101+ Good Night Captions in Hindi For Instagram 2023
Latest Good Night Captions in Hindi For Instagram - Read Best Good Night Shayari, गुड नाईट कोट्स इन हिंदी विथ इमेजेज, Good Night Quotes In Hindi Motivational, गुड नाईट सुविचार इन हिंदी, Good Night Quotes In Hindi For Friends, Good Night Quotes In English, गुड नाईट मैसेज इन हिंदी, Good Night Quotes In Hindi Love, Good Night Quotes In Hindi With Images And Share it On WhatsApp, Facebook And Instagram.
#1 - Top 10 Good Night Captions in Hindi For Instagram
अगर कल का दिन अच्छा था तो रुकिए नहीं.
हो सकता है आपके जीत का
सिलसिला बस अभी शुरू ही हुआ हो.
आज प्यारी सी सुबह बोली: उठ देख क्या नजारा है,
मैने कहा: रुक पहले उसे SMS भेज दू,
जो इस सुबह से भी प्यारा है.
Good Morning !
इस अफ़सोस के साथ मत उठो कि
कल तुम कुछ हासिल नहीं कर पाये.
ये सोचते हुए जागो कि
आज तुम क्या हासिल कर सकते हो.
आसमान मे सुरज निकल आया है,
फिजाओं मे एक नया रंग छाया है,
जरा मुस्कुरा दो, ना यु खामोश रहो,
आपकी मुस्कान को देखने ही तो,
ये हसीन सवेरा आया है.
Good Morning !
एक छोटा सा कदम
एक महान सफर की
शुरुआत हो सकता है.
#2 - Good Night Shayari
आसमान में इतने तारे हो की,
आसमान न दिखाई दे.
आप की ज़िन्दगी में इतनी खुशिया हो की,
गम न दिखाई दे.
Good Morning!
फूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा
सितारों के आँगन में हो घर तेरा
दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को
कि तुझ से भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा.
आपकी ज़िंदगी में कभी गम ना हो,
आपकी आँखें कभी आंसुओं से नम ना हो,
मिले आपको ज़िंदगी में सारी खुशियाँ,
भले ही उस ख़ुशी में हम ना हो.
सुप्रभात!
हर सुबह आपकी कहानी में
एक नया पेज शुरू कर देती है,
आज इसे महान बनाएं.
सपनों के जहाँ से अब लौट आओ,
हुई है सुबह अब जाग जाओ,
चाँद तारों को अब कहकर अलविदा,
इस नए दिन की खुशियों मे खो जाओ!
#3 - गुड नाईट कोट्स इन हिंदी विथ इमेजेज
नहीं लिखा किस्मत में कुछ तो गम नहीं करता,
है क्या कुछ ऐसा जो मेहनत से नहीं मिलता.
शबनम की बुँदे फूलों को भीगा रही है,
ठंडी लहरे ताजगी जगा रही है,
हो जाए आप भी उसमे शामिल,
एक प्यारी सी सुबह आपको बुला रही है.
ये मायने नहीं रखता कि
तुम्हारी ज़िन्दगी कितनी अच्छी या बुरी है,
हर सुबह उठो और शुक्रगुज़ार रहो
कि तुम अब भी ज़िंदा हो.
सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
आंख खुलते ही आपकी याद होती है,
खुशियो के फूल हो आपके आँचल मे,
ये मात्र होंठों पे पहली फरियाद होती है!
हर रोज जब आप उठें,
आइना देखें और खुद से एक अच्छी मुस्कान दें,
मुस्कान जीवन का पवित्र उपहार है.
“सुप्रभात”
#4 - Good Night Quotes In Hindi Motivational
कलियों के खिलने के साथ,
एक प्यारे एहसास के साथ,
एक नए विश्वास के साथ,
आपका दिन शुरू हो एक मिठी मुस्कान के साथ.
Good Morning !
-
शुरआत करने के लिए महान होने की ज़रुरत नहीं है,
पर महान होने के लिए शुरआत करना पड़ता है,
उठो और जोश के साथ इस दिन पर धावा बोल दो.
जीवन के हर मोड़ पर सुनहरी यादों को रहने दो,
जुबां पर हर वक्त मिठास रहने दो,
ये अंदाज है जीने का,
ना रहो उदास और ना किसी को रहने दो !
जब आप सुबह उठें,
सोचिये ज़िंदा होना कितना बड़ी बात है
आप साँसे ले सकते हैं, सोच सकते हैं,
खुशियां मना सकते हैं, प्रेम कर सकते हैं.
ख़ुशी उनको नहीं मिलती,
जो अपनी शर्तो पे
जिंदगी जिया करते है!
ख़ुशी उनको मिलती है,
जो दूसरों की ख़ुशी के लिए,
अपनी शर्ते बदल लिया करते है.
Good Morning!
#5 - गुड नाईट सुविचार इन हिंदी
जब आप एक कृतज्ञ ह्रदय के साथ
दिन की शुरुआत करते हैं,
भीतर से रौशनी उजागर हो जाती है.
“सुप्रभात”
-
फिर उम्मीदों भरी सुबह आई है,
सूरज को साथ लाई है,
हमारी दोस्ती का ये असर भी तो देखो,
हवाएं भी आपको गुड मोर्निंग कहने आईं हैं!
आज जब आप उठ रहे थे,
कोई अपनी आखिरी साँसे ले रहा था.
एक और दिन के लिए ईश्वर को धन्यवाद दीजिये.
