मातृ दिवस की शायरी | 199+ Happy Mother's Day Shayari in Hindi
Latest Happy Mother's Day Shayari in Hindi - Read Best मातृ दिवस की शायरी, मातृ दिवस पर शायरी, माँ के लिए स्टेटस, माँ पर रुला देने वाली शायरी, माँ पर शायरी, जिसकी माँ नहीं होती शायरी, माँ पर दो लाइन शायरी, Mothers Day Images Shayari, Mother Day Shayari In Urdu, Mother Day Shayari 2 Line And Share it On Facebook, WhatsApp And Instagram.
#1 - Top 10 Happy Mother's Day Shayari in Hindi
मुश्किलें भी आसान हो जाती हैं, ये मेरी माँ की ही दुआ है जो हमेशा मेरे साथ रहती है।
Happy Mothers Day
जन्नत का हमें पता नहीं, हम तो माँ के चरणों को ही जन्नत कहते हैं।
Happy Mothers Day
दुनिया की कोई दौलत माँ के दूध का कर्ज नहीं उतार सकती
Happy Mothers Day
माँ की कोमल गोद ही दुनिया की सबसे सुरक्षित जगह है
Happy Mothers Day
बच्चे ही माँ के हृदय रूपी बगीचे से फूल होते हैं
Happy Mothers Day
#2 - मातृ दिवस की शायरी
माँ कठोर मेहनत करती है
खुद महान बनने के लिए नहीं
बल्कि बच्चों को महान बनाने के लिए
Happy Mothers Day
माँ सबसे महान शिक्षक है
दया और प्यार की प्रतिमूर्ति है
Happy Mothers Day
माँ का दिल वो बड़ा दरिया है जिसमें दया और क्षमा भरी है
Happy Mothers Day
एक बात हमेशा याद रखना !
मंदिर बनाना, मस्जिद बनाना, अनाथ आश्रम बनाना,
अस्पताल बनाना, गुरुद्वारा बनाना, चर्च बनाना, स्कूल बनाना पर कभी वृद्धा आश्रम मत बनाना।
अपने माता पिता को हमेशा दिल से लगाकर रखना।
Happy Mothers Day
माँ ने आखिरी रोटी भी मेरी थाली में परोस दी,
जानें क्यों फिर भी मंदिर में भगवान ढूढ़ता हूँ मैं
माँ के दिल जैसा दूनियाँ में कोई दिल नहीं…)
Happy Mothers Day
#3 - मातृ दिवस पर शायरी
जिस घर में माँ होती है, वहां सब कुछ खुशहाल रहता है
बचपन में चोट लगते ही माँ हल्की फूंक मारकर कहती थी बस ठीक हो जायेगा
वाकई माँ की फूंक से बड़ा कोई मरहम नहीं बना
ये लाखों रूपए मिट्टी हैं
उस एक रुपये के सामने
जो माँ हमें स्कूल जाते समय देती थी
उम्रभर ओ माँ तू मोहब्बत से मेरी खिदमत रही
अब मैं खिदमत लायक हुआ तो तू चल बसी
माँ और क्षमा दोनों एक हैं
क्यूंकि माफ़ करने में दोनों नेक हैं
#4 - माँ के लिए स्टेटस
मैं करता रहा सैर
जन्नत में रात भर
सुबह उठकर देखा
तो सर माँ के क़दमों में था
इंसान वो है जो उसे उसकी माँ ने बनाया है
बच्चे माँ के जीने का सहारा होते हैं
मातृत्व – सारा प्रेम वहीँ से आरम्भ और अंत होता है
भगवान सभी जगह नहीं हो सकते इसलिए उन्होंने माँ को बनाया
#5 - माँ पर रुला देने वाली शायरी
माँ भगवान का ही रूप होती है
मैं जो कुछ भी हूँ या होने की आशा रखता हूँ उसका श्रेय सिर्फ मेरी माँ को जाता है
जब हमें बोलना नहीं आता था तो माँ समझ जाती थी
आज हम हर बात पर कहते हैं माँ तू नहीं समझेगी
