151+ Dhokebaaz Status Shayari Quotes Captions in Hindi 2023
Latest Dhokebaaz Status Shayari Quotes Captions in Hindi. Read Best Dhokebaaz Status in Hindi 2 Line, Dhokebaaz Shayari in Hindi, Dhokebaaz Girl Shayari in Hindi, Dhokebaaz Shayari in Hindi For Girlfriend, Dhokebaaz Shayari in English, Dhokebaaz Shayari Dosti, शेयर चैट धोखेबाज शायरी, धोकेबाज़ स्टेटस इन हिंदी, धोखेबाज दोस्त स्टेटस इन हिंदी, धोकेबाज़ शायरी इन हिंदी, धोखेबाज अपनों से धोखा शायरी इन हिंदी, मतलबी धोखेबाज शायरी, धोखेबाज भाई स्टेटस, शेयर चैट धोखेबाज शायरी And Share it On Facebook, Instagram And WhatsApp.
#1 - Top 10 Dhokebaaz Status Shayari Quotes Captions in Hindi
चिंगारी का ख़ौफ़ न दिया करो हमे,
हम अपने दिल में दरिया बहाय बैठे है,
अरे हम तो कब का जल गये होते इस आग में,
लेकिन हमतो खुद को आंसुओ में भिगोये बैठे है।
अब मोहब्बत नही रही इस जमाने में,
क्योंकि लोग अब मोहब्बत नही मज़ाक किया करते है इस जमाने में।
मंजिल भी उसकी थी, रास्ता भी उसका था,
एक मैं ही अकेला था, बाकि सारा काफिला भी उसका था,
एक साथ चलने की सोच भी उसकी थी,
और बाद में रास्ता बदलने का फैसला भी उसी का था।
अब तेरे बिना जिंदगी गुजारना मुमकिन नही है,
अब और किसी को इस दिल में बसाना आसान नही है,
हम तो तेरे पास कब के चले आये होते सब कुछ छोड़ कर,
लेकिन तूने कभी हमे दिल से पुकारा ही नही है।
होले होले कोई याद आया करता है,
कोई मेरी हर साँसों को महकाया करता है,
उस अजनबी का हर पल शुक्रिया अदा करते हैं,
जो इस नाचीज़ को मोहब्बत सिखाया करता है।
#2 - Dhokebaaz Status in Hindi 2 Line
अब तो वफ़ा करने से मुकर जाता है दिल,
अब तो इश्क के नाम से डर जाता है दिल,
अब किसी दिलासे की जरूरत नही है,
क्योंकि अब हर दिलासे से भर गया है दिल।
वो बिछड़ के हमसे ये दूरियां कर गई,
न जाने क्यों ये मोहब्बत अधूरी कर गई,
अब हमे तन्हाइयां चुभती है तो क्या हुआ,
कम से कम उसकी सारी तमन्नाएं तो पूरी हो गई।
दिन हुआ है, तो रात भी होगी,
मत हो उदास, उससे कभी बात भी होगी।
वो प्यार है ही इतना प्यारा,
ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगी।
सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें,
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें,
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा,
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें।
तुम क्या जानो अपने आप से कितना मैं शर्मिंदा हूँ
छूट गया है साथ तुम्हारा और अभी तक ज़िंदा हूँ
#3 - Dhokebaaz Shayari in Hindi
अपनी हालत का खुद एहसास नहीं है मुझ को
मैं ने औरों से सुना है के परेशां हूँ मैं
आंसू छुपा रहा हूँ तुमसे
दर्द बताना नहीं आता
बैठे बैठे भीग जाती है पलकें
दर्द छुपाना नहीं आता
इस भरी दुनिया में कोई भी हमारा न हुआ
ग़ैर तो ग़ैर हैं अपनों का सहारा न हुआ
तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो
क्या ग़म है जिस को छुपा रहे हो
ये और बात कि चाहत के ज़ख़्म गहरे हैं
तुझे भुलाने की कोशिश तो वर्ना की है बहुत
#4 - Dhokebaaz Girl Shayari in Hindi
दीवारों से मिल कर रोना अच्छा लगता है
हम भी पागल हो जाएँगे ऐसा लगता है
-
उस ने पूछा था क्या हाल है
और मैं सोचता रह गया
कौन रोता है किसी और की ख़ातिर ऐ दोस्त
सब को अपनी ही किसी बात पे रोना आया
ऐ मोहब्बत तेरे अंजाम पे रोना आया
जाने क्यूँ आज तेरे नाम पे रोना आया
सुना है बहुत बारिश हुई है तुम्हारे शहर में
ज्यादा भीगना मत
अगर धूल गई सारी गलतफहमियां
तो बहुत याद आयेंगे हम !!
