दोस्ती शायरी | 199+ Dosti Shayari in Hindi 2023
Latest Dosti Shayari in Hindi - Read Best सच्ची दोस्ती शायरी इन हिंदी, सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी, दोस्ती शायरी इन हिंदी 2 Line, दोस्ती शायरी इन हिंदी हार्ट टचिंग, दोस्ती शायरी इन हिंदी Attitude, शानदार दोस्ती शायरी, जिंदगी दोस्ती शायरी, Dosti Shayari In Hindi English, Dosti Shayari In Hindi 2 Line, Dosti Shayari In Hindi Attitude, Purana Dosti Shayari In Hindi, खूबसूरत दोस्ती शायरी And Share it On WhatsApp, Facebook And Instagram.
#1 - Top 10 Dosti Shayari in Hindi
वादा है तेरी दोस्ती खास रहेगी
यादों की झलक दिल के पास रहेगी,
नही भुलायेंगे आपको और आपकी
दोस्ती को जब तक जिस्म में जान रहेगी।
मंजिल तुम पाओ
रास्ता हम बनाएंगे
खुश तुम रहो
खुशियां हम दिलाएंगे
तुम बस “दोस्त”
बने रहो दोस्ती हम
निभाएंगे।
🤝❤️😊🌹
दिन हुआ तो रात भी होगी,
हो मत उदास, कभी बात भी होगी,
इतने प्यार से दोस्ती की है,
जिंदगी रही तो मुलाकात भी होगी।
कहते हैं❤️ दोस्त बनाना जिंदगी है
दोस्ती निभाना जिंदगी है
कितने भी Busy क्यूं ना रहे दिनभर,
मगर एक पल के लिए ही सही
दोस्तों की याद आना ही जिंदगी है।💞
कोई दोस्त कभी पुराना नही होता,
कुछ दिन बात ना करने से बेगाना नही होता,
दोस्ती में दूरी तो आती रहती है,
पर दूरी का मतलब भुलाना नही होता!!
#2 - सच्ची दोस्ती शायरी इन हिंदी
प्यार से बड़ा
होता है दोस्ती का रिश्ता
क्योंकि दोस्त कभी बेवफा
नही होते ।
🌹😘💯
दोस्ती तो बहुत छोटा लफ्ज़ है,
तुझमें तो जान बसती है मेरी..
रास्ते बदल गए हम यारों के,
मगर रिश्ता आज भी
वही पुराना है।
❤️💌
मोहब्बत को धोखा
दोस्ती को प्यार मानता हूं…
जो भी भाई बोल दे,
उसे जिगरी यार मानता हूं.!
दोस्त अपना प्यार
मुसीबत के समय दिखाते हैं
ना कि खुशी के समय पे।
#3 - सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी
दोस्ती मोहब्बत से बड़ी है
इसलिए आज भी साथ खड़ी है.!
ना किसी लड़की की चाहत,
ना ही पढ़ाई का जज़्बा था,
बस 4 कमीने दोस्त थे, और
लास्ट बेंच पर कब्जा था।
हाथ थामा है तो भरोसा भी
रखना ए दोस्त,
डूब जाऊंगा तेरे खातिर मगर
तुझे डूबने नही दूंगा…
मिली तो जिंदगी
हमे बेरंग ही थी,
रंग तो यारों की महफिलों
ने भरे हैं..!!
हम दोस्त दूर कितने भी हो जाए लेकिन
एक दूसरे के दिल में तो हर वक्त रहेंगे।
#4 - दोस्ती शायरी इन हिंदी 2 Line
खोना नही चाहते तुम्हे इसलिए
रिश्ते का नाम दोस्ती रखा है..🌹
-
तेरी दोस्ती भी इश्क की तरह है
साला चढ़ने के बाद उतरी ही नही।
दोस्तों के साथ
जीने का मौका दे दे ये खुदा
तेरे साथ तो मरने के
बाद भी रह लेंगे।
तेरी दोस्ती ने बहुत कुछ सिखा दिया,
मेरी खामोश दुनिया को जैसे हंसा दिया,
कर्जदार हूं मैं रब का,
जिसने मुझे आप जैसे दोस्त से मिला दिया।
School Friends
हजारों दोस्त आए और
हजारों दोस्त गए लेकिन.!
वो स्कूल वाले दोस्त
आज भी याद आते हैं…
#5 - दोस्ती शायरी इन हिंदी हार्ट टचिंग
रब से आपकी खुशी मांगते हैं,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं,
सोचते हैं आपसे क्या मांगे
चलो आपसे उम्र भर की दोस्ती मांगते हैं..
-
मुझे नहीं पता कि
मै एक बेहतरीन दोस्त हूं या नहीं
लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि
जिनके साथ मेरी दोस्ती है
वे बहुत बेहतरीन हैं।
👌🏻👏😊💞
कहते हैं दिल की बात किसी को
बताई नही जाती,
पर दोस्त तो आईना होते हैं,
और आईने से कोई बात छुपाई नही जाती।
मंजिलों से अपनी कभी दूर मत जाना,
रास्तों को परेशानियों से टूट मत जाना,
जब भी जरूरत हो जिंदगी में अपनो की,
ये दोस्त हम तेरे अपने हैं ये भूल मत जाना।
-
तुम मेरे साथ हो
या ना हो पर तुम्हारी
यादें तो हमेशा इस दिल में
रहेंगी मेरे दोस्त.!!
