गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं | 101+ Happy Ganesh Chaturthi Wishes Quotes Messages in Hindi 2023
Latest Happy Ganesh Chaturthi Quotes in Hindi - Read Best गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं, गणेश चतुर्थी स्टेटस इन हिंदी, आपको और आपके परिवार को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं, गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं फोटो डाउनलोड, गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं Twitter, गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं शायरी, गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं png, गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं संदेश, गणपति शायरी इन हिंदी, गणेश चतुर्थी स्टेटस डाउनलोड, गणेश चतुर्थी मंत्र, गणेश जी पर कविता और शायरी, गणेश चतुर्थी फोटो डाउनलोड, हैप्पी गणेश चतुर्थी, गणेश जी पर दोहे And Share it On Facebook, WhatsApp And Instagram.
#1 - Top 10 Happy Ganesh Chaturthi Quotes in Hindi 2023
पार्वती माँ के लाडले बाबा
शिव के दुलारे ये हैं गणपति हमारे।।
हैप्पी गणेश चतुर्थी
जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा,
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा
हैप्पी गणेश चतुर्थी
हे गणपति बाप्पा बस आज
इतनी सी Wish मेरी पूरी करना की,
जब भी में तेरी पूजा करू तो,
मेरे बगल में सिर्फ वो खड़ी रहे
गणपति बाप्पा मोरिया
“रासायनिक मिट्टी का उपयोग न करें
और प्रकृति के साथ गणेश चतुर्थी मनाएं।”
हैप्पी गणेश चतुर्थी
सिद्धिविनायक मजपुढे मी पाहिला
गौरीनंदन मजसमोर मी देखिला
तव कर स्पर्श्प्रसाद लाभों मजला
यास्तव सर्वस्व रे अर्पिता मी तुजला
दिशाहीन भरकटलेल्या सकलाना
संमार्गावारी चालवी तूच गजानना
तव दिव्व्य शुन्दप्रहरे श्रीगाज्वंदाना
क्षणात दूर करी अवधी विगने नाना
हैप्पी गणेश चतुर्थी
#2 - गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
तेरे मेरे शादी के बीच में ना आएंगे तेरे पापा,
क्योंकि अब सब संभाल लेंगे गणपती बाप्पा।
हैप्पी गणेश चतुर्थी
“एक महान गणेश चतुर्थी है
और इसे पर्यावरण के
अनुकूल तरीके से मनाएं।”
हैप्पी गणेश चतुर्थी
आज की आरती में हमारे प्यार के 3 गवाह होंगे,
एक में, एक तू और एक गणपती बाप्पा।।
हैप्पी गणेश चतुर्थी
“रासायनिक मुक्त गणेश प्रतिमा का
उपयोग करके जल और
वायु प्रदूषण को बचाएं।”
हैप्पी गणेश चतुर्थी
भक्ति गणपति। शक्ति गणपति।
सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति
महा गणपति, देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति
हैप्पी गणेश चतुर्थी
#3 - Happy Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi
सभी ग्रुप वालों को सूचना है की ग्रुप में गणपती बिठाए जाएगे
कृपया चंदा मेरे मोबाइल नंबर पर रिचार्ज से जमा करे।
गणपती मंड़ल आपका आभारी
गणपति बाप्पा मौर्या
“गणेश चतुर्थी पर खाद, गोबर,
कागज़ या मिट्टी से बनी बप्पा की
मूर्तियाँ घर लायें और पर्यावरण बचाएं!”
आपका और खुशियों का
जनम जनम का साथ हो,
आपकी तरक्की की
हर एक की जुबान पर बात हो
“आते बड़ी धूम से गणपति जी,
जाते बड़ी धूम से गणपति जी,
आखिर सबसे पहले आकर
हमारे दिलों में बस जाते हैं गणपति जी।।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें!”
गणपति बप्पा आये हैं;
साथ खुशहाली लाये हैं;
गणपति जी के आशीर्वाद से;
हमने सुख के यह गीत गाये हैं।
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनायें!
#4 - Happy Ganesh Chaturthi Messages in Hindi
आज से “GM” मतलब
“Ganpati Bappa Morya”
और “GN” मतलब
“Ganeshay Namah”
“एक दो तीन चार;
गणपति जी की जय जय कार;
पांच छ: सात आठ;
गणपति जी है सबके साथ!
गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें!”
ओम गं गणपतये नमो नमः
श्री सिद्धी विनायक नमो नमः ॥
“रूप बड़ा निराला गणपति मेरा बड़ा प्यारा,
जब कभी भी कोई आए मुसीबत,
मेरे बप्पा ने पल में हल कर डाला।।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें!”
विघ्नहर्ता,मंगलकर्ता सब के जीवन
में नूतन उत्साह का संचार करें;
समस्त विपत्तियों से आप सबके परिवार की रक्षा करें;
सारी बुराइयो से दूर रख कर आप हमें अपने चरणों में स्थान दे।
।। गणपति बाप्पा मोरया ।।
।। मंगल मूर्ति मोरया ।।
#5 - गणेश चतुर्थी स्टेटस इन हिंदी
नवभिस्तन्तुभिर्युक्तं त्रिगुणं देवतामयम् ,
उपवीतं मया दत्तं गृहाण परमेश्वर ॥
“नए कार्य की शुरूआत अच्छी हो,
हर मनोकामना सच्ची हो,
गणेश जी का मन में वास रहे,
इस गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहें।।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें!”
