छोटे बहेतरीन अनमोल वचन | 501+ Chote Bahetarin Anmol Vachan 2023
Latest छोटे बहेतरीन अनमोल वचन - Read Best सबसे बेस्ट अनमोल वचन, प्रेरणादायक अनमोल वचन शायरी, निर्णय पर अनमोल वचन, 101 प्रेरणादायक अनमोल वचन, प्रेरक छोटे अनमोल वचन, आज का अनमोल वचन, अच्छे अनमोल वचन, सबसे अच्छे अनमोल वचन Status, सत्य छोटे अनमोल वचन, सुंदर वचन, 101 प्रेरणादायक अनमोल वचन, खतरनाक अनमोल वचन, सही राह अनमोल वचन, सबसे अच्छे अनमोल वचन Status, प्रेरणादायक अनमोल वचन और सूक्तियां, प्रसिद्ध अनमोल वचन तस्वीरें And Share it On Facebook, Instagram And WhatsApp.
#1 - Top 10 छोटे बहेतरीन अनमोल वचन (Chote Bahetarin Anmol Vachan)
भरोसा जितना कीमती होता हैं,
धोखा उतना ही महंगा हो जाता हैं.
हजारों ख्वाब टूटते है,
तब कहीं एक सुबह होती है.
बीते वक्त का चौकीदार ना बन
इस लम्हे का कर्ज अदा कर.
मैं बैठूंगा जरूर महफ़िल में
मगर पियूँगा नहीं,
क्योंकि मेरा गम मिटा दे.
इतनी शराब की औकात नहीं.
जिस दिन आप अपने हंसी के
मालिक खुद बन जाओगे,
उस दिन के बाद आपको कोई भी
रुला नहीं सकता.
#2 - सबसे बेस्ट अनमोल वचन
कड़वा सच
तुम निचे गिरके देखो
कोई नहीं आएगा उठाने
तुम जरा उड़कर तो देखो
सब आएंगे गिराने.
मुझे नहीं पता मैं क्या हूँ,
क्योंकि, लोगों ने मेरा ठेका ले रखा है.
एक दिन मुझसे लिपटकर समय भी रोयेगा,
कहेगा, तू तो बंदा सही था
मैं ही ख़राब चल रहा था.
कुछ बनना ही है तो समंदर बनो
लोगों के पसीने छूटने चाहिए
तुम्हारी औकात नापते-नापते.
ज़ाया ना कर अपने अल्फाज हर किसी के लिए,
बस ख़ामोश रह कर देख तुझे समझता कौन है.
#3 - प्रेरणादायक अनमोल वचन शायरी
जिंदगी भी उसे ही आज़माती है,
जो हर मोड़ पर चलना जानता हो.
लोग पीठ पीछे बड़बड़ा रहे है,
लगता है हम सही रास्ते जा रहे है.
अंदाजा ताकत का लगाया जा सकता है,
किसीके हौंसले का नहीं साहब.
स्वाद जिंदगी के लो जनाब,
किसीके भरोसे के नहीं.
मेरे साथ बैठ कर
वक्त भी रोया एक दिन
बोला बंदा तू ठीक है,
मैं ही ख़राब चल रहा हूँ!
#4 - निर्णय पर अनमोल वचन
जो मानव अपनी निंदा सुन लेता है,
वह सारे जगत पर
विजय प्राप्त कर लेता है.
-
वक़्त और किस्मत पर कभी घमंड ना करो,
सुबह उनकी भी होती हैं
जिन्हे कोई याद नहीं करता.
जिंदगी को सफल बनाने के लिए
बातों से नहीं रातों से लड़ना पड़ता है.
ना मै गिरा न मेरी उम्मीदों के मीनार गिरे,
पर कुछ लोग मुझे गिराने मे कई बार गिरे.
आग लगाने वालों को कहाँ ख़बर
रुख हवाओं ने बदला तो
ख़ाक वो भी होंगे.
#5 - 101 प्रेरणादायक अनमोल वचन
जो लोग अंदर से मर जाते है,
अक्सर वही लोग
दूसरों को जीना सिखाते है.
-
मजबूत होने में मजा ही तब है,
जब सारी दुनिया कमज़ोर कर
देने पर तुली हो.
साईकिल और ज़िंदगी
तभी बेहतर चल सकती है,
जब चैन हो.
