जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं | 101+ Happy Janmashtami Wishes Quotes Messages in Hindi
Latest Happy Janmashtami Quotes in Hindi - Read Best जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं, आपको और आपके परिवार को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं, Janmashtami Messages In Hindi Font, कृष्ण जन्माष्टमी फोटो, Janmashtami Messages For Whatsapp In Hindi, जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं फोटो, कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं Png, जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं Twitter, कृष्ण जन्माष्टमी स्टेटस डाउनलोड, कृष्ण जन्माष्टमी फोटो डाउनलोड, कृष्ण जन्मोत्सव की बधाई And Share it On Facebook, WhatsApp And Instagram.
#1 - Top 10 Happy Janmashtami Quotes in Hindi
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आएं, आप खुशियों के दीप जलाएं, परेशानी आपसे आंखे चुराए, कृष्ण जन्मोत्सव की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं।
“माखन चुराकर जिसने खाया, बंसी बजाकर जिसने सबको नचाया, ख़ुशी मनाओ उनके जन्मदिन की, जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।”
“माखन -चोर हैं नन्द -किशोर, बाँधी जिसने हैं प्रीत की डोर, हरे कृष्णा हरे मुरारी, पूजती जिन्हें दुनिया सारी, आओ उनके गुण गायें, सब मिलके जन्माष्टमी मनाएँ।”
“गोपाल सहारा तेरा है, नंदलाल सहारा तेरा है, तू मेरा है और मैं तेरा हूँ, मेरा सहारा और कोई नहीं, तू माखन चुराने वाला है, तू चित को चुराने वाला है, तू गाय चराने वाला है, तू बंसी बजाने वाला है, ओ मेरे मुरारी तू रास रचाने वाला है।। कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।।
“चोरी की हर आदमी, करता है निंदा घोर, लेकिन फिर दुनिया को भाया मगर, अपना माखन चोर। जय श्री कृष्णा! श्री जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।।”
#2 - जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
“बाल रूप है सब को भाता माखन चोर वो कहलाया है, आला आला गोविंदा आला बाल ग्वालों ने शोर मचाया है, झूम उठे हैं सब ख़ुशी में, देखो मुरली वाला आया है, कृष्णा जन्माष्टमी की बधाई!”
“गोकुल में जिसने किया निवास, उसने गोपियों के संग रचा इतिहास, देवकी-यशोदा जिनकी मैया, ऐसे है हमारे कृष्ण कन्हैया! शुभ जन्मआष्ट्मी! ”
“इस जन्माष्टमी पर श्री कृष्णा आपके घर आए और माखन मिश्री के साथ सारे दुःखों और कष्ट को भी ले जाएं।। श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बहुत-बहुत बधाई।”
कृष्ण की है महिमा, कृष्ण का प्यार, कृष्ण में श्रद्धा औऱ कृष्ण से संपूर्ण संसार, मुबारक हो सबको जन्माष्टमी का यह पावन त्योहार।।
“प्यार दो आत्माओं का मिलन होता हैं, ठीक वैसे हीं जैसे, प्यार में श्री कृष्ण का नाम राधा और राधा का नाम श्री कृष्ण होता हैं।। श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई।।
#3 - Happy Janmashtami Wishes in Hindi
“माखन का कटोरा मिश्री का थाल, मिटटी की खुशबु बारिश की फुहार, राधा की उम्मीदें कन्हैया का प्यार, मुबारक हो जन्माष्टमी का त्यौहार!”
"कृष्णा जिनका नाम। गोकुल जिनका धाम। ऐसे श्री कृष्णा भगवन को। हम सबका प्रणाम।”
“वृंदावन में रास रचाने, आ गया नन्द लाल कृष्ण कन्हैया।”
“मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैया जमुना के तट पे विराजे हैं, मोर मुकुट पर कानों में कुण्डल कर में मुरलिया साजे है।”
मिश्री से मीठे नन्द लाल के बोल,
इनकी बातें हैं सबसे अनमोल,
जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर,
दिल खोल के जय श्री कृष्ण बोल.
Happy Krishna Janmashtami
#4 - Happy Janmashtami Messages in Hindi
कैसे तुम बिन जीए जा रहे है.
तेरे मिलने की उमीद लेकर, गम के आंसू पीये जा रहे है,
श्याम सुन्दर कहा खो गए हो, हम प्यार तुमसे किये जा रहे है.
Dekho Phir Janmashtmi Aayi Hai,
Makhan Ki handi me phir se mithas bhar aayee hai
Kanha Ki leela hai Sabse Pyari,
Wo de tumhe duniya bhar ki khusiya sari.
Happy Janmasthmi
कान्हा!! ओ ! कान्हा आन पड़ी मैं तेरे द्वार
ओ !! कान्हा। … मोहे चाकर समझ निहार
कान्हा आन पड़ी मैं तेरे द्वार
न द्वारका में मिले विराजे, बिरज की गलियों में भी नही हो,
न योगियों के हो ध्यान में तुम, अहं जड़े ज्ञान में नही हो,
तुम्हें ये जग ढूढ़ता है मोहन, मगर इसे ये ख़बर नही हैं,
बस एक मेरा है भाग्य मोहन, अगर कहीं हो तो तुम यही हो.
चन्दन की खुशबु रेशम का हार,
सावन की सुगंध और बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीद को कन्हैया का प्यार,
मुबारक हो आप सबको जन्मआष्ट्मी का त्योहार.
#5 - आपको और आपके परिवार को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
जो सबको राह दिखाते और सबकी बिगड़ी बनाते हैं,
हम तो ऐसे कृष्ण-कन्हैया का गुणगान गाते हैं.
