरी नहीं होता मेरे दोस्त,
कुछ बेनाम रिश्ते भी रुकी जिंदगी को साँस देते है।
ये रिश्ते भी अजीब होते है,
बिना विश्वास के नहीं होते,
और बिना धोखे के खत्म नहीं होते।
-
कहते है की एक गलतफहमी की वजह से
अच्छे से अच्छे रिश्ते को तोड़ देती है,
लेकिन वह रिश्ता अच्छा कैसे हुआ
जो एक गलतफहमी से टूट जाए।
#9 - रिश्तों की अहमियत इन हिंदी
रिश्ते तब ठीक होते है,
जब गुस्से के समय थोड़ा रुक जाने से
और गलती के समय थोड़ा झुक जाने से।
-
रिश्तों मैं अपनापन, प्यार, इज्जत और विश्वास
यह सब है तो अर्थ है,
वरना सब व्यर्थ है।
-
रिश्ते एक कच्ची डोरी की तरह होती है,
अगर कभी टूट जाए
और उसे दोबारा जोड़ने की कोशिश करें,
तो गाँठ पड़ जाती है
और रिश्ते कभी पहले जैसे नहीं हो पाते।
कुछ रिश्ते शब्द और सोच की वजह से
खत्म हो जाते हैं,
क्योंकि कभी वह समझ नहीं पाते,
तो कभी समझा नहीं पाते।
-
रिश्ते कभी भी “कुदरती” मौत नहीं मरते,
इनको हमेशा ‘इंसान’ ही क़त्ल करता हैं,
‘नफ़रत’ से,‘नजरअंदाज’ से,
तो कभी ‘गलतफहमी’ से।
#10 - हिंदी में भावनात्मक प्यार विचार
रिश्तों की डोर तब कमजोर होती है,
जब इंसान ग़लतफहमी में,
पैदा होने वाले सवालों का जवाब,
खुद ही बना लेता है।
-
सच्चे रिश्ते हर किसी के पास नहीं होते,
और रिश्ते निभाने वाले हर कोई नहीं होते।
-
खूबसूरत रिश्ता वह होता है,
जो रूला के मना ले,
उससे गहरा रिश्ता कोई और नहीं होता।
दूरियाँ कभी किसी रिश्ते को नहीं तोड़ सकती हैं और
नजदीकियाँ कभी रिश्ते को नहीं बना सकती हैं,
अगर भावनाएँ सच्चे हृदय से हो तो दोस्त दोस्त ही रहते हैं,
फिर चाहे वे मीलों दूर क्यों न हों।
-
कुछ लोगों के साथ खून का रिश्ता नहीं होता,
लेकिन फिर भी उनसे अपनों वाली खुशबू आती है।
Related Posts :
Thanks For Reading 251+ Relationship Status Shayari Quotes Captions in Hindi. Please Check Daily New Updates On Devisinh Sodha Blog For Get Fresh Hindi Shayari, WhatsApp Status, Hindi Quotes, Festival Quotes, Hindi Suvichar, Hindi Paheliyan, Book Summaries in Hindi And Interesting Stuff.
No comments:
Post a Comment