मनोबल बढ़ाने वाले विचार | 501+ Best Manobal Badhane Wale Vicahar 2023

Latest मनोबल बढ़ाने वाले विचार  - Read Best प्रेरित करने वाले विचार, हिम्मत देने वाले विचार, खुशियों पर आधारित विचार, हौसला बढ़ाने वाले सुविचार, सत्य विचार इन हिंदी, हौसला बढ़ाने वाले सुविचार In English, साहस पर शायरी, मार्गदर्शन विचार, प्रेरित करने वाले वाक्य, प्रेरित करने वाले विचार In English, अच्छे सामाजिक विचार, दुनिया के अनमोल विचार, आज का मोटिवेशनल विचार And Share it On Facebook, Instagram And WhatsApp.

प्रेरित करने वाले विचार, हिम्मत देने वाले विचार, आज का प्रेरक विचार, प्रेरित करने वाले वाक्य, हौसला बढ़ाने वाले स्टेटस, हौसला बढ़ाने वाले सुविचार, प्रेरणा देने वाले शब्द, मुश्किल वक्त में प्रेरणादायक विचार

#1 - Top 10 मनोबल बढ़ाने वाले विचार  (Manobal Badhane Wale Vicahar)


बारिश की बूँदें भले ही छोटी हों.

लेकिन उनका लगातार बरसना

बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है.

वैसे ही हमारे छोटे छोटे प्रयास भी

जिंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं.



जिंदगी में आप कितनी बार हारे

ये कोई मायने नहीं रखता

क्यूंकि आप जीतने के लिए पैदा हुए हैं!


प्रेरित करने वाले विचार, हिम्मत देने वाले विचार, आज का प्रेरक विचार, प्रेरित करने वाले वाक्य, हौसला बढ़ाने वाले स्टेटस, हौसला बढ़ाने वाले सुविचार, प्रेरणा देने वाले शब्द, मुश्किल वक्त में प्रेरणादायक विचार


दर्द, गम, डर जो भी है बस तेरे अंदर हैं.

खुद के बनाये पिंजरे से निकल कर देख

तू भी एक सिकंदर हैं.



खुद को इतना कमजोर मत होने दो,

की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो.


प्रेरित करने वाले विचार, हिम्मत देने वाले विचार, आज का प्रेरक विचार, प्रेरित करने वाले वाक्य, हौसला बढ़ाने वाले स्टेटस, हौसला बढ़ाने वाले सुविचार, प्रेरणा देने वाले शब्द, मुश्किल वक्त में प्रेरणादायक विचार


जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी,

उस काम को करने में हैं,

जिसे लोग कहते हैं.

“तुम नहीं कर सकते”


#2 - प्रेरित करने वाले विचार


यही जज्बा रहा तो मुश्किलों का हल भी निकलेगा

जमीं बंजर हुई तो क्या वहीं से जल भी निकलेगा

ना हो मायूस ना घबरा अंधेरों से मेरे साथी

इन्हीं रातों के दामन से सुनहरा कल भी निकलेगा.



ज़िन्दगी की कठनाइयों से भाग जाना आसान होता है,

जिंदगी में हर पहलू इम्तेहान होता है,

डरने वालो को नही मिलता कुछ ज़िन्दगी में,

लड़ने वालों के कदमो में जहांन होता है.


प्रेरित करने वाले विचार, हिम्मत देने वाले विचार, आज का प्रेरक विचार, प्रेरित करने वाले वाक्य, हौसला बढ़ाने वाले स्टेटस, हौसला बढ़ाने वाले सुविचार, प्रेरणा देने वाले शब्द, मुश्किल वक्त में प्रेरणादायक विचार


जित और हार आपकी सोच पर निर्भर करती हैं

मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जित होगी.



अजीब दस्तूर है ज़माने का,

अच्छी यादें पेनड्राइव में

और बुरी यादें दिल में रखते है.!


प्रेरित करने वाले विचार, हिम्मत देने वाले विचार, आज का प्रेरक विचार, प्रेरित करने वाले वाक्य, हौसला बढ़ाने वाले स्टेटस, हौसला बढ़ाने वाले सुविचार, प्रेरणा देने वाले शब्द, मुश्किल वक्त में प्रेरणादायक विचार


लूट लेते हैं अपने ही

वरना गैरों को कहा पता,

इस दिल की दीवार कहाँ से कमज़ोर हैं.


