नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | 101+ Happy New Year Wishes Quotes Messages in Hindi 2024
Latest Happy New Year Quotes in Hindi - Read Best नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं, हैप्पी न्यू ईयर शायरी हिंदी, Happy New Year Anmol Vachan In Hindi, हैप्पी न्यू ईयर के मैसेज, हैप्पी न्यू ईयर शायरी, न्यू ईयर लव शायरी, फनी न्यू ईयर शायरी इन हिंदी And Share it On Facebook, WhatsApp And Instagram.
#1 - Top 10 Happy New Year Quotes in Hindi 2024
आने वाला वर्ष 2024 आपके जीवन में खुशियां,
स्वास्थ्य, सुख, समृद्धि लेकर आए
सभी पर ईश्वर की कृपा एवं स्नेह सदैव बना रहे
इस कामना के साथ नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
जब टूटने लगे हौसला तो बस ये याद रखना
बिना मेहनत के हासिल तख्तो ताज नहीं होते
ढूंढ़ लेना अंधेरों में भी मंजिल अपनी
जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते
“आपको नया साल मुबारक हो”
फूल खिलेंगे गुलशन में, तब खूबसूरती नज़र आएगी
बीते साल की खट्टी मीठी यादें ही बस संग रह जाएँगी
आओ जश्न मनाते हैं, नए साल का साथ मिलकर
नए साल की पहली सुबह, खुशियां जो अनगिनत लाएगी
बीते साल को विदा इस कदर करते हैं
जो नहीं किया वो भी कर गुज़रते हैं
नए साल के आने की खुशियां तो सब मनाते हैं
हम इस बार बीते साल की यादों का जश्न मनाते हैं
इस नये वर्ष में जो तुम
चाहो वो हो जाये
हर दिन हो खूबसूरत
हर रात रोशन हो जाये
#2 - नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
इस साल भी बनी रहे दोस्ती हमारी
आपस में प्यार की बढती रहे खुमारी
एक दूजे के सुख-दुःख में रहें साथ
कभी ना छुटे ए दोस्त तेरा और मेरा साथ
जान है जनवरी, प्यार है फ़रवरी
मस्त हैं मार्च,आशा है अप्रैल
मिलन है मई,जुदाई है जून
जख्म है जुलाई,आशिकी है अगस्त
सितम है सितम्बर, ओके है अक्टूबर
नगमे हैं नवम्बर, दीदार है दिसम्बर
मेरी जान है हैप्पी न्यू इयर
नया सवेरा नयी किरण के साथ
नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ
आपको नया साल मुबारक हो ढेर सारी दुआओं के साथ
हैप्पी न्यू ईयर
काश ये आनेवाला साल दो हिस्सों में बंट जाये
मैं फिर से 20 का
और तू 18 की हो जाये
2022 भी पुराना हो चला
हर पल गुजरा वक़्त, बेगाना हो चला
मंजिल है अभी दूर हमसे, हम अभी राहों में है
यादों का साथ हमारी सांसो में है
नया साल का इंतजार सारी महफ़िल को है
नये साल 2024 की हार्दिक शुभकामनायें
#3 - Happy New Year Wishes in Hindi
किसी को अपनी खूबियों का एहसास नहीं होता
आप जैसे दोस्त का मिलना इत्तेफ़ाक़ नहीं होता
कुछ अच्छाइयाँ हम में भी होंगी जरूर
वरना यूँ ही आपसे हमारा दोस्ताना ना होता
नया साल 2024 की हार्दिक शुभकामनायें
भुलाकर सारे दुःख भरे पल
दिल में बसा लो आने वाला कल
मुस्कुराओ खुल कर चाहे जो भी हो पल
क्योंकि आ रहा है नया साल लेकर खुशियों के पल
नववर्ष की बहुत बहुत शुभकामनायें
फूल खिल कर चमन में खुशबू फैलाता है
प्यार किसी के दिल में मोहब्बत बरसाता है
दिसम्बर नए साल की याद दिलाता है
नया साल का सफर दोस्तों के साथ शुरू होता है
सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से
सामना न हो कभी तन्हाईओं से
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों से
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनायें
नए रंग हों नयी उमंगें, आँखों में उल्लास नया
