हैप्पी जन्माष्टमी स्टेटस | 251+ Happy Janmashtami Status in Hindi For WhatsApp
Latest Happy Janmashtami Status in Hindi For WhatsApp - Read Best हैप्पी जन्माष्टमी स्टेटस, Krishna Janmashtami Quotes In Hindi, Krishna Janmashtami Status In Hindi, 2 Line Happy Janmashtami Status In Hindi, Whatsapp Status For Janmashtami, Happy Krishna Janmashtami Quotes For Friends, Happy Krishna Janmashtami Quotes For Family, Krishna Janmashtami Quotes In Hindi Images, कृष्णा जन्माष्टमी स्पेशल स्टेटस And Share it On Facebook, WhatsApp And Instagram.
#1 - Top 10 Happy Janmashtami Status in Hindi For WhatsApp
नन्द के घर आनंद भयो , हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की! शुभ जन्माष्टमी
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।
कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं
पलकें झुकें और नमन हो जाए,
मस्तक झुके और वंदन हो जाए
ऐसी नज़र कहां से लाऊं मेरे कन्हैया,
कि आप को याद करूँ और आपके दर्शन हो जाएं।
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!
माखन का कटोरा, मिश्री का थाल,
मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार
राधा की उम्मीद कन्हैया का प्यार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्योहार।
हैप्पी जन्माष्टमी!
#2 - हैप्पी जन्माष्टमी स्टेटस
राधा गोरी पहले आयी
बाद में कृष्ण कन्हैया
नंद घर आनंद भयो
खुश हैं यशोदा मैया
पावन गोकुल धाम हुआ
सब दे रहे लाख बलैया ।
जन्माष्टमी का त्योहार
ये आता है हर साल
आज हमारे घर आएंगे
नटखट लड्डू गोपाल ।।
अत्याचार के रथ पर
बैठा था मामा कंस
कृष्ण ने आज जनम लिया
करने को उसका विध्वंस ।।
पुण्य जब निस्तेज पड़ गया
और पाप का हुआ बोलबाला
धरती से पाप मिटाने को तब
नंद घर प्रकट भये नंदलाला ।।
पाँव की बेड़ियाँ टूट गयीं
न कोई रहा लगाम
सूप में रखकर वासुदेव जी
पहुँचे गोकुला धाम
पहुँचे गोकुला धाम
नंद घर आनंद छायो
यशोदा के हुए ये लाल
लीला कोई समझ न पायो ।।
#3 - Krishna Janmashtami Quotes In Hindi
भादों मास की अष्टमी है
देखो मंगल बेला है छायी
मेवा माखन मिश्री लाओ
पावन जन्माष्टमी आयी।।
माखन चोर नन्द किशोर,
बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण हरे मुरारी,
पूजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गायें,
सब मिल के जन्माष्टमी मनायें.
जग में सुंदर है दो नाम,
चाहे कृष्ण कहो या राम.
हाल न पूछो मोहन का,
सब कुछ राधे राधे हैं.
हार के श्याम को जीत गयी अनुराग का अर्थ बता गयी राधा,
पीर पे पीर सहीं पर प्यार को शाश्वत कीर्ति दिला गयी राधा.
#4 - Krishna Janmashtami Status In Hindi
तुम्हें ये जग ढूंढता है कान्हा,
मगर इसे ये खबर नहीं है,
बस एक मेरे है भाग्य मोहन,
अगर कहीं हो तो तुम यहीं हो.
कृष्ण तुम पर क्या लिखूं,कितना लिखूं,
रहोगे फिर भी आप अपरिभाषित चाहे जितना लिखूं.
आपके घर में भी हो शोर,
जब माखन खा ले, माखन चोर.
जय हो नन्द के लाल की
हैप्पी जन्माष्टमी
जो नटखट, जो सबसे प्यार हैं वो कृष्णा हैं,
जिसकी दिवानी बृज की हर बाला हैं वो कृष्णा हैं,
हैप्पी जन्माष्टमी
कण-कण में है वो, जीवन के हर रंग में है वो,
अंग-अंग में हैं वो, हर व्यक्ति के संग में हैं वो.