#3 - हिम्मत देने वाले विचार


अपने लक्ष्य को ऊँचा रखो और

तब तक मत रुको जब तक आप

इसे हासिल नहीं कर लेते है।



साख बनाने में बीस साल लगते हैं और

उसे गंवाने में बस पांच मिनट

अगर आप इस बारे में सोचेंगे तो

आप चीजें अलग तरह से करेंगे


प्रेरित करने वाले विचार, हिम्मत देने वाले विचार, आज का प्रेरक विचार, प्रेरित करने वाले वाक्य, हौसला बढ़ाने वाले स्टेटस, हौसला बढ़ाने वाले सुविचार, प्रेरणा देने वाले शब्द, मुश्किल वक्त में प्रेरणादायक विचार


जब लक्ष्य जीत का हो

तो उसे हासिल करने में

कितना भी परिश्रम कोई भी मूल्य क्यों ना हो

उसे चुकाना ही पड़ता है



हर दिन एक ऐसी चीज करें जो आपको डराती है


प्रेरित करने वाले विचार, हिम्मत देने वाले विचार, आज का प्रेरक विचार, प्रेरित करने वाले वाक्य, हौसला बढ़ाने वाले स्टेटस, हौसला बढ़ाने वाले सुविचार, प्रेरणा देने वाले शब्द, मुश्किल वक्त में प्रेरणादायक विचार


दुनिया  हर परेशानी आपकी हिम्मत के आगे घुटने टेक देती हैं


#4 - खुशियों पर आधारित विचार


उस काम को कभी ना छोड़ें 

जिसके बारे में आप हर दिन सोचते हैं 


-


काम वो है जो आपकी कमजोरी को चुनौती दे


प्रेरित करने वाले विचार, हिम्मत देने वाले विचार, आज का प्रेरक विचार, प्रेरित करने वाले वाक्य, हौसला बढ़ाने वाले स्टेटस, हौसला बढ़ाने वाले सुविचार, प्रेरणा देने वाले शब्द, मुश्किल वक्त में प्रेरणादायक विचार


ऊपर उठना है तो गिरने का भय मिटाना होगा



बिना दूरी तय किये हुए कहीं दूर आप नहीं पहुंच सकते


प्रेरित करने वाले विचार, हिम्मत देने वाले विचार, आज का प्रेरक विचार, प्रेरित करने वाले वाक्य, हौसला बढ़ाने वाले स्टेटस, हौसला बढ़ाने वाले सुविचार, प्रेरणा देने वाले शब्द, मुश्किल वक्त में प्रेरणादायक विचार


बिना कीमत चुकाए 

कोई भी इंसान कामयाब नहीं बन सकता


#5 - हौसला बढ़ाने वाले सुविचार


आपका सबसे बढ़िया Teacher आपका Failure है


-


जब तुम अपनी किस्मत 

अपने हाथों से लिखने में लग जाओगे

तब देखना सब लोग Eraser लेकर 

तुम्हारी किस्मत लिखने लगेंगे


प्रेरित करने वाले विचार, हिम्मत देने वाले विचार, आज का प्रेरक विचार, प्रेरित करने वाले वाक्य, हौसला बढ़ाने वाले स्टेटस, हौसला बढ़ाने वाले सुविचार, प्रेरणा देने वाले शब्द, मुश्किल वक्त में प्रेरणादायक विचार


