199+ Radha Krishna True Love Quotes in Hindi 2023
Latest Radha Krishna True Love Quotes in Hindi. Read Best राधा-कृष्ण की लव स्टोरी शायरी, राधा कृष्ण शायरी हिंदी में, Krishna Love Quotes in Hindi, राधा-कृष्ण स्टेटस इन हिंदी, कृष्ण प्रेम शायरी, राधा कृष्ण-विरह शायरी, राधा कृष्ण की प्रेम भरी शायरी, कृष्ण भक्ति स्टेटस, कृष्ण भगवान की शायरी फोटो, राधा कृष्ण-विरह शायरी मराठी, प्रेम भक्ति शायरी, राधा कृष्ण सुप्रभात शायरी And Share it On Facebook, Instagram And WhatsApp.
#1 - Top 10 Radha Krishna True Love Quotes in Hindi
जो लोग मन मे उतरते है
उन्हें संभालकर रखिये।
जो लोग मन से उतरते है
उनसे संभलकर रहिये….
संबंध कभी भी जीतकर
नहीं निभाए जा सकते.!
संबंधों की खुशहाली
झुकनेऔर सहने से बढती है…!
ख़ुशी ही एकमात्र ऐसी चीज़ है!
जो आपके पास नहीं हो फ़िर
भी आप दूसरों को दें सकते हो !!..
नित नये सपने तू देख
पूरा करने का उन्हें रख हौसला,
अगर लक्ष्य तेरे है बुलंद
तो सपने भी सच होंगे,
और सच होने का मजा भी आएगा।
गलतियों से जुदा तू भी नही,
मैं भी नही , दोनों इंसान हैं,
खुदा तू भी नही, मैं भी नहीं…।।
#2 - राधा-कृष्ण की लव स्टोरी शायरी
“विचार और व्यवहार”
हमारे बगीचे के वो फ़ूल हैं..!
जो हमारे.पूरे व्यक्तित्व
को महका देतें हैं।.
तू मुझे औऱ मैं तुझे
इल्जाम देते हैं मगर,
अपने अंदर झाँकता तू
भी नही, मैं भी नही..।।
अपने संघर्ष को अपना
जुनून बना लो, जब तक
वो तुम्हारी कहानी ना लिख दे…!
जो आपके मौनका अर्थ
नही समझता वह सम्भवतः
आपके शब्दोंका अर्थ भी नहीं समझेगा !!
“बुद्धिमान इंसान” आपका दिमाग खोलता है।
“सुंदर इंसान”आपकी आँखें खोलता है।
लेकिन…”प्यार करनेवाला इंसान”
आपका हृदय खोल देता हैं।..
#3 - राधा कृष्ण शायरी हिंदी में
सुखी होने के बहुत रास्ते है परंतु औरो से
ज्यादा सुखी होने का कोई रास्ता नहीं
है,खुश रहो मस्त रहो ।।
झूठ भी क्या गजब की चीज़ है,
अगर खुद बोलो तो मीठा लगता है,
और कोई दूसरा बोले तो कड़वा लगता है।
जब हम अकेले हों तब
अपने विचारों को संभालें,
और जब हम सबके बीच
हों तब अपने शब्दों को संभालें..!
वक्त बता सकता है !
आपके पास कितनी दौलत है !
पर दौलत नही बता सकती,
आपके पास कितना वक्त है।
ज्यादा बोझ लेकर चलने वाले
अक्सर थक ही जाते हैं…।
फिर चाहे, वो बोझ सामान
का हो या अभिमान का।
#4 - Krishna Love Quotes in Hindi
रिश्तों की माला जब टूटती हैं,
तो दोबारा जोड़ने से छोटी
हो जाती हैं,क्यूँकि कुछ
जज़्बातों के मोती बिखर ही जाते हैं..!!
-
ना किसी को नाराज कर के जियो ना
किसी से नाराज होकर जियो.,जिंदगी बस
कुछ पलों की हैं सब को खुश रखों और
सब से खुश होकर जियो..!!
“कामयाबी”” के सफर में “धूप” का बड़ा महत्व होता हैं!
क्योंकि “”छांव”” मिलते ही “कदम” रुकने लगते है।
किसी को खुश रखने का
मौका मिले तो छोड़िये मत,
फरिश्ते होते हैं वो लोग,
जो दूसरों की खुशी का ख्याल रखते हैं..!
सही प्रशंसा व्यक्ति का हौंसला बढाती है
और अधिक प्रशंसा
व्यक्ति को लापरवाह बनाती है.
#5 - राधा-कृष्ण स्टेटस इन हिंदी
जिस प्रकार दिल को धड़क्कन की ज़रूरत होती है
ठीक इसी प्रकार मुझे तुम्हारी ज़रूरत है गोविन्द।
-
मेरे श्याम तेरी यादों को पसंद आ गई है मेरी
आँखों कीनमी हंसना भी चाहु तो रुला देती है
तेरी कमी जय श्री श्याम।
ना हमें पीने का शोक था ना हमें पिलाने का शोक था,
हमें तो केवल नज़रे मिलाने का शोक था और नज़रें भी
किस से मिला बैठे जिन्हे नज़रों से पिलाने का शोक था.