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग
नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया
नएवर्ष की हार्दिक बधाई
#4 - Happy New Year Messages in Hindi
दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूँ
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूँ
नाम है मेरा एसएमएस
आपको हैप्पी न्यू इयर विश करने आया हूँ
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनायें
इस साल आपके घर खुशियों की हो धमाल
दौलत की ना हो कमी आप हो जाएँ मालामाल
हँसते मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका हाल
तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल
मुबारक हो तुम्हें नववर्ष का महिना
चमको तुम जैसे फागुन का महिना
पतझड़ न आये आपकी जिन्दगी में
यही है दोस्त अपनी तम्मना
हम आपके दिल में रहते हैं
सारे दर्द आपके सहते हैं
कोई हम से पहले विश न कर दे आपको
इस लिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं
हैप्पी न्यू ईयर 2024
स्वागत है नव वर्ष तुम्हारा
अभिनंदन नववर्ष तुम्हारा
देकर नवल प्रभात विश्व को
हरो त्रस्त जगत का अंधियारा
हर मन को दो तुम नई आशा
बोलें लोग प्रेम की भाषा
समझें जीवन की सच्चाई
पाटें सब कटुता की खाई
जन-जन में सद्भाव जगे
और घर-घर में फैले उजियारा
“नववर्ष मंगलमय हो”
#5 - हैप्पी न्यू ईयर शायरी हिंदी
आपकी आँखों में सजे हैं जो भी सपने
और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए
आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं
नव वर्ष की शुभकामनाएं
भूल जाओ बीते हुए कल को
दिल में बसालो आने वाले कल को
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल
खुशियां लेकर आयेगा आने वाला कल
आप जहाँ जायें वहां से करें सभी के आंसू उड़ान
सब लोग आपको ही माने अपना प्यार
आपकी हर राह हो हमेशा साफ़
और खुदा दे आपको एक नया झकास नया साल
नया साल आये बनके उजाला
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करता है आपका यह चाहने वाला
-
दिसम्बर तो ऐसे साथ छोड़ रहा है
जैसे कल से तेरी याद कभी आयेगी ही नही
#6 - Happy New Year Anmol Vachan In Hindi
सोचा किसी अपने से बात करे
अपने किसी को याद करे
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनायें देने का
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आपसे करें
हर साल आता है
हर साल जाता है
इस साल आपको
वो सब मिले
जो आपका
दिल चाहता है
नव वर्ष 2024 की मँगलकामनाएँ
-
नए साल की पावन बेला में एक नई सोच की ओर कदम बढ़ाएँ
हौसलों से अपने सपनों की ऊंचाइयों को छू कर दिखाएँ
जो आज तक सिमट कर रह गये थे ख्यालों में
उन सपनों को नव वर्ष 2024 में सच कर दिखाएँ
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार
आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्यौहार
इस उम्मीद के साथ आओ भूलके सारे गम
न्यू इयर 2024 को हम सब करें वेलकम
हैप्पी न्यू इयर
-
इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना
दिल में यादों के चिराग जलाये रखना
बहुत प्यारा सफर रहा 2022 का
बस ऐसा ही साथ 2024 में भी बनाये रखना
नववर्ष की शुभकामनाएं
#7 - हैप्पी न्यू ईयर के मैसेज
नववर्ष की पावन वेला में, यही है शुभ सन्देश
हर दिन आये आपके जीवन में, लेकर खुशियाँ विशेष
“नववर्ष की हार्दिक बधाई”
दस्तक दी किसी ने कहा सपने लाया हूँ
खुश रहो आप हमेशा इतनी दुआ लाया हूँ
आपको “हैप्पी न्यू ईयर” विश करने आया हूँ