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ
#5 - 2 Line Happy Janmashtami Status In Hindi
माखन मिशरी चुरा कर जिसने खाया,
गोपियों के संग जिसने रास रचाया,
ख़ुशी मनाओ उनके जन्मोत्सव की,
जिसने मुरली बजा कर सबको नचाया,
जिसने पूरी दुनिया को प्रेम का पाठ पढाया.
जय हो कृष्ण कन्हैया की.
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ
नन्द के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की,
हाथी, घोड़ा, पालकी जय कन्हैया लाल की.
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभ कामनाएँ
मेरे तो एक ही गिरधर गोपाल दूजा न कोई,
जाके सर मोर मुकुट है, मोरे प्रभु सोई.
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभ कामनाएँ
राधा के दिल में कृष्ण,
राधा के साँसों में कृष्ण,
चाहे कितना भी रास रचे कृष्ण,
लोग तो बस यही कहेंगे – “राधे कृष्ण राधे कृष्ण”
कृष्ण जन्मोत्सव की ढेर सारी शुभकामनाएँ. (Krishna Janmotsav Ki Dher Saaree Shubh Kaamanayen)
-
बचपन में बड़े नटखट, जो चुराए मिश्री और माखन,
ऐसे भगवान् को मेरे सच्चे दिल से नमन.
जन्माष्टमी की शुभकामनाएँ
#6 - Whatsapp Status For Janmashtami
भगवान् श्री कृष्ण स्वयं आप के घर आये,
आप ख़ुशी से दिए जलाये,
इस महोत्सव को आप बड़े धूम-धाम से मनाएँ,
हमारी तरफ से कृष्ण जन्मोत्सव की ढेर सारी शुभकामनाएँ.
हैप्पी जन्माष्टमी (Happy Janmashtami)
गोकुल में जो करें निवास,
गोपियों संग जो रचाएँ रास,
देवकी-यशोदा हैं जिनकी मैया,
ऐसे ही हमारे कृष्ण कन्हैया.
जय श्री कृष्ण
Happy Krishna Janmashtami
-
बांके बिहारी का नाम लो सहारा मिलेगा,
ये जीवन न तुमको दुबारा मिलेगा,
डूब रही अगर कश्ती मझधार में,
कृष्णा के नाम से सहारा मिलेगा.
Happy Janmashtami
&%
श्याम जन्मदिन आज है तेरा
तू कर दे बस काम इक मेरा
है दुखों ने घेर रखा मुझको
ला दे जीवन में नया सवेरा ।।
-
छोटो सो कान्हा आएंगे
मेवा मिश्री फल खाएंगे
दूध दही माखन रखना
मटकी फोड़ के जाएंगे ।
#7 - Happy Krishna Janmashtami Quotes For Friends
राधा की भक्ति, मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद और गोपियों का रास,
सब मिलके बनाता हैं जन्माष्टमी का दिन ख़ास.
Happy Janmashtami
मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैया,
जमुना के तट पे विराजे हैं,
मोर मुकुट पर कानों में कुंडल,
कर में मुरलिया साजे हैं…
Wishing you a Happy and Blessed Janmashtami
-
छोड़ा सबका दामन हठयोग में तुम्हारे,
मेरी साँसे उखड़ रही वियोग में तुम्हारे,
लौट आओ मोहने किस बात पे अड़े हो,
मूर्त बनकर बस मंदिर में क्यों खड़े हो.
&%
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
ख़ुशी मनाओ उनके जन्म दिन की,
जिन्होंने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया.
-
न द्वारका में मिले विराजे, बिरज की गलियों में भी नही हो,
न योगियों के हो ध्यान में तुम, अहं जड़े ज्ञान में नही हो,
तुम्हें ये जग ढूढ़ता है मोहन, मगर इसे ये ख़बर नही हैं,
बस एक मेरा है भाग्य मोहन, अगर कहीं हो तो तुम यही हो.
