251+ Kamyabi Safalata Status Quotes Shayari in Hindi 2023
Latest Kamyabi Safalata Status in Hindi For WhatsApp. Read Best Kamyabi Safalata Shayari in Hindi With Images, Best Kamyabi Safalata Quotes in Hindi, Kamyabi Safalata Captions in Hindi For Instagram, कामयाबी पर सुविचार, सफलता स्टेटस फोटो, कामयाबी स्टेटस हिंदी मे, मेहनत स्टेटस हिंदी मे, कामयाबी स्टेटस 2 line, कामयाबी से जलन शायरी, प्रेरणा स्टेटस And Share it On Facebook, Instagram And WhatsApp.
#1 - Top Kamyabi Safalata Status in Hindi For WhatsApp
मेरी नाकामयाबी पर अपनी हर नज़र रखे...,
ये जमाना खुद से ज्यादा मेरी खबर रखे.!!!!
कामयाबी के रास्ते नहीं होते,
कामयाबी के रास्ते बनाये जाते है।
कामयाबी के लिए तब तक लड़ो
जब तक गालियां..... तालियों में
ना बदल जाए.
सूरज की तरह चमक देखी हर किसी ने मेरी
जला कितना हूं सूरज की तरह कोई देख नहीं पाया।
जब ख्वाहिशों को छोड़ कर आगे बढ़ोगे तुम
तब कामयाबियों की इबारत गढ़ोगे तुम
#2 - Kamyabi Safalata Shayari in Hindi With Images
अगर रेत पर अपने कदमों के निशान छोड़ना चाहते हो,
तो अपने पैरों को पीछे मत खींचो,
जिंदगी में कामयाबी भी कुछ इसी तरह मिलती है।
मेरी कामयाबी के पीछे हाथ था तुम्हारा ,
पर कामयाबी मिलते ही तुम कहां बिछड़ गए।
कामयाब होने के लिए अकेले ही आगे
बढ़ना पड़ता है,
लोग तो पीछे तब आते है जब हम
कामयाब होने लगते है..!
फालतु लोगों को अक्सर,
फुर्सत मे लोग याद करते हैं,
इसलिए फालतु नही कामयाब बनो,
ताकि लोग अक्सर याद करें।
कामयाबी सिर्फ नकल से नहीं,
अकल के साथ होने से मिलती है।
#3 - Best Kamyabi Safalata Quotes in Hindi
जिंदगी में भागे जा रहे है , कामयाबी की तलाश में ।
सुकून से ही दूर जा रहे है , सुकून की तलाश में ।
ख्वाइशों के इस दौर में
हमारा अलग मिजाज है
लोग उड़ने के लिए तरस रह
हमे नीचे बैठने की आस है ।
आपकी सफलता की क़ामयाबी मात्र से ही
आपके कुछ मित्र, आपके दुश्मन बन जाते हैं।
कागज वही सही है जिस पर कलम चले,
मंजिल वही सही है जिस पर कामयाबी मिले।
हमारी मंजिल की जिद्द तो देखिए.....
जनाब,
रास्तों मे बबूल के काँटे बड़ी शिद्दत से बिछायें है!!
हर देर रात तक जागने वाला शख्स आशिक़ नहीं होता
कुछ अधूरे ख्वाब होते जो उसे सोने नहीं देते
#4 - Kamyabi Safalata Captions in Hindi For Instagram
बचपन गुजर गया हर पल कामयाबी के इंतजार में
आज कामयाब होके भी अधूरा रहा गया संसार में
रह न जाऊँ पीछे कहीं तो तेज भागा था इस दौड़ में
अब छोड़ आया खुद को कहीं सब जीतने के होड़ में!!
-
कोशिश हर हाल में करना चाहिए
कोशिश ना किया तो कुछ ना किया
कामयाबी ना मिले ना सही पर एक
बात याद रखो अनुभव ज़रूर मिलेगा.
तेरे जख्म होंगे हरे, तो खुद ही बोल देंगे..।
लोग कैसे तेरी कामयाबी, किस्मत में तोल देंगे
कामयाबी के दरवाजे उन्हीं के लिए खुलते हैं,
जो उन्हें खटखटाने की ताकत रखते है !!
कामयाबी किसी के जलन होने से नहीं रूकती है।
इसलिए बेहतर है कि खुश हो और सहयोग करे \
#5 - कामयाबी पर सुविचार
कामयाबी चूमेगी कदम मेरे,
मेरी मां हर सुबह यही कहती है,
और कैसे थक के बैठ जाऊं मैं रास्ते में यारों,
मेरी मां मेरी कामयाबी के इंतजार में बैठी है...
-
"अतीत की सौदेबाजी"
"कदमों की पक
हमेशा नहीं बनाए रखती.!!
जानते हैं...
बड़ी मेहनत से पहुंचे हो
उन बुलंदियों तक
गर टिके रहना है
उस बुलंदी पर
तो मेहनत कायम रखो
कामयाबी
कामयाबी को कदमों में लाना है तो,
अपने हाथों में मेहनत करने का हौसला रखी !!
