101+ Friendship Captions in Hindi For Instagram 2023
Latest Friendship Captions in Hindi For Instagram - Read Best Dosti Caption For Instagram In Hindi, Best Friend Captions In Hindi, Best Friend Captions For Instagram, Caption For Friends In Hindi For Instagram, One-Line For Best Friend In Hindi, Royal Friendship Status In Hindi, Caption For Friends In Hindi Attitude, Heart Touching Friendship Quotes In Hindi, Funny Friendship Captions In Hindi And Share it On WhatsApp, Facebook And Instagram.
#1 - Top 10 Friendship Captions in Hindi For Instagram
इससे अच्छी दोस्ती
और क्या हो सकती है,
कि हम कभी मिले नही
मगर दोस्ती है..💞
दोस्त है मेरा बहारों जैसा,
दिल है उसका दिलदारों जैसा,
बहोत दोस्त नही रखते हम मगर,
मेरा एक ही दोस्त है हजारों जैसा।
दोस्त हमारी जान है और
जान के लिए जिंदगी भी कुर्बान है।
ना जिस्म को पाने की ख्वाहिश
ना रूह तक पहुंचने की बात
हम खुश हैं अपनी दोस्ती से
जो चलती रहेगी यूं ही साथो साथ
एक भाई है मेरा,
जिससे मुझे प्यार है।
वो कोई और नहीं,
मेरा अनमोल यार है।।
#2 - Dosti Caption For Instagram In Hindi
दोस्ती जताई नहीं, निभाई जाती है,
चाहे साथ हो या न हो…!
हमारे तो दोस्त भी किसी
जादुई ताबीज से कम नही,
गले लगाते ही सारे गम
खींच लेते हैं..!!
ये दोस्ती का बंधन भी
कितना अजीब होता है,
मिल जाए तो बातें लंबी
और बिछड़ जाए तो यादें लंबी !!
आज आंखें बंद की और
बीते लम्हों को याद किया,
दो पल ही सही, जिंदगी फिर से
दोस्तों के साथ जिया..
दोस्ती शब्द का अर्थ, बड़ा
ही मस्त होता है (दो+हस्ती)
जब दो हस्ती मिलती है,
तब दोस्ती होती है।😊
#3 - Best Friend Captions In Hindi
यारों दोस्ती के दावे
मुझे नही आते,
एक जान है जब दिल
चाहे मांग लेना।
“दोस्ती” शब्द नही जो मिट जाए,
उम्र नही जो ढल जाए,
सफर नही जो कट जाए,
ये वो एहसास है जिसके लिए जिया
जाए तो जिंदगी कम पड़ जाए।
जब सुकून नही मिलता
इश्क की बस्ती में
तब खो जाता हूं यारों
की मस्ती में !!
😊❤️💯
फर्क तो अपने-अपने सोच में है
वरना दोस्ती भी मोहब्बत से कम नही होती।
दुनिया का सबसे खूबसूरत पौधा
दोस्ती का होता है…
वो जमीन पर नही बल्कि
दिलों में उगता है…❤️
#4 - Best Friend Captions For Instagram
जिंदगी में किसी मोड़ पर खुद को तन्हा न समझना,
साथ हूं मैं आपके खुद को जुदा मत समझना,
उम्र भर आपसे दोस्ती करने का वादा किया है,
अगर जिंदगी साथ न दे तो हमे बेवफा मत समझना ।
-
मुझपर दोस्तों का प्यार
यूं ही उधार रहने दो,
बड़ा हसीन है ये कर्ज़, मुझे
कर्ज़दार ही रहने दो।
मुस्कुराना ही खुशी नही होती,
उम्र बिताना ही जिंदगी नही होती,
दोस्त को रोज याद करना पड़ता है,
दोस्ती कर लेना ही दोस्ती नही होती।
कोहिनूर तो यूं ही
बदनाम है,
सबसे ज्यादा कीमती तो
मेरे यार हैं।
दोस्ती तो झोंका है हवा का,
दोस्ती तो एक नाम है वफा का,
औरों के लिए कुछ भी हो चाहे
मेरे लिए दोस्ती एक हसीन तोहफा है खुदा का।
#5 - Caption For Friends In Hindi For Instagram
दोस्ती में दोस्त दोस्त का खुदा होता है…
महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है।
-
दोस्ती वो नही जो जान देती है,
दोस्ती वो नही जो मुस्कान देती है,
सच्ची दोस्ती तो वो है जो पानी में
गिरा आसूं भी पहचान लेती है।
लोग कहते हैं की जमीं पर किसी को
खुदा नही मिलता
शायद उन लोगों को दोस्त कोई तुम सा
नही मिलता !!
😘😘😘
तेरी दोस्ती को पलकों पर सजाएंगे,
जब तक जिंदगी है साथ निभाएंगे,
देने को कुछ नही हमारे पास
पर तेरी खुशी मांगने खुदा के पास जरूर जायेंगे।
-
वैसे तो कोई बुरी आदत
नही है मेरी
💌💌💌💌
बस एक तुम्हें याद करने की
लत लग गई है।
My Dear Bestfriend
#6 - One-Line For Best Friend In Hindi
मांगी थी दुआ हमने रब से
देना मुझे दोस्त जो अलग हो सबसे
उसने मिला दिया आपसे और कहा
संभालो इसे ये अनमोल है सबसे।
-
दोस्त तो बहुत हैं जिंदगी में,
लेकिन….
