हैप्पी बर्थडे विशेस | 299+ Birthday Wishes in Hindi 2023
Latest Birthday Wishes in Hindi - Read Best हैप्पी बर्थडे शायरी हिंदी, हैप्पी बर्थडे शायरी हिंदी दोस्त, हैप्पी बर्थडे विशेस In English, हार्ट टचिंग बर्थडे विशेस फॉर बेस्ट फ्रेंड इन हिंदी 2 Line, हैप्पी बर्थडे विशेस इन हिंदी, जन्मदिन की शुभकामनाएं, Happy Birthday Wishes, Birthday Wishes In Hindi For Friend, Birthday Wishes In Hindi Language, Birthday Wishes In Hindi For Brother, Birthday Wishes In Hindi For Lover, Birthday Wishes In Hindi For Daughter And Share it On WhatsApp, Facebook And Instagram.
#1 - Top 10 Birthday Wishes in Hindi
रिश्ता हम भाई बहन का,
कभी मीठा, कभी खट्टा,
कभी रूठना, कभी मनना,
आज हैं जन्मदिन भाई तुम्हारा,
तो लाना बड़ा-सा केक,
साथ मनायेगे खुशियों का दिन ये प्यारा…
🎂🍬Happy Birthday to you🎂🍫
सब से अलग हैं मेरा भैया,
सब से प्यारा है मेरा भैया,
कौन कहता हैं – खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में,
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं मेरा भैया…
जन्मदिन मुबारक हो भैया….🎂
ऐसी क्या दुआ दूँ भाई,
जो आपके लम्हों पर ख़ुशी के फूल खिला दे;
बस ये दुआ है मेरी,
सितारों-सी रोशनी खुदा आपकी तकदीर बना दे…
🎂🍫जन्मदिन मुबारक हो भाई..🎂🍫
मेरे दोस्त भी हो तुम,
मेरा सहारा भी हो तुम,
जीवन के इस सफर के हमसफर भी हो तुम।
मेरे लिये हर पल रहते हो फिक्रमंद,
खुशनसीबी है मेरी कि, तुम-सा भाई मिला मुझे।
🍫🍬जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाये…🎂🍬
रहेंगे तेरे दिल में हरदम, हमारा प्यार कभी न होगा कम,
चाहे कितनी भी आये ज़िन्दगी में खुशियां और ग़म,
रहेंगे हम दोनों साथ साथ हरदम।
** HAPPY BIRTHDAY **
#2 - हैप्पी बर्थडे शायरी हिंदी
हर बार तुम्हारे जन्मदिन पर पुरानी यादों के चिराग रोशन हो जाते हैं। यादों के जुगनू पलकों की कोर में टिमटिमाने लगते हैं। आओ तुम्हारे इस जन्म दिन पर फिर से रोशन करें यादों के उन चिरागों को। हैप्पी बर्थ डे ब्रदर।
खुश नसीब हूँ मैं, जो मेरे भाई का हाथ मेरे साथ हैं,
चाहे कुछ भी हालात हो मेरा भाई हमेशा मेरे साथ हैं…
🎂🍫हैप्पी बर्थडे मेरे प्यारे भाई🍫🎂
खुशियों का एक संसार लेकर आएँगे,
पतझड़ में भी बहार लेकर आएँगे,
जब भी पुकारेंगे आप दिल से,
जिदगी से साँसे उधार लेकर आएंगे।
भाई आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ..!🎂🍫
भगवान का बहुत शुक्रिया अदा करता हूँ, कि, तुम जैसा भाई उसने मुझे दिया है,
Many Many Happy Return of the day my Bro
ओ मेरे भैया –
ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती तेरे नसीब हो,
तेरे चाहने वाले हमसफर तेरे हरदम करीब हो,
कुछ यूँ उतरे तेरे लिये रहमतों का मौसम कि,
तेरी हर दुआ, हर ख्वाहिश कबूल हो…
🍬जन्मदिम मुबारक हो…🎂
#3 - हैप्पी बर्थडे शायरी हिंदी दोस्त