#5 - Dhokebaaz Shayari in Hindi For Girlfriend
ज़ख्म पुराने हुए कोई तो नया ज़ख्म दे जाओ
चलो आओ फिर से फिर से वही इश्क़ ले आओ
-
तुझे अपनाऊ तो मुझसे जमाना रूठ जाता है
और मोहब्बत पढ़ने लिखने में बहुत आसान है
पर उसे निभाने में पसीना छुट जाता है
होले होले कोई याद आया करता है,
कोई मेरी हर साँसों को महकाया करता है,
उस अजनबी का हर पल शुक्रिया अदा करते हैं,
जो इस नाचीज़ को मोहब्बत सिखाया करता है।
बस एक तुमको ही खो देना बाकि था
इससे बुरा इस साल और क्या होना बाकी था
-
टूटा हो दिल तो दुःख होता है,
करके मोहब्बत किसी से ये दिल रोता है,
दर्द का एहसास तो तब होता है,
जब किसी से मोहब्बत हो और उसके दिल में कोई और होता है।
#6 - Dhokebaaz Shayari in English
ये ना पूछ कितनी शिकायतें हैं तुझसे ऐ ज़िन्दगी,
सिर्फ इतना बता की तेरा कोई और सितम बाक़ी तो नहीं।
-
वो रो रो कर कहती रही मुझे नफरत है तुमसे,
मगर एक सवाल आज भी परेशान किये हुए है,
की अगर नफरत ही थी तो वो इतना रोई क्यों
-
बारिशे हो ही जाती है मेरे शहर में,
कभी बादलो से तो कभी आँखों से.
मत आने दो किसी को करीब इतना,
कि उससे दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाये
-
ना वो सपना देखो जो टूट जाये,
ना वो हाथ थामो जो छुट जाये,
#7 - Dhokebaaz Shayari Dosti
वो छोड़ के गए हमें,
न जाने उनकी क्या मजबूरी थी,
खुदा ने कहा इसमें उनका कोई कसूर नहीं,
ये कहानी तो मैंने लिखी ही अधूरी थी.
-
सुकून की तलाश में हम दिल बेचने निकले थे
खरीददार दर्द भी दे गया और दिल भी ले गया
-
किसी को न पाने से जिंदगी खत्म नहीं होती
लेकिन किसी को पाकर खो देने से कुछ बाकी भी नहीं रहता
क्या बात है, बड़े चुपचाप से बैठे हो.
कोई बात दिल पे लगी है या दिल कही लगा बैठे हो
-
तुमने समझा ही नहीं और ना समझना चाहा,
हम चाहते ही क्या थे तुमसे “तुम्हारे सिवा
#8 - शेयर चैट धोखेबाज शायरी
मेरी हर आह को वाह मिली है यहाँ…..
कौन कहता है दर्द बिकता नहीं है !
-
तुझसे अच्छे तो जख्म हैं मेरे ।
उतनी ही तकलीफ देते हैं जितनी बर्दास्त कर सकूँ
-
रुठुंगा अगर तुजसे तो इस कदर रुठुंगा की ,,
ये तेरीे आँखे मेरी एक झलक को तरसेंगी !!
आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते
पर वो तारा नहीं टूटता ,जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ
-
बेवफा लोग बढ़ रहे हैं धीरे धीरे,
इक शहर अब इनका भी होना चाहिए…
#9 - धोकेबाज़ स्टेटस इन हिंदी
प्यार निभाने के लिए , मैं हमेशा झुकता रहा
और तुम इसे मेरी औकात समझ बैठे।
-
दर्द इतना था ज़िंदगी में कि
धड़कन साथ देने से घबरा गयी
-
एक वक़्त पर जाकर ये महसूस होगा है की बेहतर
होता अगर हम कुछ लोगो से मिले ही न होते
रोना मेरा शोक नहीं
बस कुछ लोग रुला जाते है
-
निभाने वाला अपनी हजार गलतिया भी भूल जाता है
और छोड़ने वाला बिना गलती के भी छोड़ जाता है
#10 - धोखेबाज दोस्त स्टेटस इन हिंदी
बहुत कोशिश की मेने उसे मनाने की
फिर एक रोज मैने खुद को समझा लिया
-
अच्छा नहीं लगता है बार बार किसी
को अपनी याद दिलाना
अगर एहमियत होगी तो लोग खुद याद कर लगे
-
रिश्ते अधूरे रह जाये तो
जीने की तमन्ना नहीं रहती है
ये दिल जो तुझे याद नहीं करता
उसे भूल जाना ही अच्छा है
-
बदलते वक़्त ने मेरी तक़दीर बदल दी
जिंदगी ने दर्द इतना दिया की हसते हुए
चेहरे की तस्वीर बदल दी
Related Posts :
Thanks For Reading 151+ Dhokebaaz Status Shayari Quotes Captions in Hindi. Please Check Daily New Updates On Devisinh Sodha Blog For Get Fresh Hindi Shayari, WhatsApp Status, Hindi Quotes, Festival Quotes, Hindi Suvichar, Hindi Paheliyan, Book Summaries in Hindi And Interesting Stuff.
No comments:
Post a Comment