दोस्त के लिए शायरी | 251+ Dost Ke Liye Shayari in Hindi 2023
Latest Dost Ke Liye Shayari in Hindi - Read Best दोस्त को खुश करने के लिए शायरी, दुखी दोस्ती शायरी, खास दोस्त के लिए शायरी 2 Line, खूबसूरत दोस्ती शायरी, सायरी दोस्त के लिए फोटो, खास दोस्त के लिए शायरी Attitude, सच्ची दोस्ती शायरी इन हिंदी, सायरी दोस्त के लिए Love, जिंदगी दोस्ती शायरी And Share it On WhatsApp, Facebook And Instagram.
#1 - Top 10 Dost Ke Liye Shayari in Hindi
शायद फिर वो तक़दीर मिल जाये,
जीवन के वो हसीं पल मिल जाये,
चल फिर से बैठें वो क्लास कि लास्ट बैंच पे,
शायद फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाएँ।
दोस्तों की कमी को जानते है हम,
दुनिया के दर्द को पहचानते हैं हम,
साथ है आप जैसे दोस्तों का तभी तो,
ज़िन्दगी हँस कर जीना जानते है हम।
प्यार और दोस्ती में इतना अंतर पाया है,
प्यार ने सहारा दिया और दोस्त ने निभाया है,
किस रिश्ते को गहरा कहूँ?
एक ने ज़िन्दगी दी और दूसरे ने जीना सिखाया है।
इश्क नहीं करना दोस्तों,
वो जिंदगी बर्बाद करता है,
करना है तो दोस्ती करो ,
क्यूंकि एक दोस्त आपकी दोस्ती के लिये अपनी जिंदगी भी कुर्बान कर देता है…!!
गम को बेचकर खुशी खरीद लेंगे,
ख़्वाबों को बेचकर जिन्दगी खरीद लेगें,
होगा इम्तेहान तो देखेगी दुनिया,
खुद को बेचकर आपकी दोस्ती खरीद लेगे…!!
#2 - दोस्त को खुश करने के लिए शायरी
ऐ दोस्त जब भी तू उदास होगा,
मेरा ख्याल तेरे आस-पास होगा,
दिल की गहराईयों से जब भी करोगे याद हमें,
तुम्हें हमारे करीब होने का एहसास होगा…!!
तुम्हारी यादों को यूँ भुला ना पाएँगे हम,
दोस्त हो दोस्ती की कसम, ज़िंदगी भर याद आएँगे हम…!!
भले ही अपने जिगरी दोस्त कम हैं…
पर जीतने भी है परमाणु बम हैं…!!
सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देखलो,
करके यकीं मुझ पे, मेरे पास आके देखलो,
बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग,
जितनी बार दिल करे आग लगा कर देखलो।
अगर दोस्त न मिलते तो कभी यकीन नहीं होता,
की अजनबी लोग भी अपनों से ज्यादा प्यारे हो सकते हैं…!!
#3 - दुखी दोस्ती शायरी
किसने इस दोस्ती को बनाया, कहाँ से ये दोस्ती शब्द आया,
दोस्ती का सबसे ज्यादा फायदा तो हमने उठाया,
क्यों की दुनिया का सबसे प्यारा दोस्त तो हमारे हिस्से में आया…!!
मिलना बिछड़ना तो सब किस्मत का खेल है,
कभी नफरत तो कभी दिलों का मेल है,
यूँ तो हर रिश्ता बिक जाता है इस दुनिया में दोस्तों,
सिर्फ दोस्ती ही यहाँ “नॉट फॉर सेल” है…!!
दोस्त ही तो होते हैं असली दौलत,
यूँ तो पूरी #ज़िन्दगी पड़ी है पैसे कमाने को…!!
एक सच्चा मित्र वो है जो उस वक़्त आपके साथ खड़ा है जब उसे कहीं और होना चाहिए था…!!