दुआ है कि ऊपरवाला तुम्हें हमेशा खुश रखे और तुम्हारे होठों पर हमेशा मुस्कान खिली रहे।
हैप्पी बर्थडे प्यारी मेरी प्यारी बहन
वो किस्मत वाले हैं, जिनके पास आप जैसी बहन है, बहन टीचर भी होती है और दोस्त भी।
🍬🎂 Happy Birthday Di.. 🎂🍬
हैप्पी बर्थडे Sister आज दिन बहुत खास हैं,
बहन के लिए कुछ मेरे पास है,
तेरे सुकून के खातिर ओ बहना,
तेरा Brother हमेशा तेरे साथ हैं,
और आज तेरा जन्मदिन हैं इसीलिए
सबसे पहले Party🍬🍫🎂 बाकि सब बाद में।
सब से अलग हैं बहन मेरी,
सब से प्यारी है बहन मेरी,
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में,
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं बहन मेरी।
🍫Happy Birthday _Moti🎂
बार बार यह दिन आये,
बार बार यह दिल गाये,
तू जियो हजारों साल,
यही है मेरी आरज़ू तेरे लिए बहना हर साल।
#4 - हैप्पी बर्थडे विशेस In English
कुछ मीठी यादें छोड़कर वो बचपन चला गया,
तुमने ही मेरे बचपन को सबसे खास बनाया था,
वो दिन गुजर गए मगर यादों के निशान बाकी हैं,
तुम्हारा आने वाला कल बहुत हसीं हो तुम्हारे जन्मदिन पर बस यही दुआ है।
-
तुम मेरा सहारा हो, मेरी ताकत, मेरी दोस्त और मार्गदर्शक भी हो। इस दुनिया में मेरे लिए तुमसे बढ़कर कोई नहीं। बस यही दुआ है कि ऊपरवाला तुम पर अपना सारा प्यार लुटा दे। किस्मत तुम्हारा साथ दे। मेरी प्यारी बहना अपना ख्याल रखना। हैप्पी बर्थ डे।
तेरे हर ग़म को अपना बनाऊँगा मैं,
खुद रोकर भी तूझको हसाऊँगा मैं,
मुस्किलों में गले से लगाऊँगा मैं,
हर दर्द से तुझको बचाऊँगा मैं,
लाख कांटे क्यों ना हो मेरी राह में,
मगर तेरी खुशी के लिये बहन
उन काटों पे भी मुस्कुराता चला जाऊँगा मैं,
दुनिया की हर खुशी तुझे दिलाऊँगा मैं,
अपने भाई होने का हर फर्ज निभाऊँगा मैं…
🍬🎂जन्मदिन की बहोत बहोत बधाई हो मेरी प्यारी बहना…🎂🍬
फूलों का तारों का सबका कहना है,
एक हजारों में मेरी बहना है…
सारी उमर हमें संग रहना है…
🎂जन्मदिन की बधाई हो बहना…🍬
प्यारी बहना…
लाखों में मिलती है तुझ जैसी बहन,
और करोड़ो में मिलता है मुझ जैसा भाई…
😜😅😂😂
🍬🎂हेप्पी बर्थ डे बहना… सदा हँसती रहना…🎂🍬
#5 - हार्ट टचिंग बर्थडे विशेस फॉर बेस्ट फ्रेंड इन हिंदी 2 Line
चाँद से प्यारी चांदनी;
चांदनी से भी प्यारी रात;
रात से प्यारी जिंदगी;
और जिंदगी से भी प्यारी मेरी बहना…
🍬🎂जन्मदिन मुबारक हो बहना…🎂🍬
-
तेरी हर बात चलकर यूँ भी मेरे जहन से आती है,
कि जैसे याद की खुशबू किसी हिचकी से आती है,
मुझे आती है तेरे बदन से ऐ माँ वही खुशबू,
जो एक पूजा के दीपक में पिगलते घी से आती है।
Happy Birthday Mummy
मंजिल दूर और सफर भी बहुत है,
छोटी सी जिंदगी की फिकर भी बहुत है,
मार ही डालती यह दुनिया कब की हमें,
लेकिन मेरी माँ की दुआओं मैं असर भी बहुत है!!
“Happy Birthday Maa”
सीधा साधा भोला भाला मै ही सबसे अच्छा हूँ,
कितना भी हो जाऊ बड़ा माँ, मै आज भी तेरा बच्चा हूँ।
Happy Birthday Mom..!