#8 - Happy Krishna Janmashtami Quotes For Family
हो काल-गति से परे चिरंतन अभी वहाँ थे, अभी यहाँ हो,
कभी धरा पर, कभी गगन में, कभी कहाँ थे, कभी कहाँ हो,
तुम्हारी राधा को भान हैं तुम सकल चराचर में हो समायें,
बस एक मेरा हैं भाग्य मोहन कि जिसमें हो कर भी तुम नही हो.
सोचा किसी अपने से बात करें,
अपने किसी खास को याद करें,
किया जो फैसला जन्माष्टमी की शुभकामना देने का,
दिल ने कहा क्यों न आपसे शुरूआत करें.
Happy Krishna Janmashtami
-
मिश्री से मीठे नन्द लाल के बोल,
इनकी बातें हैं सबसे अनमोल,
जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर,
दिल खोल के जय श्री कृष्ण बोल.
Happy Krishna Janmashtami
&%
गीत सोहर गुंज रहे हैं
चारो तरफ मचा है शोर
खुशियाँ ही खुशियाँ छायीं
आ गया देखो माखन चोर ।।
-
यशोदा के घर लल्ला
माखन चोर है आयो रे
शुभ घड़ी है देखो आयी
गोकुल में खुशियाँ छायो रे
जन्में हैं कृष्ण कन्हैया
नंद फूले न समायो रे ।।
#9 - Krishna Janmashtami Quotes In Hindi Images
हमें चिंता नहीं उनकी, उन्हें चिंता हमारी हैं,
हमारे प्राण के रक्षक सुर्दशन चक्रधारी हैं.
मुरलीधर जिसका नाम गोकुल जिसका धाम,
ऐसे श्री गोपाला को हम सब करें प्रणाम.
Happy Krishna Janmashtami
-
गोकुल की गैया खुश हैं
और खुश हैं सारे ग्वाल
दिली मुबारक हो सबको
जनम लिये नंद लाल ।।
&%
वृन्दावन की खुशबू
राधा कृष्ण का प्यार
कन्हैया का नटखटपन
मां यशोदा की फटकार
मुबारक हो आप सबको
जन्माष्टमी का त्यौहार।।
-
विश्व को मोहमई महिमा के असंख्य स्वरूप दिखा गया कान्हा,
सारथी तो कभी प्रेमी बना, तो कभी गुरू-धर्म निभा गया कान्हा,
रूप विराट धरा तो, धरा तो धरा हर लोक पे छा गया कान्हा,
रूप किया लघु तो इतना के यशोदा की गोद में आ गया कान्हा.
हैप्पी जन्माष्टमी
#10 - कृष्णा जन्माष्टमी स्पेशल स्टेटस
जो सबको राह दिखाते और सबकी बिगड़ी बनाते हैं,
हम तो ऐसे कृष्ण-कन्हैया का गुणगान गाते हैं.
हैप्पी जन्माष्टमी ( Happy Janmashtami )
बाल गोपाल भगवान कृष्ण आपके घर आएं,
कृष्णा जन्माष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं।
-
चंदन की ख़ुशबू को रेशम का हार,
सावन की सुगंध और बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीद को कन्हैया का प्यार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार.
Happy Krishna Janmashtami
&%
जन्माष्टमी के इस अवसर पर,
हम ये कामना करते हैं
कि श्रीकृष्ण की कृपा आप पर
और आपके पूरे परिवार पर
हमेशा बनी रहे!
शुभ जन्माष्टमी
-
मुरली मनोहर, ब्रिज की धरोहर
वो नंदलाला गोपाला है,
बंसी की धुन पर सब दुख हरने वाले,
मुरली मनोहर आने वाला है।
हैप्पी जन्माष्टमी
Related Posts :
Thanks For Reading हैप्पी जन्माष्टमी स्टेटस | Happy Janmashtami Status in Hindi For WhatsApp. Please Check Daily New Updates On DevisinhSodha.com Blog For Fresh WhatsApp Status, Hindi Shayari, Book Summaries, Hindi Quotes And Festival Wishes in Hindi And English.
No comments:
Post a Comment