151+ Shradhanjali Shok Sanedesh RIP Condolence Messages in Hindi 2023
Latest Shradhanjali Shok Sanedesh RIP Condolence Messages in Hindi. Read Best भावपूर्ण श्रद्धांजलि संदेश इन हिन्दी, मृत्यु के बाद शोक संदेश हिन्दी मे, कंडोलेंस मैसेज इन हिंदी, उर्दू में शोक संदेश, शोक संदेश व्यक्त करने की शायरी हिन्दी मे, अश्रुपूरित श्रद्धांजलि इन हिंदी, भावपूर्ण श्रद्धांजलि संदेश मराठी, कंडोलेंस मैसेज इन हिंदी फॉर मदर, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे in Hindi, दोस्त की मौत पर शोक संदेश And Share it On Facebook, Instagram And WhatsApp.
#1 - Top 10 Shradhanjali Shok Sanedesh RIP Condolence Messages in Hindi
उठ गई हैं सामने से कैसी-कैसी
सूरतें रोइए किस के लिए
किस-किस का मातम कीजिए।
कोई यह नहीं समझ सकता है
कि अलगाव कितना कठिन है…
यह हमारे प्रिय दादी के दिलों
में केवल शाश्वत स्मृति है।
कहानी ख़त्म हुई और ऐसी ख़त्म हुई
कि लोग रोने लगे तालियाँ बजाते हुए।
मैं आपके नुकसान के लिए
सच में माफी चाहता हूँ।
आपका चाचा छूट जाएगा
और वह कभी नहीं भुलाया जाएगा,
उसकी आत्मा को शांति मिले।
हम आपके और आपके परिवार के लिए प्रार्थना करेंगे।
नियति के आगे किसी की नहीं चली है,
इस बार उसने एक दिव्यात्मा को अपने चरण में शरण दी है,
उस दिवंगत आत्मा को मोक्ष प्राप्त हो।
#2 - भावपूर्ण श्रद्धांजलि संदेश इन हिन्दी
हम नहीं जानते कि आपके दर्द को
कैसे ठीक किया जाए लेकिन
काश हम ऐसा कर पाते।
हमारी सबसे ईमानदार संवेदना।
ॐ शांति!
अंकलजी के जाने का दुःख जितना आपको है
उतना शायद ही किसी को हो
पर दुःख की इस घड़ी में
आप अकेले बिल्कुल नहीं हैं
हम सब आपके साथ हैं।
पहाड़ों के पीछे गया हुआ
सूरज फिरसे दिखेगा,
पर पहाड़ों के पीछे गए हुये
हमारे अपने फिरसे कभी नहीं दिखेंगे।
बच्चे पूछते है जब आपके बारे में,
आपका वही किस्सा हर बार सुनाता हूँ,
कभी नहीं होगा आपकी यादो का अँधेरा…
क्योंकि रोज दिल में आपके नाम का दीपक जलाता हूँ।
मृत्यु दुःख जरूर है
पर आप अकेले नहीं हैं।
हिम्मत और हम आपके साथ हैं।
#3 - मृत्यु के बाद शोक संदेश हिन्दी मे
बगीचे मे फूल तो सिर्फ कुछ दिनों
के लिए खिलते है,
भगवान तो सिर्फ उन्हे अपने पास बुलाते है
जो भगवान को सबसे प्यारे लगते है।
आपकी मौसी के निधन पर
आपको और आपके परिवार
को हमारी संवेदना।
हो सकता है कि हमारी
दोस्ती और प्रार्थना आपको
इस कठिन समय से गुज़ारे।
बगीचे मे फूल तो सिर्फ कुछ दिनों के लिए खिलता है,
भगवान तो सिर्फ उन्हे अपने पास बुलाता है,
जो उसे सबसे प्यारा लगता है।
मेमोरी हमें बता सकती है कि हम क्या थे,
उन लोगों के साथ कंपनी में
जिन्हें हम प्यार करते थे;
यह हमें यह जानने में मदद नहीं कर सकता
कि हममें से प्रत्येक क्या है।
यह संसार प्रकृति के नियमों के अधीन हैं
और परिवर्तन एक नियम है
शरीर तो मात्र एक साधन है
इस दुःख की घडी में हम सब आपके साथ हैं।
#4 - कंडोलेंस मैसेज इन हिंदी
महान कलाकार के निधन पर
भावभीनी श्रद्धांजलि।
ईश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान प्रदान करें।
-
इस दुःख भरी घड़ी में हम ईश्वर
से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को शन्ति दें।
एक गहना के अलगाव के रूप में
जीवन में कुछ भी अधिक दर्दनाक नहीं है।
भगवान उसकी आत्मा को शांति दे।
मेरी सबसे सच्ची संवेदना।
शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना।
एक दोस्त, एक बेहतरीन लड़की के लिए
मेरे आंसू बह रहे हैं।
भगवान उसकी आत्मा को शांति दे!