तेरी दोस्ती की आदत सी पड़ गयी है मुझे,
कुछ देर तेरे साथ चलना बाकी है,
शमसान मैं जलता छोड़ कर मत जाना,
वरना रूह कहेगी कि रुक जा, अभी तेरे यार का जलना बाकी है।
#4 - खास दोस्त के लिए शायरी 2 Line
दोस्ती अच्छी हो तो रंग़ लाती है,
दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है,
दोस्ती नादान हो तो टूट जाती है,
पर अगर दोस्ती अपने जैसी हो तो इतिहास बनाती है।
-
दोस्त को दोस्त का इशारा याद रहता है,
हर दोस्त को अपना दोस्ताना याद रहेता है,
कुछ पल सच्चे दोस्त के साथ तो गुजारो,
वो अफ़साना मौत तक याद रहेता है…!!
वो दिल क्या जो मिलने की दुआ न करे,
तुम्हें भुलकर जिउं ये खुदा न करे,
रहे तेरी दोस्ती मेरी जिन्दगानी बनकर,
यह बात और है जिन्दगी वफा न करे।
दोस्ती हर चहरे की मीठी मुस्कान होती है,
दोस्ती ही सुख दुख की पहचान होती है,
रूठ भी गऐ हम तो दिल पर मत लेना,
क्योकि दोस्ती जरा सी नादान होती है…!!
क्यों मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त,
क्यों ग़मों को बाँट लेते हैं दोस्त,
ना रिश्ता खून का, ना ही रिवाज़ों से बँधा,
फिर भी ज़िन्दगी भर का साथ देते है दोस्त…!!
#5 - खूबसूरत दोस्ती शायरी
मुझ पर दोस्तों का प्यार यूँ ही उधार रहने दो,
बड़ा हसीन है ये कर्ज़, मुझे कर्ज़दार रहने दो…!!
-
कौन कहता है कि दोस्ती बराबरी में होती है,
सच तो ये है कि दोस्ती में सब बराबर होते है…!!
ज़िन्दगी लहर थी आप साहिल हुए,
ना जाने कैसे हम आपकी दोस्ती के काबिल हुए,
ना भूलेंगे हम उस हसीं पल को,
जब आप हमारी छोटी सी ज़िन्दगी में शामिल हुए…!!
जब दोस्त प्रगति करे तो गर्व से कहना,
वो मेरा दोस्त है,
और जब वो मुश्किल में हो, तो गर्व से कहना,
मैं उसका दोस्त हुँ…!!
-
किसी ने पूछा इस दुनिया में आपका अपना कौन हैं..,
मैंने हंसकर कहा, जो मेरा Status पढ़ रहा है…!!
#6 - सायरी दोस्त के लिए फोटो
मेरे लिए मेरी जान है तेरी दोस्ती,
ज़िन्दगी का हर अरमान है तेरी दोस्ती,
ना कोई गिला, ना कोई शिकवा है किसी से,
मुझपर खुदा का एहसान है तेरी दोस्ती…!!
-
बचपन में मेरे दोस्तों के पास घड़ी नहीं थी,
लेकिन समय सबके पास था,
आज सबके पास घड़ी है पर समय नहीं…!!
-
लोग कहते हैं कि इतनी दोस्ती मत करो
कि दोस्ती दिल पर सवार हो जाए,
हम कहते हैं कि दोस्ती इतनी करो
कि दुश्मन को भी तुमसे प्यार हो जाए…!!
दोस्ती दर्द नहीं, खुशियों की सौगात है,
किसी अपने का ज़िंदगी भर का साथ है,
ये तो दिल का वो खूबसूरत एहसास है,
जिसके दम से रोशन ये सारी कायनात है…!!
-
साथ चलने के लिए साथी चाहिये,
आँसू रोकने के लिए मुस्कान चाहिये,
ज़िंदा रहने के लिए ज़िन्दगी चाहिये,
और ज़िन्दगी जीने के लिए आप जैसा दोस्त चाहिए…!!
#7 - खास दोस्त के लिए शायरी Attitude
दोस्ती कोई खोज नहीं होती,
हर किसी से ये हर रोज़ नहीं होती,
अपनी ज़िन्दगी में हमें बेवजह मत समझना,
क्योंकि पलकें आँखों पे कभी बोझ नहीं होती…!!
