299+ Judai Status Shayari Quotes Captions in Hindi 2023
Latest Judai Status in Hindi For WhatsApp. Read Best Judai Shayari in Hindi With Images, Best Judai Quotes in Hindi, Judai Captions in Hindi For Instagram, लम्बी जुदाई स्टेटस शायरी हिंदी में, जुदाई पर शायरी, बिछडना स्टेटस इन हिंदी, कुछ पुरानी यादें स्टेटस, दर्दे मोहब्बत दर्दे जुदाई शायरी, बिछड़ने पर शायरी, छोड़कर जाने वाली शायरी, किसी के जाने के बाद शायरी, प्यार से बिछड़ने की शायरी, दोस्ती जुदाई शायरी इन हिंदी, दूर जाने की शायरी इन हिंदी, दर्दे मोहब्बत दर्दे जुदाई शायरी, बिछड़ने का गम शायरी, जुदाई शायरी 2 लाइन, जुदाई शायरी फोटो, प्यार से दूर जाने की शायरी And Share it On Facebook, Instagram And WhatsApp.
#1 - Top Judai Status in Hindi For WhatsApp
काश तेरी जुदाई की कोई सरहद होती,
पता तो रहता अभी कितना सफर और तय करना है ❗
कहते हैं करम आपके खराब थे जो जुदाई मिली ❗
तूमको ही सहना है गम जुदाई का,
मेरा क्या है मैं तो मर जाऊंगी❗
भींगी पलकों से छुप छुप के बिदाई दी हैं,
उफ् खुदा कैसी तुमने यह जुदाई दी हैं ❗
ये ठीक है नहीं मरता कोई जुदाई मे,
ख़ुदा किसी को किसी से मगर जुदा न करे ❗
#2 - Judai Shayari in Hindi With Images
ना मेरा दिल बुरा था ना उसमे कोई बुराई थी,
सब मुक़द्दर का खेल है बस किस्मत में जुदाई थी ❗
मजबूरी में जब कोई किसी से जुदा होता है,
ये तो ज़रूरी नहीं कि वो बेवफ़ा होता है,
देकर वो आपकी आँखों में जुदाई के आँसू,
तन्हाई में वो आपसे भी ज्यादा रोता है ❗
रब किसी को किसी पर फ़िदा न करे,
करे तो क़यामत तक जुदा न करे,
ये माना की कोई मरता नहीं जुदाई में,
लेकिन जी भी तो नहीं पाता तन्हाई में ❗
उस शख्स को जुदा होने का सलीका नहीं आता,
जाते जाते खुद को मेरे पास छोड़ गया ❗
किसी से जुदा होना इतना आसान होता तो,
रूह को जिस्म से लेने फ़रिश्ते नहीं आते ❗
#3 - Best Judai Quotes in Hindi
दो घड़ी उस से रहो दूर तो यूँ लगता है
जिस तरह साया-ए-दीवार से दीवार जुदा ❗
इस मेहरबाँ नज़र की इनायत का शुक्रिया
तोहफ़ा दिया है ईद पे हम को जुदाई का ❗
ग़म अज़ीज़ों का हसीनों की जुदाई देखी
देखें दिखलाए अभी गर्दिश-ए-दौराँ क्या क्या ❗
तुम क्या जानो,तुम क्या समझो. बात मेरी तन्हाई की,
जब “अंगड़ाई पे अँगड़ाई लेती है रात जुदाई की ❗
ना मेरी नीयत बुरी थी, ना उसमे कोई बुराई थी,
सब मुक़द्दर का खेल था,बस किस्मत में जुदाई थी ❗
#4 - Judai Captions in Hindi For Instagram
कोई रूठे अगर तुमसे तो उसे फ़ौरन मना लेना,
इस हाल में अक्सर जुदाई जीत जाती है ❗
-
जुदा होकर भी जुदाई नहीं होती इश्क
उम्र कैद है प्यारे इसमें रिहाई नहीं होती ❗
दिल को आता है जब भी ख़याल उनका,
तस्वीर से पूछते हैं फिर हाल उनका ❗
मोहब्बत और भी बढ़
जाती है जुदाईयोँ से…
तुम सिर्फ मेरे हो हमदम
इस बात का ख्याल रखना ❗
जुदा होकर भी जी रहे हैं एक मुद्दत से,
कभी दोनों ही कहते थे जुदाई मार डालेगी ❗
#5 - लम्बी जुदाई स्टेटस शायरी हिंदी में
याद में तेरी आहें भरता है कोई,
हर सांस के साथ तुझे याद करता है कोई.