तू तो मेरे जिगर का टुकड़ा है 😘
I love you my dear best friend
-
कोई चांद सितारा है, कोई फूल से प्यारा है, कोई खुशी का इशारा है,
कोई दिल का सहारा है, जो दोस्त
दूर रहकर भी हमारा है वो नाम
सिर्फ तुम्हारा है।
दोस्ती हर चेहरे की मीठी मुस्कान होती है,
दोस्ती ही सुख दुःख की पहचान होती है,
रूठ भी गए हम तो दिल पर मत लेना,
क्योंकि दोस्ती जरा सी नादान होती है।
-
उम्मीदों को टूटने मत देना
इस दोस्ती को कम होने मत देना,
दोस्त मिलेंगे हम से भी अच्छे
पर इस दोस्त की जगह
किसी को मत देना।
#7 - Royal Friendship Status In Hindi
ईश्वर जिन्हें खून के रिश्तों में
बांधना भूल जाता है,
उन्हें दोस्त बना देता है।😊
-
दोस्ती की महक इश्क से कम नही होती,
इश्क पे जिंदगी खत्म नही होती,
अगर साथ जो जिंदगी में अच्छे दोस्तों का
तो जिंदगी जन्नत से कम नही होती।
-
खुदा अगर Dosti का
रिश्ता ना बनाता तो,
इंसान कभी यकीन ना
करता कि अजनबी लोग
अपनो से भी ❤️प्यारे
हो सकते हैं।
कौन कहता है दोस्ती बर्बाद करती है,
निभाने मिल जाए तो दुनिया याद करती है।
-
एक चाहत होती है
दोस्तों के साथ जीने की जनाब..
वरना पता तो हमे भी है कि
मरना अकेले ही है..❤️
#8 - Caption For Friends In Hindi Attitude
किसी के लिए दोस्ती सजा बन जाती है,
किसी के लिए दोस्ती मजा बन जाती है,
पर को लोग दिल से दोस्ती करते हैं,
उनके लिए दोस्ती जीने की वजह बन जाती है।
-
हर कोई मेरा दोस्त नही
और मेरे दोस्त जैसा
कोई दोस्त नही।
-
चुप रहोगे दोस्त तो बात कौन करेगा,
अगर हम ना रहे तो बात कौन करेगा,
माना कि हम इतने अच्छे नही हैं कि
याद करे हमे कोई लेकिन हम ना रहे तो
परेशान कौन करेगा।
प्यार का तो पता नही पर
खुदा ने एक दोस्त ऐसा
जरूर दिया है जो
मोहब्बत को भी मात दे दे।
❤️❤️
-
हम अपने आप पर गुरुर नही करते,
याद करने के लिए किसी को मजबूर नही करते,
मगर जब एक बार किसी को दोस्त बना लें,
तो उसे अपने दिल से दूर नही करते…
#9 - Heart Touching Friendship Quotes In Hindi
लोग पूछते हैं इतने गम में भी
खुश क्यों हो
मैंने कहा दुनिया साथ दे न दे
मेरा दोस्त तो साथ है ।
-
भरोसा रखो हमारी दोस्ती पर,
हम किसी का दिल दुखाया नही करते,
आप और आपका अंदाज हमे अच्छा लगा,
वरना हम किसी को दोस्त बनाया नही करते।
-
Dear Bestfriend
जिस दिन आप हमे
भूल जायेंगे !
उस दिन आपके सारे दांत
तोड़ दिए जायेंगे!🙈😝
ऐ खुदा अपनी अदालत में
मेरी जमानत रखना,
मै रहूं या ना रहूं, मेरे दोस्त को
सलामत रखना।
-
बात करने का मज़ा तो दोस्तों के साथ ही आता है
जिनके साथ बोलने से पहले
कुछ सोचना नही पड़ता..😍
#10 - Funny Friendship Captions In Hindi
जब तुम मिलो हमसे तो
गले से जरूर लगाना मेरे यार
थोड़ा सा ही सही लेकिन हक
जरूर जताना हमारी इस प्यारी
सी दोस्ती पर।
-
वो पल बहुत खास हुआ करते हैं
जब हम सब दोस्त एक
साथ हुआ करते हैं।
-
बेशक थोड़ा “इंतजार” मिला हमको,
पर दुनिया का सबसे हंसी यार मिला हमको,
न रही तमन्ना अब किसी जन्नत की,
तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको।
दोस्ती रूह में उतरा हुआ रिश्ता है
साहब, मुलाकाते कम होने से
दोस्ती कम नही होती।😊
-
दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे हैं,
पर दोस्ती के मामले में हम सच्चे हैं,
हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है,
की हमारे दोस्त हम से भी अच्छे हैं।
Related Posts :
Thanks For Read 101+ Friendship Captions in Hindi For Instagram. Find Daily New Hindi Shayari, WhatsApp Status, Hindi Quotes And Instagram Captions From DevisinhSodha.com Blog.
No comments:
Post a Comment