तुम क्या सिखाओगे मुझे प्यार करने का सलीका
मैंने माँ के एक हाथ से थप्पड़ तो दुसरे हाथ से रोटी खायी है
-
तेरे क़दमों में ये सारा जहां होगा एक दिन
माँ के होठों पे तबस्सुम को सजाने वाले
#6 - माँ पर शायरी
दिन भर की मशक़्क़त से बदन चूर है लेकिन
माँ ने मुझे देखा तो थकान भूल गई है
ठोकर न मार मुझे पत्थर नहीं हूँ मैं
हैरत से न देख मुझे मंज़र नहीं हूँ मैं
तेरी नज़रों में मेरी क़दर कुछ भी नहीं
मेरी माँ से पूछ उसके लिए क्या नहीं हूँ मैं
-
वह माँ ही है जिसके रहते
जिंदगी में कोई गम नहीं होता
दुनिया साथ दे या ना दे पर
माँ का प्यार कभी कम नहीं होता
&%
माँ बाप की एक दुआ ज़िन्दगी बना देती है,
मगर खुद रोएगी आप को हँसा देगी,
कभी भूल कर भी माँ को ना रुलाना,
एक छोटी सी बूँद पूरी धरती हिला देगी…
-
माँ अपने बच्चो पर सब निछावर करती है,
बिना लालच उन्हें प्यार करती है,
भगवान का दूसरा रूप है
हमारी माँ जो हर दुःख में
हमारा साथ देती है….
हम सबकी माँ के लिए….
#7 - जिसकी माँ नहीं होती शायरी
एक हस्ती है जो जान है मेरी,
जो जान से भी बढ़ कर शान हे मेरी,
रब हुक्म दे तो कर दू सज्दा उसे,
क्यूँ की वो और नही
माँ है मेरी…..
|| हैप्पी मदर डे ||
मन की बात जान ले जो,
आँखों से पढ़ ले जो,
दर्द हो या चाहे ख़ुशी,
वो हस्ती जो बेपन्ना प्यार करे,
माँ ही तो है जो बच्चो के लिए जिए…..
|| हैप्पी मदर्स डे ||
-
मेरी प्यार की लिस्ट में
है सिर्फ तुम्हारा नाम
सिलेक्शन की भी लिस्ट में
है सिर्फ तुम्हारा नाम
तुम ही मेरी माँ और मेरी दोस्त हो
मेरा प्यार हमेशा तुम्हारे साथ हो.
|| मदर डे की शुभकामनाएँ ||
&%
मंजिल दूर और सफ़र बहुत है,
छोटी सी ज़िन्दगी की फिकर बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमें,
लेकिन माँ की दुआओं में असर बहुत हैं….
-
हजारो फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए,
हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए
हजारों बून्द चाहिए समुद्र बनाने के लिए,
पर “माँ “अकेली ही काफी है,
बच्चो की जिन्दगी को स्वर्ग बनाने के लिए..!!
#8 - माँ पर दो लाइन शायरी
प्यार करना कोई तुमसे सीखे
प्यार कराना कोई तुमसे सीखे
तुम ममता की मूरत ही नहीं,
सब के दिल का एक टुकड़ा हो
मैं कहती, कहता हूँ माँ,
तुम हमेशा ऐसी ही रहना…
|| मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएँ ||
माँ से रिश्ता ऐसा बनाया जाए,
जिसको निगाहों में बिठाया जाए,
रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा
वो अगर उदास हो तो हमसे भी मुस्कुराया ना जाए.
|| हैप्पी मदर डे की हार्दिक शुभकामनाएँ ||
-
कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती,
सब कुछ मिल जाता है लेकिन “माँ” नहीं मिलती…
माँ-बाप ऐसे होते हैं दोस्तों जो ज़िन्दगी में फिर नहीं मिलते,
खुश रखा करो उनको फिर देखो जन्नत कहाँ नहीं मिलती.
