होली की शायरी | 199+ Happy Holi Shayari in Hindi
Latest Happy Holi Shayari in Hindi - Read Best होली की शायरी, होली की शायरी हिंदी में, होली की रोमांटिक शायरी, होली की शायरी हिंदी में फोटो, होली की शायरी दर्द भरी, होली की मजेदार शायरी, होली शायरी 2 लाइन, होली पर शायरी दोस्तों के लिए, भोजपुरी होली शायरी, हैप्पी होली पर सुविचार, होली पर कविता शायरी And Share it On Facebook, WhatsApp And Instagram.
#1 - Top 10 Happy Holi Shayari in Hindi
सभी रंगों का रास है होली
मन का उल्लास है होली
जीवन में खुशियाँ भर देती है बस
इसीलिए ख़ास है होली !
सुबह की ताजगी मौसम की बहार,
गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,
चाँद की चाँदनी माँ पापा का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार!
रूठा है कोई तो उसे मनाओ लो
आज तो सारी गलती भूल जाओ,
लगाओ दोस्ती का रंग आज सब को यारो
आज होली मनाओ तो ऐसी मनाओ!
ऐसे मनाना होली का त्यौहार,
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार,
यह मौका अपनों को गले लगाने का,
तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार!
देते हैं आपको हम दिल से ये दुआयें
होली के रंग आपके जीवन में भर जाएँ
आपके सभी सपने चुटकी में पूरे हों
आपके जीवन में दुःख कभी न आयें!
#2 - होली की शायरी
फूलो ने खिलना छोड़ दिया,
तारो ने चमकना छोड़ दिया,
होली मे बाकी है अभी दिन,
फिर आपने अभी से क्यूँ नहाना छोड़ दिया!
मथुरा की खुसबू गोकुल का हार
वृंदावन की सुगंध बरसाने की फुहार
राधा की उम्मीद कृष्णा का प्यार
आया रे आया होली का त्यौहार!
रंगों की वर्षा गुलाल की फुहार,
सूरज की किरणों खुशियों की बौछार,
चंदन की खुशबू अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार!
मथुरा की खुशबु गोकुल का हर
वृंदावन की सुगंध बरसाने की फुहार
राधा की उम्मीद कान्हा का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार !
रंगों की ना होती कोई जात
वो तो लाते बस खुशियों की सौगात
हाथ से हाथ मिलाते चलो
होली हैं होली रंग लगाते चलो!
#3 - होली की शायरी हिंदी में
वसंत ऋतु की बहार,
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,
रंग बरसे नीले हरे लाल,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार!
रंग बिखरे है चारो ओर खुसबू है
सोंधी सोंधी नशीला है सारा जमाना ,
रंग उड़े ,उड़े रे गुलाल फागुन के महीना!
प्यार के गुलाल से
तेरे गालों को मैं रंगीन कर दूं
तेरे अंग अंग पर रंग लगाकर
तुझे और हसीन कर दूं !
देते हैं आपको हम दिल से ये दुआयें,
होली के रंग आपके जीवन में भर जाएँ,
आपके सभी सपने चुटकी में पूरे हों,
आप के जीवन दुःख कभी न आयें।
रंगों के त्यौहार होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
यह रंग ना जाने कोई जात ना कोई बोली,
मुबारक हो आपको रंग भरी होली!
#4 - होली की रोमांटिक शायरी
खुदा करे की इस बार होली ऐसी आए
बिछडा हुवा मेरा प्यार मुझे मिल जाए
मेरी दुनिया तो रंगीन है सिर्फ उस से काश
वो आए और चुपके से गुलाल लगा जाए!
घूली भांग और बनी मिठाई पिचकारी
भी खुशियां लाई बच्चे बूढ़े ताऊ ताई
बुरा ना मानो होली आई !
प्यार के रंगों से भरो पिचकारी
स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली
सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली!
लाल हो या पीला, हरा हो या नीला,
सुखा हो या गिला, एक बार रंग
लग जाये तो सब कुछ हो जाये रंगीला!
आज की होली में आपके
सब दुख दर्द जल जाए,
और कल की रंग पंचमी के सारे रंग
आपके जीवन को खुशियां में भर जाए!
#5 - होली की शायरी हिंदी में फोटो
होली में उड़ेंगे फिर गुलाल
पीले हरे नीले और लाल
कपड़ों का भी होगा बुरा हाल
इसलिए मुबारक हो होली बारंबार !
निकल पड़ी मदमस्त ये टोली
सबकी जुबान पे एक ही बोली
फिर सजेगी रंगों की महफ़िल
प्यार की धारा बनेगी होली!
प्यार के रंगों से भरो पिचकारी,
स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली,
सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली!
होली के खूबसूरत रंगों की तरह,
आपको और आपके पूरे परिवार को,
हमारी तरफ से बहुत-बहुत रंगों
भरी उमंगों भरी शुभकामनाएं!
