199+ Good Morning Captions in Hindi For Instagram 2023
Latest Good Morning Captions in Hindi For Instagram - Read Best गुड मॉर्निंग मैसेज इन हिंदी फॉर व्हाट्सएप्प, हार्ट टचिंग गुड मॉर्निंग मैसेज, गुड मॉर्निंग मैसेज इन हिंदी फोटो, गुड मॉर्निंग मैसेज इन हिंदी भगवान, गुड मॉर्निंग मैसेज इन हिंदी, गुड मॉर्निंग मैसेज डाउनलोड हिंदी, गुड मॉर्निंग मोटिवेशनल मैसेज, भगवान सुप्रभात गुड मॉर्निंग हिंदी, Good Morning Quotes In Hindi For Whatsapp, Good Morning Captions For Friends, Good Morning Captions Short And Share it On WhatsApp, Facebook And Instagram.
#1 - Top 10 Good Morning Captions in Hindi For Instagram
संतोष ही सबसे बड़ा धन है
जिसके पास संतोष है..
वह स्वस्थ है, सुखी है और
वही सबसे बड़ा धनवान है
*** Good Morning ***
सुख, शांति एवं समृद्धि
की मंगलकामना
के साथ सुबह की नमस्कार
** सुप्रभात **
परवाह, आदर और थोड़ा समय
यही वो दौलत है जो अक्सर,
हमारे अपने हमसे चाहते हैं
Good Morning!! Suprbhat
जिंदगी आसान नहीं होती
इसे आसान बनाना पड़ता है…
कुछ अंदाज से
कुछ नजरअंदाज से
Good Morning Ji !!
हँसता हुआ मन
और
हँसता हुआ चेहरा
यही जीवन की सच्ची संपत्ति है
Good Morning Dosto
#2 - गुड मॉर्निंग मैसेज इन हिंदी फॉर व्हाट्सएप्प
आशा चाहे कितनी भी कम हो
निराशा से बेहतर ही होती है
सुप्रभात – Good Morning
वक्त का काम तो गुजर जाना है
बुरा है तो सब्र करो
अच्छा है तो शुक्र करो
शुभ प्रभात
Good Morning
जीवन जितना सादा होगा
तनाव उतना ही आधा होगा
योग करें या ना करें
लेकिन जरुरत पड़ने पर
एक दूसरे का सहयोग जरुर करें
दुआओं का कोई रंग नहीं होता
लेकिन जब रंग लाती है
तो जिंदगी रंगों से भर जाती है
सुप्रभात (Good Morning)
खुद को बिखरने मत देना किसी हाल में
लोग गिरे हुए मकान की ईंटें तक ले जाते हैं
सुप्रभात
#3 - हार्ट टचिंग गुड मॉर्निंग मैसेज
यूँ ही नहीं मिलती मंजिलें यक़ीनन
एक जूनून सा दिल में जगाना पड़ता है
पूछा चिड़िया से किसी ने,
कैसे बनाया आशियाना?
बोली भरनी पड़ती है उड़ान बार -बार
तिनका -तिनका उठाना पड़ता है
Good Morning
जो व्यक्ति हर पल दुःख का रोना रोता है
सुख उसके दरवाजे से ही लौट जाता है
ये कशमकश का वहम मत पालो,
जो काम ख़ुशी दे,
आज ही कर डालो
गुड मॉर्निंग
भगवान् ने सिर्फ
दो ही रास्ते दिए हैं|
या तो देकर जाइये
या फिर छोड़कर जाइये||
साथ ले जाने की
कोई व्यवस्था नहीं है
इसलिए सदा प्रसन्न रहें|
सुप्रभात
सुप्रभात
कर्मों की आवाज
शब्दों से ऊँची होती है
Good Morning
#4 - गुड मॉर्निंग मैसेज इन हिंदी फोटो
दूसरों की परेशानी का आनंद ना लें
कहीं भगवान् आपको वही गिफ्ट ना कर दे
क्यूंकि भगवान् आपको वही देता है
जिसमें आपको आनंद मिलता है
-
गीता में स्पष्ट लिखा है कि
निराश ना हों,
कमजोर आपका वक्त है
आप नहीं
जरुरत से ज्यादा सोचने की आदत
इंसान से खुशियां छीन लेती है
सुप्रभात 🌞 🙏
अपनी उम्मीद की टोकरी को खाली कर दीजिये
परेशानियां नाराज होकर खुद चली जायेंगी
Good Morning 🌞 🙏
मेहनत का फल और
समस्या का हल
देर से ही सही
लेकिन मिलता जरूर है.. सुप्रभात!!