दर्द में ये दवा का काम करते हैं,
सीने में सुलग रहे हैं अँगारे जो
ये उन्हें बुझाने का काम करते हैं।
#5 - उर्दू में शोक संदेश
अच्छे लोगों को भगवान् सचमुच
अपने पास ही रखना चाहते हैं
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और
आपको धैर्य प्रदान करें
हमारी संवेदनाएं आप सभी के साथ हैं
सादर चरण स्पर्श।
-
भगवान दिवंगत आत्मा को शन्ति दे,
भावभीनी श्रद्धांजलि
ॐ शान्ति
है आसमां को हसरतें हौसले आज़माने की,
मुमकिन है की तुम खुद को कभी अकेला पाओ,
याद बस यह रखना कि,
उम्मीदें उनको भी थी तुमसे जो आज हैं चले गये।
उनके (व्यक्ति का नाम) निधन से गहरा दुःख हुआ।
यह हम सभी के लिए एक अपूरणीय क्षति हैं।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शन्ति दे और
परिजनों को बल प्रदान करें।
-
मृत्यु जीवन का कठोर सत्य है।
यह बात कडवी ज़रूर है मगर सत्य है।
#6 - शोक संदेश व्यक्त करने की शायरी हिन्दी मे
दुख कितना भी बड़ा क्यों न हो,
धर्य और संतुलन रखिए ,
जीवन की एक सच्ची कहानी है,
मृत्यु एक दिन सबको आनी है,
जाने वाले कभी नहीं आते,
जाने वालों की याद आती है,
स्वयं को संभाले और विश्वास करें,
की समय आपको हारने नहीं देगा।
-
जाने वाले कभी नहीं आते
जाने वालों की याद आती है।
-
हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ,
भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।
फूलो जैसी ज़िंदगी वो शेर
की तरह जीकर गया,
वादा किया था साथ निभाने का
पर बीच मे ही साथ छोड़ दिया।
-
हज़ारों साल नर्गिस अपनी बे-नूरी पे रोती है,
बड़ी मुश्किल से होता है चमन में दीदा-वर पैदा।
#7 - अश्रुपूरित श्रद्धांजलि इन हिंदी
प्यार मेमोरी में
आप हमारे विचारों और प्रार्थनाओं में हैं
सबसे यादगार यादें
आप की सोच और आपको आशा और आराम की पेशकश
आपको याद रखने वाली यादों में शांति और प्रेम मिल सकता है।
-
अच्छे लोग दिलों में इस तरह उतर जाते हैं,
कि मरने के बाद भी अमर हो जाते हैं।
-
जाने वाले कभी नहीं आते,
जाने वालों की याद आती है।
प्रार्थना और शौकीन यादें वो हैं जो
हमें अपने प्रिय दिवंगत को याद करनी हैं।
मेरी सबसे हार्दिक संवेदना।
-
जब हम अपने जीवन में अपने सबसे प्यारे व्यक्ति को खो देते हैं
तो समय थमा हुआ सा प्रतीत होता है लेकिन यह जरुरी है
कि आप खुद को व परिवार को संभालें और बाकी का
कार्य हौसलों के साथ शुरू करें, ताकि उनकी आत्मा को
सुकून मिले और वो स्वर्ग में शांति से विराजें।
#8 - भावपूर्ण श्रद्धांजलि संदेश मराठी
वे सूरतें इलाही किस मुल्क बस्तियाँ हैं
अब देखने को जिन के आँखें तरसतियाँ हैं
ये हिजरतें हैं ज़मीन ओ ज़माँ से आगे की
जो जा चुका है उसे लौट कर नहीं आना।