&%
माँ” की एक दुआ जिन्दगी बना देगी,
खुद रोएगी मगर तुम्हे हँसा देगी…
कभी भुल के भी ना “माँ” को रूलाना,
एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी…!!
-
बच्चों को खिलाकर जब सुलादेती है माँ,
तब जाकर थोडा सा सुकोन पाती है माँ,
प्यार कहते हैं किसे ? और ममता क्या चीज़ है ?,
कोई उन बच्चों से पूछे जिनकी गुज़र जाती है माँ,
चाहे हम खुशियों में माँ को भूल जाएँ ,
जब मुसीबत सर पर आती है तो याद आती है माँ.
#9 - Mothers Day Images Shayari
कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती,
सब कुछ मिल जाता है लेकिन “माँ” नहीं मिलती…
माँ-बाप ऐसे होते हैं दोस्तों जो ज़िन्दगी में फिर नहीं मिलते,
खुश रखा करो उनको फिर देखो जन्नत कहाँ नहीं मिलती.
माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ,
थक गया हूँ मुझे अपने आँचल में सुलाओ,
उँगलियाँ फेर कर बालों में मेरे,
एक बार फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ
-
ये कहकर मंदिर से फल की पोटली चुरा ली माँ ने….
तुम्हे खिलाने वाले तो और बहुत आ जायगे गोपाल…
मगर मैने ये चोरी का पाप ना किया तो भूख से मर जायेगा मेरा लाल…!
&%
“माँ” की एक दुआ जिन्दगी बना देगी,
खुद रोएगी मगर तुम्हे हँसा देगी…
कभी भुल के भी ना “माँ” को रूलाना,
एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी…!!
-
आँख खोलू तो चेहरा मेरी माँ का हो
आँख बंद हो तो सपना मेरी माँ का हो
मैं मर भी जाऊं तो भी कोई गम नहीं
लेकिन कफ़न मिले तो दुपट्टा मेरी माँ का हो!!
#10 - Mother Day Shayari In Urdu
ऐ मेरे मालिक
तूने गुल को गुलशन में जगह दी,
पानी को दरिया में जगह दी,
पंछियो को आसमान मे जगह दी,
तू उस शख्स को जन्नत में जगह देना,
जिसने मुझे “..नौ..” महीने पेट में जगह दी….!!
कौन कहता कि बचपन वापस नही आता,
दो घड़ी माँ के पास तो बैठ कर देखो,
बच्चा ना महसूस करो फिर कहना…!!!
-
माँ ओ मेरी माँ, आज भी मेरी आँखों में आँसू आ जाते हैं,
जब तेरी आँचल के छाओं में गुज़रे दिन याद आते हैं,
काश मैं आज तेरी गोदी में कुछ पल के लिए सो पाता,
मेरे बचपन के तेरे साथ बीते वो सारे लम्हे याद आते हैं…!!!
&%
माँ के बिना जिन्दगी वीरान होती है,
तनहा सफ़र में हर राह सुनसान होती है,
जिन्दगी में माँ का होना जरुरी है,
माँ कि दुआओं से ही हर मुश्किल आसन होती है…!!!
-
सीधा साधा भोला भाला मै ही सबसे अच्छा हूँ,
कितना भी हो जाऊ बड़ा माँ मै आज भी तेरा बच्चा हूँ…!!!
Related Posts :
Thanks For Reading मातृ दिवस की शायरी | Happy Mother's Day Shayari in Hindi. Please Check Daily New Updates On DevisinhSodha.com Blog For Fresh WhatsApp Status, Hindi Shayari, Book Summaries, Hindi Quotes And Festival Wishes in Hindi And English.
No comments:
Post a Comment