मौत सच्चाई है एक रोज आनी है,
लेकिन तेरी जुदाई में हर रोज़ मरता है कोई
-
हर कदम पे आपका एहसास चाहिए,
मुझे आपका साथ अपने पास चाहिए,
रब भी रो पड़े हमारी जुदाई से,
ऐसा एक रिश्ता ख़ास चाहिए ❗
उसको चाहा पर इज़हार करना नहीं आया,
कट गई उम्र हमें प्यार करना नहीं आया,
उसने कुछ माँगा भी तो मांगी जुदाई,
और हमें इंकार करना नहीं आया ❗
गज़ल में गीत में दोहे में और रुबाई में
कहां कहां नही ढूंढा तुझे जुदाई में ❗
-
जुदाई मोहब्बत मे जरुरी है,
तभी तो पता चलता है की कौन किस के
बिना कब तक जुदा रह पाता है ❗
#6 - जुदाई पर शायरी
हमें मालूम है दो दिल जुदाई सह नहीं सकते
मगर रस्मे-वफ़ा ये है कि ये भी कह नहीं सकते
जरा कुछ देर तुम उन साहिलों कि चीख सुन भर लो
जो लहरों में तो डूबे हैं, मगर संग बह नहीं सकते ❗
-
मुझे तुम्हारी जुदाई का कोई रंज़ नहीं,
मेरे खयाल की दुनिया में मेरे पास हो तुम ❗
-
तेरी जुदाई में और तो कुछ ना हो सका,
बस मोहब्बत से नफरत हो गयी ❗
जुदा किसी से किसी का ग़रज़ हबीब न हो,
ये दाग़ वो है कि दुश्मन को भी नसीब न हो ❗
-
इस क़दर मुसलसल थीं शिद्दतें जुदाई की
आज पहली बार उस से मैं ने बेवफ़ाई की
#7 - बिछडना स्टेटस इन हिंदी
हर मुलाक़ात का अंजाम जुदाई क्यूँ है,
अब तो हर वक़्त यही बात सताती है हमें ❗
शहरयार
-
ऐ चाँद चला जा
क्यूँ आया है तू मेरी चौखट पर,
जुदा गया वो शख्स
जिस के धोखे मे तुझे देखते थे ❗
-
हो जुदाई का सबब कुछ भी मगर,
हम उसे अपनी खता कहते हैं,
वो तो साँसों में बसी है मेरे,
जाने क्यों लोग मुझसे जुदा कहते हैं ❗
जब तक मिले न थे जुदाई का था मलाल,
अब ये मलाल है कि तमन्ना निकल गई ❗
-
हर मुलाकात को याद हम करतें हैं,
कभी चाहत कभी जुदाई कि आह भरते है,
यूं तो रोज़ तुम से सपनो मे बात करते हैं पर,
फिर से अगली मुलाकात का इन्तज़ार करते है ❗
#8 - कुछ पुरानी यादें स्टेटस
कलम में जितना दम है जुदाई की बदौलत हैं
वरना लोग मिलने के बाद लिखना छोड़ देते हैं ❗
-
हमको ये बताओ दूर कैसे तुम रहते हो
कैसे जुदाई का ग़म यारा तुम सहते हो
हम तनहा मर जाएँगे यारा तेरी याद में
देखो गीले है कितने अशको की बरसात में ❗
-
मिटा ना पाओगे मेरे निशां दिल से
वस्ल से जुदाई तक बेशुमार हूँ मैं ❗
बेवफ़ा मैं था वक़्त था या मुक़द्दर था,
बात जो भी थी अंजाम जुदाई निकला ❗
-
अगर जुदाई जरुरी है तो "बेशक रुठ जाओ ❔
तुम "जी" सकते हो, तो मर "मैं भी नहीं जाऊँगा ❗
#9 - दर्दे मोहब्बत दर्दे जुदाई शायरी
जब मैंने कहा तुम्हारी जुदाई, बर्बाद कर देगी मुझे,
तो उसने बड़े तल्ख़ लहज़े में कहा, बर्बाद हज़ारो है एक तुम भी
-
जुदा हो कर भी जी रहें हैं एक मुद्दत से,
कभी दोनों कहते थे, जुदाई मार डालेगी ❗
-
तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है,
एक पल की जुदाई मुद्दत सी लगती है,
पहले नही सोचा था अब सोचने लगे है हम,
जिंदगी के हर लम्हों में तेरी ज़रूरत सी लगती है ❗
हर एक बात पर वक़्त का तकाजा हुआ,
हर एक याद पर दिल का दर्द ताजा हुआ,
सुना करते थे ग़ज़लों में जुदाई की बातें,
खुद पे बीती तो हकीकत का अंदाजा हुआ ❗
-
यह हम ही जानते हैं जुदाई के मोड़ पर,
इस दिल का जो भी हाल तुझे देख कर हुआ ❗
#10 - छोड़कर जाने वाली शायरी
हमें ये मोहब्बत किस मोड़ पे ले आई,
दिल में दर्द है और ज़माने में रुसवाई,
कटता है हर एक पल सौ बरस के बराबर,
अब मार ही डालेगी मुझे तेरी जुदाई ❗
-
इस जुदाई में तुम अंदर से बिखर जाओगे,
किसी मा'ज़ूर को देखोगे तो याद आऊँगा ❗
-
इतना बे-ताब न हो मुझ से बिछड़ने के लिए,
तुझ को आँखों से नहीं दिल से जुदा करना है ❗
जुदाइयों के ज़ख़्म दर्द-ए-ज़िंदगी ने भर दिए,
तुझे भी नींद आ गई मुझे भी सब्र आ गया ❗
-
ख़ुश्क ख़ुश्क सी पलकें और सूख जाती हैं.
मैं तिरी जुदाई में इस तरह भी रोता हूँ ❗
Related Posts :
Thanks For Reading 299+ Judai Status Shayari Quotes Captions in Hindi. Please Check Daily New Updates On Devisinh Sodha Blog For Get Fresh Hindi Shayari, WhatsApp Status, Hindi Quotes, Festival Quotes, Hindi Suvichar, Hindi Paheliyan, Book Summaries in Hindi And Interesting Stuff.
No comments:
Post a Comment