Good Morning 🌞 🙏
#5 - गुड मॉर्निंग मैसेज इन हिंदी भगवान
औकात से बड़े दिखावे
इंसान को कर्जदार बना देते हैं.
सुप्रभात!!
Good Morning 🌞 🙏
-
सुरज की पहली किरण ख़ुशी दे आपको,
दूसरी किरण प्यारी सी हँसी दे आपको,
तिसरी किरण अच्छा स्वस्थ और तरक्की दे आपको,
अब और बस नही तो गरमी लगेगी आपको.
रात की चांदनी से मांगता हूँ सवेरा
फूलों की चमक से मांगता हूँ रंग गहरा
दौलत शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है मेरा
मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा.
बिन सावन बरसात नही होती,
सूरज डूबे बिना रात नही होती,
क्या करे अब कुछ ऎसे हालात है,
आपकी याद आये बिना दिन की शुरुवात नही होती.
-
पंछियों के मधुर संगीत के साथ,
प्यारे से एक एहसास के साथ,
एक सच्चे विश्वास के साथ,
करो अपने दिन की शुरुआत
एक प्यारी सी मुस्कान के साथ.
#6 - गुड मॉर्निंग मैसेज इन हिंदी
पंछियों के शोर के साथ,
प्यारे से एहसास के साथ,
एक सच्चे विश्वास के साथ,
हो शुरुवात आपके दिन की,
एक प्यारी सी मुस्कान के साथ.
-
याद करना और याद आना,
दोनों अलग-अलग बातें है.
याद हम उन्हें करते है,
जो हमारे अपने है.
और याद हम उन्हें आते है,
जो हमें अपना समजते है.
सुप्रभात!
-
बन कर गुलाब मुस्कुराना ऐ ज़िंदगी,
इसी तरह अपने ग़म भुलाना ऐ ज़िंदगी,
जीत की ख़ुशी हुई तो क्या हुआ,
हार कर भी खुशियाँ बाँटना ऐ ज़िंदगी.
सुबह सुबह एक पैगाम देना है,
आपकी सुबह को पहला सलाम देना है,
गुजरे सारा दिन आपका खुशियों में,
आपकी सुबह को एक खूबसूरत नाम देना है.
सुप्रभात!
-
पता है!
आपकी और मेरी मुस्कान में क्या फर्क है?
आप खुश होकर मुस्कराते हो,
और मैं आप को खुश देखकर मुस्कराता हूँ,
और प्रार्थना करता हूँ,
आप खुश रहे ताकि, मेरी मुस्कराहट यु ही बनी रहे !
सुप्रभात!
#7 - गुड मॉर्निंग मैसेज डाउनलोड हिंदी
आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये.
-
आपकी आँखों को जगा दिया हमने,
सुबह का फर्ज अपना निभा दिया हमने,
मत सोचना की बस यु ही तंग किया हमने,
उठकर सुबह भगवान के साथ आपको भी,
याद किया हमने.
-
आशाएं ऐसी हों जो मंज़िल तक ले जाएं,
मंज़िल ऐसी हो जो जीवन जीना सिखा दे,
जीवन ऐसा हो जो रिश्तों की कदर करे,
और रिश्ते ऐसे हों जो याद करने को मज़बूर कर दें.
ना मंदिर ना ही भगवान,
ना पूजा और बिना स्नान,
सुबह होते ही हमारा सबसे पहला काम,
एक प्यार सा SMS अपने दोस्तों के नाम.
“Good Morning!”
-
सुबह का सुनहरा मौसम और आपकी याद,
हलकी सी ये ठंडक और गरम चाय की प्यास,
यारो की यारी और यारी की प्यारी मिठास,
शुरू कीजिये अपना ये दिन,
मेरे गुड़ मॉर्निंग के साथ.
#8 - गुड मॉर्निंग मोटिवेशनल मैसेज
सूरज के बिना सुबह नही होती,
चाँद के बिना रात नही होती,
बादल के बिना बरसात नही होती,
आपकी याद के बिना दिन की शुरुआत नही होती.