-
ये साल अगर इतनी मोहलत दिलवा जाए तो अच्छा है
ये साल अगर हमको हमसे मिलवा जाए तो अच्छा है
चाहे दिल की बंजर धरती सागर भर आंसू पी जाए
ये साल मगर कुछ फूल नए खिलवा जाए तो अच्छा है
“नया साल मुबारक हो”
हर साल कुछ देके जाता है
हर नया साल कुछ लेके आता है
चलो इस साल कुछ अच्छा कर दिखाये
हैप्पी न्यू ईयर
-
ये साल हमारी किस्मत को कुछ नए ढंग से आंकेगा
ये साल हमारी हिम्मत में कुछ नए सितारे टाँकेगा
इस साल अगर हम अंदर से दुःख की बदली को हटा सके
तो मुमकिन है इसी साल हम सबमें सूरज झांकेगा
“नववर्ष की शुभकामनायें”
#8 - हैप्पी न्यू ईयर शायरी
नया साल आये बनके उजाला
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपरवाला
यही दुआ करता है आपका यह चाहने वाला
हैप्पी न्यू ईयर 2024
बीत गया जो साल भूल जायें
इस नये साल को गले लगायें
करते हैं हम दुआ रब से सर झुका के
इस साल आपके पूरे हो जायें
-
इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना
दिल में यादों में चिराग जलाये रखना
बहुत प्यारा रहा 2022 का सफर
2024 में भी ऐसा ही साथ बनाये रखना
शेर कभी छुपकर शिकार नहीं करते
बुजदिल कभी खुलकर वार नहीं करते
जानी हम वो हैं
जो हैप्पी न्यू ईयर कहने के लिए
1 जनवरी का इन्तजार नहीं करते
-
नया साल नयी खुशियाँ लायेगा
नयी उम्मीदों को जगायेगा
परायापन को करके दूर
सबके दिलों में अपनेपन को लायेगा
#9 - न्यू ईयर लव शायरी
आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष
महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नववर्ष
नववर्ष की शुभकामनायें
पहली मुलाकात में कुछ ऐसा हुआ अहसास
उनके मुहब्बत के दो लफ्ज थे बहुत ख़ास
आखिरी मुलाकात में कुछ तो कहना ही था उनसे
हम सोचते ही रह गए और गुजर गया साल
हैप्पी न्यू ईयर 2024
-
नए साल की सुबह के साथ
आपकी जिंदगी भी उजालों से भर जाये
नया साल आपको और आपके परिवार को बहुत बहुत मुबारक हो
आखों में No Tear
दिल में No Fear
Forget Everything and Enjoy Dear
मेरे दोस्त
आपको दिल से हैप्पी न्यू ईयर
-
कभी हंसाती है, कभी रुलाती है
ये जिंदगी भी ना जाने कितने रंग दिखाती है
हँसते हैं तो कभी आँखों में नमी आ जाती है
न जाने ये कैसी यादें हैं जो दिल में बस जाती हैं
दुआ करते हैं इस नए साल के अवसर पर
मेरे दोस्तों के लबों पे सदा मुस्कान रहे
क्यूंकि उनकी हर मुस्कराहट हमें ख़ुशी दे जाती है
#10 - फनी न्यू ईयर शायरी इन हिंदी
नए साल में नयी बहार
नयी बात और नए विचार
जीवन बने नया त्यौहार
मिलें खुशियां आपको इस बार
हैप्पी न्यू ईयर 2024
नए साल के पहले दिन
की आपको बहुत बहुत शुभकामनाएं
हैप्पी न्यू ईयर 2024 फॉर यू
-
नये वर्ष में नयी उमंगें लेकर आये साल नया
आपस में मिल जुलकर सबमें प्रेम बढ़ाये साल नया
आपको नये साल 2024 की हार्दिक शुभकामनायें
दुःख का एक लम्हा भी किसी के पास ना आये
ईश्वर करे कि नया साल सबको रास आये
नये साल 2024 की हार्दिक शुभकामनायें
-
“खुद को बदलना सिखो,
साल तो हर साल बदलता है।”
Related Posts :
Thanks For Reading नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | Happy New Year Wishes Quotes Messages in Hindi. Please Check Daily New Updates On DevisinhSodha.com Blog For Fresh WhatsApp Status, Hindi Shayari, Book Summaries, Hindi Quotes And Festival Wishes in Hindi And English.
Very Nice नए साल की हार्दिक शुभकामनाये ॥ Happy New Year
ReplyDelete