-
ए सुदामा मुझे भी सिखा दें कोई हुनर तेरे जैसा,
मुझे भी मिल जाये कोई तेरे दोस्त कृष्ण जैसा…!!
-
जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन,
क्यूंकि एक मुद्दत से मैंने न मोहब्बत बदली और न दोस्त बदले…!!
तलास हे एक ऐसे सख्स की, जो आँखों में उस वक्त दर्द देख ले,
जब दुनिया हमसे कहती हे, क्या यार तुम मुस्कुराते बहुत हो…!!
-
हँसी छिपाना किसी को गवारा नहीं होता,
हर मुसाफिर ज़िंदगी का सहारा नहीं होता,
मिलते हैं लोग इस तन्हा ज़िंदगी में पर,
हर कोई दोस्त तुमसा प्यारा नहीं होता…!!
#8 - सच्ची दोस्ती शायरी इन हिंदी
कितनी छोटी सी दुनिया है दोस्ती की,
एक मै हूँ और एक दोस्ती तेरी।
-
प्यारे से दोस्त हो तुम, हर पल मेरे साथ हो तुम,
दोस्ती की एक एहसास हो तुम, शायद इसीलिए कुछ ख़ास हो तुम…!!
-
दोस्ती कभी ख़ास लोगों से नहीं होती,
जिनसे हो जाती है वही लोग ज़िन्दगी में ख़ास बन जाते है…!!
जो तू चाहे वो तेरा हो, रोशन रातें और खूबसूरत सवेरा हो,
जारी रहें हमारी दोस्ती का सिलसिला,
कामयाब हर मंजिल पर दोस्त मेरा हो…!!
-
कुछ खोये बिना हमने पाया है, कुछ मांगे बिना हमें मिला है,
नाज़ है हमें अपनी तक़दीर पर जिसने आप जैसे दोस्त से मिलाया है…!!
#9 - सायरी दोस्त के लिए Love
सोचा था न करेंगे किसी से दोस्ती,
न करेंगे किसी से वादा,
पर क्या करें दोस्त मिला इतना प्यारा की करना पड़ा दोस्ती का वादा…!!
-
दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखो,
वफा करने वाले दोस्त अक्सर गरीब हुआ करते हैं…!!
-
रफ्तार कुछ जिंदगी की यू बनाये रखी है हमने,
कि दुश्मन भले आगे निकल जाए पर दोस्त कोई पिछे ना छुटेगा…!!
हक़ीकत समझो या अफ़साना, बेगाना कहो या दीवाना,
सुनो मेरे दिल का फसाना, तेरी दोस्ती है मेरे जीने का बहाना!!
-
अपनी जवानी में और रखा ही क्या है मगर,
कुछ तस्वीरें दोस्तों की, और बाकी बोतलें शराब की।
#10 - जिंदगी दोस्ती शायरी
कहीं अँधेरा तो कहीं शाम होगी,
मेरी हर ख़ुशी तेरे नाम होगी,
कुछ मांग कर तो देख मेरे दोस्त,
होंठों पर हंसी हथेली पर जान होगी।
-
चेहरे पर हँसी और आँखों में नमी है,
हर साँस कहती है, बस तेरी कमी है…!!
-
दोस्ती नाम है सुख दुख की कहानी का,
दोस्ती नाम है सदा मुस्कुराने का,
यह कोई पल भर की पहचान नहीं,
दोस्ती नाम है सदा साथ निभाने का…!!
मोहब्बत तो फ़िर भी दिल से हो जाती है,
“जिगर” चाहिए दोस्ती के लिए…!!
-
कुदरत का नियम है मित्र और चित्र दिल से बनाओगे तो उनके रंग जरूर निखर आयेंगे…!!
Related Posts :
Thanks For Read दोस्त के लिए शायरी | 251+ Dost Ke Liye Shayari in Hindi. Find Daily New Hindi Shayari, WhatsApp Status, Hindi Quotes And Instagram Captions From DevisinhSodha.com Blog.
No comments:
Post a Comment