जीने का बस यही अंदाज रखो.
जो तुम्हे ना समझे उसे
नजरअंदाज करो.
-
एक ही दिन में पढ़ लोगे क्या मुझे,
मैंने खुद को लिखने में कई साल लगाए हैं.
#6 - प्रेरक छोटे अनमोल वचन
लोग आपसे नहीं,
आपकी स्थिति से हाथ मिलाते है.
-
आगे बढ़ने के लिए हमेशा
अपने बनाये रास्तों को चुने.
-
वहाँ तूफान भी हार जाते है,
जहाँ कश्तियाँ ज़िद पे होती है.
समय ना लगाओ तय करने में
आपको क्या करना है,
वरना समय तय करेगा
आपका क्या करना है.
-
जो मंजिलो को पाने की चाहत रखते हैं,
वो समंदरों पर भी पथरो के पुल बना देते है.
#7 - आज का अनमोल वचन
संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है!
फिर चाहे वो कितना भी
कमजोर क्यों न हो.
-
इंसान असफल तब नहीं होता
जब वह हार जाता है
असफल तब होता है
जब वो ये सोच ले कि
अब वो जीत नहीं सकता.
-
डर कही और नहीं
बस आपके दिमाग में होता हैं.
ठोकर वही शख्स खाता है.
जो रस्ते का पत्थर नहीं उठाता हैं.
-
धैर्य कड़वा हैं लेकिन
इसका फल मीठा है.
#8 - अच्छे अनमोल वचन
शुरुआत करने के लिए
महान होने की जरूरत नहीं है..
लेकिन महान होने के लिए
शुरआत की जरुरत है.
-
गीता में स्पष्ट शब्दों में लिखा है
निराश न होना
कमजोर तेरा वक्त है
तू नहीं.
-
उम्र जाया कर दी लोगों ने
औरों के वजूद में नुक्स निकालते निकालते.
इतना ही खुद को तराशा होता तो
फ़रिश्ते बन जाते.
कलह पर विजय पाने के लिए,
मौन से बड़ा कोई अस्त्र नहीं हैं.
-
मुकाम वो चाहिए की जिस दिन भी
हारु उस दिन जितने वाले से ज्यादा
मेरी हार के चर्चे हो.
#9 - सबसे अच्छे अनमोल वचन Status
ज़िन्दगी को हमेशा मुस्कुराकर गुज़ारो.
क्योंकि, तुम ये नहीं जानते की
यह कितनी बाकी हैं.
-
जहाँ आपकी अहमियत नहीं हो ना
वहां जाना बंद करदो,
चाहे वो किसी का घर हो या चाहे
किसी का दिल.
-
पहचान कफ़न से नहीं होती हैं दोस्तों.
लाश के पीछे काफिला बयां कर देता हैं,
रुतबा किसी हस्ती का हैं.
शक ना कर मेरी हिम्मत पर,
मैं ख्वाब बुन लेता हूँ
टूटे धागों को जोड़कर.
-
ऐ जिन्दगी तेरे जज्बे को सलाम,
पता है की मंजिल मौत है फिर भी
दौड़े जा रही है.
#10 - सत्य छोटे अनमोल वचन
किताबों की अहमियत
अपनी जगह है जनाब,
सबको वही याद रहता है
जो वक़्त और लोग सिखाते हैं.
-
दुनिया का उसूल हैं
जबतक काम हैं तबतक तेरा नाम हैं
वरना दूर से ही सलाम हैं.
-
चिंता और तनाव
दूर करने का बस एक ही उपाय हैं..
आँखे बंद करके सुबह शाम बोलिए
“भाड़ में गई दुनिया”
रास्ते बदलो मत
रास्ते बनाओ.
-
अकेले ही लड़नी होती हैं
ज़िन्दगी की लड़ाई.
क्योंकि लोग सिर्फ तस्सली देते हैं
साथ नहीं.
Related Posts :
Thanks For Reading छोटे बहेतरीन अनमोल वचन | 501+ Chote Bahetarin Anmol Vachan. Please Check Daily New Updates On Devisinh Sodha Blog For Get Fresh Hindi Shayari, WhatsApp Status, Hindi Quotes, Festival Quotes, Hindi Suvichar, Hindi Paheliyan, Book Summaries in Hindi And Interesting Stuff.
No comments:
Post a Comment