-
सुंदरता हो न हो, सादगी होनी चाहिए,
खुशबू हो न हो, महक होनी चाहिए,
रिश्ता हो न हो, बंदगी होनी चाहिए,
मुलाकात हो न हो, बात होनी चाहिए.
Good Morning!
-
हर सुबह की धूप कुछ याद दिलाती है,
hr हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है,
ज़िन्दगी कितनी भी व्यस्त क्यों न हो,
निगाहों पर सुबह-सुबह
“अपनों” की याद आ ही जाती है.
ऐ ‘सुबह’ तुम जब भी आना,
सब के लिये “खुशियाँ” लाना,
हर चेहरे पर “हँसी” सजाना,
hहर आँगन में फूल खिलाना !
-
खुदा करे हर रात चाँद बनकर आये,
दिन का उजाला शान बनकर आए,
कभी दूर न हो आपके चेहरे से हँसी,
हर दिन ऐसा मेहमान बनकर आए.
आपका दिन मंगलमय हो.
सुप्रभात!
#9 - भगवान सुप्रभात गुड मॉर्निंग हिंदी
बीत गयी तारों वाली हसीन रात,
याद आ गयी फिर वही प्यारी सी एक बात,
ख़ुशी से हर दिन आपकी मुलाक़ात होती रहे,
हर सुबह खुशियों से आपकी मुलाक़ात होती रहे.
-
बिन सावन बरसात नहीं होती,
सूरज डूबे बिना रात नहीं होती,
क्या करे अब कुछ ऐसे हालात है,
आपकी याद आये बिना दिन
कि शुरुवात नहीं होती.
Good Morning!
-
“दर्पण” जब चेहरे का “दाग” दिखाता है,
तब हम “दर्पण” नहीं तोड़ते,
बल्कि “दाग” साफ़ करते है.
उसी प्रकार, हमारी “कमी” बताने वाले पर,
“क्रोध” करने के बजाय,
अपनी “कमी” को दूर करना “श्रेष्ठ” है !
ऐसी ही मंगलकामनाओं के साथ,
आपका दिन शुभ हो.
सुप्रभात!
सुबह उठते ही चेहरे पर मुस्कान रहे,
हर एक दुःख से आप कोसो दूर रहे,
महक उठे आपकी जिंदगी,
ऐसा शुभ दिन आप का आज रहे.
Good Morning!
-
हँसी आपकी कोई चुरा ना पाये,
आपको कभी कोई रुला ना पाये,
खुशियों का दीप ऐसे जले ज़िंदगी में,
कि कोई तूफ़ान भी उसे बुझा ना पाये.
#10 - Good Morning Quotes In Hindi For Whatsapp
छोटीसी जिंदगी है, हँस के जियो.
भुला के गम सारे, दिल से जियो.
अपने लिए न सही, अपनों के लिए जियो.
शुभ प्रभात!
-
सुबह के फूल खिल गए,
पंछी अपने सफर पे उड़ गए,
सूरज आते ही तारे भी चुप गए,
क्या आप मीठी नींद से उठ गए?
Good Morning!
-
जिंदगी तब बेहतर होती है,
जब हम खुश होते है.
लेकिन यकीं करो,
जिंदगी तब बेहतरीन हो जाती है,
जब हमारी वजह से,
सब खुश होते है.
शुभ प्रभात!
चेहरे पे हँसी आँखों मे खुशी,
गम का कही काम ना हो,
हर सुबह लाए आपके जिंदगी मे बहुत खुशियाँ,
जिसकी ढलने की कोई शाम ना हो.
Good Morning!
-
बात यह नहीं की, मेरे सन्देश के बिना
आपका सूर्योदय नहीं होता, बात ये है की,
आप जैसे अनमोल लोगो को, याद किये बिना,
मेरा दिन, शुभ नहीं होता है.
सुप्रभात!
Related Posts :
Thanks For Read 199+ Good Morning Captions in Hindi For Instagram. Please Check New Updates Daily On #Devisinh_Sodha Blog For Get Daily New WhatsApp Status, Hindi Shayari, Hindi Quotes, Book Summaries, Instagram Captions And Much More.
No comments:
Post a Comment