-
माँ वो तुम ही हो जिसकी बदौलत आज मैं हूं।
तुम मेरे लिए रब से कम नहीं,
तुम्हारे इस प्यारे जन्मदिन पर
मैं ऊपरवाले से ये दुआ करता हूँ कि
वह आप पर खुशियां ही खुशियां बरसाए।
हैप्पी बर्थ डे मॉम।
#6 - हैप्पी बर्थडे विशेस इन हिंदी
तुम्हारा प्यार ही मेरी उम्मीद है,
तुम्हारा प्यार ही मेरा विश्वास है,
और तुम्हारा प्यार ही मेरा संसार है।
मेरी प्यारी माँ मैं तुम्हारे प्यारे जन्मदिन पर
तुम्हारे खुशहाल जीवन की दुआ करता हूँ।
-
हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए,
हजारों बूँद चाहिए समुद्र बनाने के लिए,
पर माँ अकेली ही काफी है,
बच्चो की जिन्दगी को स्वर्ग बनाने के लिए.
जन्मदिन की शुभकामनायें मां
-
ऊपर जिसका अंत नहीं,
उसे ब्रह्माँड कहते हैं,
जिसकी ममता का कोई मोल नहीं,
उसे उसे माँ कहते हैं,
हैप्पी birthday माँ..
जन्नत लगती है दुनिया माँ,
जब तेरी गोद में सोता हूं,
प्यार तुझसे इतना है माँ,
नाप नहीं मैं सकता हूं,
तू ही मेरा सब कुछ है माँ,
जन्मदिन पर हैप्पी बर्थडे कहता हूं..
-
मेरे लिए एक फरिश्ता हो तुम,
ऊपरवाले का एक तोहफा तुम।
जब तुम साथ होती हो तो हर गम दूर रहता है।
दुआ है इस जन्मदिन पर सारे जहाँ की
खुशियां तुम्हारे दामन में भर जाएं।
लव यू मॉम।
#7 - जन्मदिन की शुभकामनाएं
तुम फ़िक्र करती हो, प्यार बरसाती हो,
कभी सिखाती हो तो कभी समझाती हो,
कभी मुझे बचाती हो तो कभी सहारा बन जाती हो,
तुमने मुझे इस लायक बनाया कि मुझे खुद पर नाज़ होता है।
आने वाला हर साल तुम्हारे जीवन में खुशियां लेकर आए।
ऊपरवाला तुम्हें लंबी उम्र दे। लव यू मॉम…
Wish you a very Happy Birthday Mom
-
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है,
मेरी माँ की बदौलत है,
ऐ ऊपर वाले और क्या देगा तु,
मेरे लिये तो मेरी माँ ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है।
Happy Birthday MOM
-
जन्मदिन मुबारक हो, माॅं!
मै वर्णन नही कर सकता की आपने
मुझे खास होने का एहसास दिलाया।
मेरे होठों की हँसी मेरे पापा की बदोलत ही है।
मेरी आँखों में खुशी मेरे पापा की बदोलत ही है!!
पापा किसी खुदा से कम नहीं होते हैं!
क्योकि मेरी ज़िन्दगी की खुशी पापा की बदोलत ही हैं!!
जन्मदिन की सुभकामना पापाजी!!
-
बार बार यह दिन आए,
बार बार यह दिल गाए,
पापा जिए हजारों साल,
यह है मेरी आरजू। हैप्पी बर्थडे टू यू पापा
आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
#8 - Birthday Wishes In Hindi For Friend
अगर इस जहां में Best_Papa के लिए कोई award होता तो हर दिन वह आपके नाम ही होता। मुझे यह ख़ूबसूरत दुनिया दिखाने और जीवन के हर मोड़ पर मेरा साथ निभाने के लिए शुक्रिया। 🌷🍬आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।🌷
-
मैं खुद को दुनिया का सबसे भाग्यशाली इंसान मानता हूं, क्योंकि मेरे पास इतनी फ़िक्र करने वाले, मुश्किलों से बचाने वाले और प्यार बरसाने वाले पापा के रूप में आप मौजूद हैं, आप दुनिया के सबसे अच्छे पिता हैं। Wishing a very very Happiest Bday Papa ji💐🍫🍬🎂
-
पापा आप जैसे हो हमेशा वैसे ही रहना, आप मेरे सुपर हीरो हो और आज का दिन मेरी ज़िंदगी का सबसे बड़ा दिन है क्योंकि आज मेरे हीरो, मेरे पापा का जन्मदिन है। Janmdin Mubarak ho Papa💐🍬🎂
दुनिया के लिए आप एक मिसाल हो, एक अच्छे अभिभावक की हर खूबी आप में है। मैं कभी लफ़्ज़ों में बयां नहीं कर पाया मगर पापा मैं भी आपके जैसा बनने का ख्वाब देखता हूं। जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।💐🍬🎂
-
अजीज भी आप है, नसीब भी आप हैं,
दुनिया की भीड़ में करीब भी आप हैं,
आपकी दुआओ से ही चलती है जिंदगी,
क्युकी खुदा भी आप है, तकदीर भी आप हैं।
Happy Birthday Papa
#9 - Birthday Wishes In Hindi Language
मेरी पहचान आप से हैं PAPA जी!!