जब रास्तों में कदम डगमगाने लगे तो

एक नजर खुद के हालात पर डाल लेना

अपने आप ही कदम मंजिल की तरफ चल पड़ेंगे



हर घड़ी आपके दिमाग में सिर्फ लक्ष्य के बारे में सोचना

और उस पर Action लेना ही चलना चाहिए

तो पक्का कामयाबी आपके कदम चूमेगी


-


सिर्फ सोचने भर से केवल आप

कामयाबी हासिल नहीं कर सकते

आपको Action तो लेना ही पड़ेगा


#6 - सत्य विचार इन हिंदी


सफल होने के लिए आपको

असफलता से तो गुज़रना ही पड़ेगा


-


Success उन्ही को मिलती है

जो इसके लायक होते हैं


-


बिना मुश्किल रास्तों पर चले हुए

मंजिल तक आप पहुँच सकते हैं



ये ना कहें कि मेरा दिन बुरा चल रहा है

बल्कि ये कहें कि मेरा चरित्र बन रहा है


-


अपने काम से मोहब्बत कर लें

फिर देखिये खुद को कितनी फुर्सत में रहते हैं आप


#7 - हौसला बढ़ाने वाले सुविचार In English


खुद पर भरोसा रखें

कोई ऐसा काम नहीं जो आप कर सकें


-


जिन्होंने ने भी रचा है इतिहास आज तक

वो कभी डरे नहीं किसी से भी


-


ऐसा वक़्त लाओ

जो लोग तुम्हे ताने मरने में अपना वक़्त देते थे

वो लोग तुमसे मिलने के लिए तुम्हारा वक़्त लें



कामयाबी के साथ आपको ये सारी चीज़ें मुफ्त में मिलेंगी

Failure, Depression, धोखा, नाउम्मीदी 

और भी बहुत कुछ

अगर आप इन सबको लेने के लिए तैयार हो तो

मुबारक हो आपने कामयाब लोगों की 

ज़िन्दगी जीने की शुरुआत कर दी


-


अगर आप Failure, Depression और

लोगों के ताने मारना सहन नहीं कर सकते तो

आप कभी भी कामयाब नहीं बन सकते


#8 - साहस पर शायरी


आपको जरुरत और 

चाहत के बीच के फर्क को समझना पड़ेगा

तभी आप सफलता को हासिल कर सकते हैं 

वरना नहीं


-


बिना Failure के आप

कभी भी Success नहीं पा सकते


-


अगर आपने ये निश्चित ना किया कि

आज के समय के साथ क्या करना है तो

समय जरूर ये तय कर लेगा

आपके साथ क्या करना है



अगर आपने आज फैसला नहीं लिया

कि आपको करना क्या है

तो फिर ये ज़िन्दगी आपकी लेती रहेगी


-


काम आएंगी ये मुश्किल भरी रातें और आएगा वो दिन

जिस दिन के लिए तुमने रातों को जगाया और मेहनत की


#9 - मार्गदर्शन विचार


जिन्होंने रातों को जागकर सूरज को जगाया है

उन्होंने ने ही इतिहास बनाया है


-


जिन्होंने त्यागा है अपनी नींदो को

उनके सवेरे बहुत ही खूबसूरत और 

ख़ुशी से भरे होते हैं


-


अगर आपने रातों की क़ुरबानी दे दी

तो आने वाली रातों को सुकून से सो सकते हैं



जिसने रात का इम्तेहान पास कर लिया

दिन में सफलता उसे सलाम करती है


-


कई रातों को जगाया है कामयाबी ने

तब जाकर लोग महान और कामयाब बनते हैं


#10 - प्रेरित करने वाले वाक्य


हार और जीत में सिर्फ एक ही फर्क होता है

वो है "भूख"


-


रातें अक्सर उनकी लम्बी हो जाती हैं

जो लोग अपने सपनों को पूरा करते हैं


-


जिन्हें सपने देखने का जिगर होता है

वो लोग अक्सर रातों को जागा करते हैं



जिस तरह हर रात के बाद सुबह आती है

 उसी तरह हर मुश्किल के बाद आसानी है


-


कामयाब लोगों की कॉमन बात ये है कि

वे लोग बुक्स डेली बेसिस पर पड़ते हैं और

खुद को शिक्षित करते रहते हैं


Related Posts :

Thanks For Reading मनोबल बढ़ाने वाले विचार | 501+ Best Manobal Badhane Wale Vicahar. Please Check Daily New Updates On Devisinh Sodha Blog For Get Fresh Hindi Shayari, WhatsApp Status, Hindi Quotes, Festival Quotes, Hindi Suvichar, Hindi Paheliyan, Book Summaries in Hindi And Interesting Stuff.

No comments:

Post a Comment