हैप्पी जन्माष्टमी स्टैटस
माखन का कटोरा, मिश्री का थाल,
मिट्टी की खुशबू , बारिश की फुहार ,
राधा की उम्मीद कन्हैया का प्यार ,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार
मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैया,
यमुना तट पर विराजे है,
मोर मुकुट पर, कानों में कुंडल,
कर में मुरलिया साजे है
Shri Krishna ke kadam apke ghar aaye….
Aap khushiyon ke deep jalayye,
Krishna Janmotsav ki aapko subh kamnaye
-
माखन चोर नन्द किशोर, बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण हरे मुरारी, पूजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाएं
#6 - Janmashtami Messages In Hindi Font
बांके बिहारी का नाम लो सहारा मिलेगा,
ये जीवन न तुमको दुबारा मिलेगा,
डूब रही अगर कश्ती मझधार में,
कृष्णा के नाम से सहारा मिलेगा.
कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं
-
कैसे तुम बिन जीए जा रहे है.
तेरे मिलने की उमीद लेकर, गम के आंसू पीये जा रहे है,
श्याम सुन्दर कहा खो जाये हो हमें कुछ बतायो प्यार तुमसे किये जा रहे है
&%
भगवान् श्री कृष्ण स्वयं आप के घर आये,
आप ख़ुशी से दिए जलाये,
इस महोत्सव को आप बड़े धूम-धाम से मनाएँ,
हमारी तरफ से कृष्ण जन्मोत्सव की ढेर सारी शुभकामनाएँ.
हैप्पी जन्माष्टमी (Happy Janmashtami)
-
मेरे तो एक ही गिरधर गोपाल दूजा न कोई,
जाके सर मोर मुकुट है, मोरे प्रभु सोई.
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभ कामनाएँ
#7 - कृष्ण जन्माष्टमी फोटो
मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैया,
जमुना के तट पे विराजे हैं,
मोर मुकुट पर कानों में कुंडल,
कर में मुरलिया साजे हैं…
प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो,
दिल की हर इच्छा पूरी होगी,
कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ,
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी.
-
कण-कण में है वो, जीवन के हर रंग में है वो,
अंग-अंग में हैं वो, हर व्यक्ति के संग में हैं वो.
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ
&%
प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो ,
दिल की हर इच्छा पूरी होगी ,
कृष्ण आराधना में तल्लीन हो जाओ ,
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी।
-
अगर तुमने राधा के कृष्ण के प्रति समर्पण को जान लिया,
तो तुमने प्यार को सच्चे अर्थों में जान लिया
#8 - Janmashtami Messages For Whatsapp In Hindi
कन्हिया की महिमा , कन्हिया का प्यार ,’
कन्हिया में श्रद्धा , कन्हिया से संसार ,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार। बोलो राधे राधे।
कन्हिया की महिमा, कन्हिया का प्यार,
कन्हिया में श्रद्धा, कन्हिया से संसार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार.
-
बाल रूप है सब को भाता माखन चोर वो कहलाया है,
आला आला गोविंदा आला बाल ग्वालों ने शोर मचाया है,
झूम उठे हैं सब ख़ुशी में, देखो मुरली वाला आया है.
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभ-कामनाएं
&%
वाह रे मेरे साँवरे,
तुँ और तेरा इश्क,
जो तुझे जान ले,
तुँ उसी की जान ले.
राधे राधे
-
राधे-राधे जपो चले आएंगे बिहारी,
आएंगे बिहारी चले आएंगे बिहारी.
#9 - जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं फोटो
राधा की चाहत है कृष्ण,
उसके दिल की विरासत है कृष्ण,
चाहे कितना भी रास रचा ले कृष्ण.
दुनिया तो फिर भी यही कहती है, राधे कृष्ण, राधे कृष्ण.
Doodh-dahi churakar khaye
Matkiyan wo tod giraye
Rooth kar Radha se jaaye
Har pal uska jee dukhaye
Chhota sa Shyaam kamaal kare
Sabka beda paar kare
Shubh Janmashtami!
-
कान्हा रे थोड़ा सा प्यार दे,
चरणों में बैठा के तार दे.
जय श्री कृष्णा
&%
पलकें झुकें और नमन हो जाए,
मस्तक झुके और वंदन हो जाए;
ऐसी नज़र कंहाँ से लाऊँ मेरे कन्हैया कि,
आप को याद करूँ और आपके दर्शन हो जाए।
जय श्री कृष्णा.
-
आओ मिलकर सजाये नन्दलाल को,
आओ मिलकर करें उनका गुणगान.
जो सबको राह दिखाते हैं और सबकी बिगड़ी बनाते हैं.
शुभ जन्माष्टमी।
#10 - जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं Twitter
आपके घर में भी हो शोर,
जब माखन खा ले, माखन चोर.
जय हो नन्द के लाल की
हैप्पी जन्माष्टमी
जग में सुंदर है दो नाम,
चाहे कृष्ण कहो या राम.
-
Wo kala, Bansuri wala
Aisi raas rachaaye
Subh-budh apni kho den gopiyan
Murali aisi madhur bajaaye
Janmdin hai aaj us natkhat ka
Kanha jise sab log bulaayen
Janmashtami ki Shubhkaamnayen!
&%
राधे जी का प्रेम, मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद, गोपियों का रास,
इन्ही से मिलके बनता है जन्माष्टमी का दिन ख़ास
-
माखन चोर नन्द किशोर,
बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण हरे मुरारी,
पूजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गायें,
सब मिल के जन्माष्टमी मनायें.
Related Posts :
Thanks For Reading जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं | Happy Janmashtami Wishes Quotes Messages in Hindi. Please Check Daily New Updates On DevisinhSodha.com Blog For Fresh WhatsApp Status, Hindi Shayari, Book Summaries, Hindi Quotes And Festival Wishes in Hindi And English.
No comments:
Post a Comment