जो आसानी से मिल जाता है वो हमेशा तक नहीं रहता
जो हमेशा तक रहता है वो आसानी से नहीं मिलता।
-
बांके बिहारी का नाम लो सहारा मिलेगा ये जीवन न तुमको
दुबारा मिलेगा डूब रही अगर कश्ती मझधार में कृष्ण के
नाम से सहारा मिलेगा।
#6 - कृष्ण प्रेम शायरी
कृष्ण ने राधा से पूछा ऐसी एक जगह बताओ जहा में
नहीं हूँ, राधा ने मुस्कुरा के कहा बस मेरे नसीब में।
-
मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैया जमुना के तट पर सजे है
मोरे मुकुट पर कानो में कुंडल कर के मुरली सजे है।
-
गोकुल में है जिनका वास् , गोपियों संग करे निवास,
देवकी यशोदा है जिनकी मैया ऐसे है हमरे कृष्ण कन्हैया।
लगाए फिरता हूँ सीने से ” कान्हा ” तेरी तस्वीर,
ये वो वजह है जिससे धड़कता है मेरा दिल।
-
सुन्दर देखने में चला, सुन्दर मिला ना कोई जब कृष्ण
मंदिर में झांका तो कृष्ण सलोना सा सुन्दर ना मिला कोई।
#7 - राधा कृष्ण-विरह शायरी
रूप बड़ा प्यारा है चेहरा बड़ा निराला है,बड़ी से
बड़ी मुसीबत को कन्हैया ने पल भर में हल कर डाला है।
-
कृष्ण कन्हाई को जापे सभी पर वह अस्तित्व अधूरा है
कान्हा के प्राण बेस ब्रज में जहाँ कड में राधा राधा है।
-
कैसे लफ्जों में बयां करू खूबसूरती तुम्हारी
सुंदरता का दरिया भी तुम हो मेरे श्याम।
रंग बदलती दुनिया देखी, देखा जग व्यबहार,दिल
टुटा तब मन को भाया ठाकुर तेरा दरबार।
-
दिल के रिश्ते का कोई नाम नहीं होता,
हर रिश्ते का कोई मुकाम नहीं
होता अगर निभाने की चाहता हो दोनों तरफ से तो
कोई रिश्ता नाकाम नहीं होता।
#8 - राधा कृष्ण की प्रेम भरी शायरी
मत मिलाया कर उन्हें ए खुदा।।जिन्हे तू मिला नहीं
सकता क्योकि ये अधूरी मोहब्बत बेपनाह दर्द देती है।
-
जीवन भावनाओं से चलता है,
पर हम भावनाओं में भी
-
“सुन लेने से” कितने सारे सवाल सुलझ
जाते हैं,..”सुना देने से”हम फिर से वही
उलझ जाते हैं..!
संसार को जानने का
सबसे अच्छा उपाय यह है..
की तुम अपने आपको जानो ।
-
जिदंगी में इतनी गलतियां न करो कि ।
पेंसिल से पहले रबर घिस जाए ॥
और रबर को इतना मत घिसो कि ।
जिदंगी का पेज ही फट जाए।।
#9 - राधा कृष्ण-विरह शायरी मराठी
“जिस दिन आपके सामने कोई समस्या न
आये –आप यकीन कर सकते है॥
कि आप गलत रास्ते पर सफर कर रहे है ।
-
सब्र और सहनशीलता
कोई कमजोरियां नहीं होती है।
ये तो वो अंदरुनी ताकते है,
जो केवल मजबूत लोगों में होती है ।
-
खुशनसीब वो नहीं जिसका
नसीब अच्छा है खुशनसीब
वो है जो अपने नसीब से खुश है..!!
अच्छे संस्कारों का निर्माण
किसी बाजार में नहीँ
बल्कि,परिवार की देन से होते हैं…!!
-
अच्छे व्यक्ति को समझने के
लिए अच्छा हृदय चाहिये न
कि अच्छा दिमाग..क्योंकि
दिमाग हमेशा तर्क करेगा
और हृदय हमेशा प्रेम–भाव देखेगा…
#10 - राधा कृष्ण सुप्रभात शायरी
वक्त से पहले बोले गए शब्द,और मौसम के
पहले तोड़े गए फल दोनों ही व्यर्थ हैं.
-
संघर्ष के समय कोई
नजदीक नहीं आता..और
सफलता के बाद किसी
को आमंत्रित नहीं करना पड़ता..!
-
नसीहत वो सच्चाई है,
जिसे हम कभी ध्यान से नही सुनते।
और तारीफ वो धोखा है, जिसे हम हमेशा ध्यान से सुनते हैं।
भूतकाल से प्रेरणा लेकर
वर्तमान में कर्म कर !!
लक्ष्य जरूर हासिल होँगासमय
के खजाने को सफल कर !!
-
माँ बाप के साथ आपका सुलूक वो
कहानी है जिसे आप लिखते हैं !!
और आपकी संतान आपको पढ़कर सुनाती है !
Related Posts :
Thanks For Reading 199+ Radha Krishna True Love Quotes in Hindi. Please Check Daily New Updates On Devisinh Sodha Blog For Get Fresh Hindi Shayari, WhatsApp Status, Hindi Quotes, Festival Quotes, Hindi Suvichar, Hindi Paheliyan, Book Summaries in Hindi And Interesting Stuff.
No comments:
Post a Comment