#6 - दोस्ती शायरी इन हिंदी Attitude
आंसू पोछकर हंसाया है मुझे,
मेरी गलती पर भी, सीने से लगाया है मुझे,
कैसे प्यार ना हो ऐसे दोस्त से,
जिसकी दोस्ती ने, जीना सिखाया है मुझे…
-
भाड़ में जाए दुनिया दारी
सलामत रहे दोस्ती हमारी।
-
जब यार मुस्कुराते हैं
तभी हमारी रूह भी हंसती है,
हमारी महफिल सितारों से नही
यारों से सजती है।
कितने भी नए
दोस्त आ जाए पर तेरी
जगह कोई और नहीं ले
सकता।❤️
My Dear Best Friend
-
इश्क और दोस्ती मेरे दो जहान है,
इश्क मेरी रूह, तो दोस्ती मेरा ईमान है,
इश्क पर तो फिदा कर दूं अपनी पूरी जिंदगी,
पर दोस्ती पर, मेरा इश्क भी कुर्बान है।
#7 - शानदार दोस्ती शायरी
लोग प्यार में पागल हैं
और हम दोस्ती में।
-
छू ना सकूं आसमान,
तो ना ही सही दोस्तों,
आपके दिल को छू जाऊं,
बस इतनी सी तमन्ना है।
-
कुछ दोस्त ऐसे होते हैं
जिनके साथ कितना भी
वक्त गुजार लो कम ही लगता है।
खुशियों से खूबसूरत तेरी शाम कर दूं,
मिल जाए अगर यह जिंदगी दुबारा
ये दोस्ती जिंदगी तुझ पर कुर्बान कर दूं..!!
-
ये दोस्त ही होते हैं साहब, जो
गिरने पर हंसते तो बहुत हैं, पर
रोने नही देते।
#8 - जिंदगी दोस्ती शायरी
आपके पास दोस्तों का खजाना है,
पर ये दोस्त आपका पुराना है,
इस दोस्त को भुला ना देना कभी,
क्योंकि ये दोस्त आपकी दोस्ती का दीवाना है।
-
साइलेंट मोड पर सिर्फ
फोन अच्छे लगते हैं
दोस्त नही..
I Miss you ❤️
-
तेरे हर दर्द का एहसास है मुझे,
तेरी मेरी दोस्ती पर बहुत नाज है मुझे,
कयामत तक ना बिछड़ेंगे हम दो दोस्त
कल से भी ज्यादा भरोसा आज है मुझे।
दोस्त वादे नही करते,
फिर भी हर मोड़ पे अपनी यारी
निभाते हैं।💕
-
जिंदगी में फिर मिले हम कहीं,
देखकर नजरें ना झुका लेना…
तुझे देखा है यार कहीं,
ऐसा कहकर गले से लगा लेना।
#9 - Dosti Shayari In Hindi English
ना पैसा चाहिए
ना कार चाहिए
जिंदगी भर साथ देने वाला
तेरे जैसा एक यार चाहिए।
-
लकीरें तो हमारी भी बहुत खास हैं,
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है…!!
-
वक्त बदला लोग बदले,
नही बदला तो मेरा दोस्त.!
छोटे से दिल में गम बहुत हैं,
जिंदगी में मिले जख्म बहुत हैं,
मार ही डालती कब की ये दुनिया हमे,
कमबख्त दोस्तों की दुआओं में दम बहुत है।
-
मै नही कहता की
मेरी खबर पूछो दोस्तों,
खुद किस हाल में हो
बस इतना बता दिया करो।
#10 - खूबसूरत दोस्ती शायरी
जो तू चाहे वो तेरा हो !
रोशन रातें और खूबसूरत सवेरा हो !
जारी रहे हमारी दोस्ती का सिलसिला !
कामयाब हर मंजिल पर दोस्त मेरा हो !!
**Happy Friendship Day**
-
एक सच्चा दोस्त उचित सलाह देता है !
सहजता से मदद करता है !
आसानी से जोखिम उठाता है !
सबकुछ धैरपूर्वक सहता है !
हिम्मत से बचाव करता है और
बिना बदले दोस्ती बरक़रार रखता है !!
**Happy Friendship Day**
-
रिश्तों में प्यार की मिठास रहे !
कभी ना मिटने वाला एहसास रहे !
कहने को तो छोटी सी है ये ज़िन्दगी !
लम्बी हो जाएगी अगर आप जैसे,
प्यारे दोस्त का साथ रहे !!
**Happy Friendship Day**
कितने खूबसूरत हुआ करते थे बचपन के वो दिन,
की सिर्फ दो उँगलियाँ जुड़ने से
दोस्ती फिर शुरू हो जाती थी !!
**Happy Friendship Day**
-
जो तू चाहे वो तेरा हो !
रोशन रातें और खूबसूरत सवेरा हो !
जारी रहे हमारी दोस्ती का सिलसिला !
कामयाब हर मंजिल पर दोस्त मेरा हो !!
**Happy Friendship Day**
Related Posts :
Thanks For Read दोस्ती शायरी | 199+ Dosti Shayari in Hindi. Find Daily New Hindi Shayari, WhatsApp Status, Hindi Quotes And Instagram Captions From DevisinhSodha.com Blog.
No comments:
Post a Comment