क्या बताऊँ आप मेरे लिय क्या हो PAPAजी!!
रहने को है पैरों के नीचे यह जमीन!!
लेकिन मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो PAPAजी!!
🌺🌹🎂Happy Birthday Papa🎂🌺
-
हंसते रहे आप करोड़ों के बीच सदा,
खिलते रहे आप लाखों के बीच सदा,
रोशन रहे आप हज़ारों के बीच सदा,
जैसे रहता है सूरज आसमान के बीच सदा,
🌹🌷🎂पापा, जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएं🎂🍬🍫
-
ऊपरवाला आपकी दुनिया भी उसी तरह प्यार से रोशन रखे जैसे आपने हमारी राहों पर प्यार बरसाया है, आने वाला साल आपका दामन खुशियों से भर दे। 🌹🌺🌼हेप्पी बर्थ डे पप्पा🌹🌺🌼
मेरी इज़्जत, मेरी शोहरत,
मेरा रुतबा, और मेरे मान हैं मेरे पिता,
मुझको हिम्मत देने वाले मेरे अभिमान हैं मेरे पिता।
पापा आपको जन्मदिन मुबारक हो।
Happy Birthday Papa
-
तेरे जैसे Dost दुनिया में होते है Few,
छोटे-से मेरे इस दिल में Only है Tu,
जिता रहे जो सालों साल वो पेड़ हो Tu,
ये भगवान से दुआ है मेरी Only for You,
ये Special Message है Just for You…
🍬🎂Happy Birthday Once again to you…🎂🍫
#10 - Birthday Wishes In Hindi For Lover
शुक्रिया करो उस भगवान का,
जिसने हमें आपको मिलवाया है,
एक प्यारा-सा अच्छा ब्यूटीफुल और Intelligent Dost
हमने ना सही, आपने तो पाया है। 🤣😂
🎈जन्मदिन मुबारक हो दोस्त🎈
-
ऐ खुदा, मेरे यार का दामन खुशियों से सजा दे,
उसके जन्मदिन पर उसकी कोई रज़ा दे,
दर पर आऊंगा तेरे मैं हर साल,
की उसको गिले की कोई वजह न दे..
-
On these Beautiful Birthday, भगवान करे आप Enjoyment से भरपूर और Smile से अपना आज का दिन Celebrate करो, और बहुत सारी Surprises पाओ,,, 🎁HAPPY BIRTHDAY MY DEAR🎂
खुदा न करे आपको कोई ग़म हो,
और सिर्फ खुशियां और हंसी मिले।
ग़म जब भी बढ़ चले आपकी ओर,
खुदा करे रास्ते में उसे पहले हम मिले..
🎂Happy Birthday🎁
-
इस हर पल बदलती दुनिया में सब कुछ एक सेकेंड में बदल जाता है। मुझे ख़ुशी है कि मेरे पास एक ऐसा शख्स है जो मेरे लिए हमेशा एक सा रहा। मेरे मुश्किलों के दिन में तुम हमेशा मेरे साथ रहे इसका शुक्रिया। हैप्पी बर्थ डे दोस्त।
Related Posts :
Thanks For Read हैप्पी बर्थडे विशेस | 299+ Birthday Wishes in Hindi. Please Check New Updates Daily On #Devisinh_Sodha Blog For Get Daily New WhatsApp Status, Hindi Shayari, Hindi Quotes, Book Summaries, Instagram Captions And Much More.
No comments:
Post a Comment