इसे बर्वाद मत करिये.
भुला दो बीता हुआ कल,
दिल में बसाओ आने वाला कल,
हँसो और हँसाओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियाँ लेकर आयेगा ये आने वाला कल!
-
हर एक नयी सुबह हम फिर से पैदा होते हैं,
हम आज क्या करते हैं यही मांयने रखता है.
“सुप्रभात”
#6 - Good Night Quotes In Hindi For Friends
ईश्वर कहते है उदास न हो, मैं तेरे साथ हुँ,
पलकों को बंद कर और दिल से याद कर,
मैं कोई और नहीं तेरा विश्वास हुँ.
Good Morning!
-
जित और हार आपकी सोच पर निर्भर करती हैं
मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जित होगी.
-
हर फूल आपको एक नया अरमान दे,
सूरज की हर किरण आपको सलाम दे,
निकले कभी जो एक आँसू भी आपका,
तो खुदा आपको उससे दोगुनी मुस्कान दे!
उठो, नयी ताजगी के साथ शुरुआत करो,
हर दिन में जगमगाते अवसर को देखो.
-
मुश्किल भरी सुबह है ?
अपना हाथ दिल पर रखो.
इसे महसूस करो, इसे मकसद कहते हैं.
तुम किसी वज़ह से ज़िंदा हो.
हार मत मानो.
Good Morning !
#7 - Good Night Quotes In English
ना बनाओ अपने सफ़र को
किसी कश्ती का मोहताज़,
चलो इस शान से कि तूफ़ान भी झुक जायें.
-
एक छोटी सी चीटी आपके पैर को काट सकती है
पर आप उसके पैर को नहीं काट सकते.
इसलिए जीवन में किसी को छोटा ना समझें,
वह जो कर सकता है शायद आप ना कर पायें.
“सुप्रभात”
-
भूख रिश्तों को भी लगती है,
प्यार कभी परोस कर तो देखिए.
इंसान कहता है अगर पैसा हो तो
मैं कुछ कर के दिखाऊं,
और पैसा कहता है कि
तू कुछ कर के दिखा तो मैं आऊं.
-
हम वो हैं जो हार कर भी यह कहते हैं,
वो मंज़िल ही बदनसीब थी
जो हमें ना पा सकी
वरना जीत की क्या औकात जो हमें ठुकरा दे.
#8 - गुड नाईट मैसेज इन हिंदी
डाली पर बैठे हुए परिंदे को
पता है कि डाली कमज़ोर है.
फ़िर भी वह उस डाली पर है.
क्योंकि उसको डाली से ज्यादा
अपने पँख पर भरोसा है.
-
विपरीत समय की निराशाओं के काले बादल,
धैर्य की आशाओं के आगे
ज्यादा समय तक टिक नहीं सकते.
-
मेरी मंजिल मेरे करीब है इसका मुझे ‘एह्सास’ है.
गुमान नहीं मुझे इरादों पे अपने,
ये मेरी ‘सोच’ और हौंसलों का ‘विश्वास’ है.
काबिलियत इतनी बढाओ कि
आपको हराने के लिये
कोशिशें नही साजिशें करनी पड़ें.
-
मजबूत होने मे मज़ा ही तब है
जब सारी दुनिया कमज़ोर कर देने पर तुली हो.
#9 - Good Night Quotes In Hindi Love
“विश्वास” में विष भी है आस भी है
ये स्वयं पर निर्भर करता है कि,
क्या ग्रहण करना है.
-
सूर्य बोलते नही उनका प्रकाश परिचय देता हैं
ठीक उसी प्रकार आप अपने बारे में कुछ न बोले,
अच्छे कर्म करते रहे वही आपका परिचय देंगे.
-
मैदान में हरा व्यक्ति एक बार जीत सकता है
लेकिन मन का हारा व्यक्ति कभी नहीं जीत सकता.
पेड़ की शाखा पर बैठा पंछी
कभी भी डाल हिलने से नहीं घबराता
क्योंकि पंछी डाली पर नही
अपने पंखों पर भरोसा करता है.
-
अकसर वही रिश्ता लाजवाब होता है,
जो जमाने से नहीं जज्बातों से जन्मा होता है.
“सुप्रभात”
#10 - Good Night Quotes In Hindi With Images
भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाता है,
भरोसा दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाता है.
“सुप्रभात”
-
छोटी छोटी बाते दिल में रखने से
बड़े बड़े रिश्ते कमज़ोर हो जाते है.
“सुप्रभात”
-
खो देता है जो वक्त को वह जिंदगी भर पछताता है,
क्योंकि गुजरा हुआ वक्त कभी लौटकर नहीं आता है.
“सुप्रभात”
अगर कोई तुम्हें नजरअंदाज करें
तो यह बात याद रखना..
दुनिया हर उस चीज को नजर अंदाज कर देती है.
जो उसकी हैसियत से बाहर होती है.
“सुप्रभात”
-
यह जमीन में बैठकर क्यों आसमान देखता है.
पंखों को खोल लोग उड़ान देखते है.
“सुप्रभात”
Related Posts :
Thanks For Read 101+ Good Night Captions in Hindi For Instagram. Please Check New Updates Daily On #Devisinh_Sodha Blog For Get Daily New WhatsApp Status, Hindi Shayari, Hindi Quotes, Book Summaries, Instagram Captions And Much More.
No comments:
Post a Comment