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा,
ये गणेश जी का दरबार है!
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को,
अपने हर भक्त से प्यार है!
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!
Happy Ganesh Chaturthi
गणनायकाय गणदेवताय गणाध्यक्षाय धीमहि ॥
-
सुखा करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया।
भगवान श्री गणेश की कृपा, बनी रहे आप हर दम,
हर कार्य में सफलता मिले,
जीवन में न आये कोई गम!
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!
Happy Ganesh Chaturthi
#6 - आपको और आपके परिवार को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
ॐ एकदन्ताय विद्धमहे,
वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दन्ति प्रचोदयात्॥
अभी हमारे बीच ना आएंगे तेरे पापा..
क्योंकि अब सब संभाल लेंगे गणपती बप्पा !!
-
“गणेश जी का रूप निराला है,
चेहरा भी कितना भोला भाला है,
जिसे भी आती है कोई मुसीबत,
उसे इन्ही ने संभाला है।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें!”
&%
जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देव
गणपती बाप्पा मोरया, मंगलमुर्ती मोरया !!!
ॐ गम गणपतये नमः॥
ॐ गं गणपतये नमः॥
Happy Ganesh Chaturthi
-
ॐ श्रीम गम सौभाग्य
गणपतये वर्वर्द सर्वजन्म में वषमान्य नमः॥
#7 - गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं फोटो डाउनलोड
ओम गण गणेश नाई नमः:
श्री सिद्धी विनायक नमो नमः
अष्टविनायक नमो नमः: गणपत बप्पा मौर्य !!
“मक्की की रोटी, नीबू का अचार;
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार;
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार;
मुबारक हो आपको, गणपति का त्योहार।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें!”
-
चलो खुशियो का जाम हो जाए,
लेके बप्पा का नाम कुछ आचे काम हो जाए,
खुशिया बाँट के हर जघा
आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए…
Happy Ganesh Chaturthi
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये |
&%
“भगवान श्री गणेश की कृपा बनी रहे आप पर हर दम;
हर कार्य में सफलता मिले, जीवन में आपके ना आये कोई गम।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें!”
-
नवभिस्तन्तुभिर्युक्तं त्रिगुणं देवतामयम् |
उपवीतं मया दत्तं गृहाण परमेश्वर ||
Happy Ganesh Chaturthi
#8 - गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं Twitter
एक दो तिन चार..
गणपति की जय जय कार..
पांच छे साथ आठ..
गणपति है सबके साथ !
“सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी।
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें!”
-
शिवजी के प्यारे, लड्डु खा के मुशक सवारे…
वो है देवा गणेश हमारे,
श्री गणेशा देवा श्री गणेशा देवा।।
गणपति बाप्पा मौर्या
&%
Life बहोत Beautiful है…
बस गणपती का प्रसाद उसके हाथ से मिलना चाहिए !!
-
“गणेश की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है गणपति के द्वार
कुछ न कुछ उन्हें जरूर मिलता है
गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें!”
#9 - गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं शायरी
गणेश जी की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरुर मिलता है…
जो भी जाता है, गणेश के द्वार,
कुछ न कुछ उन्हें जरूर मिलता है..
वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि
समप्रभ निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा
-
“करके जग का दूर अंधेरा
आई सुबह लेकर खुशियां साथ,
गणपति जी की होगी कृपा,
है सब पर उनका आशीर्वाद।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें!”
&%
भक्ति गणपति, शक्ति गणपति, सिद्धि गणपति,
लक्ष्मी गणपति, महा गणपति।
सुखा करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया;
कृपा सिन्धु जय मोरया, बूढ़ी विधाता मोरया;
गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ती मोरया!
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!
Happy Ganesh Chaturthi
-
आया रे आया गणेशा आया ,
गजानन आया और रिद्धि सिद्धि लाया,
तूने ही बांधी हम सबकी दोरिया ,
गणपती बाप मोरिया।।
#10 - गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं संदेश
लोग कहते है सच्चा प्यार सिर्फ एक बार होता है ?
लेकिन मुझे 2 बार कैसे हो गया ?
पहला प्यार मतलब मेरी माँ
और दूसरे मतलब मेरे गणपति बप्पा !!
“पग में फूल खिले,
हर खुशी आपको मिले,
कभी ना हो दुखों का सामना,
यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना।”
-
पग में फूल खिले, हर ख़ुशी आपको मिले,
कभी न हो दुखों का सामना,
यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना।
गणपति बाप्पा मोरया।
Happy Ganesh Chaturthi
&%
सुख हो आपका गणेशजी के पेट जितना बड़ा,
दुःख हो आपका चूहे जितना छोटा,
Life हो आपकी सुंड जितनी बड़ी,
बोल हो आपके मोदक जैसे मिठे,
गणेश चतुर्थी की शुभकामना
-
सांसे थाम कर रखो..
कुछ हलचल होने वाली है..
ढोल ताशे की आवाज़ से
^^गणपति बप्पा^^ आने वाले है !!
Related Posts :
Thanks For Reading गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं | Happy Ganesh Chaturthi Wishes Quotes Messages in Hindi. Please Check Daily New Updates On DevisinhSodha.com Blog For Fresh WhatsApp Status, Hindi Shayari, Book Summaries, Hindi Quotes And Festival Wishes in Hindi And English.
No comments:
Post a Comment