-
रंगोली से सजे हैं सबके घर द्वार
बन रहे हैं तरह-तरह के पकवान
मुबारक हो आपको होली मेरी जान !
#6 - होली की शायरी दर्द भरी
रंगों का त्यौहार है होली मतवालों
का राग है होली ,चका चौंद से
दूर दिल वालों का प्यार है होली!
फाल्गुन के महीने में आया
होली का त्यौहार ,आजा गोरी
खेलें रंग हम आये तेरे द्वार!
-
दो पल की जिंदगी है
सारे गिले शिकवे भुला दो
कल का क्या पता
आज होली है होली मना लो !
&%
हमेसा मीठी रहे आपकी बोली
खुशियों से हमेशा भरी रहे आपकी झोली
आप सभी को हमारी और से हैप्पी होली!
-
प्यार के रंग से भरो पिचकारी,
स्नेह के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
य रंग ना जाने ना कोई जात ना बोली,
सबको हो मुबारक यह हैप्पी होली!
#7 - होली की मजेदार शायरी
होली का त्योहार गुजिया की मिठास
अपनों का प्यार दोस्तों का साथ
इस तरह मनाए होली का त्यौहार !
मक्के की रोटी निम्बू का अचार
सूरज की किरणें खुशियों की बहार
चाँद की चांदनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार!
-
आई है देखो होली है आई,
संग अपने ये अनगिनत खुशियाँ है लाई
घरों में बन रहे है पकवान और मिठाई,
हमारी और से आप सभी को होली की बधाई!
&%
रंगों की बरसात है खुशियों का साथ है
लाता जो प्यार है होली का त्यौहार है
होली की ढेरों बधाइयां !
-
हाथों में रंग लिए, दिल में उमंग लिए,
मन में खुशियाँ लिए, अपनों को संग लिए
रंगों का खुमार लिए,
चलो रंगो वाला त्यौहार मनायें!
#8 - होली शायरी 2 लाइन
निकलेंगे लोग घरों से बन जाएगी टोली
हाथों में गुलाल लेकर मनाएंगे सब होली !
तू मेरे यहां गुजिया खाना
मैं तेरे यहां की गुजिया खाऊंगा
पूरा दिन भर तुम्हें रंग लगाऊंगा
इस तरह होली का त्यौहार मनाऊंगा!
-
पिचकारी की धार गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार यही है यारों होली का त्यौहार !
&%
होली में खूब खाएंगे गुजिया
चाहे हो जाए दस्त
पिएंगे भांग का प्याला
और हो जाएंगे मस्त!
-
इस होली खुशियों का चारों तरफ रंग हो
ऊपर वाला कुछ इस तरह रहमत हो हमपर
कि इस खुशनुमा आसमां के नीचे
हर इंसान एक दूसरे के संग हो !
#9 - होली पर शायरी दोस्तों के लिए
मैं गुलाल इस शहर की हवा में उड़ाऊंगी
तुम्हारे गालों तक ना पहुंचे तो
कहना मैं खुद आ जाऊंगी
हैप्पी होली.
सुबह रंगीली शाम रंगीली ऐसी
आयी है ये होली सब पर बरसे रंग कई
खाली ना रहे किसी की झोली !
-
यूं ना किसी के दिल से खेलो
होली का त्योहार है आया
जमकर रंगों के साथ खेलो!
&%
भगवान से लगाई है यह गुहार मिले आपको
खुशियां हजार मुबारक हो होली का त्यौहार !
Happy Holi
-
मिली मिली आवे लोग लुगाई
होली की सबको ढेरों बधाई!
#10 - भोजपुरी होली शायरी
इस तरह रंग लगा दे मोहे
तेरे रंग में रंग जाऊं
तू मेरी जोगन बन जा
मैं तेरा रंग रसिया कहलाऊं !
रंगों की खोली है
गुजियों से भरे झोली है
सबको रंग लगाएंगे
बुरा ना मानो होली है!
-
रंगों के इस त्यौहार को यादगार बनाएं
पुरानी बातों को भूल अपनापन जताएं
खुशियां बिखेर धूमधाम से होली मनाएं
होली की हार्दिक शुभकामनाएं !
&%
आप सभी को होली की बहुत-बहुत बधाइयां
आनंद उमंग हर्ष और उल्लास का यह पर्व
आपके जीवन की झोली को खुशियों से भर दे!
-
वह जब अपने हाथों से
मेरे गालों पर रंग लगाता है
मानो मेरी होली की खुशियों
को मुकम्मल कर जाता है !
Related Posts :
Thanks For Reading होली की शायरी | Happy Holi Shayari in Hindi. Please Check Daily New Updates On DevisinhSodha.com Blog For Fresh WhatsApp Status, Hindi Shayari, Book Summaries, Hindi Quotes And Festival Wishes in Hindi And English.
❝ ऐसे मनाना होली का त्योहार,
ReplyDeleteपिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार,
ये है मौका अपनों से गले मिलाने का,
तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार। ❞
Wish you a very very Happy HOLI