-
वक्त के साथ जख्म तो भर जायेंगे,
मगर जो बिछड़े सफर जिन्दगी में
फिर ना कभी लौट कर आयेंगे।
-
समय बीत रहा है, जख्म भर रहे है,
उनके साथ बिताये वो हर पल, याद आ रहे है।
जीवन की यह एक सच्ची कहानी हैं,
मृत्यु एक दिन सबको आनी हैं।
-
साथ छूट गयी, बात रह गयी,
आशा की लौ बुझ गयी,
नजरे है भगवान के द्वार पर,
राह देख रहे है हम,
आपके पुनर्जन्म की।
#9 - कंडोलेंस मैसेज इन हिंदी फॉर मदर
मैं जो कह सकता हूं वह यह घटना है,
मेरे विचार मेरी भविष्य की प्रार्थनाओं में होंगे।
-
हम आपके और आपके परिवार के लिए प्रार्थना करेंगे।
भगवान जो करता है उसके पीछे कुछ न कुछ छिपा होता है,
हो सकता है कि इस बार उसने आपकी माँ के लिए फैसला किया हो,
ताकि वह आराम कर सके,
भगवन आपकी माताजी की आत्मा को शांति दें।
-
होनी को कौन टाल सकता हैं,
ईश्वर की इच्छा के सामने
इंसान बेबस होता हैं.
आपकी माता जी की आत्मा को शन्ति मिले.
ईश्वर इस दुःख की घड़ी में आपको धैर्य और शक्ति दे।
मुझे आपके नुकसान के लिए बहुत खेद है
लेकिन उनका प्यार हमेशा आपकी यादों में रहेगा
-
हम आपके हालिया नुकसान के बारे में बहुत दुखी हैं और,
आप और आपके परिवार के लिए
हम ईमानदारी से संवेदना व्यक्त करना चाहते हैं।
बिछड़ा कुछ इस अदा से कि रुत ही बदल गई
इक शख़्स सारे शहर को वीरान कर गया।
#10 - ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे in Hindi
रहने को सदा दहर में आता नहीं कोई
तुम जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं।
-
हम गहराई से पीड़ित हैं और इस क्षण को महसूस करने
वाले शब्दों को व्यक्त करने में कोई मदद नहीं मिलती है।
गंभीर सांत्वना!
-
होनी को कौन टाल सकता है,
प्रकृति के सामने हर जीव-निर्जीव बेबस है,
आपके पिताजी की आत्मा को शांति मिले,
ईश्वर इस दुख की घड़ी में आपको धैर्य तथा शक्ति दे।
भगवान राम भी तो देवता होते हुए
संसार की इस नियति में बंधे रहे
उनके पिताश्री की मृत्यु हुई।
हम तो मात्र इन्सान है।
आप परिवार को और स्वयं को संभालें।
प्रभु दिवंगत आत्मा को शांति दें।
-
मत सहल हमें जानो फिरता है फ़लक बरसों
तब ख़ाक के पर्दे से इंसान निकलते हैं
रहने को सदा दहर में आता नहीं कोई
तुम जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं।
Related Posts :
Thanks For Reading 151+ Shradhanjali Shok Sanedesh RIP Condolence Messages in Hindi. Please Check Daily New Updates On Devisinh Sodha Blog For Get Fresh Hindi Shayari, WhatsApp Status, Hindi Quotes, Festival Quotes, Hindi Suvichar, Hindi Paheliyan, Book Summaries in Hindi And Interesting Stuff.
No comments:
Post a Comment