-
जो हमारा दोस्त होने का दावा करता है
वो हमारी कामयाबी से खुश होता नहीं है
जो इंसान खुश दिखाई देता है
वो अपनी जिंदगी में खुश होता नहीं है.
जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है
#6 - सफलता स्टेटस फोटो
जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है
जो जैसा दिखता है
वो वैसा होता नहीं है
जो जैसा बोलता है
वो वैसा सोचता नहीं है.
-
रोने से तक़दीर बदलती नही,
वक्त से पहले रात ढलती नही,
दूसरों की कामयाबी लगती है आसान,
मगर कामयाबी रास्ते में पडी मिलती नही!
-
लोग आपकी मेहनत का अंदाजा नही लगा ते ,
लेकिन आपकी कामयाबी मे कमीया जरुर ढुनते है।
बहुत इतराते हैं जो कामयाबियों पर अपनी..
कभी शिद्दत देखी नहीं नाकामियों में मेरी..!!
-
तन्हा ही सफर करना पड़ता है
इस जहां में कामयाबी के लिए
काफिला, दोस्त और दुश्मन
अक्सर कामयाबी के बाद ही बनते हैं.
#7 - कामयाबी स्टेटस हिंदी मे
सफलता एक दिन में नहीं मिलती,
पर कोशिश करते रहो,
एक दिन जरूर मिलती हैं"....
-
अभी कुछ क्यूं नहीं, जब सब है
उम्मीदों का समुन्द्र क्यूं, जब हमरे पास सागर है
-
जो व्यक्ति जीवन में कभी संघर्ष से परिचित नहीं होता ।।
इतिहास गवाह है कि वह कभी चर्चित नहीं होता
मंज़िलें मिल जाएंगी
कुछ अलग कर तो सही.
-
नाकामयाबी कलंक नही
वो काजल है , जो कामयाबी की कहानी क
अलंकार की तरह, और खुबसूरत बनाती हैं ||
#8 - मेहनत स्टेटस हिंदी मे
नाकामयाबी कलंक नही
वो काजल है , जो कामयाबी की कहानी को
अलंकार की तरह, और भी खुबसूरत बनाती हैं ||
-
जब सब कुछ पाकर भी उदास ही रहना है
तो अभी कौनसे बुरे हैं ।
-
दुनिया आपके व्यवहार से नही आपकी
कामयाबी से आपको तौलती है।
तुम इतने कामयाब होना की तुम्हारे
अगल बगल जो तुमको भोंका करते है
उनकी आवाज़ बंद हो जाए।
-
सपना जितना बड़ा होगा
उतनी बड़ी तकलीफ होगी,
और जितनी बड़ी तकलीफ होती.
#9 - कामयाबी स्टेटस 2 line
कामयाबी के लिए तब तक लड़ो
जब तक गालियां..... तालियों में ना बदल जाए
-
असंभव शब्द का प्रयोग केवल कायर ही करते हैं!
बहादुर और बुद्धिमान व्यक्ति अपना मार्ग स्वयं बनाते हैं !!
-
हौसलों को इतना मजबूत करो के
कामयाबी खुद आकर कहें की
तेरे सिवा मेरा ठिकाना कहा.
उफ ! ये कामयाबी
ये साथ तो सब साथ
ये दर तो सब दूर.
-
घड़ी - एक ख़्वाब है
घड़ी एक ख्वाब है
जिसका हर समय नायाब है
जिसने की है वक्त की कदर
वहीं आज कामयाब है।
#10 - कामयाबी से जलन शायरी
कामयाबी को थोडा वक्त देना होग
क्यू वक्त भी सब्र ही करवाता है
-
ख्वाहिशों के बोझ में बारिश,
तू क्या क्या कर रहा है
इतना तो जीना भी नहीं,
जितना तू मर रहा है।।
-
उन्हें कामयाबी में सुकून नजर आया,
तो वो दौड़ते गए।
हमे सुकून में कामयाबी दिखी,
तो हम ठहर गए।।
मुस्कुरा के दिखाना उसको
जिसने उम्मीद की तुम्हारे रोने की
इतना कामयाब होना है तुम्हें
की हर किसी को याद सताए तुम्हारे न होने की
-
कभी ना कभी तो हार से सामना करना ही होगा..
क्योंक किसी भी चीज में नाकामयाब हुए
बगैर कामयाबी हाथ नहीं लगती है!!
Related Posts :
Thanks For Reading 251+ Kamyabi Safalata Status Quotes Shayari in Hindi. Please Check Daily New Updates On Devisinh Sodha Blog For Get Fresh Hindi Shayari, WhatsApp Status, Hindi Quotes, Festival Quotes, Hindi Suvichar, Hindi Paheliyan, Book Summaries in Hindi And Interesting Stuff.
No comments:
Post a Comment